Wednesday, 9 December 2015
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी बन गई हैं मां, बेटी को दिया जन्म
मुंबई (9 दिसंबर):बी-टाउन एक्ट्रेस रानी मुखर्जी मां बन गई हैं। आपको बता दें कि रानी ने एक बेटी को जन्म दिया है। जिसका नाम अदीरा रखा गया है। इस बात की जानकारी एक्टर रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।
मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में रानी ने बेटी को जन्म दिया है। इस खास मौके पर उन्होंने कहा- ‘मैं अपने सारे फैंस को उनकी विशेज के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं। भगवान ने हमे अदीरा के रुप में जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा दिया है।’
गौरतलब है रानी मुखर्जी ने पिछले साल अप्रैल में जाने-माने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी की थी।
Monday, 7 December 2015
मायावती ने विवादित ढांचे को बताया 'बाबरी मस्जिद', मोदी सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली (7 दिसंबर): विवादित ढांचा विध्वंस यानी छह दिसंबर की बरसी पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। यही नहीं उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में अयोध्या के विवादित ढांचे को 'बाबरी मस्जिद' करार दिया है। आरएसएस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों ने 'बाबरी मस्जिद' को गिराया है।
मायावती का यह बयान आरएसएस प्रमुख के उस बयान का जवाब था जिसमें उन्होंने अपने जीते-जी राम मंदिर के बनने की बात की थी। बाबा साहब का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वो धर्मनिरपेक्ष थे। लेकिन संप्रादायिक ताकतों ने यह विध्वंस (बाबरी मस्जिद) उनके पुणतिथि के दिन किया।
उन्होंने मोदी सरकार पर दलित औरर मुस्लिमों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में सांप्रदायिकता का जहर घोल रही है। गौरतलब है कि यूपी में 2017 में विधानसभ चुनाव होने हैं, ऐसे में मायावती मुस्लिम वर्ग को रिझाने की कोशिश में है। इसके लिए वो एड़ी-चोटी का जोड़ लगा रही हैं।
दलितों के अपमान को बीजेपी कर रही नजरअंदाज
मायावती ने कहा कि बड़े पदों पर बैठे लोगों द्वारा दलितों और मुस्लिमों पर किए जा रहे बयानबाजी को मोदी सरकार नजरअंदाज कर रही है। ऐसा करके वह इस वर्गों का अपमान कर रही है।
मायावती ने कहा कि बड़े पदों पर बैठे लोगों द्वारा दलितों और मुस्लिमों पर किए जा रहे बयानबाजी को मोदी सरकार नजरअंदाज कर रही है। ऐसा करके वह इस वर्गों का अपमान कर रही है।
बाबा रामदेव के आटा नूडल्स में मिले कीड़े
नई दिल्ली(7 दिसंबर): योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि मैगी को लॉन्च हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं। लेकिन बाबा रामदेव के कंपनी की ये मैगी विवादों में आ गई है।
हरियाणा के जींद में पतंजलि के मैगी में कीड़े मिलने की खबर आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कीड़े मैगी के बंद पैक में मिले। ये पैक नरवाना के ही स्वदेशी स्टोर से खरीदा गया था। दुकानदार ने माना कि मैगी का पैक उनके दुकान से ही खरीदा गया था।
वहीं मैगी का पैक खरीदनेवाला युवक अब पतंजलि के खिलाफ केस दर्ज कराना चाहता है। बता दें इससे पहले भी बाबा रामदेव की ये मैगी विवादों में आई थी। FSSAI ने आरोप लगाया था कि उन्होंने आटा नूडल्स के लिए पतंजलि को इजाजत नहीं दी।
सुल्तान' में सलमान की 'बेगम' नहीं बनेंगी परिणीति चोपड़ा
मुंबई (7 दिसंबर):एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने दंबग सलमान खान स्टारर फिल्म 'सुल्तान' में ना होने की खबर बताई है। जिसको डायरेक्ट अली अब्बास जाफरी कर रहे हैं। खबर थी कि परिणीति फिल्म में सलमान के साथ मुख्य किरदार में नजर आएंगी। लेकिन, परिणीति ने रविवार को ट्विटर पर स्पष्ट किया कि वो फिल्म का हिस्सा नहीं है।
रविवार को परिणीति ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं 'सुल्तान' नहीं कर रही हूं। कृपया सभी अटकलों और अफवाहों को विराम दें। जब सही वक्त आएगा तो मैं अपनी अगली फिल्म की घोषणा करूंगी।'
गौरतलब है साल 2011 में आई फिल्म 'लेडिस वर्सेस रिकी बहल' के साथ परिणीति ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी। उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'किल दिल' थी, जो नवंबर 2014 में रिलीज हुई थी।
फिल्म 'सुल्तान' के पहले ऑडियो टीजर से खुलासा हुआ है कि सलमान इसमें पहलवान की भूमिका में दिखेंगे। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।
रविवार को परिणीति ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं 'सुल्तान' नहीं कर रही हूं। कृपया सभी अटकलों और अफवाहों को विराम दें। जब सही वक्त आएगा तो मैं अपनी अगली फिल्म की घोषणा करूंगी।'
गौरतलब है साल 2011 में आई फिल्म 'लेडिस वर्सेस रिकी बहल' के साथ परिणीति ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी। उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'किल दिल' थी, जो नवंबर 2014 में रिलीज हुई थी।
