This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Wednesday, 19 August 2015

छेड़खानी से रोका तो लड़की को मार दी गोली

गाज़ियाबाद (19 अगस्त):दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बाइक सवारों ने एक लड़की को गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि लड़की ने छेड़छाड़ कि विरोध किया था। इसके बाद उसे निशाना बनाया गया।
घटना कल देर रात की है। परिवार के मुताबिक 23 साल की पीड़ित लड़की लोनी के राजीव गार्डन के पास एक दफ्तर से लौट रही थी। तभी रास्ते में बदमाश आ गए और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
लड़की ने विरोध किया तो बेल्ट से मारा। लड़की ने पुलिस को फोन करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। पीड़ित लड़की मुताबिक चार बदमाश दो बाइक पर सवार थे। लड़की का अभी जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इसके पहले की पुलिस की नींद खुलती। बदमाश लड़की को गोली मार कर फरार हो गए। गंभीर हालत में जख्मी लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि लड़की की जान को अभी भी खतरा बना हुआ है।

स्कूल में छात्रों को राष्ट्रगान गाने से रोका, विरोध

जम्मू (19 अगस्त): जम्मू-कश्मीर के डोडा में छात्रों को सुबह की प्रार्थना के दौरान राष्ट्रगान करने से रोके जाने का आरोप है। छात्रों ने शिक्षकों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने इन छात्रों को राष्ट्रगान करने से रोका।
छात्रों ने शिक्षकों के इस आदेश को मानने से इनकार कर मंगलवार को सड़क और स्कूल में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही डोडा के डेप्युटी कमिश्नर के कार्यालय के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया। मामला जिले के एक हायर सेकेंड्री स्कूल का बताया जा रहा है जहां शिक्षकों ने कथित तौर पर छात्रों को राष्ट्रगान करने से मना किया है।
विरोध कर रहे छात्रों ने इन शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

बॉलिवुड में आखिर अभिषेक बच्चन का फोन कोई क्यों नहीं उठाता है

मुंबई(19 अगस्त): अगर आपको लगता है अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार का बेटा होना ही सब कुछ है तो ठहर जाइए ऐसा नहीं है। अभिषेक बच्चन की कहानी कुछ और ही बयां करती है। ये हमेशा अच्छा होता है कि असफलता को पीछे छोड़ते हुए भविष्य के बारे में सकरात्मक रहे। अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ऐसा ही कर रहे हैं, लेकिन इसका नुकसान भी है पता है क्या।
बॉलिवुडलाइफ डॉट कॉम साइट के अनुसार अभिषेक बच्चन ने कहा कि अगर आप लगातार फ्लॉप फिल्म करते रहेंगे तो लोग आपका फोन उठाना बंद कर देंगे। इसमें ये भी नहीं देखा जाता है आप किसके बेटे हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोग एक फिल्म बनाने के लिए बहुत पैसा लगाते है, कोई भी एक्टर ये नहीं चाहता कि उसकी फिल्म फ्लॉप हो। हम पूरे जीजान से फिल्म को बनाते है लेकिन बाद में ये बताया जाता है कि ये उतनी अच्छी नहीं थी। जो हम लोगों को तोड़ देती है।
वहीं अपने करियर पर बात करते हुए जूनियर बी ने कहा कि किसी भी एक्टर के लिए सबसे बड़ा चैलेंज तब होता है जब उसकी फिल्म फ्लॉप हो जाए और एक बार फिर वापसी के लिए तैयार रहे। धरती पर ये सबसे खराब चीज है। इंसान के तौर पर ये चीज तोड़ देती है। किसी भी इंसान को एक नई ताकत चाहिए होती है जिससे की वो अगली सुबह उठ सके औऱ दुनिया का सामना कर सके।
चलिए कोई नहीं अभिषेक हम उम्मीद करते हैं कि आपकी फिल्म 'ऑल इज वेल' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो।

