This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Friday, 21 August 2015

कटरीना कैफ के लिए पाकिस्तान से आई बुरी खबर, फैंटम की रिलीज़ पर लगी रोक

लाहौर: पाकिस्तान की एक अदालत ने जमात-उद-दावा प्रमुख और 26-11 के मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता हाफिज सईद की याचिका पर आज बॉलीवुड फिल्म ‘फैंटम’ के देश में प्रदर्शन पर रोक लगा दी.सईद ने आरोप लगाया था कि 26-11 के हमलों के बाद की परिस्थितियों पर बनी फिल्म में उसके तथा उसके संगठन के खिलाफ कुत्सित दुष्प्रचार है. लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शाहिद बिलाल हसन ने सईद के वकील और सरकार के विधि अधिकारी की दलीलों को सुनने के बाद पाकिस्तान के सिनेमाघरों में सैफ अली खान अभिनीत इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया.

आगामी 28 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म पर संक्षिप्त आदेश जारी करने से पहले न्यायाधीश ने कहा था कि भारतीय फिल्में और अन्य फिल्में रिलीज होने के बाद आसानी से बाजार में उपलब्ध हैं. सरकार के विधि अधिकारी ने अदालत में दलील देते हुए कहा कि किसी ने संघीय सरकार से पाकिस्तान में फिल्म के रिलीज के लिए एनओसी नहीं मांगा है, इसलिए यह याचिका बेकार है और इसे खारिज किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘याचिकाकर्ता अनावश्यक रूप से सरकार को लपेटने का प्रयास कर रहा है.’’ लेखक हुसैन जैदी के उपन्यास ‘मुंबई अवेंजर्स’ पर आधारित ‘फैंटम’ 26-11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद की स्थिति पर बनी है और वैश्विक आतंकवाद की बात करती है.

पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने अभी तक देश में फिल्म को प्रदर्शन के लिए मंजूरी नहीं दी है. पहले भी पाकिस्तान के सिनेमाघरों में सैफ अली खान अभिनीत ‘एजेंट विनोद’ और सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ के प्रदर्शन पर रोक लगाई गयी थी. हालांकि पाकिस्तान में ये फिल्में सीडी और डीवीडी में आसानी से उपलब्ध हैं.

ये है इंडिया: खेत में ताज महल बना डाला

विक्रम सिंह, बुलंदशहर (20 अगस्‍त):15 अगस्त को न्यूज  पर हुए मुशायरे में राहत इंदौरी ने एक शेर पढ़ा था। हमने शाहों की मोहब्बत का भरम तोड़ दिया। हमने अपने कमरे में एक ताजमहल रखा है। लेकिन बुलंदशहर का वो पोस्टमास्टर तो इससे भी एक कदम आगे गया। उसने तो अपने खेत में ही ताजमहल बना डाला। वो भी खिलौना नहीं, समूचा।
आप देखिए कि एक मामूली आदमी जब प्यार करता है तो मुमताज किसी औरत का नाम नहीं एक दीवानगी का नाम हो जाता है। मिलिए फैजुल हसन कादरी से, चलिए मोहब्बत के गांव में।

Thursday, 20 August 2015

भयंकर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

अमरोहा (20 अगस्त): उत्तर प्रदेश के अमरोहा में गजरौला इलाके में नैशनल हाइवे पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। एक स्विफ्ट कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार तीनों लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक बच्ची भी शामिल है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
आसपास के लोगों से शवों के शिनाख्त की कोशिश की गई, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने यहां बताया कि शेरकोट (बिजनौर) निवासी तसुववर (32) अपनी पत्नी और बेटी के साथ कार में सवार होकर दिल्ली से शेरकोट जा रहे थे। गजरौला फैक्ट्री के सामने पंहुचते ही आगे चल रहे ट्रक के अचानक रुकने पर कार का ब्रेक लगाते ही पीछे आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बेकाबू हो कर कार को टक्कर मार दी। इससे कार दोनों ट्रकों के बीच आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना देकर पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

ब्लड बैंक में मिला घपला, लाइसेंस सस्पेंड

 गाजियाबाद ड्रग विभाग की टीम को शास्त्रीनगर के ब्लड बैंक में घपला मिला है। बैंक में ब्लड का रिकार्ड ही नहीं था। इसको गंभीर लापरवाही मानते हुए बैंक का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। 

अफसरों को डेंगू के सीजन में बैंक में ब्लड की घपलेबाजी का अंदेशा है। ड्रग इंस्पेक्टर राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले सप्ताह जनपद के ब्लड बैंकों की जांच की गई थी। 

इसमें शास्त्रीनगर में चलने वाले ब्लड बैंक की जांच के दौरान घपला मिला था। यहां पर माडर्न पैथोलॉजी व ब्लड बैंक के नाम से चलने वाले बैंक का रिकार्ड अपडेट नहीं है। 

