Monday, 27 July 2015

कपिल का शो देखने के लिए पहुंचे इतने लोग कि वो रह गए हैरान

नई दिल्ली। कपिल शर्मा सिर्फ अपने देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी मशहूर हैं। कुछ दिनों पहले दुबई में किया गया उनका पहला शो काफी हिट रहा था। अब वो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की पूरी टीम के साथ यूएस-कनाडा के टूर पर निकले हैं और वहां भी उन्हें जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है कपिल शर्मा ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें लोगों की भीड़ देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। कपिल शर्मा ने कनाडा के एक शहर हैमिल्टन में आयोजित अपने शो की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें एक थियेटर फुल पैक्ड दिख रहा है और लोगों को इतनी भीड़ देखकर कपिल शर्मा ने भी लिखा है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है। ये रही उनकी तस्वीर और वो ट्वीट।एक ट्वीट में कपिल शर्मा ने इतना प्यार देने के लिए टाेरंटो का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने दर्शकों की भीड़ की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ये भी लिखा है कि वो भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। ये रही वो तस्वीर। वाकई में कॉमेडी के मामले में कपिल शर्मा का कोई जवाब नहीं है। वो जल्द बॉलीवुड में भी एंट्री मारने वाले हैं। 

0 comments:

Post a Comment