Sunday, 6 September 2015
हार्दिक पटेल के उल्टा दांडी मार्च पर प्रशासन से कसा शिकंजा
अहमदाबाद (6 सितंबर):गुजरात में पटेल नेता हार्दिक पटेल पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। ताजा घटना ये है कि पटीदार नेता हार्दिक पटेल को प्रशासन ने दांडी से गांधी आश्रम अहमदाबाद तक उल्टा दांडी मार्च निकालने की मंजूरी नहीं दी है। भूमिगत रहकर हार्दिक पटेल ने उल्टा दांडी मार्च निकालने की तैयारी की थी। जिसकी शुरुआत आज से होनी थी लेकिन प्रशासन के कड़े रुख की वजह से फिलहाल इसे टाल दिया गया है।
पटेल आरक्षण आंदोलन से जुड़े लोगों में जोश भऱने के लिए हार्दिक पटेल के दूसरे चरण का आंदोलन ठंडा पड़ता जा रहा है। हार्दिक पटेल ने सरकार को एक हफ्ते की मोहलत दी है कि दूसरे चरण के अहिंसक आंदोलन के लिए सरकार अनुमति दे ताकि आंदोलन को जीवित रखा जा सके। लेकिन प्रशासन की मंशा कुछ और ही है।
प्रशासन आंदोलनकारियों को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है और हार्दिक इसे समझ भी रहे हैं कि पिछले आंदोलन की तरह इसबार भी कहीं प्रशासन भारी न पड़ जाए। हार्दिक पटेल भूमिगत रहकर उलटा दांडी मार्च को कामयाब बनाने के मुहिम में लगे थे लेकिन नवसारी प्रशासन ने उम्मीद पर पानी फेर दिया। नवसारी में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।
Friday, 4 September 2015
BJP और RSS की बैठक का आज आखिरी दिन
नई दिल्ली( 4 सितंबर):आरएसएस और बीजेपी की तीन दिवसीय समन्वय बैठक का आज आखिरी दिन है। बैठक में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। सुबह साढ़े दस बजे शुरू होने वाली बैठक में आज सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा होगी।
बैठक के समाप्त होने के बाद आरएसएस नेता डॉ. मनमोहन वैद्य शाम 4 बजे मध्यांचल भवन में एक प्रेस कांफ्रेन्स कर इस बैठक की जानकारी देंगे। इससे पहले शुक्रवार को बैठक के दूसरे दिन संघ को सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि शिक्षा में भारतीयता और भारतीय गौरव का ध्यान रखा जाएगा।
स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक इस लिहाज से परिवर्तन के प्रयास होंगे। इसके अलावा सांस्कृति मुद्दों और आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई। उधर संघ ने बीजेपी से कश्मीर पर भी चर्चा की। संघ ने सुझाव दिया है कि कश्मीर में जनता को जागरुक करने का भी अभियान चलना चाहिए और बताया जाना चाहिए कि विकास ही उनकी दशा बदल सकता है।
बताते हैं कि संघ की चिंता बढ़ रहे सीजफायर उल्लंघन को लेकर थी। संघ ने नक्सलवाद में भर्ती हो रहे नए लोगों को लेकर भी चिंता जताई।
Thursday, 3 September 2015
सम्राट अशोक' की सलमान खान ने ऐसे की मदद
मुंबई (3 सितंबर): बॉलीवुड के दबंग खान सलमान को इंड्रस्ट्री में सभी की मदद के लिए जाना जाता है। बॉलीवुड में ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिनकी कभी ना कभी सलमान ने सहायता ना की हो। सभी को पता है कि अर्जुन कपूर से लेकर सोनाक्षी सिन्हा को फीट बनाकर बॉलीवुड में एंट्री कराने में भी सलमान का बहुत बड़ा हाथ है।
