Saturday, 3 October 2015
केजरीवाल को रोका गया, पीड़ित परिवार से मिलने गए थे
नई दिल्ली (3 अक्टूबर):दादरी में गोमांस खाने की अफवाह पर एक बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या मामले में सियासत जारी है। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दादरी के बिसाड़ा गांव जा रहे थे। अरविंद के साथ पार्टी नेता संजय सिंह, आशुतोष और कुमार विश्वास भी थे। लेकिन प्रशासन ने इन्हें अखलाक के घर जाने से पहले ही रोक लिया और एनटीपीसी गेस्ट में रखा है।
वहीं केजरीवाल ने ट्वीट किया, हमें पुलिस-प्रशासन ने रोक लिया है। महेश शर्मा और ओवैसी को कल नहीं रोका गया। मुझे क्यों रोका गया? मैं सबसे ज्यादा शांतिप्रिय हूं। अखलाक के परिवार से मिलना चाहता हूं।
बता दें कि कल भी दिनभर बसाड़ा गांव में नेताओं का दौरा लगा रहा था। शुक्रवार को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कहा कि सोची समझी साजिश के तहत अखलाक की हत्या की गई। वहीं केंद्रीय मंत्री और इलाके के सांसद महेश शर्मा ने उसी मंदिर में पंचायत की जहां से गोहत्या की अफवाह उड़ाई गई थी।
महेश शर्मा ने एक बार फिर हत्या को हादसा बताया और हत्या के आरोपियों को इंसाफ दिलाने की बात की। न्यूज़ रिपोर्टिंग कपिल गोयल
जाने कैसी है फिल्म 'तलवार'और 'सिंह इज़ ब्लिंग'
नई दिल्ली (2 अक्टूबर): आज है फिल्मी फ्राइडे और बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज़ हो गई है आरुषि मर्डर मस्ट्री से इंस्पायर्ड फिल्म 'तलवार'। फिल्म को मेघना गुलज़ार ने डायरेक्ट किया है। तलवार से मेघना काफी लम्बे वक्त बाद डायरेक्शन की कमान संभाली है। फिल्म में एक्टर इरफान ख़ान, एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा और नीरज काबी मुख्य भूमिका में हैं।
आपको बता दें कि फिल्म 'तलवार' के अलावा आज सिंह बनकर ब्लिंग करने आ गए हैं एक्टर अक्षय कुमार। जी हीं, डायरेक्टर प्रभुदेवा की फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। फिल्म में अक्षय का कॉमेडी और एक्शन अवतार फिर देखने को मिल रहा है और इसमें इनका साथ दे रही है एक्ट्रेस ऐमी जैक्शन और लारा दत्ता।
आइए जानते हैं E24 की एंटरटेनमेंट एडिटर नीरु शर्मा का इन फिल्म के बारे में क्या है रीव्यू ।
आपको बता दें कि फिल्म 'तलवार' के अलावा आज सिंह बनकर ब्लिंग करने आ गए हैं एक्टर अक्षय कुमार। जी हीं, डायरेक्टर प्रभुदेवा की फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। फिल्म में अक्षय का कॉमेडी और एक्शन अवतार फिर देखने को मिल रहा है और इसमें इनका साथ दे रही है एक्ट्रेस ऐमी जैक्शन और लारा दत्ता।
आइए जानते हैं E24 की एंटरटेनमेंट एडिटर नीरु शर्मा का इन फिल्म के बारे में क्या है रीव्यू ।
Friday, 2 October 2015
दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में बड़ी चूक, युवक ने खुद को मारी गोली
नई दिल्ली( 2 अक्टूबर): दिल्ली में मेट्रो की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं, राजधानी के सबसे ब़ड़े मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स द्वारा खुद को गोली मार देने की वारदात के बाद, दिल्ली में मेट्रो की सुरक्षा कठघरे में है ।
दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस का राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर फायरिंग से सनसनी मच गई। मेट्रो स्टेशन के भीतर एक शख्स ने खुद को गोली मार कर घायल कर दिया। दिल्ली के इस मेट्रो स्टेशन पर हर पल भीड़ भाड़ ऐसी होती है कि पैर रखना भी मुश्किल होता है। अब तक दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा व्सवस्था को अभेद्य माना जाता था , लेकिन एक युवक की करतूत ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के साथ, पूरी दिल्ली की मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं ।
