This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Monday, 20 July 2015

गेटों का निर्माण कार्य रोकने के विरोध में स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

गाज़ियाबाद। क्रिश्चियन नगर बागू कॉलोनी के वार्ड तीन के लोगों ने महापौर द्वारा गेटो का निर्माण कार्य रोके जाने पर एवं उसकों पुन:शुरू कराए जाने समेत ठप पड़े विकास कार्यों के विरोध में निगम पर प्रदर्शन किया।  इस दौरान उन्होंने अपनी समस्या से परेशान होकर महापौर तेलुराम काम्बोज व नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान कॉलोनी के लोगों ने कहा कि वार्ड तीन में प्रवेश द्वारा का कार्य मैसर्स अरूण कन्सट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया जा रहा था। जिसकों 8 जुलाई को महापौर ने किसी विकास विरोधी के ज्ञापन पर रूकवा दिया गया। जो की अवैध है।  उन्होंने बताया कि प्रवेश द्वारों का निर्माण कार्य रूकवाने का काम नरेन्द्र त्यागी महापौर को प्रार्थन पत्र देकर कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति क्रिश्चियन नगर बागू का निवासी नहीं है,और अपने आप को क्रिश्चियन नगर बागू का निवासी बताता है,वह झूठे किस्म का व्यक्ति है। जो कि गांव के प्रवेश द्वारों का निर्माण कार्य रूकवा रहा है। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति मकनपुर गांव का निवासी है। उसका  वार्ड-तीन से कोई लेना देना नहीं है।  उन्होंने कहा कि जल्द ही गेटों का निर्माण कार्य पुनः शुरू करवाया जाए अन्यथा सभी गांव वासी निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। तथा एनएच-24 पर भूख हड़ताल करेंगे। जिसका जिम्मेदार केवल निगम होगा।

क्सिडेंट के बाद हेमा मालिनी को मिला सम्मान

मुंबई। सुभाष घई के इंस्टिट्यूट विसलिंग वुड्स ने एक्ट्रेस हेमा मालिनी को फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल के योगदान के लिए सम्मानित किया है। ऐशा देओल ने की डबल मीनिंग बात, कहा - सुपरवुमेन नहीं मेरी मां हाल ही में हेमा एक सड़क हादसे में घायल हो गईं थी। उनके चेहरे की सर्जरी की गई थी जिसके बाद फिलहाल वो आराम कर रही हैं। इसके चलते हेमा सेरेमनी में शामिल नहीं हो सकीं थी। हेमा की जगह उनकी बड़ी बेटी ऐशा देओल अवॉर्ड लेने पहुंचीहेमा मालिनी ने ट्विटर पर सुभाष घई का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'सुभाष घई और भारत के मशहूर विसलिंग वुड्स ने मुझे इंडस्ट्री में 40 साल पूरे करने पर स्पेशल अवॉर्ड दिया।' 

