This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Sunday, 21 June 2015

कट्रीना कैफ के लिए मुसीबत बना उनके बालों का रंग!

मुंबई। कान्स के रेड कार्पेट पर सुर्खियां बने कट्रीना काफी के बालों का लाल रंग तो आपको याद ही होगा। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'फितूर' के लिए अपने बालों को लाल रंग से रंगवाया था।
जब 'आकिरा' के सेट पर हीरो बन गया ये विलेन
लेकिन अब कट्रीना असमंजस में पड़ गई हैं। दरअसल बात ये है कि उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म 'जग्गा-जासूस' की शूटिंग का अगला शेड्यूल शुरू कर दिया है, जिसके लिए उन्हें बालों ऑरिजनल रंग चाहिए।
अब वो बड़ी दुविधा में फंस गई हैं और समझ नहीं पा रही हैं कि अब क्या किया जाए।
अजय देवगन ने कहा, साफ-सुथरी फिल्म है 'दृश्यम'
पिछले दिनों 'फितूर' में काम कर रही रेखा ने ये फिल्म छोड़ दी थी, जिसके बाद उनकी जगह तब्बू को साइन कर लिया गया। जो सीन पहले रेखा के साथ शूट किए गए थे, वही सीन दोबारा तब्बू के साथ भी शूट किए जाने थे इसलिए कट्रीना को अपने बालों का रंग लाल ही रखना पड़ा।
अब कट्रीना बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं। खैर, देखते है कि वो क्या रास्ता निकालती हैं। 

आपके TV को कंप्यूटर बना देगी यह छोटी सी डिवाइस

नई दिल्ली (21 जून): माइक्रोसॉफ्ट और आईबॉल ने मिलकर एक ऐसी डिवाइस उतारी है जो आपके टीवी को कंप्यूटर में बदल सकती है। स्पलेंडो नाम से आई इस डिवाइस को आप अपनी जेब में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं। इस डिवाइस को टीवी से कनेक्ट करने के बाद आप उसमें वो सभी काम कर सकते हैं जो एक पर्सनल कंप्यूटर होते हैं। इसकी कीमत 8999 रुपए रखी गई है।
Splendo हकीकत में एक पोर्टेबल मिनी डेस्काटॉप कंप्यूटर है। इसमें वो सभी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर मौजूद हैं जो एक पीसी में होते हैं। यह विंडोज 8.1 ओएस पर काम करता है। इसके अलावा यह वायरलैस माऊस और की-बोर्ड से कनेक्ट हो जाता है। इसमें दिए गए यूएसबी पोर्ट के तहत टीवी से कनेक्ट करने के बाद आप वेब ब्राउजिंग समेत ईमेल चेक करने यूटयूब विडियो देखने, गेम खेलने और डॉक्यूमेंट्स एडिट करने जैसे काम कर सकते हैं।
स्पलेंडो मिनी डेस्क्टॉप में 2जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमरी, एचडीएमआई मेल प्लग, नॉर्मल यूएसबी पोर्ट, माइक्रोयूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0 आदि गए हैं। इसके लिए कंपनी की ओर से 1 साल की वॉरंटी भी दी जा रही है। जुलाई से इस डिवाइस को बिक्री के लिए जारी किया जा रहा है।

क्या आप जानते हैं कि दुनिया के इन देशों में चल रहा है 10G

दुनिया भर में हो रहे इंटरनेट के विस्तार की दौड़ में भारत अभी भी पीछे है, आप ये सुनकर चौक गए होगें पर ये सच है। जी हां हम देर सवेरे ही सही दुनिया की पुरानी तकनिकियों को पाकर ही खुश हो जाते है पर अगर हम आकड़ो की बात करे तो साउथ कोरिया जैसा देश भी इंटरनेट के मामले में हमसे 10 गुना आगे हैं। सूचना क्रांति के इस दौर में जहां भारत में 2g और 3g के बाद अब 4g तक पहुंचा है पर वहीं कुछ ऐसे भी देश हैं जो 10G का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आइए जानें उन देशों के बारे में जहां यूज हो रहा है 10G 

अमित शाह ने योग नहीं किया, सिर्फ भाषण दिया

पटना (21 जून): अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ तो किया लेकिन योग नहीं किया। अमित शाह ने योग न करने की फिलहाल कोई खास वजह सामने नहीं आ सकी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर योग दिवस के नाम पर 'दिखावा' करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बेहतर स्वास्थ्य के लिए काफी पहले ही योग शुरू कर देना चाहिए था। अभी वह स्वस्थ रहने के लिए अपने घर के भीतर शांतिपूर्वक योग करें।
पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में दो मुस्लिम किशोरियों ने लोगों को योगासन कराया। योग सत्र में अमित शाह के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सी पी ठाकुर, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने भाग लिया।
बिहार में आगामी सितंबर-अक्टूबर महीने में संभावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी नेता प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पूरे जोश से मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और प्रधानमंत्री की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं। बीजेपी और एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित विशेष योग सत्रों में हिस्सा लिया।
केंद्रीय खाद्य मंत्री और एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान ने अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में योगासन किया। हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा के संस्थापक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने सरकारी आवास पटना के एक अणे मार्ग में अपने समर्थकों के साथ योगासन किया। मांझी आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ जाने की तैयारी कर चुके हैं। योग दिवस के मौके पर स्टेडियम में मौजूद करीब 20 हजार लोगों ने एक साथ योग किया। कार्यक्रम में महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

