This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Friday, 23 October 2015

दिल्ली में 9वीं की छात्रा का रेप के बाद मर्डर

नई दिल्ली (23 अक्टूबर):इस वक्त की बड़ी खबर देश की राजधानी से आ रही है। बताया जा रहा है कि एक नवीं की छात्रा का रेप के बाद मर्डर कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

क्या सलमान और गोविंदा में आ गई है दूरियां

मुंबई (23 अक्टूबर): खबरों की माने तो एक्टर गोविंदा अपने बेटे हर्षवर्धन को बॉलिवुड में लांच करना चाहते हैं। लेकिन, गोविंदा को सलमान के सहारे की ज़रुरत नहीं है।
जी हां, ये बात खुद गोविंदा ने कही है उनके मुताबिक दोस्तों की मदद लेने से एक एहसान हो जाता है और ऐसा लगता है कि जैसे उन्होंने आपको बनाया है।
इसीलिए गोविंदा ने ये निर्णय लिया है कि अपने बेटे के लिए जो करना होगा वो ख़ुद ही करेंगे। वैसे, आपको बता दें कि गोविंदा की बेटी टीना आहुजा के बाद अब उनके बेटे हर्षवर्धन भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं।
फिलहाल, हर्षवर्धन लंदन से फिल्म मेकिंग और एक्टिंग का कोर्स करके लौट चुके हैं और बॉलिवुड में काम करना चाहते हैं।

Thursday, 22 October 2015

फिल्मों में आ रही है गुलशन कुमार की हॉट बेटी

अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर और म्युजिक मुगल गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार इन दिनों एक म्यूजिक वीडियो में दिख रही हैं।सब कुछ अगर खुशाली की योजना के मुताबिक रहा तो वह फिल्मों में भी दिखाई देंगी। इसकी एक खास वजह है।असल में खुशाली इतनी खूबसूरत हैं कि उन्हें अक्सर लोगों ने मॉडल समझने की गलती की।उनके हालिया वीडियो में खुशाली की बहन तुलसी कुमार की आवाज है। दोनों बहनें वीडियो को मिल रहे रेस्पॉन्स से बहुत खुश हैं।खुशाली के अनुसार स्क्रीन पर उनका आना अचानक हुआ जब बीते रक्षाबंधन पर उनके भाई भूषण कुमार इस सिंगल की योजना बना रहे थे।तभी खुशाली ने उनसे कहा कि सिंगल के वीडियो का कॉन्सेप्ट उनके दिमाग में है। भूषण कुमार को उनका कॉन्सेप्ट पसंद आया और देखते ही देखते सारी तैयारियां हो गईं।खुशाली पर्दे के पीछे से निकल कर पर्दे पर आ गई। फैशन की दुनिया में अंतरराष्ट्रीय मंच पर सक्रिय खुशाली इतनी खूबसूरत हैं कि उन्हें अक्सर लोगों ने मॉडल समझने की गलती की।वह कहती हैं कि शुरू से मेरा मन अभिनय में था और अपने पिता की कुछ फिल्मों में मैंने बाल कलाकार के रूप में भी काम किया।अब वह आने वाले वर्षों में हिंदी सिनेमा में कदम रखना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी हैं।खुशाली इन दिनों स्क्रिप्ट्स पढ़ रही हैं। अगर उन्हें कोई  स्क्रिप्ट पसंद आई तो वह बड़े पर्दे पर भी नजर आएंगी।

शादी के प्रपोजल से परेशान हैं कपिल की बुआ

नई दिल्ली (22 अक्टूबर): छोटे पर्दे का मशहूर शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' में बुआ का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस उपासना सिंह से शादी करने को लेकर फेसबुक पर कई प्रपोजल आ रहे है। उपासना सिंह अपील कर रही हैं कि मैं अपनी मैरीड लाइफ को बहुत खुश हूं, कृपया मुझे प्रपोज न करें।
पंजाब के होशियारपुर से ताल्लुक रखने वाली उपासना सिंह ने बताया कि वो आज जो कुछ भी हैं वो अपनी मां संतोष की वजह से हैं। हालांकि, बडी बहन निरूपमा को वह अपना आदर्श मानती हैं। उपासना पंजाब को याद करते हुए कहती हैं कि 1992 में वे पंजाब से मुंबई आ गई थी। इतने सालों में बहुत कुछ बदल गया, लेकिन वो जालंधर में आकाशवाणी के लिए काम करते हुए मिलने वाले 100 या 120 रूपए को कभी नहीं भूल सकती।
वे इस पैसे को पॉकिट मनी की तरह इस्तेमाल करती थी। उपासना ने बताया कि उन्हें बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का शौक था इसलिए वो स्कूल और कॉलेज के हर प्रोग्राम के दौरान स्टेज पर होती थीं।

Wednesday, 21 October 2015

यशभारती पेंशन : अमिताभ ने कहा, मेरे परिवार को मिलने वाली पूरी राशि चैरिटी कार्य के लिए दे दी जाए