ग्रेटर नोएडा में दारोगा के संरक्षण में सेक्स रैकेट, चार गिरफ्तार

लखनऊ। दारोगा के संरक्षण में ग्रेटर नोएडा में चल रहे सेक्स रैकेट का कल खुलासा हो गया। इसमें पैकेज के तहत काम होता था। पुलिस ने कल कासना क्षेत्र के चाई सेक्टर के एक मकान पर छापा मारकर शहर में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो लड़कियों सहित दो दलाल को भी पकड़ा। इनके पास से पांच मोबाइल फोन, स्कूटी, बाइक बरामद की गई है।
सेक्स वर्कर यहां पर मोटी रकम के पैकेज के तहत व्यापार करती थी। रैकेट संचालित करने वाली मुखिया की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस रैकेट को एक दारोगा, एक पीसीआर चालक सहित कुल चार पुलिसकर्मी तथा कुछ मीडियाकर्मी संरक्षण दे रहे थे। पुलिस इनकी पड़ताल कर रही है।
कासना पुलिस को ग्रेटर नोएडा के चाई, पी थ्री व सिगमा सेक्टर में काफी दिन से सैक्स रैकेट संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। परसों रात को पुलिस ने चाई सेक्टर के एक मकान पर छापा कर दो महिलाओं को मौके पर पकड़ा। इसके साथ ही चकमा देकर भाग रहे दो दलाल सत्यम दूबे व सजल को भी पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस का कहना है कि सजल दोनों लड़कियों के लिए ग्राहक फंसा कर लाता था। वहीं सत्यम दूबे दोनों तक ग्राहक को पहुंचाता था। ग्राहकों तक स्कूटी व मोटर साइकिल से पहुंचाने पर उसे दो हजार रुपये मिलते थे। इस रैकेट की बागडोर अन्नु व मीना नाम की दो महिलाएं संभाल रही हैं। वह नोएडा फेस दो के सेक्टर 93 की सोसाइटी में रहती है। पुलिस के दबिश देने से पहले ही ये दोनों फरार हो गईं।
लड़कियों के साथ इन दलालों ने बताया कि उनके धंधे को ग्रेटर नोएडा में कुछ पुलिसकर्मी व मीडियाकर्मी का भी संरक्षण है। पुलिस का कहना है कि इनके साथ जुड़े सभी लोगों की जांच की जाएगी। पुलिस गिरफ्त में आई लड़कियों के साथ दलालों के मोबाइल फोन व डायरी को खंगाल रही है। पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि इसे राजनीतिज्ञों का संरक्षण प्राप्त हो सकता है।
सैक्स रैकेट संचालित करने वाली महिलाओं के ग्राहकों को फंसाने के लिए तमाम तरह के लुभावने आफर तय थे। ग्राहकों के लिए अलग पैकेज बनाए गए थे। एक सप्ताह के लिए 40 हजार का पैकेज था। इसी तरह से अन्य लुभावने आफर भी ग्राहकों को दिए जा रहे थे। ग्राहक इनके जाल में आसानी से फंस जाते थे। चाई सेक्टर में भी दो दिन पहले दोनों सेक्स वर्कर 40 हजार के पैकेज पर आई थी। इन गिरफ्तार लोगों ने खुलासा किया है कि इनका रैकेट नोएडा में भी फैला हुआ है। एक बुकिंग के बाद इनका क्षेत्र बदल दिया जाता था।
एसपी देहात संजय सिंह ने बताया कि सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। जांच की जा रही है। गिरफ्तार लड़कियों ने कुछ पुलिस व मीडिया कर्मियों से भी संबंध बताए हैं। जांच में भूमिका सामने आने पर उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लड़कियों के साथ ही दलालों के मोबाइल फोन तथा डायरी खंगाल रही है। पुलिस को आशंका है कि इनको राजनीतिज्ञों का संरक्षण प्राप्त हो सकता है।

दिल्ली पुलिस को ‘ठुल्ला’ बताने पर केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है. कांस्टेबल का आरोप है कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान केजरीवाल ने पुलिसकर्मियों के बारे में कथित तौर पर एक अभद्र शब्द 'ठुल्ला' का इस्तेमाल किया.पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) मनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि गोविंदपुरी पुलिस थाने में तैनात एक कांस्टेबल ने मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दाखिल की है.

रंधावा ने कहा, ‘‘यह एक असंज्ञेय अपराध है.’’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोविंदपुरी पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल हरविंदर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने इंटरव्यू के दौरान पुलिसकर्मियों के लिए कथित तौर पर ‘‘ठुल्ला’’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे उसे ठेस पहुंची.

अधिकारी ने कहा कि हरविंदर ने टीवी पर इंटरव्यू देखा था. उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत भेज दी गई है.

लाजपत नगर पुलिस थाने में भी एक अन्य कांस्टेबल ने ऐसी ही एक शिकायत दर्ज कराई है. यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी.

अभिनेत्रियां अब पर्दे पर उपभोग की वस्तु बनने को तैयार नहीं: विद्या

नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में हिंदी फिल्मों में द्विअर्थी गीत-नृत्य और अंग प्रदर्शन बढ़े हैं, लेकिन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन कहती हैं कि परिदृश्य पूरी तरह बदल गया है. उनका कहना है कि भारत में अभिनेत्रियां उस मुकाम पर हैं, जहां वे पर्दे पर स्वयं को 'भोग्या' बनाए जाने से इंकार कर सकती हैं.विद्या से पूछा गया कि बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को उपभोग की वस्तु के रूप में दिखाए जाने को किस तरह लेती हैं? जवाब में उन्होंने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, "समय बिल्कुल बदल गया है."

