This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Wednesday, 9 September 2015

सऊदी राजनयिक पर भारत में बंधक बनाकर 2 महिलाओं से रेप का आरोप

गुड़गांव (9 सितंबर): राष्ट्रीय राजधानी में सऊदी अरब दूतावास के एक राजनयिक के खिलाफ 2 महिलाओं से रेप करने का मामला दर्ज किया गया है। दोनों महिलाएं नेपाल की रहने वाली हैं। यह जानकारी गुड़गांव पुलिस ने मगलवार को दी।
इन महिलाओं का आरोप है कि राजनयिक ने महीनों तक गुड़गांव के एक फ्लैट उन्हें बंधक बनाकर रखा। यहां पर कई बार उनसे रेप किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं को पहले सऊदी अरब के जेद्दाह ले जाया गया। वहां उनसे घर के काम करवाया जाता था। वहां उनसे रेप भी किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि भारत वापस लौटने पर उन्हें गुड़गांव स्थित फ्लैट ले जाया गया जहां राजनयिक के रिश्तेदारों ने भी पीड़ित महिलाओं से रेप किया।
शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी सऊदी अरब के राजदूत का प्रथम सचिव है और वह अपने परिवार के साथ यहां रहता है। इस मामले में बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय से दिशा-निर्देश लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

महज 5 दिन में 'वेलकम बैक' 2015 की टॉप 10 फिल्मों में शामिल

नई दिल्ली: अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म 'वैलकम बैक' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. 'वेलकम बैक' महज 5 दिन में ही करीब 65 करोड़ कमाई करके साल 2015 की टॉप 10 फिल्मों में जगह बना चुकी है.फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने मंगलवार तक 64.67 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने शुक्रवार को 14.35 करोड़, शनिवार को 17.05 करोड़, रविवार को 19.60 करोड़, सोमवार को 7.52 करोड़ और मंगलवार यानि पांचवे दिन 6.15 करोड़ की कमाई की.
कमाई के मामले में पहले वीकेंड के बाद 'वेलकम बैक' साल की तीसरी सबसे हिट फिल्म बन गई है. इस मामले में सलमान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और 'ब्रदर्स' ही 'वेलकम बैक' से आगे है.

आपको यह भी बता दें कि 'वेलकम बैक' पहले दिन की कमाई के मामले में 2015 की साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. फिल्म इस शुक्रवार रिलीज हुई. यह फिल्म 2007 में बनी फिल्म 'वेलकम' का सीक्वल है.

जॉन अब्राहम, श्रुति हासन, अनिल कपूर, नसीरुद्दीन शाह, नाना पाटेकर, परेश रावल, डिंपल कपाड़िया के अभिनय से सजी फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 14.35 करोड़ रुपये की कमाई की. प्रोडक्शन हाउस से एक सूत्र ने यह जानकारी दी.

बॉक्स ऑफिस पर 'वेलकम बैक' के साथ और कोई भी फिल्म प्रतियोगिता में नहीं है, इसके चलते उम्मीद की जा रही है कि फिल्म सप्ताह में अच्छा कारोबार करेगी.

2007 में बनी फिल्म के सीक्वल से शाइनी अहूजा वापसी कर रहे हैं. शाइनी अहूजा आखिरी बार 2012 में बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे. फिल्म में शाइनी अहूजा, नसीरुद्दीन के बिगड़े हुए बेटे की भूमिका निभाएंगे.

रियल हीरो: किसानों की मदद के लिए आगे आए नाना पाटेकर

मुंबई( 9 सितंबर): नाना पाटेकर और मकरंद अनासपुरे रील लाइफ के हीरो तो हैं ही लेकिन इन दिनों दोनों अभिनेता रियल लाइफ के भी हीरो बने हुए हैं। नाना और मकरंद ने मराठवाडा़ के सूखाग्रस्त किसानों के लिए मददगार बनकर आएं हैं। दोनों ही अभिनेता किसानों की आर्थिक मदद कर रहे हैं।
वे लातूर और उस्मानाबाद के 113 किसान के परिवारों को 15-15 हजार के चेक बांटे। नाना पाटेकर ने कहा कि सूखा एक बहुत बड़ी चुनौती है। मुझे लगता है शरद पवार, नारायण राणे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस जैसे नेताओं को इससे लड़ने के लिए आगे आना चाहिए। ये एक प्राकृतिक आपदा है। मुझे नहीं पता कि मेरी मांग पूरी होगी या नहीं।
इससे लडने के लिए सबको एकसाथ आना चाहिए। बहुत से लोगों ने अपने-अपने तरीके से किसानों की सहायता की है। इससे पहले नाना और मकरंद बीड़ जिले में भी 112 किसानों की विधवाओं को आर्थिक मदद दे चुके हैं। उनकी योजना अपने दम पर करीब 700 किसानों की मदद करने की है।

