This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Monday 31 August 2015

परिणीति चोपड़ा की जिंदगी में लौट आया उनका ये बॉयफ्रेंड!

मुंबई। इन दिनों परिणीति चोपड़ा के पास ज्यादा कुछ काम नहीं है। शायद यही वजह है कि वो आजकल कई देशों का दौरा करती नजर आ रही हैं। पहले यूके, फिर यूएसए और उसके बाद रोम, मगर इस बार वो अकेली नहीं थीं। जी हां, फिल्मी गलियारों में जबरदस्त चर्चा है कि परिणीति की जिंदगी में उनके कथित बॉयफ्रेंड की दोबारा वापसी हो गई है और दोनों रोमांटिक हॉलीडे पर रोम में कुछ अच्छे पल गुजार कर वापस आए हैं। रणबीर और कट्रीना अब चलें लंदन, जानें क्यों चलिए सबसे पहले बताते हैं कि आखिर परिणीति का बॉयफ्रेंड है कौन, जिसकी हम यहां चर्चा कर रहे हैं। तो बता दें कि यहां बात कर रहे हैं डायरेक्टर मनीष शर्मा की, जो इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' का निर्देशन भी कर रहे हैं। पहले दोनों के अफेयर को लेकर यहां तक चर्चा थी कि वो एक साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मगर बाद में दोनों के अलग होने की खबरें भी सामने आ गईं। अब पिछले कुछ समय दोनों दोबारा एक साथ हैं। लगता है दोनों अपने रिलेशनशिप को दूसरा मौका देना चाहते हैं। एक सूत्र के मुताबिक, परिणीति और मनीष ने एक साथ रोम के लिए उड़ान भरी। वो मनीष को लेकर काफी केयरिंग हैं और एक बार फिर से अच्छे समय गुजार रही हैं।' खैर, अब दोनों वापस हो चुके हैं तो उम्मीद करते हैं उन्होंने रोम में एक साथ कुछ अच्छे पल गुजारे होंगे। 

मूवर्स एंड पैकर्स बनकर चोरी करते तीन युवक पकड़े

साहिबाबाद करहेड़ा में मूवर्स एंड पैकर्स कर्मचारी बनकर सामान शिफ्ट करने के नाम पर चोरी कर रहे तीन युवकों को पकड़ लिया गया, जबकि उनके तीन साथी भाग गए। चोर ताला तोड़कर घर में घुसे और कार्टून में सामान पैक कर ले जा रहे थे। 

एक युवक को शक हुआ तो उसने शोर मचाकर पुलिस को मामले की सूचना दी। पकड़े गए युवक करहेड़ा कालोनी में ही रह रहे थे।

न्यू करहेड़ा कॉलानी के मकान नंबर 568 में हेमेंद्र सिंह मलिक पत्नी मंजूलिका और बेटी नम्रता के साथ रहते हैं। हेमेंद्र शनिवार को परिवार के साथ बागपत रक्षाबंधन पर गए थे।

रविवार तड़के करीब चार बजे कुछ युवक उनके घर से सामान कार्टून में पैक कर गली के बाहर ले जाते दिखे। इस दौरान कालोनी में ही रहने वाले धनीराम ने युवकों को देखा तो पूछा कि सामान कहां ले जा रहे हो।

युवकों ने बताया कि वह मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी से हैं और सामान दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे हैं। इस पर धनीराम को शक हुआ तो उन्होंने शोर मचा दिया और पुलिस को फोन कर दिया। शोर मचते ही कालोनी के लोग बाहर आ गए। 

युवकों को भागता देख लोगों ने तीन युवकों को दबोच लिया, जबकि तीन भाग निकले। पकड़े गए तीनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

भागने वाले तीनों चोर घर से एक लैपटॉप, दस हजार कैश, और सोने की चेन उड़ाने में कामयाब रहे। चोरों में जाकिर, सतीश और एक नाबालिग हैं।

धनीराम को एक हजार रुपये का इनाम

पुलिस के अनुसार चोर सामान को गत्ते के कार्टून और चादर लपेटकर ले जा रहे थे। धनीराम को लगा कि सुबह चार बजे शिफ्टिंग क्यों हो रही है। ऐसे में उसने पुलिस को सूचना दी और शोर मचा दिया।

एसओ हरिदयाल यादव ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है। धनीराम को उनकी समझदारी के लिए एक हजार रुपये का इनाम दिया गया है।

