This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Saturday, 20 June 2015

भाजपा विधायक राजावत बोले, हेलमेट पहनने वाले मूर्ख

कोटा। राजस्थान के कोटा से भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत ने कहा कि हेलमेट से कोई सुरक्षा नहीं होती। उन्होंने हेलमेट लगाने वालों को मूर्ख करार दिया। राजावत लाड़पुरा से विधायक हैं।
कोटा में हेलमेट को लेकर के एक कार्यशाला का आयोजन हुआ था, जिसमें हेलमेट पहनने की जरूरत के बारे में बताया जाना था, लेकिन विधायक ने उल्टा ही बयान दे दिया। विधायक ने कार्यशाला को समय की बर्बादी बताते हुए कहा कि हेलमेट लगाने वाले मूर्ख होते हैं। इस कार्यक्रम में विधायक राजावत के अलावा एसएसपी समेत पुलिस के कई बड़े अधिकारी शामिल थे।
गौरतलब है कि भवानी सिंह इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं। राजस्थान नगर निकाय चुनावों के दौरान वह मतदाताओं को धमकाते दिखे थे। उन्होंने एक चुनावी सभा में कहा था कि आजकल सब पता चल जाता है, किसे वोट दिया है। अगर कमल को वोट नहीं दिया तो सबको घरों से बाहर फेंक दूंगा। सबका सामान घरों से बाहर फिंकवा दूंगा और कोई माई का लाल बचाने भी नहीं आ सकेगा।
पढ़ेंः दलित की बरात पर पथराव, हेलमेट पहनकर निकला दूल्हा

पाकिस्तान ने रद्द किए 'आर्ट ऑफ लिविंग' के योग कार्यक्रम

नई दिल्ली (20 जून)पाकिस्तान ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले 'आर्ट ऑफ लिविंग' के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। पाक सरकार की सलाह के बाद 'आर्ट ऑफ लिविंग' ने योग कार्यक्रम को बंद करने का फैसला लिया है।
कट्टरपंथियों ने योग दिवस को होने वाले कार्यक्रम के संबंध में धमकी दी थी। 'आर्टऑफ लिविंग' के प्रवक्ता दिनेश गोडके ने कहा, 'पाकिस्तान की सरकार ने कट्टरपंथियों की धमकी के चलते हमसे 21 जून को योग के सभी कार्यक्रम रद्द करने के लिए कहा।'
गोडके ने कहा कि पाकिस्तान सरकार की सलाह के बाद उन्होंने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। गोडके ने बताया कि 'ऑर्ट ऑफ लिविंग' के प्रमुख श्री श्री रविशंकर ने इस बाबत पाकिस्तान सरकार की सलाह मानने का आदेश दिया है।
ऑर्ट ऑफ लिविंग ने पाकिस्तान के 4 शहरों लाहौर, कराची, इस्लामाबाद और फैसलाबाद में 13 से 21 जून तक छात्रों के लिए योग सेशल रखा था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है। याद रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहले के बाद विश्व के कई देशों में 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जाएगा।

