Saturday, 22 August 2015
उम्र पर कमेंट से नाराज शबाना आजमी ने बीच में छोड़ा अवार्ड शो
मुंबई (22 अगस्त):बॉलिवुड की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी हाल ही एक अवॉर्ड शो छोड़कर चलीं गईं। दरअसल शबाना पर उनकी उम्र को लेकर कमेंट करने से वह काफी गुस्सा गई और बीच में ही अवॉर्ड शो छोड़ कर चली गई।
दरअसल 20 अगस्त को गुड़गांव मे एनसीआर चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के प्रोग्राम में शामिल हुई। जहां एक इंडस्ट्रियालिस्ट ने बात ही बात में कहा की 65 साल की होनें के बाद भी शबाना काफी यंग है और उन्हे अपने ब्यूटी सीक्रेट का खुलासा करना चाहिए। बस फिर इस कमेंट को सुनते ही शबाना स्टेज से उतरी और सामने जाकर ऑडियंस के बीच बैठ गई।
इतना ही नहीं कई और कारोबारियों ने शबाना पर कमेंट करना शुरू कर दिया जिसके बाद शबाना नाराज हुई और प्रोग्राम छोड़कर चली गई। इस मामले को लेकर मीडिया ने जब उनसे जानने की कोशिश की तो उन्होने यह कह कर मामला टाल दिया की उनका इस इवेंट के साथ केवल एक घंटे के साथ शामिल होने की बात कही गई थी।
2 साल से घूम रहा था नंगे पैर PM मोदी से मिलने के बाद पहनी चप्पल
जयपुर (22 अगस्त):राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी बलवंत कुमावत की डेढ़ साल पुरानी मुराद उस समय पूरी हो गई जब वह पीएम नरेंद्र मोदी से मिला। उसके बाद बलवंत ने अपने पैरों में चप्पल पहन ली।
दरअसल बलवंत ने कसम खा रखी थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के बाद ही चप्पल पहनेगा।
हाल ही में बलवंत की पीएम मोदी से मुलाकात हो गई जिसके बाद उसने पैरों में चप्पल डाल ली। जानकारी के अनुसार उसने दो साल पहल इच्छा जताई थी कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने और इसके बाद से उसने मोदी से मुलाकात न होने तक चप्पल पहनना छोड़ दिया। इसके बाद से वह बिना चप्पल के रह रहे थे।
बलवंत से मिलने के दौरान पीएम मोदी ने कहाकि आगे से वे ऐसी कोई प्रतिज्ञा न लें जिससे शरीर को पीड़ा हो। साथ ही कुमावत को राष्ट्र निर्माण के सकारात्मक काम में लगने की सलाह दी।
ऐसी कोई भी फिल्म नहीं करुंगा जो मेरे बच्चे ना देख पाए
नई दिल्ली(21 अगस्त):'रास्कल्स' और 'भूत' जैसी फ़िल्मे करने वाले एक्टर अजय देवगन ने एडल्ट और हॉरर फ़िल्मों को अब करने से मना कर दिया है। अजय का मानना हैं कि वो ऐसी कोई भी फ़िल्म नहीं करना चाहते हैं जो उनके अपने बच्चे न देख पाए।
अजय ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'मैंने फिल्म 'रास्कल्स' करने के बाद यह साफ़ कर दिया था कि मैं इस तरह की फ़िल्म अब दोबारा नहीं करूंगा। मैं ऐसी फ़िल्में क्यों करूं जो मैं अपने बच्चों को ना दिखा पाऊं।'
उन्होंने आगे बताया कि, 'मुझे सेंसर बोर्ड के साथ कभी कोई दिक्कत नहीं रही है। मगर, कुछ बातें ऐसी हैं जिनसे मैं साफ़तौर पर सहमत नहीं हूं। फिर भी मैं हर चीज़ फॉलो करता हूं।'
एडल्ट कॉमेडी और डार्क सटायर के अलावा अजय ने हॉरर फ़िल्मों को भी करने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा, 'हॉरर एक ऐसा जॉनर है जिसे सेटलाइट पर बेचना असंभव है। उन्हें एक छोटे बजट में बनाना एक और समस्या भी है। भूत के बाद मैंने एक और हॉरर फिल्म न करने का फ़ैसला लिया है। यह बहुत ज्यादा परेशान कर देने वाला होता है।'
आपको बता दें कि अजय की पॉकेट में फिलहाल 5 फिल्में है जिसमें शिवाय, बादशाहो, सन ऑफ सरदार 2 के नाम शामिल हैं।
सरकारी स्कूल के टॉयलेट में 8 साल के लड़के का बलात्कार, चपरासी गिरफ्तार
रायपुर (21 अगस्त): छत्तीसगढ़ के एक सरकारी स्कूल में चपरासी द्वारा कथित तौर पर 8 साल के एक लड़के के बलात्कार का मामला सामने आया है। कांकेर जिले के सरकारी स्कूल में हुई इस शर्मनाक घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कांकेर जिले के कोतवाली पुलिस थाने के तहत आने वाले एक सरकारी स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ने वाले एक लड़के के साथ बलात्कार हुआ। बलात्कार के आरोप में स्कूल में ही काम करने वाले 48 वर्षीय इंदरजीत नाम के चपरासी को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह घटना गुरुवार को स्कूल के टॉयलेट के भीतर हुई। घर लौटने के बाद लड़के ने अपने माता पिता को इसके बारे में जानकारी दी। इसके बाद शुक्रवार सुबह परिवार ने शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के मुताबिक, चपरासी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 377 के साथ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस एक्ट (पॉक्सो) 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बीजेपी सांसद के बेटे को लूटने वाली कॉलगर्ल गिरफ्तार
मुंबई (21 अगस्त): उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कंवर सिंह तंवर के बेटे मेहर सिंह तंवर से पैसे लूटने वाली कॉल गर्ल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेहर सिंह ने वकोला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि रविवार की शाम को सांताक्रूज से एक कॉल गर्ल और उसके साथियों ने चाकू दिखाकर उनसे डेढ़ लाख रुपये नकद लूट लिए। मेहर सिंह तंवर अपने एनआरआई दोस्त के साथ ग्रैंड हयात होटल में ठहरे हुए थे।