मुलायम सिंह यादव ने रेप को लेकर दिया विवादास्पद बयान

लखनऊ(19 अगस्त): गाजियाबाद में छेड़छाड़ का विरोध करने पर गोली मारी गई। लेकिन सूबे की सरकार की पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने रेप पर विवादित बयान दिया है। मुलायम सिंह ने कहा है कि रेप जैसे मामलों में रेप एक करता है लेकिन केस तीन लोगों पर होते हैं।
लखनऊ के लोहिया पार्क में सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे मुलायम ने संबोधन देना शुरू किया। हमेशा की तरह इस बार सरकार की आलोचना के बजाए तारीफ़ों के कसीदे पढ़ने लगे। यहां तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन इसके बाद मुलायाम सिंह ने कहा कि बलात्कार एक करता है, फंसा कई को दिया जाता है।
यूपी में क़ानून व्यवस्था का बुरा हाल जग ज़ाहिर है। कहीं किसी महिला को बलात्कार का शिकार बनाकर हत्या करने के बाद कुंए में फेंक दिया जाता है। कहीं खुलेआम छेड़छाड़ होती है तो कहीं पुलिस थानों में ही महिलाएं महफूज़ नहीं। लेकिन मुलायम इस बदनुमा तस्वीर को आंकड़ों की बाज़ीगरी में उलझाकर निपटाना चाह रहे हैं।
मुलायम ने महिलाओं को लेकर इस तरह की सोच पहली बार नहीं ज़ाहिर की। इससे पहले भी वो कई बार इसी तरह बलात्कार के मसले को उपहास का ज़रिया बनाते रहे हैं।

Monday, 17 August 2015

पंजाबः 4 बच्चों समेत जिंदा दफन हो गया यूपी का परिवार

पटियाला में देर रात हुए दर्दनाक हादसे में 4 बच्चों समेत यूपी के दंपति रेत में जिंदा दफन हो गए। हादसा पंजाब के पटियाला के मेडिकल कालेज में शुक्रवार की देर रात हुआ।

दरअसल बिल्डिंग के निर्माण के लिए रात में आया रेत से भरा टिपर वहां रह रहे मजदूरों की झोपड़ियों पर पलटने से हुआ। इससे एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है और दो मजदूर घायल हो गए। मरने वालों में पति-पत्नी व उनके चार बच्चे शामिल हैं। मृतक परिवार यूपी के जिला बदायूं का रहने वाला था। थाना सिविल लाइन पुलिस ने टिपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

शुक्रवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे मेडिकल कालेज में लड़कियों के हास्टल के निर्माण के संबंध में रेत से भरा टिपर आया था। ड्राइवर जब टिपर बैक कर रहा था। इसी दौरान टिपर अचानक से पास ही निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की झोपड़ियों पर पलट गया।इस हादसे में मजदूर राजू (32), उसकी पत्नी मानसी (30), इनका लड़का आशु (10), निहाल (5)� शीतल (3) व खुशी (1) की मौत हो गई है। इस हादसे में राजू के साथ वाली झोपड़ी में सो रहे दो अन्य मजदूर भी जख्मी हुए हैं, जिनका राजिंदरा अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे में मरने वाला राजू यूपी के बदायूं जिले के थाना दामनी कोड़ियां इलाके का रहने वाला था। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए टिपर ड्राइवर भुपिंदर सिंह निवासी गांव बासां जिला करनाल (हरियाणा) हाल निवासी गुरुनानक नगर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिए। टिपर चालक की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।

एसडीएम गुरपाल सिंह चहल ने बताया कि जिला प्रशासन ने मृतकों के परिवार वालों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए केस बनाकर सरकार को भेजा है। मंजूरी मिलने के बाद इसका ऐलान कर दिया जाएगा। साथ ही कहा कि टिपर मिट्टी व रेत लेकर रात के समय ही क्यों आते हैं, इसकी भी जांच की जाएगी। अगर कोई लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

सलमान खान को भी शादी में बुलाएंगी कैटरीना कैफ!

कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की शादी को लेकर लगातार खबरें आती रहती है। अब इस पर कैटरीना ने भी अपनी बात कही है। कैटरीना की बात से लगता है कि वो बॉलीवुड के अपने पुराने दोस्तों को भी शादी में बुलाना चाहती हैं। जिससे ये सवाल उठता है कि क्या वो सलमान को भी न्यौता देंगी।

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, अपनी शादी पर बात करते हुए कैटरीना ने कहा कि वो छुपाकर शादी नहीं करेंगी। उन्होने तो यहां तक कहा कि वो चाहती हैं कि उनकी शादी में दुनिया का हर शख्स आए।

कैटरीना के ये कहने के बाद कि वो दुनिया के हर शख्स को देखना चाहती हैं, सवाल ये है कि क्या वो सलमान को भी अपनी शादी में बुलाना चाहती है। या फिर जिस दुनिया की बात वो कर रही हैं उसमें बॉलीवुड के कुछ लोग नहीं आते हैं।कैटरीना अपनी शादी में सारी दुनिया को बुलाना चाहती हैं। लेकिन वो शादी कब कर रही हैं, इसको लेकर वो खुद ही नहीं जानती। वो शादी कब कर रही हैं। इस सवाल पर कैटरीना का कहना है, कि अभी मैं और रणबीर दोनों करियर पर ध्यान दे रहे हैं। इसलिए शादी की बात पर अभी कोई फैसला नहीं हो सका है।