फिल्म 'सुल्तान' के पहले ऑडियो टीजर से खुलासा हुआ है कि सलमान इसमें पहलवान की भूमिका में दिखेंगे। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।
फिलहाल सलमान फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि फिल्म की एक्ट्रेस को कास्ट करना अभी बाकी है।
Friday, 4 December 2015
राजस्थान पुलिस का शर्मनाक चेहरा आया सामने, बनाया फर्जी सेक्स कांड
जयपुर(4 दिसंबर):राजस्थान पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। ब्यावर के एक होटल में ठहरे शरीफ घरों के पढ़े लिखे लड़के और लड़कियों को सेक्स स्कैंडल में फंसा दिया है। जबकि मौके पर मौजूद सभी सबूत इनकी बेगुनाही की तरफ इशारे कर रहे हैं।
ब्यावर पुलिस ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करने वाले इन पढ़े लिखे सभ्य लड़के लड़कियों को सेक्स रैकेट में फंसा दिया है। जबकि सारे सबूत पुलिस की इन करतूत की हवा निकाल रहे हैं। इन लड़के लड़कियों पर वेश्यावृति का झूठा आरोप साबित करने के लिए पुलिस ने बाजाप्ता एक झूठी थ्योरी गढ़ी, जिसे होटल के स्टाफ ने ही खारिज कर दिया।
दरअसल 29 नवंबर की रात जयपुर से एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाने वाले इन लड़के और लड़कियों को एक कार्यक्रम के लिए ब्यावर बुलाया गया था। ब्यावर के जिस होटल में ये लोग ठहरे थे वहां कुछ लोगों ने छेड़खानी की कोशिश की जिसके बाद ये ग्रुप अपने सभी साथियों के साथ रिसॉर्ट में ठहरना मुनासिब समझा लेकिन जैसे ही ये लोग कमरे में दाखिल हुए पीछे से पुलिस आ धमकी और वेश्यावृति का आरोप लगाकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। काम के साथ-साथ ये लड़के और लड़कियां कम्पटीशन की तैयारी भी करते हैं। कोई एम-टेक में है तो कोई बीटेक की पढ़ाई पूरी कर रहा है।
जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद अपने ऊपर लगे कलंक को धोने के लिए ये लोग बड़े अधिकारियों से मिल रहे हैं ताकि जांच निष्पक्ष हो सके। और अपने ऊपर लगे कलंक को मिटा सके। शुरुआती जांच के बाद सीआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है। और अबतक की जांच में पुलिस के हर आरोप झूठे साबित हुए हैं। पुलिस के जरिए दिखाई गई शराब की बोतलें झूठी हैं। कंडोम के रैपर झूठे हैं ,पुलिस की करतूत की गवाही देने वाली सीसीटीवी भी है जिसे खंगालने से पुलिस डर रही है।
गठबंधन के लिए अखिलेश का फॉर्मूला : 'मुलायम पीएम, राहुल डिप्टी पीएम'
नई दिल्ली (4 दिसंबर) : बिहार की तर्ज़ पर उत्तर प्रदेश में महागठबंधन का सवाल जहां राजनीतिक गलियारों में उठ रहा है, वहीं इस बिसात पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा पासा फेंका है। अखिलेश ने कहा है कि अगर मुलायम सिंह यादव को देश का पीएम बनाया जाए और राहुल गांधी को डिप्टी पीएम तो वो हाथोंहाथ कांग्रेस से गठबंधन के तैयार हैं।
दरअसल एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में अखिलेश से पूछा गया था कि क्या उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को तैयार है? इस सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे पिताजी का सपना भी पूरा हो। अगर पिताजी मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री बनाया जाता है तो मैं हर तरह के गठबंधन के लिए तैयार हूं।
इससे पहले अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि राहुल गांधी उनके बहुत पुराने मित्र भी हैं। अखिलेश ने कहा कि आप राहुल से भी पूछ सकते हैं। इसी बात पर पत्रकारों ने अखिलेश से पूछा कि राहुल गांधी के साथ उनके ये व्यक्तिगत संबंध राजनैतिक संबंधों में बदल सकते हैं?
इसी कार्यक्रम में सीएम अखिलेश यादव ने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले अपने मंत्री आजम खां के पक्ष में भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि वो आजम खां को अपने कैबिनेट से नहीं हटाएंगे। अखिलेश ने कहा कि हमारी बातों को मीडिया हमेशा ही गलत तरीके से ले लेती है। आजम खां को भी ध्यान से सुनेंगे तो समझ में आएगा कि वो क्या कह रहे हैं? उनकी बातों का गलत अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए।
मरीज तड़पते रहे, शाहिद कपूर की मां हॉस्पिटल में करती रहीं शूटिंग
उदयपुर(4 दिसंबर): बॉलिवुड स्टार शाहिद कपूर की मां और मशहूर अभिनेत्री सुप्रिया पाठक का संवेदहीन रवैया सामने आया है। उदयपुर में चल रही फिल्म 'जीना इसी का नाम है' के दृश्य को शूट करने के लिए मरीजों को अस्पताल के बाहर ही स्ट्रेचर पर तड़पते छोड़ दिया गया।
दरअसल शहर के एक हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में एक दृश्य को फिल्माया जाना था। मशहूर एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक शूटिंग करने पहुंची तो लोकेशन को घेरकर खड़े बाउंसर ने नर्सिंग स्टाफ को भी एक कमरे में पैक कर दिया, जिस कारण अस्पताल के बाहर मरीज स्ट्रेचर पर तड़पते रहे। उन्होंने मरीजों और बीमार लोगों को अंदर जाने से काफी देर तक रोके रखा।
फिल्म यूनिट के इस रवैये को लेकर मरीजों और उनकी फैमिली के लोग नाराज रहे।