Thursday, 18 June 2015
तंजानिया के राष्ट्रपति को लेने जा रहे IPS अधिकारी का एक्सीडेंट
तंजानिया के राष्ट्रपति बृहस्पतिवार की नोएडा दौरे पर आने से ठीक पहले उनकी आगवानी में लगे आईपीएस अधिकारी के साथ एक भयंकर दुर्घटना हो गई जिसमें वह बाल-बाल बच गए। (सभी फोटो: अमित त्यागी/अमर उजाला ब्यूरो)एसपी क्राइम विश्वजीन श्रीवास्तव अपने दल के साथ दौर पर आए राष्ट्रपति को लेने के लिए जा ही रहे थे कि कासना थाना क्षेत्र के जगत फार्म के नजदीक पीछे से आ रही एक प्राइवेट बस ने उनकी बोलेरो को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एसपी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। टक्कर मारने वाले वाहन को पुलिस ने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस चलाने वाले ड्राइवर ने नशा कर रखा था। नशे में होने की वजह से वह सामने चल रही गाड़ी को ठीक से देख नहीं सका और उसने टक्कर मार दी।अभी ड्राइवर की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस की पूछताछ जारी है।प्राइवेट बस जिसने एसपी की गाड़ी को टक्कर मारी।
‘मोहन जोदाड़ो’ के लिए बाघों से दो-दो हाथ कर रहे हैं रितिक रोशन
नई दिल्ली(18 जून):अभिनेता रितिक रोशन अपनी चर्चित फिल्म 'मोहन जोदाड़ो' की शूटिंग में इस समय काफी व्यस्त हैं। फिल्म में वे एक बाघ से लड़ने की खास ट्रेनिंग ले रहे हैं और इस ट्रेनिंग में रितिक की मदद सेलिब्रेटी फिटनेस प्रशिक्षक सत्यजीत चौरासिया कर रहे हैं। बता दे कि सत्यजीत चौरसिया ने कई नामी बॉलिवुड सेलेब्रिटी को ट्रेनिंग दी हैं। उन्होंने ऐक्ट्रेस रानी मुख़र्जी, करीना कपूर और ईशा देओल को भी ट्रेन्ड किया हैं। फिल्म 'गजनी' में भी एक्टर आमिर खान के 8 पैक एब्स के पीछे भी उनका ही दिमाग था।
सत्यजीत ने बताया कि, 'एक्टर रितिक रोशन मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं। फिल्म में बाघों से लड़ने के उनके कई सीन्स है इसलिए हम काफी जोरदार तैयारी में जुटे हुए हैं। रितिक को योगा करना काफी अच्छा लगता है। उनका मानना है कि योगा करने से तनाव कम होता है और मन को काफी शांति मिलती है। फिल्म को लेकर रितिक काफी उत्साहित हैं।'
डायरेक्टर-निर्माता आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'मोहन जोदाड़ो' हिंदू घाटी सभ्यता पर आधारित एक प्रेम कहानी है इस फिल्म को काफी बड़े बजट पर गुजरात के भुज में शूट किया जा रहा है। फिल्म में रितिक के अपोजिट मिस इंडिया यूनिवर्स 2010 की दूसरी उपविजेता पूजा हेगड़े इस फिल्म से बॉलिवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं।
सुशांत और अंकिता ने तय की शादी की तारीख
मुंबई। आखिरकार छोटे पर्दे की चर्चित जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बताया जाता है कि सुशांत और अंकिता पिछले काफी समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रहे हैं।
कुछ सालों से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे एक साथ ही रह रहे हैं। अब खबर है कि दोनों अगले साल शादी की योजना बना रहे हैं। सूत्र ने बताया, 'जब कभी भी दोनों से पूछा गया है कि वे शादी कब कर रहे हैं तो उनका हमेशा कहना होता है कि जल्द ही हम इस बारे में घोषणा करेंगे। हालांकि 'पीके' की सक्सेस पार्टी में भी जब सुशांत से पूछा गया तो उनका कहना था कि अगले साल नवंबर में शादी करेंगे हैं।' इसका मतलब सुशांत और अंकिता ने आखिर तय कर लिया उन्हें कब शादी करनी है।
एक्टर ने उनकी लेडीलव अंकिता को उनके नए साल के सेलिब्रेशन में दुबई में प्रपोज किया था। सुशांत ने अंकिता को नेशनल टेलीविजन पर भी प्रपोज किया था।
सूत्र ने बताया, 'सुशांत इन दिनों एमएस धोनी की बायोपिक की तैयारियों में व्यस्त हैं। इसके बाद वे साजिद नाडियाडवाला की फिल्म शुरू करने से पहले ब्रेक लेंगे।'
सूत्र ने यह भी बताया, 'एक्टर इस साल तो बिजी हैं। अगले साल का पहला हिस्सा साजिद की फिल्म के प्रमोशन के लिए रिजर्व रखा है। साल के अंत का समय शादी के लिए रखा गया है।' सुशांत से बातचीत नहीं हो पाई।
अमिताभ पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप, याचिका स्वीकार
गाजियाबाद। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करने के खिलाफ गाजियाबाद कोर्ट में याचिका दायर की गई है। मामला 15 फरवरी, 2015 को वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के दौरान का है। भारत-पाक के बीच हुए रोमांचक मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। याचिकाकर्ता के मुताबिक, पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद उन्होंने घर के बाहर राष्ट्रीय ध्वज को ओढ़ा, इससे ध्वज का अपमान हुआ। कोर्ट ने इस बाबत याचिका स्वीकार भी कर ली है।
बॉलीवुड में अपनी अदायगी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले अभिनेता पर यह आरोप सकते में डालने वाला बताया जा रहा है। गाजियाबाद निवासी मित्र संस्था से जुड़े सदस्य चेतन धीमान ने अपने वकील संजीव शर्मा के जरिये गाजियाबाद कोर्ट में याचिका डलवाई है। इससे पहले उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखकर मामला दर्ज करने को कहा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्हें अपने वकील के जरिये कोर्ट का रुख करना पड़ा।
