This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Friday, 9 October 2015

सलमान ने जारी किया 'सुल्तान' का फर्स्ट लुक

मुंबई (9 अक्टूबर) :सलमान ख़ान की फिल्म 'सुल्तान' का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है। सलमान ख़ान ने खुद ट्विटर पर फर्स्ट लुक को जारी किया। साथ ही लिखा- 'ये तस्वीर ट्रेनिंग के दौरान ली गई।'इस तस्वीर में सलमान रौबीले अवतार में नज़र आ रहे हैं। इसके साथ टैगलाइन है- कुश्ती खेल नहीं है, ये उस लड़ाई के बारे मे है जो आपके अंदर से है।
सुल्तान में सलमान 40 वर्षीय हरियाणवी पहलवान का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को अली अब्बास ज़फ़र निर्देशित कर रहे हैं। यशराज बैनर्स के तले बनने वाली इस फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं।
यह फिल्म 2016 की ईद पर रिलीज होगी। संभवत उसी वक्त शाहरुख़ ख़ान की फिल्म 'रईस' भी रिलीज़ होगी।

हिसार: आश्रम में लड़कियों का यौन शोषण, दो आरोपी गिरफ्तार

हिसार (9 अक्टूबर):हरियाणा के हिसार में एक बार फिर आस्था के नाम पर यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कैमरी के कृष्ण परनामी आश्रम में रहने वाली दो लड़कियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें आश्रम में हवास का शिकार बनाया गया है। लड़कियों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि आश्रम प्रबंधन ने आरोपों को खारिज किया है।
मेडिकल जांच में भी इसबात की पुष्टि हुई है कि लड़कियों को हवस का शिकार बनाया गया है। दरअसल 14 सितंबर को जिला प्रशासन ने जेजे एक्ट के तहत आश्रम का भवन न होने का हवाला देते हुए वहां रह रहे 46 बच्चों को शैशवकुंज और बाल भवन में शिफ्ट कर दिया था।
जैसे ही ये लड़कियां आश्रम छोड़कर शैशवकुंज गयीं आश्रम की पोल पट्टी खोलने लगीं। यौन शोषण के अलावा लड़कियों ने आश्रम प्रबंधन पर मारपीट का भी आरोप लगाया है। लेकिन आश्रम प्रबंधन का कहना है कि अगर रेप हुआ तो बाहर हुआ आश्रम में नहीं।

झलक दिखला जा रिलोडेड' का ख़िताब फैज़ल खान ने जीता

मुंबई (9 अक्टूबर) : जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था 16 वर्षीय फैज़ल ख़ान ने 'झलक दिखला जा रिलोडेड' का खिताब जीत लिया है। कलर्स चैनल के इस डांस रियलटी शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड की शूटिंग बुधवार को हुई।
इस शो के जजों में अभिनेता शाहिद कपूर, अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और कोरिओग्राफर गणेश हेगड़े शामिल थे। पहले इस शो में निर्माता-निर्देशक करण जौहर भी एक जज थे। लेकिन बॉलिवुड मे व्यस्तता की वजह से उनकी जगह मलाइका अरोड़ा ने ली।
फैज़ल ने फाइनल राउंड में पहुंचे मोहित मलिक, सनाया ईरानी और शमिता शेट्टी को पीछे छोड़ कर ख़िताब अपने नाम किया।
लेकिन सनाया ईरानी को ये फैसला रास नहीं आया। सनाया ने ट्विटर पर शो के जज शाहिद कपूर और गणेश हेगड़े को 'चीटर' तक कह दिया।

Monday, 5 October 2015

190 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी ढाई साल की मासूम

जयपुर (4 अक्‍टूबर):दौसा जिले के लालसोट में ढाई साल की ज्योति नाम की बच्ची खुले करीब 190 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी। हालांकि ज्योति 50 फीट की गहराई पर फंसी हुई है।
मिल जानकारी के अनुसार फिलहाल, उसके रोने की आवाज आ रही है। मौके पर स्थानीय और पुलिस प्रशासन के अलावा रेस्क्यू टीम भी पहुंच चुकी है। लालसोट के नाड़ी मलवास ढाणी की रहने वाली ढाई साल की ज्योति रविवार को दोपहर एक बजे के करीब अपनी मां के साथ खेत पर गई थी। उसकी मां खेत में काम कर रही थी और ज्योति पास ही मिट्टी के ढेर पर खेल रही थी। वहीं एक बोरवेल था जिसे महज एक बोरी से ढक दिया गया था।
खेलते-खेलते ज्योति उस बोरवेल के मुंह पर जा पहुंची और अचानक बोरवेल में गिर गई। बच्ची को आस-पास न देख उसकी मां परेशान हो गई। फिर उसने पास ही तलाश तो बोरवेल का मुंह खुला देख उसे आशंका हुई। उसकी मां ने बोरवेल से रोती हुई ज्योति की आवाज सुनी तो वह चीख-चीख कर रोने लगी। उसने तुरंत गांव वालों को इस बात की खबर दी।
गांव वालों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही मौके पर सीओ, तहसीलदार समेत थाने की पुलिस पहुंच गई। मौके पर तुरंत रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। रेस्क्यू टीम ने आते ही बच्ची तक ऑक्सीजन पाइप भेजा। फिलहाल रेस्क्यू टीम अपने इंस्ट्रूमेंट्स की मदद से बच्ची को बोरवेल से सीधा ऊपर खींचने की कोशिश कर रही है।