बॉलीवुड के इस दबंग खान इस बार टीवी सीरियल अशोक में मुख्य भूमिका निभा रहे सिद्धार्थ निगम की मदद की हैं। उन्होंने सिद्धार्थ को एब्स और टोंड बॉडी बनाने में काफी योगदान दिया है। काफी समय से सलमान करजत में अपनी आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग कर रहे थे। वहां एनडी स्टूडियोज़ में वे तकरीबन एक महीना रहे और अपने लिए एक जिम का सेटअप भी जमा लिया।
इस दौरान वे जॉगिंग और रनिंग के लिए जाते थे। ऐसे ही एक दिन जॉगिंग करते हुए उनकी मुलाकात 15 वर्षीय सिद्धार्थ निगम से हुई, जो करजत में अपने सीरियल 'अशोका' की शूटिंग कर रहे हैं। सिद्धार्थ जिमनास्ट हैं और उनका फिटनेस प्रेम सलमान को प्रभावित कर गया। उन्होंने तुरंत सिद्धार्थ को अपने जिम में आने का न्योता दे दिया। तबसे सिद्धार्थ उनके जिम में जा रहे हैं।
सूत्र ने बताया कि सलमान के इस जिम में सिद्धार्थ के अलावा फिल्म में उनके को-स्टार नील नितिन मुकेश और अरमान कोहली भी वर्कआउट करने आते हैं। वे उन लोगों को अपने साथ वर्कआउट करने के लिए बुलाते हैं, जिन्हें वे पसंद करते हैं।
धीरे-धीरे' से हनी सिंह की धमाकेदार वापसी, रिलीज होते ही हिट हुई 'आशिकी'
नई दिल्ली: कुछ महीने बाद रैपर यो यो हनी सिंह ने धीरे-धीरे सॉन्ग के साथ अपनी धमाकेदार वापसी की है. इस गाने को बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और फैशन दीवा सोनम कपूर की जोड़ी पर फिल्माया गया है.आपको बता दें कि ऐसी खबरें आ रही थीं हनी सिंह ड्रग एडिक्शन के कारण चंडीगढ़ के रिहैबिलिटेशन सेंटर में इलाज करा रहे हैं. जबकि कुछ लोगों का यह भी कहना था कि हनी सिंह किसी बीमारी से पीड़ित हैं. लेकिन अब हनी सिंह ठीक हो गए हैं और इस गाने से अपने फैंस के बीच शानदार वापसी की है.
इस गाने को 31 अगस्त को हॉटस्टार पर रिलीज किया था लेकिन बाद में इसे एक सितंबर को यू-ट्यूब पर भी रिलीज किया गया. दो दिनों में ही यू-ट्यूब पर इस गाने को करीब 16 लाख बार देखा जा चुका है.1990 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आशिकी' के 25 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस फिल्म की सिल्वर जुबली के मौके पर 'आशिकी' के रोमांटिक गाने ‘धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना’के रिमेक को रिलीज किया गया.
इस गाने में ऋतिक और सोनम की जोड़ी काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है. दोनों के प्रशंसकों को इस गाने का बेसब्री से इंतजार था. गाने के वीडियों में ऋतिक और सोनम ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया है, दोनों की केमेस्ट्री लाजवाब हैं. गाने में यो यो हनी सिंह के फैंस काफी समय के बाद उनका रैप भी एंज्वाय करेंगे.

ऋतिक और सोनम की जोड़ी के तरह ही गाने की लोकेशन भी परफेक्ट है. गाने को तुर्की के बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है, जो वीडियों में बेहद खूबसुरत दिखाई पड़ रहा है. इतनी खूबियों के बावजूद भी ओरिजिनल गाने की तुलना में ये गाना फीका दिखाई पड़ रह है, यो यो हनी सिंह का रैप भी कुछ खास असर नहीं छोड़ रहा हैं.
कुल मिलाकर 'आशिकी' जैसी बेहतरीन फिल्म के लिए करीब 5 मिनट का ये गाना, टी-सीरिज के चीफ भूषण कुमार का शानदार ट्रिब्यूट हैं.