याचिका के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने मुंबई स्थित घर के बाहर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया। 15 फरवरी, 2015 को वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद उन्होंने अपने घर के बाहर प्रशंसकों के बीच राष्ट्रीय ध्वज को शरीर पर लपेटा। एक खिलाड़ी के तौर पर तो इस तरह की हरकत को जायज भी ठहराया जा सकता है, लेकिन एक संवेदनशील कलाकर होने के नाते उनसे इस तरह की उम्मीद नहीं की जा सकती है। याचिकाकर्ता कहना है कि अभिनेता अमिताभ की इस हरकत से उनकी तरह करोड़ों लोगों को ठेस पहुंची है।
धौनी को इन पर है भरोसा, आज इन दोनों पर रहेगी सबकी नजर
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच आज मीरपुर में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी को अपने दो स्पिनर्स पर पूरा भरोसा है। पिछले चार वर्षों से विरोधी टीम के खिलाफ ये दोनों धौनी की रणनीति का अहम हिस्सा रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर पूरी उम्मीद है कि बांग्लादेश की पिच जहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है धौनी उन्हें जरूर आजमाएंगे। भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने टीम के दो अहम स्पिनर आर. अश्विन और रविन्द्र जडेजा की जमकर तारीफ की है। अश्विन के बारे में धौनी ने कहा कि उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया है। खासकर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में उनकी गेंदबाजी शानदार रही। धौनी ने ये भी कहा कि वो गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी भी कर लेते हैं जो टीम के लिए बेहद फायदेमंद है। गौरतलब है कि अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए थे। ऐसे उम्मीद ये है कि वनडे में भी वो अपने इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे। इसके अलावा धौनी ने जडेजा के बारे में कहा कि अपने चोट से उबरने के बाद जडेजा में काफी आत्मविश्वास आया है। उन्होंने आइपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया साथ ही वर्ल्ड कप में भी टीम के लिए उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ था। जाहिर है जडेजा अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखेंगे। क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बम देखने गए थे लोग, धमाका हुआ और 63 की मौत
बाउची (18 जून):बोको हराम के खाली पड़े शिविर से बरामद किए गए देसी बमों में विस्फोट हो जाने से 63 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा नाइजीरिया के पूर्वोत्तर इलाके में हुआ।
प्रत्यक्षदर्शी हरूना बुकार ने कहा कि बड़ी संख्या में नागरिक इन बरामद बमों को देखने के लिए जमा हो गए थे और उसी दौरान धमाके हो गए।
बोको हराम ने नाइजीरिया के पूर्वोत्तर में एक बड़े इलाके पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है। इस इलाके में विस्फोट और हमले निरंतर जारी हैं।
पुलिस रिमांड में जितेंद्र सिंह तोमर ने किया बड़ा खुलासा
दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर की बीएससी की डिग्री की जानकारी के लिए अवध यूनिवर्सिटी में फर्जी आरटीआई उनके भाई नगेन्द्र तोमर ने दायर की थी। दिल्ली पुलिस के सामने पूर्व कानून मंत्री तोमर ने खुद ये खुलासा किया है।
पूर्व कानून मंत्री के इस खुलासे केबाद अब उनके छोटे भाई व पेशे से वकील नगेन्द्र तोमर पर गाज गिर सकती है। दिल्ली पुलिस ने नगेन्द्र तोमर को बृहस्पतिवार को पूछताछ के लिए हौजखास थाने में बुलाया है।
दक्षिण जिला डीसीपी प्रेमनाथ ने नगेन्द्र को पूछताछ के लिए बुलाने की पुष्टि की है। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से जितेन्द्र तोमर का कोई रिकार्ड नहीं मिला है। माईग्रेशन सर्टिफिकेट का सीरियल नंबर फर्जी है।
दक्षिण जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि� जितेन्द्र तोमर की बीएससी की डिग्री की जानकारी के लिए वकील दीपक वोहरा ने अवध यूनिवर्सिटी में आरटीआई लगाई थी। इस आरटीआई से जितेन्द्र तोमर को लगा कि उसकी बीएससी की डिग्री सही हो सकती है।जितेन्द्र तोमर ने पूछताछ में बताया कि उसके भाई नगेन्द्र तोमर ने अवध यूनिवर्सिटी में बीएससी की डिग्री की जानकारी के लिए आरटीआई लगाई थी। हालांकि दिल्ली पुलिस ने अवध यूनिवर्सिटी में जाकर जो जांच की है उसमें पता लगा था कि जितेन्द्र तोमर की ओर से कोई आरटीआई लगाई नहीं गई थी।
आरटीआई फर्जी थी। ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि आरटीआई कहां और कैसे तैयार की गई। आरटीआई यूनिवर्सिटी के नाम पर कैसे तैयार हो गई। दक्षिण जिले के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जितेन्द्र तोमर को बृहस्पतिवार तक झांसी से दिल्ली ले आया जाएगा।
दोनों भाईयों से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि फर्जी आरटीआई तैयार करने केमामले में नगेन्द्र तोमर पर गाज गिर सकती है। नगेन्द्र तोमर भी पेशे से वकील है। बताया जा रहा है कि उनकी एलएलबी की डिग्री आगरा की है।