मुंबई (21 अक्टूबर) :बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश सरकार की और से यशभारती सम्मान विजेताओं को 50-50 हज़ार रुपये की मासिक पेंशन दिए जाने की घोषणा पर बयान दिया है। बता दें कि अमिताभ बच्चन के अलावा परिवार में उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटा अभिषेक बच्चन भी यशभारती सम्मान विजेता हैं।
अमिताभ ने बयान में कहा है कि उनका उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि वे उनके समेत परिवार के तीनों सदस्यों को मिलने वाली राशि को किसी भी पवित्र चैरिटी योजना के लिए दे दें या ऐसे किसी कार्य में दें जिससे गरीब या ज़रूरतमंदों का भला हो सके। अमिताभ के मुताबिक वे इस बारे में यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चिट्ठी भी लिख रहे हैं।
अमिताभ ने साथ ही कहा कि वे खुद और उनके परिवार के सदस्यों को यशभारती अवार्ड दिए जाने के लिए यूपी सरकार के फैसले का सम्मान करते हैं। लेकिन जैसे कि प्रेस में रिपोर्ट आई हैं कि मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को 50 हज़ार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। तो मैं पूरी विनम्रता के साथ यूपी सरकार से आग्रह करता हूं कि मेरे परिवार के सदस्यों को दी जाने वाली इस पूरी राशि को किसी पवित्र चैरिटी कार्य के लिए दे दिया जाए।

Sunday, 18 October 2015

जानिए: 'मेक इन इंडिया' के लिए डॉ. कलाम ने क्या सावधानी बरतने को कहा था

नई दिल्ली (18 अक्टूबर):दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम 'मेक इन इंडिया' अभियान को लेकर काफी सजग और सावधान थे। उन्होंने इस योजना के बारे में सावधान करते हुए कहा था, कि यह योजना काफी महात्वाकांक्षी है। लेकिन यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कहीं भारत एक लो-कॉस्ट (कम कीमत), लो वैल्यू (कम अहमियत) का एक स्थान ना बन जाए।
इसी तरह 'डिजिटल इंडिया' अभियान पर भी उन्होंने अपनी राय रखी थी। उन्हें लगता था कि भारत के पास अपनी नॉलेज कनेक्टिविटी का सक्रियता से इस्तेमाल करने की क्षमता है। जिसकी गांवों और सुदूर इलाकों में जरूरत है। ''हमें निचले स्तर की साक्षरता, भाषा और अनुकूलित सामग्री के बीच में अंतर कम करने की जरुरत है।''
डॉ कलाम की ये राय उनकी जल्दी ही प्रकाशित होने वाली किताब ''एडवांटेज इंडिया: फ्रॉम चैलेंजेस टू अपरच्यूनिटीज (चुनौतियों से अवसरों तक)'' में व्यक्त किए गए हैं। यह किताब डॉ कलाम और उनके सहयोगी सृजन पाल सिंह ने लिखी है।
'हॉर्पर कोलिंस इंडिया' प्रकाशन हाउस इस किताब को प्रकाशित कर रहा है। इसमें डॉ कलाम के अंतिम अधूरे भाषण को भी संकलित किया गया है। जो उन्होंने अपने अंतिम दिन 27 जुलाई को आईआईएम शिलांग में दिया था। जिसके दौरान ही वे गिर पड़े थे। जिसके बाद उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली थी।
इस किताब में उन्होंने साफ तौर पर सावधान करते हुए लिखा है, ''हमें इसपर काफी स्पष्ट हो जाना चाहिए। मेक इन इंडिया काफी महात्वाकांक्षी योजना है। लेकिन हमें ऐसी ऊंची आशाओं की जरूरत है। मैं सहमत हूं कि बुनियादी ढ़ांचे को लेकर हम चिंतित हैं।... लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत दुनिया के लिए कहीं एक लो-कॉस्ट, लो-वैल्यू असेंबली लाइन ना बन जाए। अगर हम इस रास्ते पर निकल गए तो तरक्की लोगों के लिए एक बड़ी कीमत और दर्द के साथ आएगी।''
डॉ कलाम साफ तौर पर भारत में डिजाइन, विकास और निर्माण के लिए वास्तविक शोध पर जोर देते थे। जिनमें नौजवानों के विचारों और युगों के ज्ञान के साथ लोकतंत्र का बेहतर इस्तेमाल किया जाए। 

तो पाकिस्तानी फिल्म करने वाली पहली एक्ट्रेस होंगी करीना

मुंबई (18 अक्टूबर): हाल ही में हमने आपको ये बताया था कि बी-टाउन एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान पाकिस्तानी डायरेक्टर शोएब मंसूर की अगली फिल्म में काम कर सकती हैं और अब इसी से जुड़ी एक खास खबर सामने आई है।
वो ये कि करीना अगले हफ्ते दुबई जा रही है और वहां डायरेक्टर शोएब मंसूर के साथ स्क्रिप्ट पढ़ेगी और और फिल्म साइन करेंगी। वैसे, आपको बता दें कि करीना बॉलिवुड की पहली एक्ट्रेस होंगी, जो पाकिस्तानी फिल्म में नजर आएंगी।
सुत्रो के मुताबिक, फिल्म साइन करने के बाद करीना सोशल मीडिया के ज़रिए ही फिल्म की एनाउंसमेंट भी करेंगी। आपको बता दें कि करीना का ये पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट होगा।