अब ऋषि कपूर ने उड़ाया आलिया भट्ट का मजाक

मुंबई। सोशल मीडिया पर लोगों ने अब आलिया भट्ट पर जोक्स करना बंद भी कर दिया है लेकिन अब आलिया के ही को-स्टार ने ट्विटर पर उनको लेकर किया गया एक जोक शेयर कर डाला। 'दिमाग को भ्रष्ट कर सकती है सनी लियोन की 'मस्तीजादे'' ये को-स्टार कोई और नहीं बल्कि अपने बयान को लेकर विवादों में रहने वाले ऋषि कपूर हैं। फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में आलिया के साथ काम कर रहे ऋषि ने ट्विटर पर एक मेमे शेयर किया है जिसमें आलिया की फोटो है और उसपर लिखा है, 'आलिया ने अखबार में पढ़ाः पुलिस ने 80 किलोग्राम की हेरोइन पकड़ी। आलिया ने कहाःशिट यार, सोनाक्षी को क्यों पकड़ा।' इसके साथ ऋषि ने ट्वीट किया, 'कुन्नूर। आलिया के साथ फिल्म कर रहा हूं। मजाक में लिया है।' इस मेमे में न सिर्फ आलिया का बल्कि सोनाक्षी सिन्हा का भी मजाक उड़ाया गया है। इससे पहले भी सोनाक्षी के वजन को लेकर कई बार मजाक उड़ाया जा चुका है। जब इसपर लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी तो ऋषि कपूर ने तुरंत उसपर सफाई देते हुए कहा, 'आप लोग हर चीज को इतनी गंभीरता से क्यों ले लेते हो? अरे आलिया और सोनाक्षी दोनों मेरे अपने बच्चों की तरह हैं। मुझे ये सिर्फ मजेदार लगा। अपने अंदर सेंस ऑफ ह्यूमर लाओ यार।' आलिया भट्ट टीवी चैट शो 'कॉफी विद करण' में गई थी जहां करण जौहर ने उनसे भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछा तो उन्होंने पृथ्वीराज चव्हाण का नाम लिया। उसके बाद से ही उनकी खराब जनरल नॉलेज को लेकर मजाक उड़ाया जाने लगा था। इसके बाद आलिया ने भी मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए एक वीडियो तैयार की थी - जीनियस ऑफ द ईयर। 

Friday, 19 June 2015

फर्जी डिग्री लेकर एयरएंडिया का विमान उड़ा रहा था यह पायलट

नई दिल्‍ली (18 जून): एयरइंडिया ने एक पायलट को 12वीं की फर्जी सर्टिफिकेट मामले में सस्पेंड कर दिया है। ये मामला 3 साल बाद सामने आया कि इस पायलट के पास 12वीं की फर्जी डिग्री थी।
इस पायलेट का नाम एबी खड़तले है। एयरइंडिया ने इसकी सूचना DGCA को भी दे दी है, यह पायलट मुंबई का ही रहने वाला है। पायलट ने एचएससी परीक्षा में असफल रहने के बाद बिहार के एक विश्वविद्यालय से कथित तौर पर फर्जी डिग्री हासिल की थी।

