Thursday, 6 August 2015
फिर शर्मसार हुई दिल्ली, इंटरव्यू के बहाने लड़की से तीन लड़कों ने किया रेप
नई दिल्लीः गैंग रेप की घटना ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है. दिल्ली के बादली इलाके में एक लड़की से तीन लड़कों ने गैंग रेप किया और फरार हो गए. लड़की का आरोप है कि उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर बेहोश किया गया फिर उसकी अस्मत लूटी.पीड़ित लड़की नौकरी की तलाश में थी और इसी सिलसिले में वह तीन लड़कों के पास इंटरव्यू देने आई थी. तीनों ने उसे नौकरी दिलाने का वादा किया. एक दिन पहले वह लड़की को नौकरी दिलाने की बात कहकर साथ ले गए. रास्ते में उसे खाने के बहाने नशीली ड्रिंक पिलाई.
आरोप है कि बेहोश होने के बाद तीनों ने लड़की का रेप किया. होश में आने पर लड़की ने परिजनों से संपर्क करने के साथ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस लड़की से पूछताछ के आधार पर आरोपी तीनों लड़कों की तलाश में जुट रही है.
डॉक्टरों ने ‘आत्महत्या रोग’ का सर्जरी से किया सफल इलाज
नोएडा के फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों ने खतरनाक बन चुके ट्राइजेमिनल रोग (आत्महत्या को प्रेरित करने वाला) के निदान की राह निकाल ली है। सर्जरी के माध्यम से चिकित्सकों ने इस रोग के पीड़ितों का सफल इलाज किया।
फोर्टिस अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने सीनियर कंसलटेंट डॉ. मनीष वैश केनेतृत्व में ट्राइजेमिनल रोगियों की सर्जरी कर उनको राहत प्रदान की।
डॉ. मनीष वैश ने रोग से जुड़े कारण और निदान के उपायों की जानकारी देते हुए बताया कि अन्य तरीकों से मरीज को कुछ समय के लिए अस्थायी राहत ही दी जा सकती है लेकिन सर्जरी से रोग का स्थायी इलाज संभव है।
फोर्टिस अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने सीनियर कंसलटेंट डॉ. मनीष वैश केनेतृत्व में ट्राइजेमिनल रोगियों की सर्जरी कर उनको राहत प्रदान की।
डॉ. मनीष वैश ने रोग से जुड़े कारण और निदान के उपायों की जानकारी देते हुए बताया कि अन्य तरीकों से मरीज को कुछ समय के लिए अस्थायी राहत ही दी जा सकती है लेकिन सर्जरी से रोग का स्थायी इलाज संभव है।
बिजली गिरने से छात्र की जान गई
वह नंदग्राम की दीनदयालपुरी कालोनी में गली संख्या पांच में परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार शाम बारिश आने पर उनका 10 वर्षीय पुत्र लवी उर्फ छोटू गली में बारिश में नहा रहा था।
इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है।
कालोनी में चर्चा है कि राजू नाम का एक छह वर्षीय बच्चा भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हो गया। इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
15 अगस्त समारोह में बाबुओं की गैर-मौजूदगी पर 'गंभीर रुख' अपनाएगी सरकार
नई दिल्ली (6 अगस्त): स्वतंत्रता दिवस पर इस साल सरकारी बाबू छुट्टी मनाने दिल्ली से बाहर नहीं जा सकेंगे। सरकार ने लालकिले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी आमंत्रित अधिकारियों को हर हाल में उपस्थित रहने के लिए कहा है। उन्हें आगाह किया गया है कि अगर इस निर्देश का पालन नहीं किया गया तो उनकी गैर मौजूदगी पर 'गंभीर रुख' अपनाया जाएगा।
हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले पर ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों में सूचना जारी कर कहा है, ''राष्ट्रीय कार्यक्रम के महत्व को समझते हुए जिसमें प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करते हैं, सभी अधिकारियों से उम्मीद की जा रही है कि जिन्हें भी निमंत्रण दिया गया है, आयोजन में मौजूद होंगे।''
स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में कई बार आमंत्रित अधिकारियों की मौजूदगी कम रही, इसको लेकर सूचना में गौर किया गया है। सूचना में कहा गया है, ''अवसर के बड़े राष्ट्रीय महत्व को देखते हुए यह अस्वीकार्य है। इसलिए साफ तौर पर अधिकारियों को याद दिलाना जरूरी है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उपस्थित रहना उनकी ड्यूटी है।''
सचिवों को उनके तहत आने वाले उन सभी अधिकारियों को निर्देश देने के लिए कहा गया है। जिन्हें कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए आमंत्रित किया गया है।
प्रदीप कुमार सिन्हा ने कहा, ''आप उनको सावधान कर सकते हैं, कि उनकी अवसर पर गैरमौजूदगी पर गंभीर रुख अपनाया जाएगा।''
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कैबिनेट सचिव के निर्देश के चलते कुछ मंत्रालयों ने अपने अधिकारियों को कार्यक्रम में मौजूद रहने के निर्देश जारी करना शुरू कर दिया है।
मिनी स्कर्ट में पोज दे रही हैं साध्वी 'राधे मां'!
नई दिल्ली (6 अगस्त):राधे मां पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में अब उनकी चौंकाने वालीं तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों को राहुल महाजन ने शेयर किया है। इन तस्वीरों में राधे मां लाल रंग की मिनी स्कर्ट पहने दिख रही हैं। राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राधे मां की इन तस्वीरों को पर शेयर किया है। यहां बता दें कि हाल ही में राधे मां पर अश्लील हरकतों और दहेज उत्पीड़न के आरोप लगे हैं।
पकड़े गए आतंकी से पाक ने झाड़ा पल्ला, बताया भारत की चाल
नई दिल्ली(6 अगस्त):जम्मू कश्मीर के उधमपुर से पकड़े गए आतंकी ने खुद कबूल किया कि वह पाकिस्तान से आया है लेकिन पाकिस्तान इस आतंकी से पल्ला झाड़ते हुए इसे भारत की ही चाल बताया है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि यह पाकिस्तान को नीचा दिखाने के लिए भारत की चाल है। गौरतबल है कि जम्मू के उधमपुर में बीएसएफ की बस पर तीन आतंकियों ने हमला किया था जिसमें एक आतंकी को बंधकों ने ही धर दबोचा था। सीमा पार से आए इस आतंकी का नाम उस्मान उर्फ कासिम खान है।
मुलायम सिंह यादव ने स्टेज पर ही सीएम अखिलेश को लगाई फटकार
लखनऊ (6 अगस्त):एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर यूपी के सीएम अखिलेश यादव को फटकार लगाई है। लखनऊ में मुलायम ने मुख्यमंत्री अखिलेश को मंच पर ही फटकार लगा दी।
अखिलेश पर भड़कते हुए मुलायम ने कहा कि उन्हें मिली रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रियों की छवि बेहत खराब है, यही हाल रहा तो उनका कोई भी मंत्री अगला विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाएगा।
अपने मुख्यमंत्री बेटे को सरेआम फटकार लगाने के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर अखिलेश यादव को सरेआम शर्मिंदा कर दिया। जनेश्वर मिश्र जयंती के मौके खुले मंच से मुलायम सिंह यादव ने न सिर्फ बीते लोकसभा चुनावों में मिली हार की समीक्षा न करने पर मुख्यमंत्री अखिलेश की क्लास ली, बल्कि बाढ़ पीड़ित किसानों को केंद्र से मुआवजे की रकम न दिलवा पाने का ठीकरा भी उन्हीं के सिर फोड़ा।