ट्रस्ट द्वारा संचालित इस ब्लड बैंक के पास यह भी रिकार्ड नहीं था कि कितना रक्त लेकर किसको बेचा गया है। कितनी कीमत पर दिया गया है। 

ब्लड की टेस्ट रिपोर्ट में क्या मिला है। इसका नोटिस जारी कर उत्तर मांगा गया था, लेकिन बैंक अपना रिकार्ड प्रस्तुत नहीं कर सका।

इसके चलते बुधवार को ब्लड बैंक का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया। बैंक का सिस्टम ठीक न होने तक इसका संचालन नहीं होने दिया जाएगा। 

ब्लड बैंक के प्रवक्ता डा. एसके सिंह ने घपलेबाजी के आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि ट्रस्ट का बैंक सस्ती सेवा उपलब्ध कराता है। 

सभी मानकों का पालन किया जाता है। कुछ कागजात से अफसर संतुष्ट नहीं हैं। उनको जल्द ही पूरा रिकार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा।

क्या 'तेरे नाम' की सीक्वल के लिए हां कहेंगे सलमान खान

मुंबई। सतीश कौशिक 2003 में आई फिल्म 'तेरे नाम' की रीमेक बनाना चाहते हैं, जिसमें सलमान खान लीड रोल में थे। उनका कहना है कि उनके पास एक परफेक्ट कहानी का आइडिया भी है लेकिन वो इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि सलमान इस सीक्वल के लिए हां कहेंगे या नहीं। ...तो इसलिए केतन मेहता ने 'मांझी' के लिए नवाजुद्दीन को चुना सतीश कौशिक ने कहा, 'अगर तेरे नाम 2 बनती है तो इसे सबसे पहले मैं लपकूंगा। ट्विटर और फेसबुक पर हजारों लोग मुझे फिल्म बनाने के लिए बोल रहे हैं और मैं इसे बनाना पसंद करूंगा। लेकिन मुझे नहीं पता कि ये कब और कैसे बनेगी?' सतीश ने कहा, 'सलमान बिलकुल नए जोन में हैं। उनकी सफलता बहुत आगे पहुंच गई है और वो सुपरस्टार से भी बढ़कर हैं। मुझे नहीं पता कि वो इसमें दिलचस्पी दिखाएंगे या नहीं। लेकिन हां मेरे दिमाग में तेरे नाम 2 जरूर चल रही है।' कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके सतीश कौशिक को लगता है कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सफल होने और आलोचकों द्वारा सराहे जाने में फर्क होता है। उन्होंने कहा, 'तेरे नाम को एक स्टार मिला था। मेरी आंखों में आंसू आ गए थे और फिर दूसरी तरफ कलेक्शन की रिपोर्ट आई। बॉक्स ऑफिस और आलोचना दो बेहद अलग चीजें होती हैं। कई बार एक फिल्म की अहमियत उसकी रिलीज के कई सालों बाद पता चलती है। जाने भी दो यारों सालों बाद कल्ट बन गई।' 'तेरे नाम' में सलमाम के ऑपोजिट भूमिका चावला थी। 

राजस्थान निकाय चुनाव में बीजेपी को बढ़त लेकिन वसुंधरा और दुष्यंत हारे

नई दिल्ली (20 अगस्त):राजस्थान में आज नगर निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती हो रही है। राजस्थान के 31 जिलों के 129 निकायों के लिए वोटिंग हुई थी। अब तक 45 सीटों के नतीजे सामने आए हैं जिसमें 45 में से 21 सीटें बीजेपी ने जीती हैं।
जबकि कांग्रेस को 9 और अन्य को 8 सीटों पर कामयाबी मिली है। ललित मोदी से जुड़े विवाद के बाद राजस्थान में ये पहला चुनाव था। बीजेपी के लिए सदमे की बात ये है कि सीएम वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत राजे के इलाके में पार्टी की हार हुई है।

इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में नजर आ सकते हैं रणबीर-आलिया

नई दिल्ली(19 अग्सत): साल 1991 में आई डायरेक्टर महेश भट्‌ट के डायरेक्शन में बनी सुपरहिट फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' की सीक्वल बनाने पर प्रड्यूसर विचार कर रहे हैं। फिल्म में एक्टर आमिर खान और एक्ट्रेस पूजा भट्‌ट मुख्य किरदार में थे।
आपको बता दें, ये फिल्म हॉलिवुड की 'इट हैपन्ड वन नाइट' पर बेस्ड थी। फिल्म को इसके उम्दा गानों की वजह से काफी याद किया जाता है। फिल्म में पूजा एक रईस बिजनेसमेन (अनुपम खेर) की बेटी के किरदार में थी। वहीं आमिर खान एक पत्रकार बने हुए थे।
फिल्म की एक्ट्रेस पूजा भट्ट पहले भी अपनी इच्छा जाहिर कर चुकी हैं कि इस फिल्म की रीमेक बननी चाहिए और इसमें वो अपनी बहन एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर को देखना चाहती हैं। लेकिन, इस पर घोषणा होना अभी बाकी है।