रणबीर और कैट की शादी को लेकर लगातार खबरे सुनने को मिल रही हैं। कुछ दिन पहले रणबीर ने कहा था कि वो रोका की रस्म नहीं करेंगे बल्कि साधे शादी करेंगे। इस बयान के बाद माना जा रहा था, कि जल्दी ही दोनों शादी कर लेंगे।

लेकिन इसके बाद दोनों ने ही कहा कि वो अभी करियर पर ज्यादा ध्यान लगाना चाहते हैं। इसलिए दोनों की शादी पर कुछ साफ नहीं हो पा रहा है। हालांकि दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर काफी संजीदा हैं, यहां तक कि हाल ही में कैट ने रणबीर के करियर के लिए पूजा भी कराई थी।फिल्मों पर कमाई के बढ़ते दबाव को कैटरीना भी महसूस करती हैं। उनका कहना है कि हर फिल्म के साथ आपका इम्तिहान होता है। कैट के अनुसार हर फिल्म एक नई चुनौती होती है। कैटरीना इस समय बॉलीवुड की सबसे कामयाब हीरोइनों में हैं। उनकी फिल्मों ने जबर्दस्त कमाई की है।

कैटरीना की पिछली तीन फिल्में शाहरुख के साथ जब तक है जान (2012), आमिर के साथ धूम-3 (2013) और पिछले साल ऋतिक के साथ बैंग-बैंग रही हैं। तीनों ही फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इस समय कैटरीना सैफ के साथ आने वाली फिल्म 'फैंटम' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फैंटम 27 नवंबर को रिलीज हो रही है।

डॉन ने मांगे पांच करोड़, गायक अरिजीत सिंह ने कहा शो कर दूंगा

एक से एक गीत गाने वाले गायक अरिजीत सिंह अब गैंगस्टर रवि पुजारी की हिट-लिस्ट में हैं। खबर है कि पुजारी ने अरिजीत को फोन कर पांच करोड़ रुपयों की मांग की है। कहा जा रहा है कि अरिजीत ने इस मामले की पुलिस शिकायत करने से इनकार कर दिया, लेकिन ओशीवारा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के खबरी मुताबिक 'अरिजीत से पुजारी ने भारी रकम मांगी लेकिन गायक से अपनी असमर्थता जताते हुए रकम देने से इनकार कर दिया। गायक ने पुजारी से कहा है कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं और ना ही वह इतने पैसों का इंतजाम भविष्य में भी कर सकते हैं।'
मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक अरिजीत के जवाब पर डॉन ने कहा है कि उसे भी उनकी आवाज पसंद है। पुजारी ने अरिजीत से यह भी कहा कि वो उसके म्यूजिकल कार्यक्रमों में मुफ्त में गाना गाएं।

डॉन से फोन पर हुई इस बातचीत के बारे में अरिजीत ने मुंबई पुलिस को जानकारी दी अरिजीत ने बताया 'मैं सितंबर में अमेरिका के दौरे पर जा रहा हूं। वहां मुझे कई शो करने हैं। मेरे सभी कार्यक्रमों का इंतजाम नट्टू भाई कर रहे हैं। उन्होंने ही 2014 में भी मेरे अमेरिका में हुए कार्यक्रमों का बंदोबस्त किया था। नट्टू भाई को आखिरी समय में कई अतिरिक्त कार्यक्रमों के लिए भी आवेदन मिलता है।'
अरिजीत ने आगे बताया 'हमने तय किया कि हम किसी एक प्रमोटर के साथ नहीं जाएंगे क्योंकि ऐसे में प्रमोटर कम बजट के लिए सौदेबाजी करता रहता है। इन्हीं में से एक प्रमोटर के कुछ खास लोगों से ताल्लुक थे और उसने रवि पुजारी को संपर्क किया। पुजारी ने मेरे मैनेजर पर काफी दबाव बनाने की कोशिश की। जब मैं स्टूडियो के अंदर होता हूं तब कोई भी फोन नहीं उठाता। उसी बीच पुजारी ने मैनेजर को फोन कर बार-बार दबाव बनाया। मैनेजर इस से घबरा गए और उन्होंने मुझे पूरी घटना की जानकारी फोन पर दी। इसके बाद ही हमने पुलिस को इस बारे में बताया।'
गायक ने स्पष्ट किया 'मुझसे अंडरवल्डर् डॉन ने सीधे तौर पर बात नहीं की है। मैं रवि पुजारी को नहीं जानता हूं। उन्होंने ने मुझ तक दो शो मुफ्त करने की बात पहुंचाई है, और मेरे मैनेजर पर इस तरह का दबाव डाला है। मुझसे कोई रकम की मांग नहीं की गई है और वैसे भी मैं इतना नहीं कमा पाता हूं।'
वैसे अभी तक इस मामले में किसी तरह की कोई कार्यवाही होने की खबर नहीं है।