Thursday, 24 September 2015
अमेरिका: पटेलों ने वापस लिया आंदोलन, पीएम मोदी का किया स्वागत
न्यूयॉर्क (24 सितंबर): पीएम मोदी पांच दिवसीय की अमेरिका यात्रा पर न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। इस बीच खबर आ रही है कि पटेल समुदाय मोदी का विरोध नहीं करेगी।
मोदी के स्वागत में अब एक रैली होगी। वहीं इससे पहले खबरें आईं थीं कि कुछ लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर मोदी के होटल के बाहर प्रदर्शन किया था। मोदी का अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने गुरुवार को भव्य स्वागत किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट करके पीएम के अमेरिका में कार्यक्रम का शेड्यूल बताया। स्वरूप ने ट्वीट किया कि न्यूयॉर्क में मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70वें अधिवेशन को संबोधित नहीं करेंगे। वह संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डेवलपमेंट से जुड़े सम्मलेन को संबोधित करेंगे
डेंगू: अनिल कपूर, जूही चावला, जितेंद्र को मिला BMC से नोटिस
मुंबई( 24 सितंबर): मुंबई में फ़िल्मी हस्तियों के घर डेंगू का लार्वा मिला है। जूही चावला, जीतेन्द्र और अनिल कपूर के घर डेंगू का लार्वा पाया गया है। जिसके बाद BMC ने नोटिस देकर जवाब मांगा है।
अनिल कपूर के घर में तारपोलीन में, जितेंद्र के घर में लगे पानी के फव्वारे में और जूही चावला के घर में एक सजावटी पौधे में यह ब्रीडिंग पाई गई है, जिसके बाद इन्हें बीएमसी की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है।
अपने घर के अहाते की साफ-सफाई नहीं रख पाने को लेकर इन सितारों पर मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट की धारा 381 (B) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अपने घर के अहाते की साफ-सफाई नहीं रख पाने को लेकर इन सितारों पर मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट की धारा 381 (B) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नोटिस जारी किए गए इन सितारों को अब मैजिस्ट्रेट कोर्ट में 2,000 से 10,000 तक जुर्माना भरना पड़ेगा। पिछले दो महीनों में डेंगू के 135 कन्फर्म मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 7 दिनों में डेंगी के 77 मामले सामने आ चुके हैं।
अभिनेता संजय दत्त की दया याचिका को महाराष्ट्र के राज्यपाल ने खारिज किया
मुंबई( 24 सितंबर): महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.विद्यासागर राव ने अभिनेता संजय दत्त की दया याचिका को खारिज कर दिया है। 1993 के सीरियल बम विस्फोट के मामले में 42 महीनों की सजा काट रहे संजय दत्त फिलहाल 30 दिन के पेरोल पर जेल से बाहर आए हुए हैं।
2013 में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने सजा माफ करने की गुजारिश की थी। संजय दत्त को 2007 में 6 साल की सज़ा हुई थी तब 18 महीने की सज़ा काटने के बाद वह बाहर आ गए थे। लेकिन 2013 में कोर्ट ने एक बार फिर उन्हें बाकी की सज़ा काटने के लिए पुणे जेल भेज दिया।
Monday, 21 September 2015
राधा अष्टमी पर मथुरा से 'मिशन यूपी' की शुरुआत करेंगे राहुली गांधी
नई दिल्ली ( 21 सितंबर):आज से कांग्रेस का मिशन यूपी 2017 शुरू हो रहा है। इसकी शुरुआत आज मथुरा में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं। आज ही राधा अष्टमी भी है यानी कांग्रेस राधा अष्टमी के दिन से बांके बिहारी की जमीन से मिशन यूपी 2017 का आगाज़ करने जा रही है।
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी को चक्र और गदा भेंट करेंगे। राहुल गांधी मथुरा के एक दिवसीय सम्मेलन में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं, पूर्व मंत्रियों , पूर्व और मौजूदा सांसदों , पूर्व और मौजूदा विधायकों को चुनावी टिप्स देंगे।
