Sunday, 27 September 2015
मक्का हादसा: मरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 22 हुई
रियाद( 27 सितंबर): सऊदी अरब के मक्का मस्जिद के बाहर मची भगदड़ में मरने वाले भारतीयों की संख्या 18 से बढ़कर 22 हो गई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
सऊदी के अधिकारी शवों की पहचान करने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय मिशन के अधिकारी सऊदी के अधिकारियों के साथ मिलकर लापता लोगों के परिजनों व टूर ऑपरेटरों को हादसे वाली जगह पर भेजने में मदद कर रहे हैं, ताकि शवों की शिनाख्त की जा सके।
गुरुवार को हुए इस हादसे में अब तक 769 लोगों की मौत हो गई, जबकि 850 से ज्यादा लोग घायल हैं। गुरुवार को सऊदी अरब में ईद के मौके पर मस्जिद में भारी भीड़ थी।
वीना मलिक ने बेटी को जन्म दिया, अमाल नाम रखा
नई दिल्ली (27 सितंबर) : पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक और उनके पति असद बशीर ख़ान खट्टक को पुत्री-रत्न की प्राप्ति हुई है। दोनों ने बच्ची की फोटो ट्विटर पर अपलोड की है। दोनों के पहले एक बेटा अबराम ख़ान खट्टक है।
भारत में रियलटी शो बिग बॉस से प्रसिद्ध हुईं वीना मलिक ने 23 सितंबर को वर्जीनिया, अमेरिका में बेटी को जन्म दिया। बेटी का नाम अमाल असद ख़ान रखा गया है।
वीना मलिक ने बेटी की फोटो के साथ ट्वीट किया- मेरी नन्ही शहज़ादी हमारी दुनिया में स्वागत।
वीना के पति असद ने ट्वीट किया- हज के पवित्र दिन हमारी शहज़ादी अमाल असद ख़ान हमारी दुनिया में आई। शुक्रिया वीना ख़ान।
वीना मलिक की दुबई स्थित कारोबारी असद बशीर ख़ान खट्टक के साथ 2013 में शादी हुई थी।
Saturday, 26 September 2015
एक बार टैंक फुल कराने पर 500 किलोमीटर चलेगी ये कार
रिन्यूवल एनर्जी एक्सपो में प्रदर्शित की गई हाईड्रोजन से चलने वाली कार लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। जापान की टोयोटा कंपनी ने एफसीवी (फ्यूल सेल व्हीकल) ‘मिराई’ प्रदर्शित की।
हाइड्रोजन गैस से चलने वाली कार अधिकतम 175 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है। खास बात यह है कि कार महज दस सेकेंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटे की गति हासिल कर लेती है।
कंपनी के प्रतिनिधियों के मुताबिक टैक्स और कस्टम ड्यूटी देने के बाद भारत में इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये होगी।कार में हाईड्रोजन ईंधन का 13 लीटर का टैंक है। एक बार में टैंक को फुल कराने के बाद यह करीब 500 किलोमीटर तक चल सकती है। एक बार टैंक भराने का खर्च भारतीय मुद्रा में करीब तीन हजार रुपये आता है।
कंपनी ने जापान में 400 और अमेरिका में करीब 200 कारें इस अगस्त माह में लांच की हैं। खास बात यह है कि इसमें पेट्रोल और डीजल कारों जैसा भारी-भरकम इंजन नहीं है।
आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल का बेहतर विकल्प साबित होने वाली हाइड्रोजन ईंधन वाली कार ऑक्सीजन से संपर्क में आकर विद्युत बनाती है। जिससे कार की मोटर चलती है।
हाइड्रोजन गैस से चलने वाली कार अधिकतम 175 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है। खास बात यह है कि कार महज दस सेकेंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटे की गति हासिल कर लेती है।
कंपनी के प्रतिनिधियों के मुताबिक टैक्स और कस्टम ड्यूटी देने के बाद भारत में इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये होगी।कार में हाईड्रोजन ईंधन का 13 लीटर का टैंक है। एक बार में टैंक को फुल कराने के बाद यह करीब 500 किलोमीटर तक चल सकती है। एक बार टैंक भराने का खर्च भारतीय मुद्रा में करीब तीन हजार रुपये आता है।
कंपनी ने जापान में 400 और अमेरिका में करीब 200 कारें इस अगस्त माह में लांच की हैं। खास बात यह है कि इसमें पेट्रोल और डीजल कारों जैसा भारी-भरकम इंजन नहीं है।
आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल का बेहतर विकल्प साबित होने वाली हाइड्रोजन ईंधन वाली कार ऑक्सीजन से संपर्क में आकर विद्युत बनाती है। जिससे कार की मोटर चलती है।
अधेड़ से शादी के लिए घरवालों ने ही कर दिया किशोरी का सौदा
मुरादाबाद जिले से 2.10 लाख में खरीदकर ले जाई जा रही किशोरी गढ़ के स्याना चौपला पर चकमा देकर कार से उतर भागी।
उसने चौपला स्थित होटल कर्मियों को खुद के सौदेबाजी की सूचना दी। तब सूचना मिलते ही पुलिस ने कार सवार एक महिला समेत दो लोगों को दबोच लिया।
