Wednesday, 30 September 2015
पंजाब: सिख युवकों ने पानी में डूबती 4 जिंदगियों को पगड़ी से बचाया
नई दिल्ली (30 सितंबर): पंजाब के संगरूर जिले में दो सिख युवकों ने पानी में डूबती 4 जिंदगियों को पगड़ी को सहारा देकर बचाया है। बीते रविवार को गणेश महोत्सव के समापन के बाद गणपति प्रतिमा के विसर्जन का दौर जोर पकड़े हुआ था। संगरूर में गणपति प्रतिमा विसर्जन के समय युवा इस कदर उत्साहित थे कि उनको अपनी जिंदगी की भी परवाह नहीं थी।
इस दौरान 4 युवक पानी के तेज बहाव में बहते चले गए। एक समय तो ऐसा लगा कि ये युवक अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठेंगे। उसी वक्त वहां मौजूद इंद्रपाल सिंह का दिमाग काम किया और उन्होंने अपनी शर्ट उतारकर पानी में डूबते युवक की तरफ फेंका।
शर्ट के सहारे से युवक किनारे आ गया। नहर के दूसरे किनारे पर रस्सी के सहारे से डूबते युवकों बचाया जा रहा था। खींचतान में रस्सी टूट गई। रस्सी को टूटते देख इंद्रपाल अपनी पगड़ी उतारकर डूबते लड़कों को बचा लिया। इसी दौरान दो और युवक नहर में डूबने लगे। वहां मौजूद दूसरे सिख युवक कंवलजीत ने भी अपनी पगड़ी उतारकर डूबते युवकों की तरफ फेंकी और उन्हें पानी से बाहर खींच लिया।
इस शख्स ने खोजा मंगल ग्रह पर है पानी
नई दिल्ली (29 सितंबर):नासा ने सोमवार को खुलासा किया था कि उसने मंगल ग्रह पर पानी खोज लिया है। लेकिन आपको पता नहीं होगा कि लाल ग्रह पर पानी के निशान खोजने में सबसे बड़ी भूमिका नेपाल के युवा अंतरिक्ष विज्ञानी लुजेंद्र ओझा की रही। ओझा ही ऐसे पहले शख्स रहे जिन्होंने ठोस आधार पर अपनी खोज से नासा को यह भरोसा दिलाया कि मंगलग्रह पर पानी के निशान हो सकते हैं।
ओझा वर्तमान में अटलांटा स्थित जॉर्जिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी से पीएचडी कर रहे हैं। चार साल पहले उन्होंने हाई रेज्योल्यूशन इमैजिंग साइंस एक्सपेरिमेंटल कैमरे से अध्ययन के आधार उन्होंने पानी के निशान होने की बात कही थी। ओझा की उम्र उस वक्त महज 21 साल थी और उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन भी पूरी नहीं की था। बाद में नासा ने उन्हें खोज अभियान में शामिल भी कर लिया।
नेपाली वैज्ञानिक लुजेंद्र ओझा का कहना है कि हमारा शोध भविष्य में इस दिशा में आगे बढऩे में सहायक होगा। मंगल पर पानी होने का खुलासा नासा की एक प्रेस कांफ्रेंस में किया गया, जिसमें लुजेंद्र ओझा भी एक वक्ता थे। साइंस जर्नल 'नेचर जियोसाइंस' में नासा के वैज्ञानिकों की स्टडी प्रकाशित हुई है।
ओझा ने बताया कि मेरे लिए नेपाल से कैपिटल हिल (अमेरिका) आना और इतने कम समय में इतने अहम रिसर्च से जुडऩा बहुत बड़ी सफलता है। ओझा का कहना है कि वे विज्ञान में शानदार काम करना चाहते हैं।
Monday, 28 September 2015
विडियो: सैप सेंटर में कैलाश खेर की लाइव परफॉर्मेंस.