कांग्रेस की यूपी में जमीन खिसक चुकी है। अपनी खोई हुई जमीन पर फिर से राजनीति की फसल लहलहाने के लिए कांग्रेस पार्टी पुरजोर कोशिश कर रही है। इस सम्मेलन में संगठन को मजबूत करने, जनता में पैठ बढ़ाने और 2017 के विधानसभा चुनाव के विषय पर चर्चा की संभावना है।
सोनम ने कहा, 'रोमांस में ज़बरदस्त है सलमान'
मुंबई(21 सितंबर): एक्टर सलमान खान एक्शन से लेकर रोमांटिक तक हर तरह की भूमिकाएं बड़े पर्दे पर निभाते हुए देखे गए हैं। लेकिन, सोनम सलमान को रोमांटिक भूमिकाओं में देखना पसंद करती हैं। बल्कि सोनम ने कहा है कि वो फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' सिर्फ़ इसलिए कर रही हैं क्योंकि दबंग स्टार रोमांस करने में शानदार हैं।
सोनम ने एक इंटरव्यू मे बताया कि, 'मुझे रोमांटिक फ़िल्मे काफी पसंद हैं। इसलिए मैं ‘प्रेम रतन धन पायो' कर रही हूं। मुझे लगता है सलमान रोमांस में कमाल करते हैं।'
उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं सिर्फ यह चाहती हूं ये अच्छी जाए। मुझे उम्मीद है लोग इसकी सराहना करेंगे। यह सूरज बड़जात्या की फिल्म है और वह पारिवारिक दर्शकों के साथ अच्छी तरह कनेक्ट करते हैं।
आपको बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' के साथ ही डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ किया जायेगा। राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पटौदी पैलेस में हुई करीना की बर्थडे पार्टी, आधी रात तक चला सेल्फी का दौर
नई दिल्ली(21 सितंबर): बी-टाउन की सफल एक्ट्रेसेस में से एक करीना कपूर खान आज पूरे 35 साल की हो गई हैं। जिसे पूरे मौज-मस्ती और मज़े के साथ सेलीब्रेट किया गया।
जैसा की आप देख ही सकते हैं तस्वीरों में नज़र आ रही हैं करीना के क्लोज़ फैमिली मेम्बर्स और फ्रैंड्स जिसमें शामिल हुई करीना की बहन करिश्मा और खास दोस्त अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा ख़ान।करीना ने अपना जन्मदिन पटौदी प्लेस में मनाया। करिश्मा कपूर और अमृता अरोरा ने पैलेस में ली गई कुछ तस्वीरें शेयर भी की हैं। अच्छी बात यह है कि सैफ अली खान भी इन फोटोज में नजर आ रहे हैं।
खबर थी कि करीना कपूर इन दिनों आर बाल्कि की फिल्म 'की एंड का' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में जन्मदिन को लेकर चीजें स्पष्ट नहीं थी।
कपिल शर्मा के शो में पीएम मोदी
शायद ही कोई स्टार या सेलिब्रिटी बचा हो, जिन्होंने लम्बे समय से नंबर-1 फैमिली एंटरटेनमेंट शो कहे जाने वाले कॉमेडी नाईट विथ कपिल में शिरकत न की हो. फिल्म,टीवी,खेल आदि क्षेत्रों से जुड़े हुए बड़े-2 महारथी आये जिन अपनी फिल्म का प्रमोशन शो में करते दिखते है. यह एक ऐसा शो है. जिसने बहुत कम समय में ही करोड़ो भारतीयों समेत विदेशी दर्शकों के दिल में भी राज किया है। दर्शकों की बढ़ती मांग देखते हुए हमेशा से पब्लिक के बीच खास जगह बना चुकी हस्तियों और चर्चित सितारों को शो में शामिल किया जाता है.इस कार्यक्रम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि सितारे खुद शो का हिस्सा बनने के लिए बेकरार रहते हैं और शायद ही किसी कलाकार ने शो में आने से इंकार किया हो. लेकिन इस बार कपिल शर्मा को दर्शकों की मांग पूरी करने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है.अब ऐसा हो भी क्यों न, दर्शकों ने डिमांड ही कुछ ऐसी की है.आजकल ज्यादतर नेटवर्किंग साइट्स पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कपिल के शो में बुलाने की मांग उठती दिख रही है.