Thursday, 5 November 2015
नौकरी दिलाने के बहाने रिश्तेदार ने लड़की से कराया यह गंदा काम
नई दिल्ली (5 नवंबर): नौकरी दिलाने के बहाने एक लड़की को उसकी रिश्तेदार तथा एक अन्य व्यक्ति ने देह व्यापार में ढकेला दिया, जिसके बाद कई लोगों ने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।
लड़की की शिकायत के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना तब सामने आई जब लड़की के पिता ने महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी का पिछले सप्ताह अपहरण करके सामूहिक बलात्कार किया गया।
रिश्तेदार ने नौकरी दिलाने के बहाने एक अन्य आरोपी से मिलवाया था। वह आरोपी लड़की को सोनागाछी में रेडलाइट एरिया ले गया जहां 12 व्यक्तियों ने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया। पूछताछ से पता चला कि दोनों आरोपियों ने लड़की को देह व्यापार में धकेल कर धन कमाने की साजिश रची थी।
फिल्म के सेट पर करन सिंह ग्रोवर से मिलने पहुंची बिपाशा बसु
नई दिल्ली (5 नवंबर): हाल ही में बी-टाउन एक्ट्रेस बिपाशा बसु एक्टर करन सिंह ग्रोवर की फिल्म '3देव' के सेट पर पहुंची। जिसकी एक्सक्लूसिव तस्वीरें हम लाए हैं आपके लिए। दरअसल, इन दिनों करन की फिल्म की शूटिंग पटना में चल रही है और इसी दौरान बिपाशा ने वहां पहुंचकर करन को दिया सरप्राइज़।
करन अपने बाकी को-स्टार्स के साथ पटना में फिल्म के एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं। जिसमें उनके साथ शामिल है टीवी एक्टर रवि दुबे, कुणाल रॉय कपूर और जाने-माने एक्टर के के मेनन।

वहीं, करन के सेट पर बिपाशा का उनसे मिलने आना फिर से इनके प्यार की खबरों को हवा दे रहा है। जिस पर दोनों में से कोई भी बयान देने को तैयार नहीं हैं।
ऐश्वर्या का ज़िक्र आने पर क्या बोले सलमान
नई दिल्ली (5 नवंबर) : सलमान ख़ान और ऐश्वर्या राय 16 साल पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में आखिरी बार स्क्रीन पर साथ दिखे थे। लेकिन इतने साल बाद भी ऐश्वर्या के नाम का ज़िक्र आने पर सलमान खुद को विचित्र स्थिति में पाते हैं। ऐसा ही हुआ सलमान की आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान।
12 नवंबर को रिलीज होने जा रही 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान के साथ सोनम कपूर लीड रोल में है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सोनम से एक सवाल में पूछा गया था कि उन्हें कैसा लगता है जब उनकी तुलना सलमान की पूर्व हीरोइनों- ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित से की जाती है। इस सवाल पर सोनम का जवाब था- "वे (ऐश्वर्या, माधुरी) जो कुछ भी करती थीं, उसमे अद्भुत थीं। मैं नहीं समझती कि मेरी तुलना उनसे की जानी चाहिए। वो बेहतरीन हैं, और मैं खूबसूरती में ऐश्वर्या और प्रतिभा में माधुरी के कहीं करीब भी नहीं हूं। इसलिए मैं नहीं समझती कि तुलना वाजिब होगी। मैं अनिल कपूर की बेटी हूं और बरगद के पेड़ के नीचे ज़्यादा कोई ऊंचा नहीं होता, मैं ये जानती हूं। जब से मैंने करियर शुरू किया है, मैं तुलनाओं की आदि हूं। अब दबाव का मुझ पर विपरीत असर नहीं होता। इससे मुझे और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है।"
सोनम के जवाब के दौरान ही सलमान ने हस्तक्षेप किया। सलमान ने कहा- 'मैं समझता हूं कि सोनम भी उतनी ही खूबसूरत और प्रतिभावान है। शायद ज़्यादा...मैं समझता हूं ज्यादा...वास्तव में'।"
सलमान से जब पूछा गया कि उन्हें फिल्म शूटिंग के दौरान सोनम से क्या फैशन टिप्स मिले तो उनका जवाब था- मैं उनकी खूबसूरती से प्रभावित हूं, कपड़ों पर तो ध्यान ही नहीं जाता था, बस चेहरे पर रहता था।'
Monday, 2 November 2015
महिला ने साड़ी में छुपाकर चुराया सोने का सेट
सनी आर्य, नई दिल्ली (2 नवंबर): दिल्ली में दिवाली की तैयारी में दुकानें सज चुकी हैं। त्योहारों में खरीदारी के बीच चोरों का गैंग भी सक्रीय है। दिल्ली बिंदापुर में कई ग्राहकों और दुकान में मौजूद स्टाफ की नजरों के सामने भी दो महिलाओं ने चोरी की वारदात का अंजाम दिया।
दुकान में कैमरा ना लगा होता तो शायद ही पता चलता कि आखिर इस दुकान से सोने का एक महंगा सेट कैसे गायब हो गया। दिल्ली के इस ज्वैलर्स को लूटने के लिए ये दो महिलाएं आम ग्राहकों की तरह ही पहुंची थीं। दोनों ने दुकान में मौजूद महिला से सोने के महंगे सेट दिखाने को कहा। दोनों महिलाओं के सामने सोने के कई महंगे सेट रख दिए गए। तभी एक महिला एक डिब्बे को बंद कर दूसरा डिब्बा उसके ऊपर रख देती है।