यहां से गुजरें, तो रहें सावधान

मोहन नगर चौराहा, साहिबाबाद गांव कट, साहिबाबाद सब्जी मंडी तिराहा और जयपुरिया तिराहा बने डेंजर पॉइंट
गाजियाबाद राइजिंग सीरीज के तहत इस सप्ताह हमने ट्रैफिक सिस्टम की बात की। पिछले दिनों हमने ट्रैफिक जाम की समस्या को प्रमुखता के साथ उठाया था। इसके बाद हमने कल उन प्लान के बारे में बताया, जिससे सिटी को जाम से फ्री करने की कोशिश की जा रही है। आज हम उन चौराहों और तिराहों के बारे में बताएंगे, जो कि डेंजर पॉइंट बन गए हैं। यहां आए दिन रोड एक्सीडेंट होते रहते हैं। इन पॉइंट्स पर कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो कई घायल हुए हैं। टीएचए के इन पॉइंट्स से रोजाना करीब सवा लाख लोग जिंदगी दांव पर लगाकर गुजरते हैं। पेश है सुमित सिसौदिया की रिपोर्ट :
मोहन नगर चौराहा
गाजियाबाद सिटी और दिल्ली बॉर्डर के बीच टीएचए में मोहन नगर चौराहा सबसे महत्वपूर्ण चौराहा है। यह सिटी और दिल्ली के बीच का पुल माना जाता है। रोजाना यहां से करीब सवा लाख लोग गुजरते हैं। लेकिन मोहन नगर चौराहे को पार करते समय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अफरा-तफरी और लापरवाही की वजह से यहां पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। यहां पर कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि कई लोग गंभीर और मामूली रूप से घायल हुए हैं।
क्या है टैक्निकल फॉल्ट
मोहन नगर चौराहे पर ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने करीब 15 पुलिसकर्मियों को यहां पर तैनात किया है। ट्रैफिक को स्मूद चलाने के लिए यहां पर लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। इसके बावजूद यहां हादसे होते हैं। सबसे ज्यादा हादसे रात के वक्त में होते हैं। ट्रैफिक वॉल्यूम को देखते हुए यहां पर प्रॉपर लाइटिंग की व्यवस्था नहीं है। इस वजह से आए दिन वाहन चालक यहां हादसे का शिकार होते हैं।
1.25 लाख लोग डेली गुजरते हैं यहां से
पिछले 3 महीनों में हुए हादसे
4 लोगों ने गंवाई जान।
48 लोगों हुए घायल।
साहिबाबाद गांव कट
मोहन नगर चौराहे से वसुंधरा रेड लाइट के बीच साहिबाबाद गांव है। इस गांव में करीब 25-30 हजार लोग रहते हैं। इस गांव के 10 हजार से अधिक लोगों का रोजाना दिल्ली और नोएडा में जॉब के लिए आना-जाना होता है। गांव को पार करने के लिए लोगों को एक कट पार करना होता है, लेकिन यह कट काफी खतरनाक हो गया है। कई केस ऐसे हुए हैं, जब तेज रफ्तार वाहन दो पहिया और पैदल सड़क पार कर रहे लोगों को टक्कर मारकर फरार हो गए हैं। इस वजह से रोजाना हजारों लोगों को जान जोखिम में डालकर इस कट से निकलना पड़ता है।
नहीं करते एफओबी का यूज
साहिबाबाद गांव के हजारों लोगों को जीडीए के पूर्व वीसी संतोष यादव ने रोड क्रॉस करने के लिए एफओबी की सौगात दी थी, लेकिन यहां लोग एफओबी होने के बावजूद भी जिंदगी को दांव पर लगाकर कट से रोड क्रॉस करते हैं। ऐसे में आनंद विहार-वसुंधरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो जाते हैं।
10 हजार से अधिक लोग डेली गुजरते हैं यहां से
पिछले 3 महीनों में हुए हादसे
1 ने गंवाई जान
20 लोग हुए घायल
साहिबाबाद सब्जी मंडी तिराहा
मोहन नगर-वसुंधरा रेड लाइट से आगे साहिबाबाद नवीन सब्जी मंडी का तिराहा है। इस तिराहे को लोगों ने लाल तिराहा का नाम दिया है। सब्जी मंडी की ओर से तिराहे को पार करते हुए यहां पर कई लोगों ने जान गंवाई हैं, जबकि सैकड़ों लोगों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। लोगों की अफरा-तफरी और लापरवाही की वजह से यहां सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते है, जिससे सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। आनंद विहार-वसुंधरा आवास विकास और साहिबाबाद सब्जी मंडी जाने के लिए लोग इस तिराहे का यूज करते हैं।
रॉन्ग साइड बनी हादसे की वजह
साहिबाबाद सब्जी मंडी के इस तिराहे पर रोज सुबह 5 बजे से 8 बजे तक वाहनों की काफी ज्यादा आवाजाही होती है। पूरी सिटी में यहीं से फल और सब्जियों की सप्लाई होती है। मोदीनगर-मुरादनगर, लोनी समेत अधिकांश जगहों के लोग सब्जी खरीदने यहां आते हैं। इसी कारण यह तिराहा ज्यादा बिजी रहता है। यूपी बॉर्डर-आनंद विहार और साहिबाबाद साइट-4 से वाहन तेज रफ्तार से निकलते हैं। इस वजह से ज्यादा हादसे होते हैं। इसके अलावा रॉन्ग साइड से आने की वजह से भी लोग वाहनों की चपेट में आ जाते हैं।
पिछले 3 महीने में हुए हादसे
4 लोगों ने गंवाई जान।
20 लोग हुए घायल।
जयपुरिया तिराहा
मोहन नगर-वसुंधरा रेड लाइट से एनएच-24 की ओर बीच रास्ते में जयपुरिया तिराहा पड़ता है। यह तिराहा इंदिरापुरम में शिप्रा मॉल, कनवानी पुलिया से इंदिरापुरम थाना, वसुंधरा, जबकि दूसरी ओर सीआईएसएफ एनएच-24 की ओर जाता है। इंदिरापुरम के अधिकांश लोग नोएडा सेक्टर-62 से आने के लिए इसी तिराहे का यूज करते हैं। इस रूट पर नाइट में ट्रैफिक पुलिस तैनात नहीं रहती है। जबकि सीआईएसएफ की साइड से वाहन फुल स्पीड में दौड़ते हैं। इस वजह से इस पॉइट पर अक्सर हादसे होते हैं। इंदिरापुरम की हाईराइज सोसायटी के अधिकांश रेजिडेंट्स वाहनों से ऑफिस आते जाते हैं। जिस कारण इस रूट पर जाम की भी स्थिति बनी रहती है।
रेड लाइट की जरूरत
कनावनी से सीआईएसएफ के बीच जयपुरिया तिराहे पर रेड लाइट न होने से लोग हाई स्पीड में वाहन दौड़ाते हैं। ट्रैफिक लाइट नहीं होने की वजह से यहां अक्सर वाहन भिड़ जाते हैं। यहां पर एक अस्पताल भी बना हुआ है। कोई भी हादसा होने पर आनन-फानन में घायलों को यही पर लाया जाता है। जबकि जयपुरिया मॉल और मार्केट होने के कारण इस रूट पर वाहनों को दबाव काफी ज्यादा रहता है। दिन में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रैफिक को कंट्रोल करते हैं, लेकिन रेड लाइट न होने से नाइट में स्थिति ज्यादा भयानक हो जाती है।
पिछले 3 महीने में हुए हादसे
0 ने गंवाई जान।
12 लोग हादसे में हुए घायल।