हालांकि दो साथी भाग गए। बाद में पुलिस ने इन्हें भी छोड़ दिया। मुरादाबाद के कांठ निवासी एक लड़की (17) को कुछ लोग कार से गौतमबुद्ध नगर ले जा रहे थे।बृहस्पतिवार दोपहर करीब तीन बजे गढ़ के स्याना चौपला पर लड़की ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर कार को रुकवाया। वह उतरकर फ्लाई ओवर के नीचे स्थित एक होटल में जा घुसी।
लड़की ने रोते-बिलखते होटल कर्मियों को बताया कि एक महिला समेत कुछ लोग परिजनों की सहमति से उसे रिश्तेदारों से मिलाने ले जा रहे थे।
ब्रजघाट के पास उनकी कानाफूसी से पता चला कि गौतमबुद्ध नगर के गांव बादलपुर में एक अधेड़ से शादी के लिए उसे बेच दिया गया है। होटल मालिक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।पुलिस किशोरी को साथ लेकर पीछा कर महिला समेत दो को दबोच लिया। हालांकि इस दौरान एक महिला और पुरुष भाग गए।
हिरासत में लिए गए संजय निवासी भंगेल और महिला राजन निवासी बादलपुर ने बताया कि किशोरी को उसके परिजनों की सहमति से 2.10 लाख रुपये में खरीदा गया था।
उसे शादी के लिए ले जाया जा रहा था। गढ़ में आने के बाद किशोरी की नियत में खोट आ गया और वह पुलिस के पास पहुंच गई। हालांकि पुलिस ने किशोरी को उसके घर को भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों को क्यों छोड़ा, यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
किशोरी और उसके परिजन कोई भी कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं। जिस पर किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। - राजेश वर्मा, इंस्पेक्टर
उसने चौपला स्थित होटल कर्मियों को खुद के सौदेबाजी की सूचना दी। तब सूचना मिलते ही पुलिस ने कार सवार एक महिला समेत दो लोगों को दबोच लिया।
हालांकि दो साथी भाग गए। बाद में पुलिस ने इन्हें भी छोड़ दिया। मुरादाबाद के कांठ निवासी एक लड़की (17) को कुछ लोग कार से गौतमबुद्ध नगर ले जा रहे थे।बृहस्पतिवार दोपहर करीब तीन बजे गढ़ के स्याना चौपला पर लड़की ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर कार को रुकवाया। वह उतरकर फ्लाई ओवर के नीचे स्थित एक होटल में जा घुसी।
लड़की ने रोते-बिलखते होटल कर्मियों को बताया कि एक महिला समेत कुछ लोग परिजनों की सहमति से उसे रिश्तेदारों से मिलाने ले जा रहे थे।
ब्रजघाट के पास उनकी कानाफूसी से पता चला कि गौतमबुद्ध नगर के गांव बादलपुर में एक अधेड़ से शादी के लिए उसे बेच दिया गया है। होटल मालिक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।पुलिस किशोरी को साथ लेकर पीछा कर महिला समेत दो को दबोच लिया। हालांकि इस दौरान एक महिला और पुरुष भाग गए।
हिरासत में लिए गए संजय निवासी भंगेल और महिला राजन निवासी बादलपुर ने बताया कि किशोरी को उसके परिजनों की सहमति से 2.10 लाख रुपये में खरीदा गया था।
उसे शादी के लिए ले जाया जा रहा था। गढ़ में आने के बाद किशोरी की नियत में खोट आ गया और वह पुलिस के पास पहुंच गई। हालांकि पुलिस ने किशोरी को उसके घर को भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों को क्यों छोड़ा, यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
किशोरी और उसके परिजन कोई भी कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं। जिस पर किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। - राजेश वर्मा, इंस्पेक्टर
पति को पिटता देख महिला ने उतारे कपड़े
दनकौर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला समेत परिवार के कई लोग प्लॉट पर अवैध कब्जे के विरोध में धरना दे रहे थे। शुक्रवार को क्षेत्र के लोगों ने दोनों पक्षों को समझौते के लिए बुलाया, लेकिन वहां विवाद हो गया और मारपीट हो गई।
पति को पिटता देख महिला ने कपड़े उतार दिए। पुलिस के प्लॉट वापस दिलाने का आश्वासन देने पर ही महिला ने कपड़े पहने। महिला का आरोप है कि उसके करीब 30 गज के प्लॉट पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है।दंपति का आरोप है कि शुक्रवार को प्लॉट के मामले का समझौता कराने के लिए कस्बे में पंचायत थी। दोनों दोपहर को पंचायत में पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली-गलौच करके मारपीट कर दी।