Sunday, 6 September 2015

हार्दिक पटेल के उल्टा दांडी मार्च पर प्रशासन से कसा शिकंजा

अहमदाबाद (6 सितंबर):गुजरात में पटेल नेता हार्दिक पटेल पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। ताजा घटना ये है कि पटीदार नेता हार्दिक पटेल को प्रशासन ने दांडी से गांधी आश्रम अहमदाबाद तक उल्टा दांडी मार्च निकालने की मंजूरी नहीं दी है। भूमिगत रहकर हार्दिक पटेल ने उल्टा दांडी मार्च निकालने की तैयारी की थी। जिसकी शुरुआत आज से होनी थी लेकिन प्रशासन के कड़े रुख की वजह से फिलहाल इसे टाल दिया गया है।
पटेल आरक्षण आंदोलन से जुड़े लोगों में जोश भऱने के लिए हार्दिक पटेल के दूसरे चरण का आंदोलन ठंडा पड़ता जा रहा है। हार्दिक पटेल ने सरकार को एक हफ्ते की मोहलत दी है कि दूसरे चरण के अहिंसक आंदोलन के लिए सरकार अनुमति दे ताकि आंदोलन को जीवित रखा जा सके। लेकिन प्रशासन की मंशा कुछ और ही है।
प्रशासन आंदोलनकारियों को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है और हार्दिक इसे समझ भी रहे हैं कि पिछले आंदोलन की तरह इसबार भी कहीं प्रशासन भारी न पड़ जाए। हार्दिक पटेल भूमिगत रहकर उलटा दांडी मार्च को कामयाब बनाने के मुहिम में लगे थे लेकिन नवसारी प्रशासन ने उम्मीद पर पानी फेर दिया। नवसारी में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।

Friday, 4 September 2015

BJP और RSS की बैठक का आज आखिरी दिन

नई दिल्ली( 4 सितंबर):आरएसएस और बीजेपी की तीन दिवसीय समन्वय बैठक का आज आखिरी दिन है। बैठक में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। सुबह साढ़े दस बजे शुरू होने वाली बैठक में आज सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा होगी।
बैठक के समाप्त होने के बाद आरएसएस नेता डॉ. मनमोहन वैद्य शाम 4 बजे मध्यांचल भवन में एक प्रेस कांफ्रेन्स कर इस बैठक की जानकारी देंगे। इससे पहले शुक्रवार को बैठक के दूसरे दिन संघ को सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि शिक्षा में भारतीयता और भारतीय गौरव का ध्यान रखा जाएगा।
स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक इस लिहाज से परिवर्तन के प्रयास होंगे। इसके अलावा सांस्कृति मुद्दों और आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई। उधर संघ ने बीजेपी से कश्मीर पर भी चर्चा की। संघ ने सुझाव दिया है कि कश्मीर में जनता को जागरुक करने का भी अभियान चलना चाहिए और बताया जाना चाहिए कि विकास ही उनकी दशा बदल सकता है।
बताते हैं कि संघ की चिंता बढ़ रहे सीजफायर उल्लंघन को लेकर थी। संघ ने नक्सलवाद में भर्ती हो रहे नए लोगों को लेकर भी चिंता जताई।

