Friday, 10 July 2015
शाहिद नहीं, सलमान खान की फैन हैं मीरा राजपूत
ताजा चर्चा है कि तमाम खबरिया चैनलों और वेबसाइटस पर इस हफ्ते सबसे ज्यादा सुर्खियां शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी ने लूटीं। अब मीरा को लेकर एक और खबर सामने आई है जो इस कपल को खबरों में कुछ दिन और बनाए रखेगी।
कपल के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मीरा राजपूत कभी भी शाहिद कपूर की फिल्मों की फैन नहीं रही हैं, उन्हें तो सलमान खान पसंद हैं।
दिल्ली में शादी करने के बाद यह कपल मुंबई पहुंच चुका है और अब 12 जुलाई को होने वाली रिसेप्शन की तैयारियां जोरों पर हैं। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी। उम्मीद सलमान के भी पहुंचने की है तो देखना मजेदार होगा कि मीरा का रिएक्शन सुपर स्टार को देखकर क्या होगा!
वैसे अभी तक इस शादी को लेकर सलमान खान ने कुछ भी नहीं कहा है। ना ही शाहिद कपूर को बधाई दी है। सलमान ने अभी तक शाहिद के साथ कोई फिल्म भी नहीं की है।
हाल ही में जब सलमान से शाहिद की शादी में इन्विटेशन को लेकर सवाल किया गया था तो सलमान ने कहा था 'अभी तक तो नहीं मिला है, लेकिन यकीन है कि शाहिद निमंत्रण आएगा जरूर।'
खाने में सिर्फ सैंडविच ही बना पाती हैं आलिया
मुंबई(10 जुलाई): बी-टाउन एक्ट्रेस आलिया भट्ट को खाने में सिर्फ सैंडविच ही बनाना आता है। जी हां, आलिया ने ये बात खुद ही एक इवेंट के दौरान बताई हैं। हाल ही में मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस के समय जब आलिया से पूछा गया कि वो खाने में क्या बना लेती हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं सैंडविच बना सकती हूं।'
आपको बता दे, वैसे आलिया कुछ दिनों पहले जानी-मानी डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान के शो पर गई थीं तो उन्होंने टीवी एक्टर गौतम गुलाटी के साथ मिलकर स्पैनिश ऑमलेट बनाया था।
आलिया ने ये भी बताया कि करण जौहर भी काफी स्वादिष्ट केक बना लेते हैं। इन दिनों एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म 'कपूर एंड संस' की शूटिंग में काफी बीजी हैं और जल्द ही वो भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक और फिर करण जौहर की फिल्म 'शुद्धि ' की शूटिंग भी शुरू करेंगी।
आपको बता दे, वैसे आलिया कुछ दिनों पहले जानी-मानी डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान के शो पर गई थीं तो उन्होंने टीवी एक्टर गौतम गुलाटी के साथ मिलकर स्पैनिश ऑमलेट बनाया था।
आलिया ने ये भी बताया कि करण जौहर भी काफी स्वादिष्ट केक बना लेते हैं। इन दिनों एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म 'कपूर एंड संस' की शूटिंग में काफी बीजी हैं और जल्द ही वो भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक और फिर करण जौहर की फिल्म 'शुद्धि ' की शूटिंग भी शुरू करेंगी।
पीएम मोदी व शरीफ के बीच बातचीत जारी, शिष्टमंडल भी मौजूद
मॉस्को। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूस के उफा में अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से द्विपक्षीय बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी दिखी। आधे घंटे की इस बातचीत में सीमा पार से घुसपैठ, पीओके में चीन के आर्थिक कोरिडोर, आतंकी जकीउर रहमान लखवी का मुद्दा उठ सकता है। इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच आर्थिक साझेदारी को लेकर भी बातचीत हो सकती है।
दोनों नेता तय समयानुसार 9:45 बजे एक-दूसरे से मिले। मुलाकात स्थल पर पीएम मोदी पहले से मौजूद थे। वहां शरीफ पहुंचे और दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में बातचीत शुरू हुई। बातचीत में दोनों देशों का शिष्टमंडल भी मौजूद है। भारत की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप आदि मौजूद हैं। बातचीत के बाद विदेश सचिव मीडिया को बातचीत के बारे में जानकारी देंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले मोदी और शरीफ के बीच बीते साल नवंबर में सार्क सम्मेलन के दौरान काठमांडू में मुलाकात हुई थी, लेकिन उस वक्त द्विपक्षीय बातचीत नहीं हुई थी। इससे पहले रमजान का पाक महीना शुरू होने पर पीएम मोदी ने फोन कर नवाज शरीफ को बधाई दी थी। इसके बाद दाेनों देशों ने एक-दूसरे के मछुआरों को जेल से रिहा किया था।
पीएम मोदी के इस कदम को संबंध सामान्य बनाने की कोशिश के तौर पर देखा गया था। अब भारत की ओर से एक बार फिर दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत की पहल किया जाना अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह संदेश देने की कोशिश है कि भारत पाकिस्तान से बातचीत चाहता है।
इस एक्ट्रेस संग बैठने को तैयार नहीं लिजा हेडन!