बताया जा रहा है कि देर रात ये युवक राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 से भीतर दाखिल हुआ, इसने सुरक्षा के लिए तैनात मेटल डिटेक्टर गेट को भी पार कर लिया । लेकिन इसपर किसी की नजर नहीं पड़ी । इसके बाद स्टेशन के भीतर कुछ दूर जाकर इसने खुद को गोली मार ली।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक गोली उसके कंधे पर लगी है, मेट्रो सेटेशन के भीतर फायरिंग की वारदात सामने आते ही, पुलिस और स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मी हरकत में आए। इसके बाद युवक को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
पुलिस अब सारे वारदात की तहकिकात के लिए मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों की जांच कर रही है। ताकि इस मामले की हकिकत सामने आ सके। इस युवक का नाम सिबेश अधिकारी बताया जा रहा है , जिसकी उम्र 22 साल है और ये यूपी के फतेहपुर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक इस युवक के पिता का इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने खुद को गोली क्यों मारी।
Thursday, 1 October 2015
राजस्थान में जन्मा देश का सबसे वजनी बच्चा
जयपुर (1 अक्टूबर): राजस्थान से आई इस खबर को सुनकर आप दंग रह जाएंगे। खबर के अनुसार, यहां एक महिला ने 5.970 किलो के बच्चे को जन्म दिया है। इसके बाद दावा किया जा रहा है कि यह देश का सबसे वजनी नवजात है।
इससे पहले मणिपुर में 5.900 किलो का बच्चा जन्मा था। बता दें कि बच्चे की मां का भी वजन करीब 100 किलो है। सांस लेने में तकलीफ के चलते बच्चे को चाइल्ड केयर यूनिट में रखा गया है। हॉस्पिटल की डॉ. अनामिका अग्रवाल ने बताया कि नॉर्मली नवजात का वजन 2.5 से चार किलो के बीच होता है। गोगाबाई को देखकर लग रहा था कि बच्चा वजनी होगा। हम 4-5 किलो वजन तक सोच रहे थे। पर जब बच्चे को वजन किया गया तो हम हैरान रह गए।
देश में सबसे वजनी नवजात:
21 फरवरी, 2014 को इंफाल (मणिपुर) की शेनू देवी (37) ने 5.900 किलो वजनी बच्चे को जन्म दिया था।
2010 में सूरत (गुजरात) में 5.7 किलो वजनी एक नवजात का जन्म हुआ था।
21 फरवरी, 2014 को इंफाल (मणिपुर) की शेनू देवी (37) ने 5.900 किलो वजनी बच्चे को जन्म दिया था।
2010 में सूरत (गुजरात) में 5.7 किलो वजनी एक नवजात का जन्म हुआ था।
दुनिया का सबसे वजनी बच्चा:
ब्रिटेन के एक बच्चे को दुनिया का सबसे वजनी बच्चा माना जाता है। रिकॉर्ड के मुताबिक, ब्रिटेन के हैरी का जन्म के वक्त वजन 6.2 किलो था। 1879 में कनाडा में 10.8 किलो वजनी बच्चा जन्मा था। हालांकि, वह बच्चा 11 घंटे तक ही जी पाया था।
ब्रिटेन के एक बच्चे को दुनिया का सबसे वजनी बच्चा माना जाता है। रिकॉर्ड के मुताबिक, ब्रिटेन के हैरी का जन्म के वक्त वजन 6.2 किलो था। 1879 में कनाडा में 10.8 किलो वजनी बच्चा जन्मा था। हालांकि, वह बच्चा 11 घंटे तक ही जी पाया था।
प्रेम बनकर फिर दर्शकों के बीच लौटे सलमान
नई दिल्ली (1 अक्टूबर):बॉलीवुड के दबंग खान की आने वाली फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ पहली बार सोनम कपूर दिखाई देने वाली हैं।
इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है और इसमें एक बार फिर सलमान को प्रेम की भूमिका में देखेंगे। फिल्म के ट्रेलर को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म के कई सीन बेहद ही भव्य होंगे। दर्शकों को सोनम कपूर और सलमान का रोमांस देखने को भी मिलेगा। हालांकि सलमान सोनम से उम्र में काफी बड़े हैं फिर भी पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को जरूर लुभाएगी।