Thursday, 3 September 2015

सम्राट अशोक' की सलमान खान ने ऐसे की मदद

मुंबई (3 सितंबर): बॉलीवुड के दबंग खान सलमान को इंड्रस्‍ट्री में सभी की मदद के लिए जाना जाता है। बॉलीवुड में ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिनकी कभी ना कभी सलमान ने सहायता ना की हो। सभी को पता है कि अर्जुन कपूर से लेकर सोनाक्षी सिन्‍हा को फीट बनाकर बॉलीवुड में एंट्री कराने में भी सलमान का बहुत बड़ा हाथ है।
बॉलीवुड के इस दबंग खान इस बार टीवी सीरियल अशोक में मुख्य भूमिका निभा रहे सिद्धार्थ निगम की मदद की हैं। उन्‍होंने सिद्धार्थ को एब्‍स और टोंड बॉडी बनाने में काफी योगदान दिया है। काफी समय से सलमान करजत में अपनी आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग कर रहे थे। वहां एनडी स्टूडियोज़ में वे तकरीबन एक महीना रहे और अपने लिए एक जिम का सेटअप भी जमा लिया।
इस दौरान वे जॉगिंग और रनिंग के लिए जाते थे। ऐसे ही एक दिन जॉगिंग करते हुए उनकी मुलाकात 15 वर्षीय सिद्धार्थ निगम से हुई, जो करजत में अपने सीरियल 'अशोका' की शूटिंग कर रहे हैं। सिद्धार्थ जिमनास्ट हैं और उनका फिटनेस प्रेम सलमान को प्रभावित कर गया। उन्होंने तुरंत सिद्धार्थ को अपने जिम में आने का न्योता दे दिया। तबसे सिद्धार्थ उनके जिम में जा रहे हैं।
सूत्र ने बताया कि सलमान के इस जिम में सिद्धार्थ के अलावा फिल्म में उनके को-स्टार नील नितिन मुकेश और अरमान कोहली भी वर्कआउट करने आते हैं। वे उन लोगों को अपने साथ वर्कआउट करने के लिए बुलाते हैं, जिन्हें वे पसंद करते हैं।

धीरे-धीरे' से हनी सिंह की धमाकेदार वापसी, रिलीज होते ही हिट हुई 'आशिकी'

नई दिल्ली: कुछ महीने बाद रैपर यो यो हनी सिंह ने धीरे-धीरे सॉन्ग के साथ अपनी धमाकेदार वापसी की है. इस गाने को बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और फैशन दीवा सोनम कपूर की जोड़ी पर फिल्माया गया है.आपको बता दें कि ऐसी खबरें आ रही थीं हनी सिंह ड्रग एडिक्शन के कारण चंडीगढ़ के रिहैबिलिटेशन सेंटर में इलाज करा रहे हैं. जबकि कुछ लोगों का यह भी कहना था कि हनी सिंह किसी बीमारी से पीड़ित हैं. लेकिन अब हनी सिंह ठीक हो गए हैं और इस गाने से अपने फैंस के बीच शानदार वापसी की है.

इस गाने को 31 अगस्त को हॉटस्टार पर रिलीज किया था लेकिन बाद में इसे एक सितंबर को यू-ट्यूब पर भी रिलीज किया गया. दो दिनों में ही यू-ट्यूब पर इस गाने को करीब 16 लाख बार देखा जा चुका है.1990 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आशिकी' के 25 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस फिल्म की सिल्वर जुबली के मौके पर 'आशिकी' के रोमांटिक गाने ‘धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना’के रिमेक को रिलीज किया गया.


इस गाने में ऋतिक और सोनम की जोड़ी काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है. दोनों के प्रशंसकों को इस गाने का बेसब्री से इंतजार था. गाने के वीडियों में ऋतिक और सोनम ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया है, दोनों की केमेस्ट्री लाजवाब हैं. गाने में यो यो हनी सिंह के फैंस काफी समय के बाद उनका रैप भी एंज्वाय करेंगे.
ऋतिक और सोनम की जोड़ी के तरह ही गाने की लोकेशन भी परफेक्ट है. गाने को तुर्की के बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है, जो वीडियों में बेहद खूबसुरत दिखाई पड़ रहा है. इतनी खूबियों के बावजूद भी ओरिजिनल गाने की तुलना में ये गाना फीका दिखाई पड़ रह है, यो यो हनी सिंह का रैप भी कुछ खास असर नहीं छोड़ रहा हैं.


कुल मिलाकर 'आशिकी' जैसी बेहतरीन फिल्म के लिए करीब 5 मिनट का ये गाना, टी-सीरिज के चीफ भूषण कुमार का शानदार ट्रिब्यूट हैं.