This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Friday, 4 December 2015

राजस्थान पुलिस का शर्मनाक चेहरा आया सामने, बनाया फर्जी सेक्स कांड

जयपुर(4 दिसंबर):राजस्थान पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। ब्यावर के एक होटल में ठहरे शरीफ घरों के पढ़े लिखे लड़के और लड़कियों को सेक्स स्कैंडल में फंसा दिया है। जबकि मौके पर मौजूद सभी सबूत इनकी बेगुनाही की तरफ इशारे कर रहे हैं।
ब्यावर पुलिस ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करने वाले इन पढ़े लिखे सभ्य लड़के लड़कियों को सेक्स रैकेट में फंसा दिया है। जबकि सारे सबूत पुलिस की इन करतूत की हवा निकाल रहे हैं। इन लड़के लड़कियों पर वेश्यावृति का झूठा आरोप साबित करने के लिए पुलिस ने बाजाप्ता एक झूठी थ्योरी गढ़ी, जिसे होटल के स्टाफ ने ही खारिज कर दिया।
दरअसल 29 नवंबर की रात जयपुर से एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाने वाले इन लड़के और लड़कियों को एक कार्यक्रम के लिए ब्यावर बुलाया गया था। ब्यावर के जिस होटल में ये लोग ठहरे थे वहां कुछ लोगों ने छेड़खानी की कोशिश की जिसके बाद ये ग्रुप अपने सभी साथियों के साथ रिसॉर्ट में ठहरना मुनासिब समझा लेकिन जैसे ही ये लोग कमरे में दाखिल हुए पीछे से पुलिस आ धमकी और वेश्यावृति का आरोप लगाकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। काम के साथ-साथ ये लड़के और लड़कियां कम्पटीशन की तैयारी भी करते हैं। कोई एम-टेक में है तो कोई बीटेक की पढ़ाई पूरी कर रहा है।
जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद अपने ऊपर लगे कलंक को धोने के लिए ये लोग बड़े अधिकारियों से मिल रहे हैं ताकि जांच निष्पक्ष हो सके। और अपने ऊपर लगे कलंक को मिटा सके। शुरुआती जांच के बाद सीआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है। और अबतक की जांच में पुलिस के हर आरोप झूठे साबित हुए हैं। पुलिस के जरिए दिखाई गई शराब की बोतलें झूठी हैं। कंडोम के रैपर झूठे हैं ,पुलिस की करतूत की गवाही देने वाली सीसीटीवी भी है जिसे खंगालने से पुलिस डर रही है।

गठबंधन के लिए अखिलेश का फॉर्मूला : 'मुलायम पीएम, राहुल डिप्टी पीएम'

नई दिल्ली (4 दिसंबर) : बिहार की तर्ज़ पर उत्तर प्रदेश में महागठबंधन का सवाल जहां राजनीतिक गलियारों में उठ रहा है, वहीं इस बिसात पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा पासा फेंका है। अखिलेश ने कहा है कि अगर मुलायम सिंह यादव को देश का पीएम बनाया जाए और राहुल गांधी को डिप्टी पीएम तो वो हाथोंहाथ कांग्रेस से गठबंधन के तैयार हैं।
दरअसल एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में अखिलेश से पूछा गया था कि क्या उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को तैयार है? इस सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे पिताजी का सपना भी पूरा हो। अगर पिताजी मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री बनाया जाता है तो मैं हर तरह के गठबंधन के लिए तैयार हूं।
इससे पहले अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि राहुल गांधी उनके बहुत पुराने मित्र भी हैं। अखिलेश ने कहा कि आप राहुल से भी पूछ सकते हैं। इसी बात पर पत्रकारों ने अखिलेश से पूछा कि राहुल गांधी के साथ उनके ये व्यक्तिगत संबंध राजनैतिक संबंधों में बदल सकते हैं?
इसी कार्यक्रम में सीएम अखिलेश यादव ने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले अपने मंत्री आजम खां के पक्ष में भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि वो आजम खां को अपने कैबिनेट से नहीं हटाएंगे। ‌अखिलेश ने कहा कि हमारी बातों को मीडिया हमेशा ही गलत तरीके से ले लेती है। आजम खां को भी ध्यान से सुनेंगे तो समझ में आएगा कि वो क्या कह रहे हैं? उनकी बातों का गलत अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए।

मरीज तड़पते रहे, शाहिद कपूर की मां हॉस्पिटल में करती रहीं शूटिंग

उदयपुर(4 दिसंबर): बॉलिवुड स्टार शाहिद कपूर की मां और मशहूर अभिनेत्री सुप्रिया पाठक का संवेदहीन रवैया सामने आया है। उदयपुर में चल रही फिल्म 'जीना इसी का नाम है' के दृश्य को शूट करने के लिए मरीजों को अस्पताल के बाहर ही स्ट्रेचर पर तड़पते छोड़ दिया गया।
दरअसल शहर के एक हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में एक दृश्य को फिल्माया जाना था। मशहूर एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक शूटिंग करने पहुंची तो लोकेशन को घेरकर खड़े बाउंसर ने नर्सिंग स्टाफ को भी एक कमरे में पैक कर दिया, जिस कारण अस्पताल के बाहर मरीज स्ट्रेचर पर तड़पते रहे। उन्होंने मरीजों और बीमार लोगों को अंदर जाने से काफी देर तक रोके रखा।
फिल्म यूनिट के इस रवैये को लेकर मरीजों और उनकी फैमिली के लोग नाराज रहे।