दूसरी महिला इस दौरान लगातार दुकान की स्टाफ से बात कर रही थी। एक बंद डिब्बे के ऊपर दूसरा डिब्बा रखकर महिला उसे अपने पैरों पर रख लेती है। इस दौरान दूसरी महिला एक और सेट निकालने को कहती है। बड़े डिब्बे के नीचे आते ही वो पहले से हाथों में मौजूद दो डिब्बों में से एक को ऊपर रख देती है लेकिन उस डिब्बे के नीचे मौजूद डिब्बे को साड़ी में छिपा लेती है।
चंद सेकेंड में सोने के सेट का एक डिब्बा महिला के हाथों से पैरों तक पहुंचता है और फिर उसे साड़ी में छिपा लिया जाता है। डिब्बा छिपाने के बाद भी दोनों महिलाएं दुकानदार को अपनी बातों में उलझाए रखती हैं और एक सेट पसंद आने की बात कह कर कुछ पैसे एडवांस कर देती हैं। दुकानदार को तसल्ली हो जाती है कि कई गहने देखने के बाद आखिरकार एक सेट महिलाओं ने पसंद कर ली है और वो कुछ देर में बाकी पैसे देकर उसे ले जाएगी।
दुकान में चोरी का खुलासा होने के बाद पुलिस को खबर दी गई। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से महिलाओं का हुलिया तो मिल गया है लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं।
सलमान ने दी शाहरुख़ को जन्मदिन की बधाई
नई दिल्ली (2 नवंबर) : बॉलिवुड के दबंग स्टार सलमान ख़ान ने सुपरस्टार शाहरुख़ को उनके 50वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।
एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने कहा- मैं उन्हें बहुत शुभकामनाएं देता हूं। मैं उन्हें और उनके पूरे परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना करता हूं। वो शानदार जीवन जिएं। मैं उम्मीद करता हूं कि उनके परिवार स्वस्थ रहे और उनके बच्चे उनके नाम को आगे बढ़ाएं। शाहरुख़ ख़ान ने जो उपलब्ध किया है, वो उससे भी आगे जाएं।
सलमान से जब शाहरुख़ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम दोस्त हैं। वो इंडस्ट्री में काफ़ी देर से आए। आमिर सबसे पहले आए, फिर मैं, फिर अजय, उसके बाद एसआरके (शाहरुख़) की एंट्री हुई।
शाहरुख, सलमान और आमिर ख़ान तीनों का ही जन्म 1965 में हुआ था। सलमान खुद भी 27 दिसंबर को 50 साल के होने जा रहे हैं। जबकि आमिर खान इस साल 14 मार्च को 50 साल के हो चुके हैं।
अर्जुन ने कहा, अभी तो सिंगल हूं पर होना चाहता हूं मिंगल
मुंबई (2 नवंबर): बॉलिवुड के 'इशकजादे' कहे जाने वाले एक्टर अर्जुन कपूर का नाम हर बार किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी में फंस जाता है या फिर वो हर बार किसी एक्ट्रेस को डेट करने की खबरों की वजह से सुर्ख़ियो में छाए रहते हैं। फिल्म 'इशकजादे' से अपना बॉलिवुड करियर शुरू करने वाले अर्जुन ने कहा है की वो इस वक्त सिंगल है और डेटिंग के लिए तैयार हैं।
लेकिन, वो अभी शादी नहीं करने वाले। निर्माता-डायरेक्टर बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर ने कहा कि मेरा अभी शादी का कोई भी इरादा नहीं हैं। हां मैं अभी मिंगल होने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। वैसे, आपको बता दें कि अर्जुन कपूर का नाम सबसे पहले एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ जोड़ा गया था। दोनों फिल्म '2 स्टेट' में नजर आये थे।
उसके बाद अर्जुन फिल्म 'तेवर' में सोनाक्षी के साथ नजर आये थे और उनका नाम सोनाक्षी से भी जोड़ा गया। इन दिनों अर्जुन और जैकलीन फर्नांडीज को काफी बार साथ देखा गया है और फ़िल्मी गलियारों में दोनों कि डेटिंग की खबर भी खूब सुर्खिया बटोर रही हैं।
गौरतलब है कि अर्जुन इन दिनों आर बाल्की के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'की एंड का' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में अर्जुन के साथ जानी-मानी एक्ट्रेस करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
आपको बता दें कि इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में करीना एक वर्किंग वाइफ का किरदार निभाएंगी। जबकि अर्जुन कपूर घर पर रहने वाले एक निठ्ठले पति की भूमिका अदा करेंगे। फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन संग एक कैमियो रोल में नजर आएंगे।