उन्होंने कहा, "मैंने यह बदलाव पिछले पांच-छह सालों में 'इश्किया' या 'नो वन किल्ड जेसिका' जैसी फिल्मों में काम करने के दौरान देखा. मेरा मानना है कि अभिनेत्रियों की अब पर्दे पर उपभोग की वस्तु के रूप में आने में कोई दिलचस्पी नहीं है. वे महसूस करती हैं कि वे अब इस पर आपत्ति कर सकती हैं. यही वजह है कि अब रूपहले पर्दे पर महिलाओं को उपभोग की वस्तु के रूप में ज्यादा नहीं दिखाया जाता.

विद्या ने 'परिणीता' (2005) फिल्म से रूपहले पर्दे पर कदम रखा था. उन्होंने 'इश्किया', 'नो वन किल्ड जेसिका', 'कहानी', 'पा' और 'द डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.

अपनी पिछली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' में वह एक लाचार महिला की भूमिका में नजर आईं, जो घरेलू हिंसा झेलती है.

विद्या असल जिंदगी में एक खुशहाल विवाहिता महिला हैं. उन्होंने कहा, "मैं अगर घरेलू हिंसा की बात करूं तो यही कहूंगी कि मैं इसे कभी नहीं समझ पाई. मैं आजादी और स्वछंदता के माहौल में पली-बड़ी हूं. मुझे यह समझ नहीं आता कि कोई, विशेषकर एक महिला मारपीट और गाली-गलौज चुपचाप क्यों सहती रहती है. इसलिए इस भूमिका के लिए मुझे इन चीजों को स्वीकार करने के लिए पहले स्वयं को मानसिक रूप से तैयार करना पड़ा."

उन्होंने कहा, "मुझे अहसास हुआ कि मुझे बस घरेलू हिंसा ही नहीं, बल्कि इस पर भी यकीन करना होगा कि आप वास्तव में अपने पति की संपत्ति हैं और हम भारतीयों में यह रवैया काफी प्रचलित है."

विद्या को यह भी लगता है कि आर्थिक रूप से स्वतंत्र होकर महिलाएं उन पर होने वाले अत्याचारों से छुटकारा पा सकती हैं.

हिमांशु-अमृता ने जीता ‘नच बलिए सात’ का खिताब

मुंबई: हाल ही में शादी करने वाले टीवी की दुनिया के सितारे हिमांशु मल्होत्रा और अमृता खानवलकर को आज ‘नच बलिए’ के सातवें संस्करण का विजेता घोषित किया गया.उन्होंने यह खिताब नंदीश सिंधू और उनकी पत्नी रश्मि देसाई, उपेन पटेल और उनकी मंगेतर करिश्मा तन्ना एवं मयूरेश वाडकर और उनकी गर्लफ्रेंड अजीशा शाह की जोड़ियों को हराकर हासिल किया.

नंदीश-रश्मि को फर्स्ट रनरअप और उपेन-करिश्मा को सेकेंड रनरअप घोषित किया गया.इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में अभिनेत्री प्रीति जिंटा, कोरियाग्राफर मर्जी और लेखक चेतन भगत शामिल थे.

हिमांशु (33) और अमृता (30) को ट्राफी के साथ 30 लाख का नकद पुरस्कार भी दिया गया.

प्रेमी से मिलना जारी रखा तो पिता ने किया दुष्कर्म

अमृतसर। थाना छेहरटा के इलाका इंद्रपुरी में एक पिता ने अपनी ही 16 वर्षीय बेटी के साथ इसलिए दुष्कर्म किया, क्योंकि उसने पिता की बात नहीं मानी और प्रेमी से मिलना जारी रखा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार इंद्रपुरी निवासी 16 वर्षीय लड़की पुतलीघर के एक स्कूल में प्लस वन की छात्रा है। उसका किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। जब उसके पिता प्रेमपाल को इसकी जानकारी मिली तो उसने बेटी को प्रेमी से मिलने से रोका, मगर उसने प्रेमी से मिलना जारी रखा। इससे गुस्साए पिता शनिवार रात जब उसकी पत्नी दूध लेने बाजार गई तो बेटी को घर में अकेली देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मां के घर लौटने पर पीड़िता ने उसे जानकारी दी। मामला थाना छेहरटा में पहुंचा। पुलिस ने आरोपी खिलाफ केस दर्ज कर रविवार सुबह छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पिता पहले भी उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है, मगर शर्म के मारे उसने किसी को नहीं बताया।