मुंबई। हीरोइनों के बीच ईर्ष्या होना आम बात है। हाल ही में एक रियलिटी शो के दौरान अनुष्का दांडेकर और लिजा हेडन का सामना हुआ तो दोनों ने ही एक-दूसरे को देख बहुत ही ठंडा रिस्पॉन्स दिया। यह देख आसपास वालों ने एकाएक बात करना शुरू कर दी। वैसे भी दो एक्ट्रेस के बीच शूटिंग के दौरान इस तरह के मतभेद दिखना कोई असामान्य बात नहीं है। मगर सूत्रों की बात पर भरोसा किया जाए तो लिजा हेडन और अनुष्का दांडेकर अमेरिकन नेक्स्ट टॉप मॉडल शो के देसी वर्जन में एक साथ बैठने के लिए भी राजी नहीं है। कुछ तो है, लंदन में मिले दीपिका और रणवीर के परिवार सूत्र ने बताया, 'हमने शूटिंग पूरी कर ली है। जल्द ही शो ऑन एयर भी होगा। लिजा इस शो को जज कर रही हैं, जबकि अनुष्का इस शो को होस्ट कर रही हैं। यह तो सामान्य सी बात है कि शूटिंग के दौरान दोनों के बीच बातचीत होगी। हालांकि, दोनों ही कम से कम बात करना पसंद करती हैं। सेट पर ज्यादातर मौकों पर बिजी ही रहती हैं।' बताया जा रहा है कि दोनों ही एक्ट्रेस शो में टेरा बेंक्स का किरदार निभा रही हैं। जो कि मूल शो के होस्ट और जज रह चुकी हैं। मगर पहले लिजा को बहुत माइलेज मिल रहा था। दोनों के बीच विवाद का यह भी एक कारण बना। देखिए, शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' का टीजर सूत्र ने बताया, ' अनुष्का सोशल मीडिया पर पहले से ही इस शो को लेकर माहौल बना रही थीं कि वे भी इस शो का कितना महत्वपूर्ण हिस्सा हैं बल्कि टेरा के समान ही अच्छी हैं। मगर फेक्ट यह है कि वो केवल एक होस्ट हैं जबकि लिजा तो शो में प्रतिभागियों को सेलीब्रेटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के साथ ग्रूम करती नजर आएंगी। यह बात अनुष्का को खटकना ही है।' अनुष्का और लिजा से बात नहीं हो सकी।
नोएडा में हुई दिल की सर्जरी, अमरेका में देखी गई लाइव
कैलाश अस्पताल में दिल के जटिल ऑपरेशन को अमेरिका के ओरलैंड में आयोजित 3सी सम्मेलन में 2500 हदय रोग विशेषज्ञों ने लाइव देखा।
हृदय रोग विशेषज्ञ के मुताबिक ऑपरेशन इस लिए जटिल था। क्योंकि बुजुर्ग की बाईं मुख्य धमनी में रुकावट वहां थी जहां से धमनियों की शाखाएं निकलती हैं। इनमें भी 80 और 90 फीसदी रुकावट थी।
बिना ओपन हार्ट सर्जरी एंजियोप्लास्टी कर रोगी को स्वस्थ कर दिया गया। अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के समूह निदेशक डॉ.डीएस गंभीर ने बताया कि नोएडा निवासी अमर चंद दमानी (68वर्ष) को जून के अंतिम हफ्ते में हार्ट अटैक के चलते अस्पताल लाया गया था।
एंजियोग्राफी की गई, जिसमें दिल को खून की आपूर्ति करने वाली बाईं मुख्य धमनी में 70 फीसदी रुकावट की पुष्टि हुई। यह रुकावट ऐसी जगह पर थी, जहां से धमनियों की शाखाएं निकलती (बाइफरकेशन थीं।बाई मुख्य धमनी से दिल का दो तिहाई हिस्सा प्रभावित होता है। उन्होंने बताया कि ऐसे मरीजों का इलाज ओपन हार्ट सर्जरी (बाई पास सर्जरी) के जरिए ही होता था। लेकिन हार्ट अटैक में आठ से दस दिन पहले बाईपास नहीं की जा सकती है।
