This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Friday, 17 July 2015

राहुल गांधी ने कहा, लंदन से चलती है राजस्थान सरकार

नई दिल्ली(17 जुलाई):कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के दो दिन के दौरे पर हैं। आज राहुल ने एक बार फिर राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान सरकार का रिमोट कंट्रोल लंदन में हैं।
राहुल ने सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे के साथ ललित मोदी के रिश्ते को लेकर सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आपके चीफ मिनिस्टर ने साइन करके लिख दिया कि भगोड़े की मैं मदद करना चाहती हूं।
वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि काले धन की बात जो मोदी जी करते हैं, लेकिन उनकी मुख्यमंत्री की सरकार ललित मोदी की सरकार है।
राहुल ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि वो कहते थे कि 56 इंच की छाती है – न खाऊंगा न खाने दूंगा, लेकिन ललित मोदी जो हजारों करोड़ रुपए लेकर बैठा हुआ है, उसे लेकर तो आइए, लेकिन नहीं अब तो प्रधानमंत्री बन गए हैं। राजस्थान में ललित मोदी सरकार है, मध्यप्रदेश में व्यापम सरकार है और मुंबई में मुंडे सरकार है।

अगले 72 घंटे उत्तर भारत में जमकर बरसेंगे बादल

पूरे उत्तर भारत में अगले 72 घंटे मूसलाधार बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के निदेशक बीएस यादव के मुताबिक अगले 72 घंटे तक दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश होगी.
बादलतोड़ बारिश से चौतरफा कहर मचा हुआ है. जम्मू-कश्मीर में एक ही दिन में तीन बादल फट पड़े- कारगिल-श्रीनगर हाइवे पर बादल फटा , शेषनाग में बादल फटा और सोनमर्ग रोड पर बादल फटा. हाईवे बंद होने से अमरनाथ यात्रा रुक गई है.
उधर, हरिद्वार में दो घंटे में इतनी मूसलाधार बारिश हुई कि शहर के कई निचले इलाकों पर सड़क दरिया में तब्दील हो गई. मसूरी के पास भूस्खलन से सड़कें धंस गई हैं जिससे देहरादून से मसूरी जाने वाले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं हिमाचल प्रदेश में भी बादलों का कहर जारी है. शिमला-सोलन हाईवे गुरुवार शाम इतनी तेज बारिश हुई कि हाईवे पर पानी भर गया. ऐसे में 72 घंटे और बारिश भारी तबाही मचा सकती है.


परिणीति चोपड़ा को ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर हरियाणा के CM और मंत्री में ठनी

चंडीगढ़: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को हरियाणा में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर मुख्यमंत्री खट्टर और उनके मंत्री के बीच विवाद हो गया है। परिणीति चोपड़ा को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसेडर बनाने पर हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है।मुख्यमंत्री ने परिणीति को ब्रांड एम्बेसेडर बनाने का एलान कर दिया तो विज ने ऐसी जानकारी से इंकार कर दिया। दोनों नेताओं ने सोशल साइट टि्वटर पर अपने बयान दिए। सबसे पहले हरियाणा के सीएम खट्टर ने परिणिति को  बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जाने की पुष्टि की। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने उसके बाद ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का किसी को ब्रांड एंबैसडर बनाया गया है। विज की इस टिप्पणी से लगता है कि सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के बीच सब ठीक नहीं है।
गौर हो कि हरियाणा सरकार ने अभिनेत्री परिणिती चोपड़ा को प्रदेश में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान का कल ब्रांड एम्बेसडर बनाया। हरियाणा सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है । हरियाणा के अंबाला की रहने वाली परिणिति को राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिले हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, अभियान को नयी उंचाई तक ले जाने के लिए 21 जुलाई को गुड़गांव में बड़े समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें परिणीती भी भाग लेंगी। बच्चियों के जीवन, संरक्षण और सशक्तिकरण से जुड़े इस अभियान की शुरूआज इस वर्ष जनवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के पानीपत जिले से की थी।

सिपाही वर्षों तक करता रहा रेप, केस होने पर की शादी

दिल्ली पुलिस के सिपाही के खिलाफ युवती ने दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का मामला दर्ज कराया है।� हालांकि, मामला दर्ज होने के बाद सिपाही ने अगले दिन ही युवती से शादी कर ली।