नई दिल्ली (28 सितंबर):बॉलीवुड के मशहूर सूफी सिंगर कैलाश खेर प्रधानमंत्री ने आज तड़के नरेंद्र मोदी के लिए सिलिकॉन वैली में अपने बैंड 'कैलासा' के साथ लाइव परफॉर्म किया। वैली के सैप सेंटर में यह कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान कैलाश ने लोगों के सामने लाइव परफॉर्म किया।
भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग सैप सेंटर में पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनने के लिये जुटे थे। इस मौके पर कैलाश ने अपने चुनिंदा गीत सुनाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी को सुनने के लिए हजारों लोग जमा हुए थे। उनके स्वागत में सैप सैंटर सज धज कर 'दुल्हन' की तरह तैयार था।
B'day Spcl: 33 साल के हुए रणबीर कपूर, लंदन में सेलीब्रेट किया बर्थडे
नई दिल्ली(28 सितंबर): बॉलिवुड एक्टर रणबीर कपूर आज पूरे 33 साल के हो गए हैं और आज वो अपना बर्थडे लंदन में सेलीब्रेट कर रहे हैं और आप देख रहे है रणबीर कपूर के बर्थडे का सेलीब्रेशन।
वैसे बता दें कि, रणबीर का जन्म 28 सितंबर 1982 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। वो एक्टर ऋषि कपूर और एक्ट्रेस नीतू सिंह कपूर के छोटे बेटे हैं। रणबीर की एक बड़ी बहन भी है, जिनका नाम रिद्धिमा कपूर शाहनी है।
इन दिनों रणबीर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में अपनी अगली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग कर रहे हैं। रणबीर ने बर्थडे के दिन मम्मी नीतू कपूर और बुआ रीमा जैन के लिए भी समय निकाला और उनके साथ बर्थडे सेलीब्रेट किया।
वैसे बता दें कि, रणबीर का जन्म 28 सितंबर 1982 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। वो एक्टर ऋषि कपूर और एक्ट्रेस नीतू सिंह कपूर के छोटे बेटे हैं। रणबीर की एक बड़ी बहन भी है, जिनका नाम रिद्धिमा कपूर शाहनी है।
इन दिनों रणबीर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में अपनी अगली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग कर रहे हैं। रणबीर ने बर्थडे के दिन मम्मी नीतू कपूर और बुआ रीमा जैन के लिए भी समय निकाला और उनके साथ बर्थडे सेलीब्रेट किया।

गौरतलव हैं फिल्म 'सावरिया' से बॉलिवुड में डेब्यू करने वाले रणबीर 'बचना ऐ हसीनों', 'राजनीति', 'बर्फी', 'रॉकस्टार', 'ये जवानी है दीवानी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन, पिछले 3 सालो में रणबीर का करियर अच्छा नहीं चल रहा है। फिल्मे जैसे 'बेशर्म', 'रॉय', 'बॉम्बे वेलवेट' जो बॉक्स ऑफिस काफी बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी।
फिलहाल आने वाले दिनो में आप रणबीर को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'तमाशा' में देख सकते हैं। आपको बता दे कि रणबीर के अलावा आज सुरो की मल्लिका लेजेंडरी सींगर लता मंगेशकर का भी बर्थडे है।
Sunday, 27 September 2015
सलमान के रिश्तेदार पर उनकी डाइट कंसल्टेंट ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
मुंबई (27 सितंबर): सलमान खान की डाइट कंसल्टेंट ने उनके एक रिश्तेदार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। 25 वर्षीय फूड एंड हेल्थ एक्सपर्ट ने इसके लिए मामला भी दर्ज कराया है। शिकायत में कहा गया है कि सलमान के रिश्तेदार के शादी का प्रस्ताव ना मानने पर उसे धमकी दी गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने अब्दुल्ला मिर्जा खान पर आरोप लगाया कि अब्दुल्ला से वह सलमान के बांद्रा स्थित घर पर 14 मार्च, 2014 को मिली। तब सलमान ने उन्हें डाइट कंसल्टेंट के तौर पर काम पर रखा हुआ था। अंधेरी की रहने वाली शिकायतकर्ता ने बताया, ''जैसे ही उन्होंने बातचीत शुरू की। मुझे पता लगा कि वह भी अंधेरी के वीरा देसाई रोड पर रहने वाले हैं।''