Monday, 30 November 2015

थप्पड़ मामला : सुप्रीम कोर्ट ने गोविंदा से माफ़ी मांगने के लिए कहा

, नई दिल्ली (30 नवंबर) :अभिनेता गोविंदा को सात साल पुराने एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने माफ़ी मांगने के लिए कहा है। बता दें कि 2008 में मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में फिल्म 'मनी है तो हनी है' की शूटिंग के सेट पर गोविंदा ने संतोष रॉय नाम के एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने गोविंदा से कहा है कि अगर वो इस केस को बंद करना चाहते हैं तो शिकायतकर्ता से माफ़ी मांगे। इससे पहले कोर्ट ने घटना का विडियो क्लिप देखा। क्लिप देखने के बाद कोर्ट ने कहा कि एक्टर को रियल लाइफ में वैसा बर्ताव नहीं करना चाहिए जैसा कि वो रील लाइफ में करते हैं। अब इस मामले में अगली सुनवाई 9 फरवरी को होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'आप हीरो हैं, आप किसी को थप्पड क्यों मारते हैं। आपकी फिल्मों को हम भी एंजाय करते हैं, लेकिन किसी को मारें ये हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर को समझें। आम आदमी को थप्पड मारना शोभा नहीं देता। आप बडे हीरों हैं, बडा दिल भी दिखाएं।'
कोर्ट ने दिया सुझाव, शिकायतकर्ता से मिलकर माफी मांगे
संतोष राय ने घटना पर बॉम्बे हाईकोर्ट में केस दर्ज किया था। लेकिन हाईकोर्ट ने 2013 में इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि राय ने घटना के एक साल बाद केस दर्ज़ कराया। राय ने इसके बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा़ खटखटाया। राय ने आरोप लगाया कि गोविंदा ने उन्हें सार्वजनिक तौर पर अपमानित किया।
राय का कहना है कि वो मुंबई एक्टर बनने के इरादे से आया था लेकिन एक घटना ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। उन्होंने कहा कि इस केस को लड़ने में वे वकीलों की फीस पर 5-6 लाख रुपए खर्च कर चुके हैं।

जब ऐश्वर्या बन कृति ने किया सलमान खान के संग रोमांस

मुंबई (30 नवंबर):हाल ही में बी-टाउन एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म 'दिलवाले' को कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' के सेट पर प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे।
इसी दौरान कृति ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ उनकी सुपरहिट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का एक सीन रीक्रिएट किया। फिल्म के इस सिन में दोनों ही स्टार्स की मजेदार केमिस्ट्री देखने को मिली।
गौरतलब है कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कृति और वरुण के अलावा शाहरुख खान और काजोल देवगन भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म इसी साल 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है।

Thursday, 26 November 2015

कटरा हेलीकॉप्टर क्रैश : 'मृत पायलट' सुमिता विजयन ने कहा- 'मैं ज़िंदा हूं'

नई दिल्ली (25 नवंबर) : सुमिता विजयन संयुक्त अरब अमीरात की नागरिक हैं और दुबई में रहती हैं। मूल रूप से केरल से ताल्लुक रखने वालीं सुमिता को मंगलवार सुबह भारत से दोस्तों और रिश्तेदारों के फोन आऩे शुरू हो गए। दोस्तों और रिश्तेदारों ने सुमिता को बताया कि उन्होंने उसकी तस्वीर कई अखबारों में छपी देखी है।
दरअसल सुमिता विजयन की फोटो सोमवार दोपहर को कटरा (वैष्णोदेवी) में क्रैश हुए हेलीकॉप्टर की पायलट के तौर पर गलती से प्रकाशित हो गई थी। हेलीकॉप्टर की पायलट का नाम भी सुमिता विजयन था, जिनकी हादसे में छह श्रद्धालुओं के साथ मौत हो गई थी। पायलट की पहचान हैदराबाद निवासी सुमिता विजयन के तौर पर हुई थी। पायलट की तस्वीर उपलब्ध नहीं थी, इसलिए फेसबुक से गलती से सुमिता विजयन (यूएई निवासी) की फोटो लेकर ख़बर प्रकाशित कर दी गई।
मेल टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक यूएई निवासी सुमिता विजयन ने कहा कि 'मैं अभी हाल में दिल्ली से लौटी हूं। मेरे रिश्तेदार मेरी फोटो देखकर बहुत चिंतित हो गए। कुछ मीडिया हाउस ने मेरी फोटो को पायलट की फोटो समझ लिया।'
सुमिता विजयन ने स्थिति स्पष्ट करने के लिए फेसबुक पर पोस्ट भी डाली है।

Monday, 23 November 2015

दीपिका ने सलमान को किया 'प्रपोज़', कहा- 'रणवीर सिंह को बिल्कुल पसंद नहीं करती'

नई दिल्ली (23 नवंबर) : 27 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'तमाशा' के प्रमोशन के लिए दीपिका पादुकोण 'बिग बॉस 9' के मंच पर पहुंची तो उन्होंने जमकर मस्ती की। यहां तक कि उन्होंने सलमान ख़ान पर भी चुटकी लेने से परहेज़ नहीं किया।
दीपिका ने सबके सामने सलमान के लिए अपनी दिवानगी को जाहिर किया। उन्होंने सलमान के सामने घुटनों पर बैठकर उनसे पूछा 'विल यू मैरी मी?'। दीपिका के इस सवाल पर सलमान काफी शर्माते हुए दिखे।
दीपिका ने शो के दौरान एक गेम खेला जिसमें उन्हें सिर्फ झूठ बोलना था। इस दौरान दीपिका ने कहा कि वो रणवीर सिंह को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं। चूंकि शो में सिर्फ झूठ बोलना था तो इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह सिर्फ झूठ था असलियत तो कुछ और ही है।
शो के दौरान दीपिका एक दिन की बिग बॉस भी बनी उन्होंने घर में सबके साथ काफी मस्ती भी की। दीपिका शो के कंटेस्टेंट ऋषभ के साथ डेट पर भी गयीं।