This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Sunday, 13 September 2015

जब तक बेटी घर नहीं आ जाती चिंता लगी रहती है: केजरीवाल

नई दिल्ली(14 सितंबर):दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात पर जोर दिया है कि महिलाओं की सुरक्षा उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है। केजरीवाल ने कहा कि वुमेन राइट्स बिल को विधानसभा के अगले सत्र में पेश किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक उनकी बेटी आईआईटी कैंपस से वापस नहीं लौट आती है तब तक वह और उनका परिवार चिंतित रहता है।
केजरीवाल ने कहा, "जब मेरी बेटी आईआईटी कैंपस से देरी से आती है और जब तक सुरक्षित घर नहीं पहुंचती तब तक मैं और मेरा परिवार परेशान रहता है। अगर मुझे मुख्यमंत्री होने के बाद ऐसा महसूस होता है तो मैं सोच सकता हूं और लोगों को कैसा लगता होगा। सुरक्षा की भावना को सुनिश्चित करने के लिए हमे स्थिति को बदलने की दिशा में काम करना होगा।"
दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि दिल्ली महिला आयोग को और पावर दी जाएगी। उन्होंने कहा, "महिलाओं और उनकी परिवार को सुरक्षित महसूस कराने के लिए हमे जल्द उपाय ढूंढने होंगे। हमे ऐसा वातावरण बनाना होगा जिसमें रात में भी महिलाएं पूरी तरह से सुरक्षित महसूस करें।"
ये समझाते हुए कि उनकी सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी लगाने जैसे कुछ कदम उठाए हैं केजरीवाल ने कहा, इन कदमों का सही असर तब दिखेगा जब महिलाओं के साथ क्राइम रने वाले लोगों को जल्द से दंडित किया जाएगा।

इस भोजपुरी गाने का अमेरिकी वर्जन सुन चौंक जाएंगे आप!

नई दिल्ली (13 सितंबर): भोजपुरी संगीत पसंद करने वाले लोगों ने कई हिंदी गानों को भोजपुरी में बदलकर गाए गए वर्जन्स को सुना होगा। इसके अलावा सुपर हिट भोजपुरी गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' को तो आपमें से लगभग सभी ने सुना होगा। लेकिन कभी आपने किसी भोजपुरी गाने का अमेरिकी वर्जन सुना है?
दरअसल, इसी सुपरहिट गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' को रिवाइज कर इसका अमेरिकी वर्जन इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने का अमेरिकी वर्जन सिद्धार्थ स्लैथिया ने गाया है। यह असली गाने से बिल्कुल अलग ढंग से गाया गया है। इस गाने को 7 सितंबर को यूट्यूब पर रिलीज किया गया। इसे सोशल मीडिया पर काफी लोग पसंद कर रहे हैं।

कल का वॉचमैन, सेल्समैन और वेटर आज है सुपरस्टार

                       
सही कहा है किसी ने जीवन में सब कुछ आसान नहीं होता है लेकिन यह भी सही है कि इंसानी हौसलों के आगे कुछ भी असंभव नहीं होता है. इस कथन को सत्यापित करने के लिए बॉलीवुड से बेहतर मिसाल और क्या हो सकता है! बॉलीवुड में आज ऐसे कई जाने-माने चेहरे हैं जो कभी वॉचमैन, सेल्समैन, वेटर जैसी जिंदगी जी चुके हैं. जब एक साधारण सा व्यक्ति अपने सपनों को सकार करने के लिए मायानगरी मुंबई में आकर अपने अभिनय से लाखों, करोड़ों दर्शकों के दिल को जीत सकता है तो सचमुच असंभव कुछ भी नहीं है. जानिए इस फेहरिस्त में ऐसे कौन-कौन से अभिनेता हैं.

संजय मिश्रा- संजय मिश्रा अपने जीवंत अभिनय के लिय जाने जाते हैं. लेकिन आपको जानकार आश्चर्य होगा कि पिता के निधन के बाद संजय एक ढ़ाबा पर ऑमलेट बेचा करते थे.


sanjay

नवाजुद्दीन सिद्दीकी- किसी भी फिल्म में नवाजुद्दीन की इंट्री पर सिनेमा प्रेमी तालियों और सीटियों के साथ उनका स्वागत करता है. इनके बोले गए संवाद दर्शकों के जुवान पर चढ़ जाता है. लेकिन शुरुआती दिनों में अपने पोकेट खर्च के लिए नवाजुद्दीन दिल्ली में वॉचमैन की नौकरी करते थे.


mountain-man

अक्षय कुमार- हरफन मौला अभिनेता अक्षय कुमार आज एक फिल्म के लिए 40 से 45 करोड़ रूपए तक लेते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब अक्षय बैंकॉक के एक होटल में प्लेट साफ किया करते थे.


download

बोमन ईरानी- फिल्म जगत में बोमन ईरानी अलग अभिनय के लिए जाने जाते हैं. किसी भी चरित्र को अपने अभिनय से जीवंत बना देते हैं. लेकिन एक जमाने में बोमन ताज महल प्लेस होटल में वेटर और रूम सिर्विस स्टाफ की नौकरी किया करते थे.

boman-irani-0

अरशद वारसी- सर्किट की भूमिका को अपने अभिनय से कालजई बनाने वाले अरशद वारसी कभी मुंबई के बसों में लिपिस्टिक और नेल पॉलिश बेचा करते थे.

guddu-rangeela

मनोज वाजपेयी- मनोज वाजपेयी अभिनय में बहुत ही मंझे हुए और गंभीर अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं. इतने बेहतरीन कलाकार होने के बावजूद भी इन्हें एन.एस.डी (NSD) ने चार बार रिजेक्ट किया था.