शिकायतकर्ता ने कहा कि तभी से अब्दुल्ला उससे संपर्क कर उसके बिजनेस को बढ़ाने को लेकर बातचीत करता था। हालांकि, सलमान के करीबियों का कहना है कि वह किसी अब्दुल्ला को नहीं जानते।
शिकायतकर्ता का कहना है कि ''29 मई 2015 को आरोपी उसके पास आया और उससे शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसके बाद, ''अबदुल्ला ने मुझे धमकी देना शुरू कर दिया। उसने कहा कि वह मुझे शहर मे जीने नहीं देगा। साथ ही मेरी छवि भी खराब कर देगा। क्योंकि मैं डर गई इसलिए मैंने अपना अपार्टमेंट बदल दिया। लेकिन वह मेरे नई बिल्डिंग में भी आने लगा और गाली देने लगा।''
''19 सितंबर को करीब सुबह के 11.40 बजे उसे सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम से एक ईमेल मिला। जिसमें उसे बताया गया कि उसका अकाउंट हैक हो गया है। एक घंटे के बाद दोपहर के करीब 12.55 बजे उसे पता लगा कि फेसबुक अकाउंट भी हैक हो गया है। उसने बताया कि उसने मेरी प्रतिष्ठा खराब करने के लिए मेरे सोशल मी़डिया प्रोफाइल को भी हैक कर लिया।''
शिकायतकर्ता ने शुक्रवार को ओशीवारा पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई। आरोपी पर आईपीसी सेक्शन 354डी, 506, 509, 427 और आईटी एक्ट की धारा 66ए, 66सी और 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष खानविलकार ने बताया, ''हमने एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पीड़िता ने एफआईआर में बताया है कि वह उससे सलमान के घर पर मिली लेकिन सलमान और अब्दुल्ला के रिश्ते के बारे में साफ नहीं किया है। हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं.''
मक्का हादसा: मरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 22 हुई
रियाद( 27 सितंबर): सऊदी अरब के मक्का मस्जिद के बाहर मची भगदड़ में मरने वाले भारतीयों की संख्या 18 से बढ़कर 22 हो गई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
सऊदी के अधिकारी शवों की पहचान करने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय मिशन के अधिकारी सऊदी के अधिकारियों के साथ मिलकर लापता लोगों के परिजनों व टूर ऑपरेटरों को हादसे वाली जगह पर भेजने में मदद कर रहे हैं, ताकि शवों की शिनाख्त की जा सके।
गुरुवार को हुए इस हादसे में अब तक 769 लोगों की मौत हो गई, जबकि 850 से ज्यादा लोग घायल हैं। गुरुवार को सऊदी अरब में ईद के मौके पर मस्जिद में भारी भीड़ थी।
वीना मलिक ने बेटी को जन्म दिया, अमाल नाम रखा
नई दिल्ली (27 सितंबर) : पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक और उनके पति असद बशीर ख़ान खट्टक को पुत्री-रत्न की प्राप्ति हुई है। दोनों ने बच्ची की फोटो ट्विटर पर अपलोड की है। दोनों के पहले एक बेटा अबराम ख़ान खट्टक है।
भारत में रियलटी शो बिग बॉस से प्रसिद्ध हुईं वीना मलिक ने 23 सितंबर को वर्जीनिया, अमेरिका में बेटी को जन्म दिया। बेटी का नाम अमाल असद ख़ान रखा गया है।
वीना मलिक ने बेटी की फोटो के साथ ट्वीट किया- मेरी नन्ही शहज़ादी हमारी दुनिया में स्वागत।
वीना के पति असद ने ट्वीट किया- हज के पवित्र दिन हमारी शहज़ादी अमाल असद ख़ान हमारी दुनिया में आई। शुक्रिया वीना ख़ान।
वीना मलिक की दुबई स्थित कारोबारी असद बशीर ख़ान खट्टक के साथ 2013 में शादी हुई थी।