इस कॉल गर्ल के एजेंट को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। शुक्रवार को कॉल गर्ल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि कॉल गर्ल ने कहा है कि चाकू दिखाकर डेढ़ लाख रुपये लूटने की बात झूठी है। उसने कहा कि उसने सिर्फ 30 हजार रुपये ही लिए थे। कॉल गर्ल ने बताया कि सांताक्रूज के ग्रैंड हयात होटल में 30 हजार रुपये में सर्विस देने की डील तय हुई थी। खबर फैलने के बाद एमपी कंवर सिंह तंवर ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके बेटे ने नहीं, उनके एनआरआई दोस्त ने कॉल गर्ल को बुलाया था।
Friday, 21 August 2015
खुशखबरी: फिर सस्ता हो सकता है पेट्रोल डीजल सस्ता
तेल की कीमतें साढ़े छह साल के न्यूनतम स्तर पर आने के बाद पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा कर लाभ बढ़ाने की सरकार की कोई योजना नहीं है।
अगर सरकार अपने इस निर्णय पर कायम रहती है तो इस महीने के अंत तक पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती देखने को मिल सकती है।
पिछले साल नवंबर से इस वर्ष जनवरी के दौरान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर चार किस्तों में उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी की थी। यही कारण था कि अंतरराष्ट्रीय में तेल की कीमतें घटने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में अपेक्षित कमी नहीं आई थी।
एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने कहा कि अभी पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने की सरकार की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जब तक तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 30 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक नहीं आ जातीं तब तक हम इसमें बढ़ोतरी नहीं करेंगे।’
बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें घट कर साढ़े छह साल के न्यूनतम स्तर पर आ गई और इसका रुख 40 डॉलर प्रति बैरल की तरफ है।
अगर सरकार अपने इस निर्णय पर कायम रहती है तो इस महीने के अंत तक पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती देखने को मिल सकती है।
पिछले साल नवंबर से इस वर्ष जनवरी के दौरान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर चार किस्तों में उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी की थी। यही कारण था कि अंतरराष्ट्रीय में तेल की कीमतें घटने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में अपेक्षित कमी नहीं आई थी।
एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने कहा कि अभी पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने की सरकार की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जब तक तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 30 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक नहीं आ जातीं तब तक हम इसमें बढ़ोतरी नहीं करेंगे।’
बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें घट कर साढ़े छह साल के न्यूनतम स्तर पर आ गई और इसका रुख 40 डॉलर प्रति बैरल की तरफ है।
40 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे अमित शाह, जेडीयू ने कहा- लिफ्ट को नहीं था पता
पटना। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार की रात पटना में बुरे फंसे। राजधानी के स्टेट गेस्ट हाउस के लिफ्ट में वे 40 मिनट तक फंसे रह गए। इस बीच बाहर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बाद में उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिफ्ट तोड़कर निकाला।
वहीं जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने तंज कसते हुए कहा, लिफ्ट को पता नहीं था कि उसमें अमित शाह चढ़े हैं, वर्ना वो ऐसा नहीं करती। भाजपा नेताओं ने घटना को राज्य सरकार की साजिश बताया है।
अमित शाह दैनिक जागरण के जागरण फोरम कार्यक्रम के सिलसिले में गुरुवार को पटना आए। कार्यक्रम के बाद वे स्टेट गेस्ट हाउस लौट गए। वहां रात करीब 11.30 बजे पहले तल्ले पर अपने कमरे में जाते वक्त वे लिफ्ट में फंस गए। उस समय उनके साथ बिहार भाजपा प्रभारी व राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव व सौदान सिंह सहित कुल छह लोग थे।
आश्चर्य की बात तो यह है कि अमित शाह की सुरक्षा को लेकर व्यवस्था मुकम्मल नहीं थी। यहां तक कि कोई लिफ्टमैन भी नहीं था। लिफ्ट में फंसने के बाद उन्होंने मोबाइल पर इसकी सूचना भाजपा नेताआें का दी। इसके बाद उन्हें निकालने की कवायद आरंभ हुई।
अनेक भाजपा नेताओं ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनके अनुसार, यह राज्य की ध्वस्त व्यवस्था की एक छोटी सी बानगी भर है।