manoj



रजनीकांत- दक्षिण भारत के सबसे चर्चित अभिनेता रजनीकांत के लिए फिल्मी पर्दे पर कुछ भी असंभव नहीं होता है. फिल्म में आने से पहले रजनीकांत कारपेंटर, कूली और बस कंडक्टर भी रह चुके हैं.

rajini_movie-

महमूदफिल्मी पर्दे पर महमूद की उपस्थिति मात्र से दर्शक हंस-हंस कर लोट-पोत हो जाते हैं. सब को हँसाने वाले महमूद फिल्म में आने से पहले ड्राईवर और पोल्ट्री विक्रेता हुआ करते थे.

jagran 22
Read more:

आखिर क्यों इस अभिनेता को थप्पड़ मारना चाहते थे सत्यजित रे

इंदिरा को डर था कि ये अभिनेत्री उनकी सियासत के लिए खतरा बन सकती है

बॉलीवुड की दुनिया छोड़ ये अभिनेत्री बनी एक संन्यासिन


Saturday, 12 September 2015

इस ऐप से 100 लोगों को एकसाथ कर सकते हैं फ्री कॉल

नई दिल्ली (11 सितंबर): आप भी अगर ग्रुप कॉल या कॉन्फ्रेंस कॉल करने वाले लोगों में से हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। हाइक नाम के मोबाइल ऐप में अब ऐसा फीचर जोड़ा गया है, जिसके जरिए यूजर एकसाथ 100 लोगों से फ्री कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं।
हाइक मैसेंजर के तहत आप ग्रुप में शामिल 100 लोगों से एकसाथ किसी को भी फ्री वॉयस कॉल करने समेत ग्रुप कॉन्फ्रेंस कॉल भी कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके फोन में 3जी अथवा 4जी जैसे फास्ट इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी।
यह फीचर फिलहाल ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले गैजेट्स के लिए ही उतारा गया है।

दातों के दर्द से जूझ रहे अमिताभ बच्चन की हुई सर्जरी

मुंबई(12 सितंबर): फिल्म 'की एंड का' की शूटिंग के समय से दातों के दर्द से जूझ रहे मेगास्टार अमिताभ बच्चन की दोतों हुई है। खबरो की माने तो इस सर्जरी की वजह से बिग बी विश्व हिंदी सम्मेलन को भी अटेन्ड नहीं कर पाए।

आपको बता दे कि हिन्दी दिवस के मौके पर अमिताभ बच्चन को विश्व हिन्दी सम्मेलन के लिए इन्वाइट किया गया था। जहां बिग बी कई राज्यों से आए हिंदी विद्वानों को सम्मान देते। लेकिन, दांत में अचानक हुए दर्द की वजह से अमिताभ इस इवेंट को अटेंड नहीं कर पाए और सर्जरी कराने चले गए। बता दें कि सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने घर पर आराम किया।

कालका-शिमला टॉय ट्रेन पटरी से उतरी, दो विदेशी पर्यटकों की मौत

शिमला (12 सितंबर) :कालका-शिमला स्पेशल टॉय ट्रेन के शनिवार को पटरी से उतरने से दो विदेशी पर्यटकों की मौत हो गई। इस हादसे में 20 लोग घायल भी हुए हैं।
इस हादसे के बारे में विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
शनिवार को दोपहर एक बजे चार कोच वाली स्पेशल चार्टर्ड ट्रेन पटरी से उतर गई। ये हादसा तकसल और कालका स्टेशनों के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे में जिन दो पर्यटकों की मौत हुई वो दोनो ब्रिटेन के हैं।
टॉय ट्रेन में कुल 37 यात्री थे। घायलों को सोलन ज़िले में परवानू ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कालका और शिमला के बीच टॉय ट्रेन लाइन 9 नवंबर 1903 को लोगों के लिए खोली गई थी। तब से ये विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। 2008 में इस लाइन को यूनेस्को की विश्व हेरिटेज साइट में शामिल किया गया था।
.
देश में एक ही दिन में ये दूसरा ट्रेन हादसा हुआ। इससे पहले तड़के सवा दो बजे सिकंदराबाद से मुंबई जा रही दुरंतो एक्सप्रेस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हुई थी।

कपिल के शो को होस्ट करने के लिए रणवीर ने मांगी मोटी रकम

मुंबई(12 सितंबर): फिल्म इंडस्ट्री में सब ही के फेवरेट और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ भी कभी ऐसा हो सकता है ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा। लेकिन, ख़बरों की माने तो ऐसा हुआ है जहां अपनी डेब्यू फिल्म 'किस किस को प्यार करुं' को अपने शो पर प्रमोट करने के लिए कपिल को एक होस्ट की जरुरत थी।

बी-टाउन के इतने सारे स्टार्स और सुपरस्टार्स में से कपिल की टीम ने बहुत ही सोच-समझकर एक्टर रणवीर सिंह का चयन किया था। यह तो हर कोई ही जानता है कि रणवीर अपनी कॉमिक टाइमिंग और अपने ड्रामेबाज़ी के लिए काफी मशहूर हैं।

ख़बरों की माने तो जब कपिल ने रणवीर को अपने शो का होस्ट बनने का ऑफर दिया। लेकिन, रणवीर ने कपिल से काफी भारी-भरकम फीस की मांग कर दी। रणवीर की इस हाई-फीस डिमांड से कपिल और उनकी टीम हैरान रह गई। वहीं दूसरी तरफ रणवीर की टीम ने भी इस बात को माना है लेकिन टीम की तरफ से ये कहा जा रहा है कि रणवीर ने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में बिज़ी होने की वजह से कपिल के ऑफर को मना कर दिया है।