This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Sunday, 5 July 2015

गुड़गांव लड़की को बहला-फुसलाकर ले भागा युवक

गुड़गांव बादशाहपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी को बहला-फुसला भगाने का मामला सामने आया है। बड़ी बहन ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर युवती को भगाने का आरोप लगाया है। 

बादशाहपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मूलरूप से बिहार निवासी 18 वर्षीय युवती 15 दिन पहले ही बादशाहपुर में रहने वाली अपनी बड़ी बहन के पास आई थी।

बड़ी बहन के मुताबिक शुक्रवार शाम को अचानक उसकी बहन संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। खोजबीन में पता चला कि पड़ोस में रहने वाला प्रिंस नाम का युवक भी गायब है। 

परिवार के लोगों ने अंदेशा जताया है कि आरोपी युवक उसे शादी की नियत से भगा ले गया। बादशाहपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक दोनों का मोबाइल बंद आ रहा है। इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। 

अक्षय के अंतिम संस्कार में पहुंचे केजरीवाल, राहुल

दिल्ली के निगमबोध घाट पर आज पत्रकार अक्षय सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। राजनीति और पत्रकारिता से जुड़ी तमाम हस्तियां अंतिम संस्कार में शामिल हुई। इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी निगमबोध घाट दिवंगत पत्रकार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इसके अलावा दूसरी पार्टी के नेता भी यहां पहुंचे।
अंतिम संस्कार के बाद राहुल गांधी ने अक्षय सिंह की मौत पर ट्विट किया। राहुल ने तीन ट्विट करके लिखा दुख के साथ अक्षय की माता, पिता और बहन से मिला। दुख की इस घड़ी में मेरी सवेंदना उनके परिवार के साथ है।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ अंतिम संस्कार में शामिल हुए। सिसोदिया ने इससे पहले पत्रकार की संदिग्ध मौत पर शोक जताते हुए कहा कि ये बेहद गंभीर है इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।आजतक के पत्रकार अक्षय सिंह की कल झाबुआ में संदिग्ध हालातों में मौत हो गई थी। गौरतलब है कि अक्षय सिंह एमपी के बहुचर्चित घोटाले व्यापमं की कवरेज कर रहे थे। अक्षय सिंह व्यपमं घोटाले पर कई रिपोर्ट कर चुके थे और वे पीड़ित परिवार का इंटरव्यू कर रहे थे।अक्षय का शव पोस्टमार्टम के बाद आज दिल्ली लाया गया और निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। अक्षय सिंह की मौत पर तमाम राजनैतिक पार्टियों ने सवेंदना व्यक्त की है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अक्षय सिंह की मौत की पूरी जांच की जाएगी।उन्होंने ये भी कहा कि हाई कोर्ट सीबीआई समेत किसी भी एजेंसी से जांच कराए, सरकार को कोई आपत्ति नहीं होगी। शिवराज सिंह के मुताबिक पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम ने किया, पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफ़ी की गई, अंतिम रिपोर्ट नहीं आई है। अंतिम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य और कारण होंगे सामने आएंगे।

नोएडा पुलिस के शातिर प्लान से धरे गए पांच बदमाश

 नोएडा  इकोटेक-थर्ड पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने आए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने फेस-टू से व्यक्ति से लूटे गए सामान को भी बरामद किया है।

आरोपी कुलेसरा पुश्ता के पास लूट की घटना को अंजाम देने के लिए खड़े थे। सीओ राकेश ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस ने देखा कि कुलेसरा पुश्ता के पास बाइक सवार पांच युवकों को मौके पर ही दबोच लिया। 

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान एटा निवासी इंद्र कश्यम, बक्सर निवासी रजनीकांत, ओडिया निवासी मनोज, छपरा निवासी सोनू और दरभंगा निवासी गोविंद के रूप में बताई।

�आरोपियों ने बताया कि वह करीब 20 से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि फेस-दो क्षेत्र में दो दिन पहले ही दो लोगों से लूटपाट की थी। 

पुलिस ने उनकी निशान देही पर उनसे बरामद दो बाइकों में रखे एटीएम, क्रेडिट कार्ड और पर्स आदि बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों से तीन चाकू और साढ़े चार सौ रुपये भी बरामद किए हैं।

व्यापम घोटाला या 'मौत' का घाट ?