सोनम ने न्यूज24 से बात करते हुए बताया कि मैं सलमान की बहुत बड़ी फैन हूं और उनके साथ काम करते समय थोड़ी सी नर्वस थी। गौरव
भज्जी और गीता के वेडिंग कार्ड की पहली झलक
नई दिल्ली (1 अक्टूबर) :टीम इंडिया के सदस्य हरभजन सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा 29 अक्तूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, ये ख़बर हमने बुधवार को ही आप को दे दी थी। अब हरभजन और गीता की शादी का कार्ड भी सामने आ गया है।
शादी का कार्ड आकर्षक लाल रंग के डिब्बे में पैक है। इस पर सुनहरे रंग का रिबन लगा हुआ है। नीचे की ओर आमंत्रित मेहमान का नाम लिखा हुआ है। कार्ड के अंदर कवर के बीच में सुनहरे रंग की मेटल प्लेट पर हरभजन और गीता के नाम के शुरुवाती अक्षर 'जी' और 'एच' उभरे हुए है।

कार्ड के अंदर ही हिंदी देवनागरी में 'ॐ' भी उकेरा गया है। कार्ड के साथ एक एडमिट कार्ड भी है जिसे मेहमानो को दिल्ली के फाइव स्टार होटल में होने वाले रिसेप्शन में अंदर आने के लिए अपने साथ लेकर आना होगा।
आपको बताते चलें कि हरभजन सिंह और गीता बसरा के अफेयर की खबरें 2008 में दुनिया के सामने आई। आईपीएल मैच के दौरान गीता बसरा हरभजन सिंह को चीयर्स भी करती नजर आईं। इसके बाद कई इवेंट्स में दोनों को साथ-साथ स्पॉट किया गया। यहां तक कि हरभजन की बहन की शादी में भी गीता दिखाई दी थीं।
दादरी में हिंसा थमी, डर से गांव छोड़ रहे मुस्लिम परिवार
नोएडा (1 अक्टूबर): ग्रेटर नोएडा के बिसाहड़ा गांव में हिंसा थम गई है, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के बावजूद यहां के 8 मुस्लिम परिवारों ने दहशत से गांव छोड़ दिया है। 4 जिलों की पुलिस, पीएसी और आरआरएफ यहां तैनात है, लेकिन लोगों के अंदर जो भरोसा टूट गया है उसके जुड़ने की उम्मीद कहीं नजर नहीं आ रही है।
गांव के मुस्लिम परिवारों को अपनी जिंदगी के लिए डर सता रहा है। गांव में रहने वाले मुस्लिम परिवार इतना डर गए हैं कि वह गांव छोड़कर चले जाना चाहते हैं। कहते हैं कि डर फैलता है। इसी गांव में 28 सितंबर को 58 साल के इखलाक मुहम्मद की महज गोमांस खाने के शक के कारण भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
इखलाक का परिवार भी गांव छोड़कर जाने की तैयारी कर रहा था। इसी डर और पलायन के माहौल के बीच जिला प्रशासन ने मुस्लिम परिवारों को सुरक्षा की गारंटी दी और वादा किया कि वे जल्द-से-जल्द सभी दोषियों को हिरासत में ले लेगें। 14,000 की आबादी वाले इस गांव में मुस्लिम परिवारों की तादाद केवल 50 है। मृत इखलाक की 70 वर्षीय मां असगरी कहती हैं, 'मेरा बेटा मारा गया। मेरा बड़ा पोता अस्पताल में भर्ती जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है। फिलहाल तो कुछ समय के लिए पुलिस हमें सुरक्षा दे रही है, लेकिन वे इस गांव में हमेशा के लिए नहीं ठहर सकते। हमें डर लग रहा है। लग रहा है कि ऐसे और भी कई हमले होंगे। हम अपने रिश्तेदारों के साथ संपर्क में हैं और हम गांव छोड़कर किसी सुरक्षित जगह जाने की योजना बना रहे हैं।' 70 साल की इस बुजुर्ग महिला के शरीर पर भी 28 सितंबर की उस डरावनी रात में वहशी भीड़ के द्वारा दी गई चोटों के निशान हैं।
इखलाक के साले कलवा ने बताया कि उनके रिश्तेदारों ने भी उन्हें गांव छोड़ देने की सलाह दी है। उन्होंने बताया, 'इस परिवार के लिए अब इस गांव में, इस घर में रुकना खतरनाक है। हमने उन्हें सलाह दी है कि वे कुछ दिन के लिए ही सही, लेकिन इस जगह से कहीं दूर चले जाएं।'