इसमें मरीज की जान का जोखिम था। ऐसे में परिजनों की रजामंदी से 29 जून को एंजियोप्लास्टी की गई। आधे घंटे की प्रक्रिया में नई तकनीक के जरिए मेडिकेटेड स्टंट को धमनियों में पूरी सुरक्षा और सटीकता से प्रत्यारोपित किया गया।
इसमें इंट्रा वैस्कुलर अल्ट्रासाउंड का इस्तेमाल भी किया गया। मरीज 72 घंटे के भीतर रोजमर्रा के कार्य करने लगा। डॉ. गंभीर ने बताया कि कोरोनरी आर्टरी रोग से ग्रस्त तीन से पांच फीसदी रोगी ऐसे जटिल दिल की बीमारी से पीड़ित होते हैं।
हृदय रोग विशेषज्ञ के मुताबिक ऑपरेशन इस लिए जटिल था। क्योंकि बुजुर्ग की बाईं मुख्य धमनी में रुकावट वहां थी जहां से धमनियों की शाखाएं निकलती हैं। इनमें भी 80 और 90 फीसदी रुकावट थी।
बिना ओपन हार्ट सर्जरी एंजियोप्लास्टी कर रोगी को स्वस्थ कर दिया गया। अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के समूह निदेशक डॉ.डीएस गंभीर ने बताया कि नोएडा निवासी अमर चंद दमानी (68वर्ष) को जून के अंतिम हफ्ते में हार्ट अटैक के चलते अस्पताल लाया गया था।
एंजियोग्राफी की गई, जिसमें दिल को खून की आपूर्ति करने वाली बाईं मुख्य धमनी में 70 फीसदी रुकावट की पुष्टि हुई। यह रुकावट ऐसी जगह पर थी, जहां से धमनियों की शाखाएं निकलती (बाइफरकेशन थीं।बाई मुख्य धमनी से दिल का दो तिहाई हिस्सा प्रभावित होता है। उन्होंने बताया कि ऐसे मरीजों का इलाज ओपन हार्ट सर्जरी (बाई पास सर्जरी) के जरिए ही होता था। लेकिन हार्ट अटैक में आठ से दस दिन पहले बाईपास नहीं की जा सकती है।
इसमें मरीज की जान का जोखिम था। ऐसे में परिजनों की रजामंदी से 29 जून को एंजियोप्लास्टी की गई। आधे घंटे की प्रक्रिया में नई तकनीक के जरिए मेडिकेटेड स्टंट को धमनियों में पूरी सुरक्षा और सटीकता से प्रत्यारोपित किया गया।
इसमें इंट्रा वैस्कुलर अल्ट्रासाउंड का इस्तेमाल भी किया गया। मरीज 72 घंटे के भीतर रोजमर्रा के कार्य करने लगा। डॉ. गंभीर ने बताया कि कोरोनरी आर्टरी रोग से ग्रस्त तीन से पांच फीसदी रोगी ऐसे जटिल दिल की बीमारी से पीड़ित होते हैं।
खौफनाखः भाई ने बहन के साथ किया भयावह कृत्य
शेखपुरा। बिहार के शेखपुरा में प्रेम विवाह करने पर गुस्साए भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी। दो दिन पहले बहन ने कोर्ट में अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली थी। परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। घटना कासी बिगहा गांव की थी। गुरुवार को किरण ससुराल में अकेली थी। उसी दौरान उसका भाई राजा मांझी आ धमका। कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसने किरण की हत्या कर दी। वारदात के बाद राजा फरार हो गया। एसपी धीरज कुमार ने बताया कि तीन वर्ष से गांव के राजा मांझी के साथ किरण का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दो दिन पूर्व प्रेमी युगल ने कोर्ट में शादी रचाई थी। इस शादी से किरण का मंझला भाई राजा नाराज चल रहा था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। शादीशुदा प्रेमी जोड़े को थूक चटवाया राजनगर थाने के रांटी गांव में पंचायत के फरमान से सनसनी फैल गई। पंचों ने विवाहेत्तर प्रेम की अंधी डोर में बंधे एक शादीशुदा जोड़े को न केवल खरी-खोटी सुनाई बल्कि एक -दूसरे का थूक चाटने को भी विवश किया। इसके बाद दोनों से 66 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया और बांड भी भरवाया गया।