नई दिल्‍ली (5 जुलाई): व्यापम घोटाले में आजतक के पत्रकार अक्षय सिंह की मौत ने बहुत बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। अभी तक ये आरोप कायम है कि अक्षय की मौत सामान्य नहीं थी। वो झाबुआ की जिस लड़की के परिवार का इंटरव्यू कर रहे थे उसे भी संदिग्ध तरीके से मार डाला गया था।
जब से बीजेपी की सरकार आई है तभी से व्यापम घोटाला जारी है और तभी से जांच भी चल रही है। जब इसका आकार बहुत विशाल हो गया तो हाईकोर्ट को दखल देनी पड़ी। लेकिन अगर रफ्तार देखें तो 15 साल की इस जांच का नतीजा अगले पंद्रह साल में भी नहीं आने वाला। हैरत ये है कि इतना कुछ हो जाने के बाद भी मध्य प्रदेश की सरकार अभी भी व्यापम घोटाले की ज्यादा बड़ी और ऊंची जांच कराने को तैयार नहीं है।
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर में आजतक समाचार चैनल के रिपोर्टर अक्षय सिंह की शनिवार को हुई रहस्‍यमयी मौत के बाद उनका पार्थिव शरीर आज दोपहर दिल्‍ली लाया गया। उनके अंतिम संस्कार के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी पहुंचे। साथ ही अंतिम संस्कार में कई पत्रकार भी शामिल हुए। निगम बोध घाट पर लोगों की ख़ासी भीड़ रही।
यही नहीं व्यापम घोटाले की जांच करनेवाली कमेटी के एक मेंबर और जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरुण शर्मा की दिल्ली में मौत हो गई है। आज सुबह होटल के स्टाफ ने डॉ अरुण शर्मा को उनके कमरे में मृत पाया। डॉ शर्मा की उम्र करीब 64 वर्ष थी।

शादी का विचार रद्द हो चुका है : सलमान खान

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के प्रशंसक भले ही लंबे समय से अपने पसंदीदा अभिनेता को विवाह बंधन में बंधते देखने का इंतजार कर रहे हों लेकिन सलमान फिलहाल शादी करने के मूड में नहीं हैं। हालांकि वे प्यार में पूरा यकीन रखते हैं।जब भी सलमान से शादी से जुड़ा सवाल पूछा जाता है तो वे एक अलग ही जवाब लेकर आते हैं।
हाल ही में उन्होंने कहा था कि वह अरेंज मैरिज के लिए भी विचार कर सकते हैं लेकिन जब कल रात उनसे पूछा गया कि वह किसी लड़की में किन गुणों को खोजते हैं तो उन्होंने कहा, ‘शादी का विचार रद्द हो चुका है..प्यार लौट आया है।’ 49 वर्षीय सलमान की लव लाइफ हमेशा से सुखिर्यों में रही है, फिर चाहे वह सोमी अली से लेकर संगीता बिजलानी के साथ उनका प्रेम संबंध रहा हो या फिर ऐश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ के साथ उनके संबंधों की चर्चाएं रही हों।
सलमान दरअसल अपनी आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के गाने ‘आज की पार्टी’ के लॉन्च के अवसर पर बोल रहे थे।
कबीर खान के निर्देशन में सलमान के होम प्रोडक्शन की इस फिल्म में करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिकाओं में हैं।

अजमेर ब्लास्ट मामले में पलटे 13 गवाह

नई दिल्‍ली (5 जुलाई):अजमेर ब्लास्ट मामले में अभियोजन पक्ष के 13 महत्वपूर्ण गवाह अब मुकर गए हैं। कथित तौर पर हिंदुत्ववादी ताकतों द्वारा की गई आतंकी घटनाओं पर नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) को एक और बड़ा झटका लगा है।
इस मामले की सुनवाई जयपुर में एनआईए की स्पेशल कोर्ट में सितंबर 2013 से चल रही है। अजमेर दरगाह में धमाके के करीब 6 साल बाद शुरू हुई सुनवाई में एनआईए के लिए इसे मामले में सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है।
साल 2007 में इफ्तार पार्टी के दौरान हुए उस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए थे।

दोस्त के अंतिम संस्कार के दौरान सेल्फी से शर्मिंदा हुए अमिताभ

नई दिल्ली(5 जुलाई): बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को उस समय काफी शर्मिंदगी महसूस हुई जब उनके मित्र के अंतिम संस्कार के दौरान लोगों ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने लगे।

अमिताभ ने कहा कि, इस बात से उन्हें बेहद दुख हुआ जब लोग न ही मृत व्यक्ति का सम्मान कर रहे थे और न ही जीवित व्यक्ति का, जो वहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद हुए थे। अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्त का नाम बताए बिना सोशल नेट्वर्किंग साइट ट्विटर और फेसबुक पर अपनी भावना जाहिर की।

अमिताभ ने कहा, मेरे एक मित्र का अचानक निधन हो गया। दिल्ली में अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा, तो लोग मोबाइल फोन पर सेल्फी ले रहे थे। उनके मन में न मृतक के लिए सम्मान था, न उन जीवित लोगों के लिए, जो वहां मृत व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।