गाजियाबाद की रहने वाली युवती ने शादी के साक्ष्य पुलिस को दे दिए हैं। युवती की सिपाही से पहली बार उस समय मुलाकात हुई, जब वह श्यामलाल कॉलेज में दाखिला लेने आई थी।

आरोप है कि 7वीं बटालियन में तैनात सिपाही मनीष उसे तिलक मार्ग इलाके में किसी से मिलावाने ले आया था।यहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही अश्लील वीडियो भी बना ली। फिर वीडियो की धमकी देकर कई वर्षों तक दुष्कर्म करता रहा।

इसके साथ ही शादी का झांसा भी देता रहा। युवती जब दिल्ली छोड़कर गाजियाबाद चली गई तो आरोपी भी उसके साथ गाजियाबाद चला गया।

उसने वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया। तंग आकर तिलक मार्ग थाने में युवती ने मामला दर्ज कराया। जिसके बाद मनीष ने युवती से शादी कर ली।

यादव सिंह मामले की CBI जांच से उठा तूफान

यादव सिंह मामले की सीबीआई जांच की भनक नोएडा प्राधिकरण के अफसरों को पहले ही लग गई थी। इसके बाद से ही प्राधिकरण अधिकारियों के चेहरों की हवाइयां उड़ी हुई हैं।

हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी के बाद से ही सीबीआई का शिकंजा कसना तय माना जा रहा था। बुधवार से ही प्राधिकरण के प्रशासनिक कार्यालय में इसे लेकर हलचल शुरू हो गई थी।

दिसंबर 2014 में आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने हाईकोर्ट में पीआईएल दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी। हालांकि, सीबीआई जांच को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।लेकिन बुधवार को हुई अंतिम सुनवाई दौरान हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार और नोएडा प्राधिकरण को निशाने पर लेते हुए कड़ी टिप्पणी की थी।

कोर्ट ने कहा था कि ‘आखिर ऐसा क्या है कि एक इंजीनियर सरकार के लिए होली काऊ (पवित्र गाय) बना हुआ है’। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के सख्त रुख को प्राधिकरण अधिकारियों ने बुधवार को ही भांप लिया था।

इसके बाद से ही कार्मिक और प्रशासनिक खेमे में हलचल शुरू हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक, जांच से जुड़े अधिकारियों को आननफानन में लखनऊ तलब कर लिया गया है।

दिनभर प्राधिकरण के प्रशासनिक कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं, प्राधिकरण के इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े अधिकारियों में भी बेचैनी का माहौल पैदा हो गया है।

मायावती की आपत्तिजनक फोटो शेयर करने वाले सपा नेता को जेल

बिजनौर (17 जुलाई):उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी प्रमुख मायवती व अन्य नेताओं की वॉट्सएप पर आपत्तिजनक फोटो शेयर करने पर पालिका सभासद और एक एसपी नेता के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में बीएसपी जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 12 जुलाई को वॉट्सएप पर किरतपुर न्यूज के नाम से चल रहे ग्रुप में मायावती,लालू समेत कई नेताओं की आपत्तिजनक फोटो डाली गई थी। ऐसी फोटो से बसपाइयों और दलित समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है।
शिकायत मिलने पर जब पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई तो किरतपुर के पालिका सभासद वकार अहमद और ग्रुप एडमिन युवा एसपी नेता साहिल मेहरा को दोषी पाया गया। किरतपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 व आईपीसी की धारा 34 के अलावा एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। थाना किरतपुर प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई कर रही है।

मोदी, शरीफ को बजरंगी भाईजान दिखाना चाहते हैं सलमान


मुंबई। 'बजरंगी भाईजान रिलीज होने की पूर्व संध्या पर सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ दोनों को उनकी फिल्म देखनी चाहिए। यह फिल्म भारत-पाक थीम पर बनी है।
फिल्म में सलमान ने पाकिस्तानी का रोल अदा किया है। पाकिस्तान में उनके घर पहुंची एक मूक बधिर लड़की की मदद की है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए प्रेम सीमा से परे है।
ट्वीटर पर सलमान ने पोस्ट किया है कि यदि भारत-पाक के नेताओं ने बजरंगी भाईजान देखा तो प्रेम और आदर की बात होगी। कारण यह है कि बच्चों के लिए प्रेम सभी सीमाओं से परे है।
मोदी ने जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तब सलमान समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। सलमान ने मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का समर्थन भी किया था।