दिल्ली से कार्बेट घूमने आई युवती से दोस्तों ने किया गैंगरेप
कार्बेट पार्क घूमने आए दिल्ली के चार युवकों ने अपनी महिला मित्र को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ यौन शोषण किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती को दिल्ली पहुंचने पर होश आया।
युवती ने चारों युवकों के खिलाफ दिल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला रामनगर पुलिस को स्थानांतरण किया है।
नौकरी का झांसा देकर बुलाया दिल्ली
पश्चिम बंगाल निवासी एक युवती ने दिल्ली बिंदासपुर साउथ वेस्ट पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक साल पहले उसकी दिल्ली निवासी एक युवक से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। युवक ने नौकरी का झांसा देकर युवती को दिल्ली बुलाया।30 जून को युवती दिल्ली निवासी आशीष सिंह, छवि राजपूत, आदित्य, सिद्धार्थ के साथ कार्बेट पार्क भ्रमण पर आई।
आरोप है कि यहां एक रिजार्ट में चारों युवकों ने युवती को नशीली दवा खिलाकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और बेहोशी की हालत में ही युवती को अपने साथ दिल्ली ले गए।
दो जुलाई को युवती ने इसकी रिपोर्ट दिल्ली बिंदासपुर साउथ वेस्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई। एसएसआई मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि मामला कार्बेट पार्क का होने के कारण दिल्ली पुलिस ने मामला रामनगर पुलिस को सौंपा। इसकी जांच अधिकारी श्वेता नेगी को बनाया गया है, जो दिल्ली जाकर पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।
युवती ने चारों युवकों के खिलाफ दिल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला रामनगर पुलिस को स्थानांतरण किया है।
नौकरी का झांसा देकर बुलाया दिल्ली
पश्चिम बंगाल निवासी एक युवती ने दिल्ली बिंदासपुर साउथ वेस्ट पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक साल पहले उसकी दिल्ली निवासी एक युवक से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। युवक ने नौकरी का झांसा देकर युवती को दिल्ली बुलाया।30 जून को युवती दिल्ली निवासी आशीष सिंह, छवि राजपूत, आदित्य, सिद्धार्थ के साथ कार्बेट पार्क भ्रमण पर आई।
आरोप है कि यहां एक रिजार्ट में चारों युवकों ने युवती को नशीली दवा खिलाकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और बेहोशी की हालत में ही युवती को अपने साथ दिल्ली ले गए।
दो जुलाई को युवती ने इसकी रिपोर्ट दिल्ली बिंदासपुर साउथ वेस्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई। एसएसआई मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि मामला कार्बेट पार्क का होने के कारण दिल्ली पुलिस ने मामला रामनगर पुलिस को सौंपा। इसकी जांच अधिकारी श्वेता नेगी को बनाया गया है, जो दिल्ली जाकर पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।