Friday, 17 July 2015
ईद के मद्देनजर बाजारों में बढ़ी रौनक
ग़ज़ियाबाद(17 जुलाई - ईद की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। खरीदारी को लेकर बाजार में बढ़ी चहलकदमी से बाजारों की रौनक देखते ही बनती है। रेडीमेड कपड़ों से लेकर श्रंगार संबंधी सामानों और जूते-चप्पलों की दुकानों में भी भारी भीड़ उमड़ रही है।उत्तर प्रदेश ग़ज़ियाबाद के में सुबह से लेकर देर शाम तक शहर का तुरब नगर एवं घन्टा घर,गांधी नगर बाजार में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ की चहलपहल बनी रहती है। रमजान का पर्व इबादत एवं गुनाहों को माफ कराने वाला है। इस माह के तीसों दिन रोजा रखने के बाद ईद का पर्व मनाया जाता है। इस खुशियां भरे पर्व में बच्चों से लेकर बूढ़े तक नए कपड़े पहनते हैं। जैसे-जैसे पाक महीना रमजान बीत रहा है, खरीदारी के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। बाजार में विभिन्न प्रकार के कपड़े महिलाओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वहीं रेडीमेड कपड़ों में भी युवती एवं युवतियों के लिए विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हैं, गौरव शर्मा
सूना पड़ा है बाबा केदारनाथ का दरबार...
केदारघाटी (17 जुलाई):उत्तराखंड में भारी-बारिश और खराब मौसम से बाबा केदार का दरबार सूना पड़ गया है। भारी बारिश ने केदारधाम जाने वाले भक्तों के पांव रोक दिए हैं।
केदारघाटी में ना तो घंटों को आवाज गूंज रही है ना ही भक्तों के जयकारे सुनाई दे रही है। खराब मौसम के कारण उत्तराखंड सरकार ने केदारधाम की यात्रा रोक दी है।
सावन के महीने से पहले केदार धाम में भक्तों का तांता लग जाता है, लेकिन इस बार बाबा केदार की घाटी सूनी है। इक्के-दुक्के श्रद्धालुओं को छो़ड़कर केदार घाटी में कोई नजर नहीं आ रहा है।
केदारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार ने इस साल पूरी तैयारी की थी, लेकिन खराब मौसम ने सरकार की तैयारियों पर पानी फेर दिया।
मां को मासूम बेटे की जान से प्यारी अपनी BMW कार
नई दिल्ली (17 जुलाई) : कहते हैं मां के लिए अपने बच्चे से बड़ी कोई चीज़ नहीं होती। लेकिन चीन में ममता को शर्मसार करने वाला एक वाकया गुरुवार को सामने आया। झेजियांग प्रांत में एक मां ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार के शीशे तोड़ने से इनकार कर दिया, ये जानने के बाद भी उसका मासूम बेटा कार के अंदर फंसा हुआ है।
मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक कार के अंदर तीन-चार साल का मासूम फंसा हुआ था और बाहर निकलने के लिए चीखें मार रहा था। ये देखकर कार के आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। 32 डिग्री सेल्सियस बाहर का तापमान था। ऐसे में कार के अंदर गर्मी से बच्चा कितना बेहाल होगा। ये बस अंदाज़ ही लगाया जा सकता है।
बच्चा कार में तब फंसा जब उसके माता-पिता शॉपिंग के लिए गए थे। बच्चे ने कार से बाहर निकलने की कोशिश की तो कॉर में लॉक लग गया।
मौके पर जब फायरफाइटर्स की टीम पहुंची तो उन्होंने पाया कि बच्चा ड्राइविंग सीट पर बैठा है और ज़ोर ज़ोर से रो रहा है, साथ ही बाहर निकलने की कोशिश में कार के शीशों पर हाथ मार रहा था।
.
इस पर फायरफाइटर्स ने बच्चे की मां से कहा कि शीशे तोड़ दिए जाएं जिससे कि बच्चे को बाहर निकाला जा सके। लेकिन मां इसके लिए तैयार नहीं हुई। उसका कहना था कि पहले ताले वाले का इंतज़ार किया जाए। उसकी मंशा यही थी कार को बिना नुकसान पहुंचाए उसका दरवाज़ा खुल जाए। लेकिन बाद में फायरफाइटर्स ने कार का शीशा तोड़ कर ही बच्चे को बाहर निकाला।
.