पति को पिटता देखकर महिला ने कपड़े उतार दिए। पंचों ने विवाद शांत कराया और आसपास की महिलाओं को बुलाकर कपड़े पहनाने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने साफ इंकार कर दिया कि जब तक प्लॉट नहीं मिलेगा कपड़े नहीं पहनेगी।
तीन घंटे तक पुलिसकर्मी महिला को चादर उढ़ाने का प्रयास करते रहे। पंचायत और पुलिस ने मामले का निराकरण करते हुए महिला को प्लॉट दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही महिला ने कपड़े पहने।
पति को पिटता देख महिला ने कपड़े उतार दिए। पुलिस के प्लॉट वापस दिलाने का आश्वासन देने पर ही महिला ने कपड़े पहने। महिला का आरोप है कि उसके करीब 30 गज के प्लॉट पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है।दंपति का आरोप है कि शुक्रवार को प्लॉट के मामले का समझौता कराने के लिए कस्बे में पंचायत थी। दोनों दोपहर को पंचायत में पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली-गलौच करके मारपीट कर दी।
पति को पिटता देखकर महिला ने कपड़े उतार दिए। पंचों ने विवाद शांत कराया और आसपास की महिलाओं को बुलाकर कपड़े पहनाने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने साफ इंकार कर दिया कि जब तक प्लॉट नहीं मिलेगा कपड़े नहीं पहनेगी।
तीन घंटे तक पुलिसकर्मी महिला को चादर उढ़ाने का प्रयास करते रहे। पंचायत और पुलिस ने मामले का निराकरण करते हुए महिला को प्लॉट दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही महिला ने कपड़े पहने।
सचिन ने टीम इंडिया को इस खिलाड़ी से सावधान रहने की दी सलाह
मुंबई(26 सितंबर): दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज में बड़ा खतरा माना है। मुंबई में एक कार्यक्रम में सचिन ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को उनको सावधानी से खेलना चाहिए।
सचिन के अनुसार बल्लेबाजी में एबी डिविलियर्स और हाशिम आमला और तेज गेंदबाजी में डेल स्टेन और मॉर्नी मॉर्कल भारतीय टीम के सामने बड़ी चुनौती साबित होंगे। लेकिन "गेम चेंजर" हो सकते हैं लेग स्पिनर इमरान ताहिर। सचिन ने भारतीय बल्लेबाजों को इमरान ताहिर को संभलकर खेलने की सलाह दी है। ताहिर को 9 महीने बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है। भारतीय पिचों को ध्यान में रखते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम इस बार 3 स्पिनर्स के साथ आई है।
हालांकि अपनी पिच पर भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम भी कमजोर आंकने की भूल नहीं कर सकती। सचिन ने कहा कि भारतीय टीम जबर्दस्त है। खिलाड़ी बेहद प्रतिभाशाली और प्रतिबद्ध हैं। खिलाड़ियों के बारे में कई बातें कही जाती हैं, लेकिन मैं उन्हें करीब से जानता हूं। क्रिकेट में कुछ भी शॉर्ट कट नहीं होता। मैं फिर कहना चाहता हूं कि हमारी टीम जबर्दस्त है।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का कहना है कि यह बहुत ही रोमांचक सीरीज होगी। चाहे वो T-20 हो, या वनडे या फिर टेस्ट सीरीज। इसका मुझे खास इंतजार है। दोनों ही टीमें बेहद संतुलित हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम बेहद अच्छी है। मैंने कभी भी दक्षिण अफ्रीका की 'ओके' टाइप टीम के खिलाफ नहीं खेला। प्रोटियाज हमेशा मजबूत टीम रही है। इस बार भी अलग बात नहीं है।
इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन
मुंबई(26 सितंबर): बॉलिवुड एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन और छोटे पर्दे के टीवी शो '24' में अनिल की बेटी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस सपना पाबी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आपको बता दें कि अनिल के बेटे हर्षवर्धन जल्द ही डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म से बी-टाउन में डेब्यू करने जा रहे हैं और वही सपना फिल्म 'खामोशियां' से डेब्यू कर चुकी हैं।
दोनों की पहली मुलाकात 24 के सेट पर ही हुई थी। जल्दी ही दोनों अच्छे दोस्त बन गए। अब पिछले कई महीनों से एक- दूसरे को डेट करते देखे जा रहे हैं। हालांकि, हर्ष ने अपनी इस दोस्ती को बहुत गोपनीय रखा है।
दोनों की पहली मुलाकात 24 के सेट पर ही हुई थी। जल्दी ही दोनों अच्छे दोस्त बन गए। अब पिछले कई महीनों से एक- दूसरे को डेट करते देखे जा रहे हैं। हालांकि, हर्ष ने अपनी इस दोस्ती को बहुत गोपनीय रखा है।
शायद उन्हें इस तरह की हिदायत मिली है कि जब तब उनकी डेब्यू फिल्म रिलीज नहीं हो जाती है, तब तक कम ही सार्वजनिक जगहों पर दिखाई दें।