खत्म हुआ इंतजार, नजर आया चांद


गाजियाबाद  चांद के दीदार के साथ ही गुरुवार से रमजान के पाक महीना का आगाज हो गया। रमजान के लिए सिटी के अलग-अलग इलाकों में लोगों में खासा उत्साह दिखा। बाजारों में रौनक नजर आई। वहीं, लोग यह प्लानिंग भी करते नजर आए कि किस दिन किसके यहां रोजा इफ्तारी करनी है। सभी ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और शुक्रवार से रोजा रखने की तैयारी में लग गए।
बाजारों में रौनक दिखी
मिर्जापुर, कैलाभट्टा, संजय नगर, जीटी रोड, घंटा घर आदि जगहों पर शाम के समय बाजारों की रौनक अपने शबाब पर थी। सभी को चांद के दीदार का इंतजार था। मिर्जापुर के शाहनवाज ने बताया कि चांद दिखने के बाद मस्जिदों में नमाज अता की जाती है। इसके बाद करीब दो घंटे तक तरावी पढ़ी जाती है। जिन्हें रोजा रखना है, वह सुबह की नमाज अता करने से पहले सहरी करते हैं। इसमें हल्का-फुल्का खाना खाया जाता है। सहरी के बाद रोजा शुरू हो जाता है। इसके बाद सुबह की नवाज अता की जाती है। रोजा रखने वाले दिनभर बिना खाए-पिए रहते हैं। शाम के समय इफ्तार के बाद रोजा खोला जाता है। वहीं, राशिद मलिक बताते हैं कि आज से शुरू होने जा रहे रमजान के इस पाक महीने में हर रोज शाम को रोजा इफ्तारी का माहौल खास होता है। इसी बहाने से सभी से स मुलाकात होती है। अपनों का साथ होता है।


ब्रिटेन में घायल हुए भारत के 21 फौजी



भारत के 21 सैन्य अधिकारी और ब्रिटेन के दो फौजी सैन्य टुकड़ियों को लेकर वापस लौट रही गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हो गए।

ये फौजी गाड़ियां दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड में संयुक्त सैन्य अभ्यास से वापस लौट रही थीं। भारत के रक्षा सूत्रों ने बताया कि यह हादसा बुधवार शाम तब हुआ जब भारत और ब्रिटेन के फौजी दिन में संयुक्त सैन्य अभ्यास के बाद वापस लौट रहे थे।

दोनों मुल्कों के बीच 13 जून से शुरू हुआ यह संयुक्त सैन्य अभ्यास 28 जून तक चलेगा।

भारतीय फौज की कुमायूं रेजिमेंट की फर्स्ट बटालियन के 120 जवान अजेय वॉरियर्स के नाम से दोनों मुल्कों के बीच चल रहे इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में शिरकत कर रहे हैं। भारत और ब्रिटेन के फौजी हर दो साल में होने वाले इस सैन्य अभ्यास में बारी बारी से शिरकत करते हैं।