इस पर फायरफाइटर्स ने बच्चे की मां से कहा कि शीशे तोड़ दिए जाएं जिससे कि बच्चे को बाहर निकाला जा सके। लेकिन मां इसके लिए तैयार नहीं हुई। उसका कहना था कि पहले ताले वाले का इंतज़ार किया जाए। उसकी मंशा यही थी कार को बिना नुकसान पहुंचाए उसका दरवाज़ा खुल जाए। लेकिन बाद में फायरफाइटर्स ने कार का शीशा तोड़ कर ही बच्चे को बाहर निकाला।
ट्रक ड्राइवरों ने लूटा था हत्या कर दाल से भरा ट्रक, चार गिरफ्तार
बुलंदशहर : पांच दिन पूर्व नेशनल हाईवे पर चालक की हत्या कर दाल से भरा ट्रक लूटने की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मारे गए ट्रक चालक का साथी है, जिसने अन्य ट्रक ड्राइवरों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था और उसने ही पूरी योजना बनाई थी।
गुरुवार को एक पत्रकार वार्ता में एसएसपी अनंत देव ने बताया, 11 जुलाई की रात नेशनल हाईवे पर बदमाशों ने ट्रक चालक वीरेंद्र प्रताप निवासी सेक्टर 58 खोड़ा कालोनी नोएडा की हत्या कर दाल से भरा ट्रक लूट लिया था। बदमाशों ने ट्रक में सवार दाल कारोबारी अवतार ¨सह को भी मरा समझ कर हाईवे स्थित कांवरा गांव के पास फेंक कर चले गए थे। इसका मुकदमा ट्रक चालक के भाई सोनू कुमार पुत्र अर्जुन ने सिकंदराबाद थाने में दर्ज कराया था। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी अनंत देव ने बताया, अवतार ¨सह दो ट्रकों में बिहार के नवादा से दाल व चावल खरीद कर गाजियाबाद मंडी के लिए चला था। ट्रक संजय गांधी ट्रांसपोर्ट कंपनी दिल्ली के थे। एक ट्रक को वीरेंद्र चला रहा था, जबकि दूसरे ट्रक को प्रमोद चला रहा था। कप्तान ने बताया, दाल से भर ट्रक को लूटने की योजना प्रमोद निवासी सिरसा बदन थाना मारहरा जिला एटा ने बनाई थी और उसे अंजाम देने के लिए उसने विकास परसोतीपुर थाना मवी जिला पलामू (बिहार), महाराज निवासी सिरसा बदन थाना मारहरा जिला एटा, समीर निवासी मछली बाजार थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर व आबिद निवासी बिहार को शामिल किया था। योजना के मुताबिक प्रमोद ने सभी को खुर्जा बुलाया था और वहां से सभी ड्राइवर बताकर वीरेंद्र के ट्रक में गाजियाबाद के लिए सवार हो गए। सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर जब ट्रक पहुंचा तो उसमें सवार चार बदमाशों ने लघुशंका के बहाने ट्रक रुकवा लिया। मौका मिलते ही बदमाशों ने चालक वीरेंद्र को कब्जे में लेकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाशों ने ट्रक में सो रहे दाल कारोबारी पर चाकुओं से हमला कर दिया और मरणासन्न हालत में उसे भी हाईवे पर कांवरा गांव के पास फेंक कर ट्रक लूटकर फरार हो गए।
एसएसपी ने बताया, मामले के खुलासे के लिए एसपी सिटी राजेश कुमार को जिम्मेदारी दी गई थी। एसपी सिटी को गुरुवार सुबह सूचना मिली थी कि लूट गए ट्रक को बदमाश कानपुर में बेचने गाजियाबाद से रवाना हुए हैं। इस सूचना के बाद सिकंदराबाद थाना प्रभारी कुशपाल सिंह ने टीम के साथ जौखाबाद क्षेत्र में जब एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार एक बदमाश ट्रक को बंदकर वहां से भाग गया, जबकि ट्रक में सवार उक्त चारों बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। ट्रक के नंबर की जांच कराई तो वह