Saturday, 3 October 2015

केजरीवाल को रोका गया, पीड़ित परिवार से मिलने गए थे

नई दिल्ली (3 अक्टूबर):दादरी में गोमांस खाने की अफवाह पर एक बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या मामले में सियासत जारी है। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दादरी के बिसाड़ा गांव जा रहे थे। अरविंद के साथ पार्टी नेता संजय सिंह, आशुतोष और कुमार विश्वास भी थे। लेकिन प्रशासन ने इन्हें अखलाक के घर जाने से पहले ही रोक लिया और एनटीपीसी गेस्ट में रखा है।
वहीं केजरीवाल ने ट्वीट किया, हमें पुलिस-प्रशासन ने रोक लिया है। महेश शर्मा और ओवैसी को कल नहीं रोका गया। मुझे क्यों रोका गया? मैं सबसे ज्यादा शांतिप्रिय हूं। अखलाक के परिवार से मिलना चाहता हूं।
बता दें कि कल भी दिनभर बसाड़ा गांव में नेताओं का दौरा लगा रहा था। शुक्रवार को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कहा कि सोची समझी साजिश के तहत अखलाक की हत्या की गई। वहीं केंद्रीय मंत्री और इलाके के सांसद महेश शर्मा ने उसी मंदिर में पंचायत की जहां से गोहत्या की अफवाह उड़ाई गई थी।
महेश शर्मा ने एक बार फिर हत्या को हादसा बताया और हत्या के आरोपियों को इंसाफ दिलाने की बात की। न्यूज़ रिपोर्टिंग कपिल गोयल 

जाने कैसी है फिल्म 'तलवार'और 'सिंह इज़ ब्लिंग'

नई दिल्ली (2 अक्टूबर): आज है फिल्मी फ्राइडे और बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज़ हो गई है आरुषि मर्डर मस्ट्री से इंस्पायर्ड फिल्म 'तलवार'। फिल्म को मेघना गुलज़ार ने डायरेक्ट किया है। तलवार से मेघना काफी लम्बे वक्त बाद डायरेक्शन की कमान संभाली है। फिल्म में एक्टर इरफान ख़ान, एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा और नीरज काबी मुख्य भूमिका में हैं।

आपको बता दें कि फिल्म 'तलवार' के अलावा आज सिंह बनकर ब्लिंग करने आ गए हैं एक्टर अक्षय कुमार। जी हीं, डायरेक्टर प्रभुदेवा की फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। फिल्म में अक्षय का कॉमेडी और एक्शन अवतार फिर देखने को मिल रहा है और इसमें इनका साथ दे रही है एक्ट्रेस ऐमी जैक्शन और लारा दत्ता।

आइए जानते हैं E24 की एंटरटेनमेंट एडिटर नीरु शर्मा का इन फिल्म के बारे में क्या है रीव्यू ।

Friday, 2 October 2015

दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में बड़ी चूक, युवक ने खुद को मारी गोली

नई दिल्ली( 2 अक्टूबर): दिल्ली में मेट्रो की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं, राजधानी के सबसे ब़ड़े मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स द्वारा खुद को गोली मार देने की वारदात के बाद, दिल्ली में मेट्रो की सुरक्षा कठघरे में है ।
दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस का राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर फायरिंग से सनसनी मच गई। मेट्रो स्टेशन के भीतर एक शख्स ने खुद को गोली मार कर घायल कर दिया। दिल्ली के इस मेट्रो स्टेशन पर हर पल भीड़ भाड़ ऐसी होती है कि पैर रखना भी मुश्किल होता है। अब तक दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा व्सवस्था को अभेद्य माना जाता था , लेकिन एक युवक की करतूत ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के साथ, पूरी दिल्ली की मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं ।
बताया जा रहा है कि देर रात ये युवक राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 से भीतर दाखिल हुआ, इसने सुरक्षा के लिए तैनात मेटल डिटेक्टर गेट को भी पार कर लिया । लेकिन इसपर किसी की नजर नहीं पड़ी । इसके बाद स्टेशन के भीतर कुछ दूर जाकर इसने खुद को गोली मार ली।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक गोली उसके कंधे पर लगी है, मेट्रो सेटेशन के भीतर फायरिंग की वारदात सामने आते ही, पुलिस और स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मी हरकत में आए। इसके बाद युवक को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
पुलिस अब सारे वारदात की तहकिकात के लिए मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों की जांच कर रही है। ताकि इस मामले की हकिकत सामने आ सके। इस युवक का नाम सिबेश अधिकारी बताया जा रहा है , जिसकी उम्र 22 साल है और ये यूपी के फतेहपुर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक इस युवक के पिता का इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने खुद को गोली क्यों मारी।