योग दिवस पर 'गलत' पद्मासन करते PM मोदी की फोटो वायरल

नई दिल्ली (21 जून): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपथ पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 40,000 लोगों के साथ योग करके वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया है। हालांकि, इस दौरान योग के सबसे आसान आसन माने जाने वाले पद्मासन को सही तरीके से नहीं कर पाने वाली उनकी तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर काफी कॉमेंट किए जा रहे हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है।
यहां बता दें कि राजपथ पर योग करने के दौरान पद्मासन को दौरान पीएम मोदी अपने दोनों पैरों को सही मुद्रा में नहीं रखे हुए हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।उनके गलत आसन पर एक यूजर ने लिखा, 'जो लोग कभी नहीं करते और फोटो खिंचवाने के लिए नाटक करते हैं, वे सबसे आसान आसन, यानी पद्मासन भी गलत करते हैं। मोदी जी के पैरों की मुद्रा देखिए। सही पद्मासन में पीछे वाली लड़की बैठी है। देखिए, दोनों पैर ऊपर हैं। जो कभी नहीं करते हैं, वे नाटक के लिए भी नहीं कर सकते।' इसके अलावा राजपथ पर योग करने के दौरान तिरंगे का बना स्टोल उनके पैरों पर लटके होने के कारण भी कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'तिरंगा भी पैरों को छू रहा है। संस्कृति और राष्ट्र का इतना घोर अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान।'
आपको बता दें कि पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत ने नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया है। इस योग दिवस के आयोजन में 5000 स्कूली बच्चों के साथ साथ करीब 40 हजार लोगों ने योगाभ्यास कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस तरह से पहले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया गया है।

दलेर मेहंदी को लगी नशे की लत, आज देंगे सफाई

पंजाबी पॉप गायक दलेर मेहंदी के एक कबूलनामे से उनके लाखों प्रशंसक सकते में हैं। उन्होंने न केवल नशा करना कबूला बल्कि प्रशंसकों को भी ऐसा करने के लिए कह दिया।
90 के दशक में अपने पॉप एलबम्स के जरिये करोड़ों हिंदुस्तानियों के दिल पर राज करने वाले दलेर प्रसिद्ध रेडियो स्टेशन रेडियो मंत्रा 91.9 एफएम पर रविवार को नशे का राज बताएंगे। अपने ट्विटर एकाउंट पर दलेर ने कहा कि हां मैं नशा करता हूं, और आप सब भी मेरी तरह नशा करो। दलेर मेहंदी का यह बयान आते ही लोगों में खलबली मच गई।
हर कोई जानना चाहता था कि दलेर को यह क्या हो गया है। वह आखिर किस चीज का नशा करते हैं, बल्कि कुछ लोगों को लगने लगा था कि दलेर मेहंदी का अकाउंट हैक हो गया है। दलेर मेहंदी के नशे वाली ट्वीट के बाद सवालों की ऐसी झड़ी लगी कि कुछ ही देर में नशा पे ट्रैंड भी करने लगा और रेडियो मंत्रा में भी लोगों के फोन का तांता लग गया।
आखिर रेडियो मंत्रा ने दलेर मेहंदी को फोन कर नशे की बात जानने की कोशिश की, लेकिन फोन उनकी पत्नी तरणप्रीत कौर ने उठाया। तरणप्रीत ने कहा कि दलेर रविवार सुबह दस बजे अपने नशे वाले ट्वीट की जानकारी देंगे। 

सिपाहियों ने एसएसओ-लाइनमैन को पीटा

पावर कारपोरेशन के नंदग्राम पावर स्टेशन पर तैनात जेई ने नंदग्राम पुलिस चौकी की सप्लाई कटवा दी। भयंकर गर्मी में परेशान पुलिस कर्मियों ने सप्लाई जोड़ने का आग्रह किया।

मगर उन्होंने एक नहीं सुनी। गुस्साए पुलिस कर्मियों ने पावर स्टेशन पर मौजूद एसएसओ और लाइनमैन को जमकर पीटा।

नंदग्राम पावर स्टेशन के लाइनमैन इरफान को मारपीट के आरोप में शुक्रवार को पुलिस ने उठा लिया था। इसके विरोध में जेई ने पूरे क्षेत्र की सप्लाई ठप कर दी थी। 

पुलिस चौकी की पावर सप्लाई का केबिल काट दिया गया था। पुलिस के रात आठ बजे लाइनमैन को छोड़ने के बाद क्षेत्र की सप्लाई शुरू कर दी गई, लेकिन पुलिस चौकी का केबिल नहीं जोड़ा।

गर्मी में परेशान चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस कर्मियों ने सप्लाई शुरू करने का आग्रह किया, लेकिन जेई ने केबिन न जोड़ने के निर्देश जारी कर दिए। 

सात घंटे अंधेरे में रहने से गुस्साए पुलिस कर्मियों ने पावर स्टेशन के एसएसओ कालीचरन और लाइनमैन टारजन सिंह की पिटाई कर डाली। एक्सईएन अजय अग्रवाल ने रात दो बजे चौकी की सप्लाई जुड़वाई। क्सईएन ने बताया कि इस मामले में लाइनमैन की गलती है। बिजली किसी के घर की नहीं है कि जहां की चाहो बंद कर दो। पहले क्षेत्र की सप्लाई ठप कराना और फिर पुलिस चौकी की केबिल न जोड़ना अनुशासनहीनता है।

इसकी रिपोर्ट एसई और चीफ को भेजी जाएगी। वहीं जेई संघ के जिलाध्यक्ष सतवीर सिंह का कहना है कि आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई न होने पर सोमवार से पावर स्टेशन को ठप करा दिया जाएगा।