फर्जी निकला। पुलिस ने पकड़े गए चारों बदमाशों से दाल से भरा ट्रक, घटना में प्रयुक्त चाकू, दाल कारोबारी का लूटा गया पर्स बरामद कर लिया है। पकड़े गए सभी बदमाश ट्रक चालक हैं। मौके से फरार हुए आबिद की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। एसएसपी ने बताया, मामले का खुलासा करने वाली टीम को आईजी अलोक शर्मा ने 15 हजार का इनाम दिया है। पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी राजेश कुमार, एसपी देहात पंकज कुमार पांडे व एसपी क्राइम भी मौजूद थे।
---
साथी चालक की देखी थी हत्या
एसएसपी ने बताया, जब बदमाश लूट के इरादे से ट्रक चालक वीरेंद्र की हत्या कर रहे थे तो उस दौरान प्रमोद पीछे से ट्रक लेकर आ रहा था। ट्रक की लाइट में उसने वीरेंद्र का कत्ल होते देखा पर वह रुकने के बजाय वहां से ट्रक लेकर चला गया। पुलिस ने जब दाल कारोबारी अवतार ¨सह को प्रमोद की करतूत के बार में बताया तो पहले उसे विश्वास नहीं हुआ। लेकिन जब पुलिस ने ट्रक के साथ प्रमोद के बाकी साथियों को पकड़ लिया तब अवतार ¨सह को विश्वास हुआ। एसएसपी ने बताया, पकड़े गये सभी बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मोदी सरकार ने अमिताभ बच्चन से किया 6.31 करोड़ का करार
नई दिल्ली (17 जुलाई):मोदी सरकार की तरफ से किसानों के लिए शुरू किए गए किसान चैनल का ब्रैंड एंबेसडकर अमिताभ बच्चा को बनाया गया है। एक अंग्रेजी अखबार ने खुलासा किया है कि अमिताभ बच्चन को ब्रैंड एंबेस़डर बनाने के लिए सरकार ने 6.31 करोड़ का करार दिया है। किसान चैनल का पूरा बजट 45 करोड़ रुपए का है।
सरकार और अमिताभ बच्चन के बीच ये डील लिंटास नाम की इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने कराई है जो दूरदर्शन के पैनल मे हैं। यह करार 30 अप्रैल 2016 तक के लिए किया गया है। करार के मुताबिक अमिताभ ने टीवी, इंटरनेट, सिनेमा के लिए एक दिन का शूट किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ से पहले सरकार ने अजय देवगन, काजोल और सलमान खान से भी बात की गई, लेकिन आखिर में अमिताभ के नाम पर सहमति बनी है। अमिताभ बच्चन पहले भी सरकारी विज्ञापनों में दिख चुके हैं। अटल पेंशन योजना और गुजरात सरकार के विज्ञापन में नजर आ चुके हैं।
11वीं की छात्रा को पड़ोसी ने चाकू से गोदा
नई दिल्ली (17 जुलाई): पुरानी रंजिश में एक लड़की के कत्ल के केस में पुलिस ने आरोपी सन्नी और उसके भाई इलो को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की मां अब भी फरार है। पुलिस को उसकी तलाश है।
दरअसल, आनंद पर्वत इलाके में 11 क्लास में पढ़नेवाली लड़की को सरेराह चाकूओं से गोद कर मार डाला गया। आनंद पर्वत के गली नंबर पांच में रहनेवाली मीनाक्षी पर पड़ोस में रहनेवाले युवक सनी ने चाकूओं से हमला कर दिया।
मीनाक्षी सामान लेने अपने घर से निकली थी की सनी ने चाकूओं से उस पर हमला कर दिया। सनी का भाई और मां भी उसके साथ थीं। मीनाक्षी का भाई और मां जब उसे बचाने पहुंचे तो हमलावरों ने उनपर भी चाकूओं से वार किया।
बुरी तरह घायल मीनाक्षी को लेकर उसके घरवाले अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल में मीनाक्षी ने दम तोड़ दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।