Wednesday, 2 September 2015
सीधी-सादी दिखने वाली शिल्पा रियल लाइफ में है काफी ग्लैमरस
'सही पकड़े हैं' अंगूरी भाभी के इस डायलॉग ने एक्ट्रेस ‘शिल्पा शिंदे’ को काफी लोकप्रिय बना दिया है। इन दिनों टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' काफी पॉपुलर हो रहा है। खासकर इस शो में अंगूरी भाभी यानी ‘शिल्पा शिंदे’ के किरदार को बहुत पंसद किया जा रहा है। लेकिन आपको पता है कि शो में सीधी-सादी दिखने वाली शिल्पा रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं, तो आइए तस्वीरों से जानें उनके बारे मेंरियल लाइफ में वे अब भी सिंगल हैं। इन्होंने अब तक शादी नहीं की है।साल 2009 में खबर आई थी कि शिल्पा रोमित राज जो सीरियल मायका में उनके एक्टर थे उनसे शादी करने वाली हैं, लेकिन उनका रिश्ता टूट गया था।शिल्पा करीब 15 साल से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं।इन्होंने 'कभी आए न जुदाई', 'लाल मिर्ची हरी मिर्ची', 'मायका', 'चिड़ियाघर', 'देवों के देव महादेव' और 'लापतागंज' जैसे कई सीरियल्स में काम किया है।
पाकिस्तान से एक और ख़ूबसूरत चेहरे का बॉलिवुड में आगाज़
नई दिल्ली (1 सितंबर) :पाकिस्तान की एक और सुंदर बाला मावरा होकेन बॉलिवुड में आगाज़ करने जा रही है। मावरा निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू की फिल्म 'सनम तेरी कसम' से बी-टाउन में शुरुआत करने जा रही हैं।
मावरा के साथ इस लव स्टोरी में हर्षवर्धन राणे मेल लीड होंगे।
बता दें कि इस फिल्म की निर्देशक जोड़ी- राधिका राव और विनय सप्रू को फिल्म 'लकी, नो टाइम फॉर लव' के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में सलमान ख़ान की मुख्य भूमिका थी।
डॉन डॉट कॉम से बातचीत में मावरा ने कहा कि वे 'सनम तेरी कसम' के बारे में ज़्यादा नहीं बता सकतीं। लेकिन सब कुछ बढ़िया और पटरी पर है।
मावरा ने पहले दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वे बॉलिवुड में आ चुकी हैं, और अब एक्टर के तौर पर नए क्षितिज को छूना चाहती हैं।
Monday, 31 August 2015
परिणीति चोपड़ा की जिंदगी में लौट आया उनका ये बॉयफ्रेंड!
मुंबई। इन दिनों परिणीति चोपड़ा के पास ज्यादा कुछ काम नहीं है। शायद यही वजह है कि वो आजकल कई देशों का दौरा करती नजर आ रही हैं। पहले यूके, फिर यूएसए और उसके बाद रोम, मगर इस बार वो अकेली नहीं थीं। जी हां, फिल्मी गलियारों में जबरदस्त चर्चा है कि परिणीति की जिंदगी में उनके कथित बॉयफ्रेंड की दोबारा वापसी हो गई है और दोनों रोमांटिक हॉलीडे पर रोम में कुछ अच्छे पल गुजार कर वापस आए हैं। रणबीर और कट्रीना अब चलें लंदन, जानें क्यों चलिए सबसे पहले बताते हैं कि आखिर परिणीति का बॉयफ्रेंड है कौन, जिसकी हम यहां चर्चा कर रहे हैं। तो बता दें कि यहां बात कर रहे हैं डायरेक्टर मनीष शर्मा की, जो इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' का निर्देशन भी कर रहे हैं। पहले दोनों के अफेयर को लेकर यहां तक चर्चा थी कि वो एक साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मगर बाद में दोनों के अलग होने की खबरें भी सामने आ गईं। अब पिछले कुछ समय दोनों दोबारा एक साथ हैं। लगता है दोनों अपने रिलेशनशिप को दूसरा मौका देना चाहते हैं। एक सूत्र के मुताबिक, परिणीति और मनीष ने एक साथ रोम के लिए उड़ान भरी। वो मनीष को लेकर काफी केयरिंग हैं और एक बार फिर से अच्छे समय गुजार रही हैं।' खैर, अब दोनों वापस हो चुके हैं तो उम्मीद करते हैं उन्होंने रोम में एक साथ कुछ अच्छे पल गुजारे होंगे।