कपिल शर्मा को 'कॉमेडी किंग' बनाने वाली पांच ROCKING गलतियां

नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा आज टीवी की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम हैं. 'कॉमेडी सर्कस' से मशहूर होने वाले कपिल शर्मा ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के साथ सफलता की सीढ़िया चढ़ीं. अब कपिल जल्द ही यशराज प्रोडक्शन की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' में नजर आएंगे.लेकिन आज हम आपको बताएंगे कपिल की पांच ऐसी गलितियों के बारे में जिन्होंने उन्हें कॉमेडी किंग बना दिया. http://www.filmymonkey.com/ ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनकी इन गलतियों को आप देख सकते हैं. जी हां, स्टेज पर जानबूझकर गलती करना, अपने सहकलाकार को स्टेज पर डांट देना, स्टेज पर एक्चिंग करते हुए अचानक हंस पड़ना. शायद कपिल की ऐसी 5  ट्रिकी गलतियों ने ही कपिल शर्मा को कॉमेडी किंग बना दिया.

देखें वीडियो, जिसे देख आप भी हंसी से लोटपोट हो जाएंगे-

सुप्रीम कोर्ट से मिली सलमान खान को बड़ी राहत...

नई दिल्ली (31 अगस्त): बॉलीवु़ड एक्टर सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से आज बड़ी राहत मिली है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने साफ कर दिया है कि हिट एंंड रन केस में सलमान की जमानत रद्द नहीं की जाएगी।
यह याचिका सलमान ख़ान के पूर्व सुरक्षाकर्मी और मुंबई पुलिस के कांस्टेबल रविंद्र पाटिल की मां ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी। रवींद्र पाटिल की मां ने कहा था कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मिली जमानत खारिज कर दी जाए।

याचिका में कहा गया था इस केस में सलमान खान को पुलिस की तरफ़ से काफी मदद की गई और हाइकोर्ट ने भी गलत तरीके से उन्हें सज़ा के बावजूद जमानत दी है ऐसे में उनकी ज़मानत को भी रद्द किया जाना चाहिए।
बता दें कि 13 साल पुराने हिंट एंड रन केस में मुंबई की निचली अदालत ने बीती 6 मई को सलमान को सभी आरोपों में दोषी करार देते हुए उन्हें 5 साल कैद की सज़ा सुनाई थी। कोर्ट ने सलमान पर 25,000 का जुर्माना भी लगाया गया था।

सजा मिलने के बावजूद सलमान जेल जाने से बच गए थे। उस समय बांबे हाईकोर्ट ने सलमान को दो दिन के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी। इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान की सज़ा को सस्पेंड कर उन्हें इस मामले में ज़मानत दे दिया था।

Sunday 30 August 2015

दिल्ली: AIIMS में मिली एमबीबीएस छात्रा की डेडबॉडी

नई दिल्ली (30 अगस्त): इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से, जहां एम्स में एमबीबीएस की एक छात्रा का शव मिला है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने खुदकुशी की है।
जानकारी के मुताबिक, छात्रा एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की थी। हाल ही में उसने एम्स ज्वाइन किया था। छात्रा ने खुदकुशी क्यों की ये अभी साफ नहीं है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

की एंड का' के लिए 20 घंटे में अर्जुन ने बदले 23 कॉस्ट्यूम

नई दिल्ली(29 अगस्त): डायरेक्टर आर. बाल्की की अगली फिल्म 'की एंड का' में एक्टर अर्जुन कपूर में एक हाउस हसबैंड की भूमिका में नजर आने वाले हैं। बता दें कि, इस फिल्म के लिए अर्जुन बहुत मेहनत कर रहे हैं।

खबरो के अनुसार अर्जुन ने 20 घंटो तक लगातार काम किया और शूटिंग के दौरान उन्होंने लगभग 23 कॉस्ट्यूम बदले सीन किचन में फिल्माया जाना था। अर्जुन ने सुबह 9 बजे से फिल्म की शूटिंग शुरू की और दूसरे दिन सुबह के 5 बजे शूटिंग पूरी की डायरेक्टर आर.बाल्की अर्जुन की लगन से काफी प्रभावित हुए हैं।

खबरो की माने तो सेट का आखिरी दिन था और प्रोड्यूसर चाहते थे कि किचन किसी हद तक बिल्कुल रियल लगे इसी लिए उन्होंने पूरा फ्रिज सामान से भर दिया उस पर स्क्रैच किये और साथ ही घर के उपयोगी सामान से किचन को भर दिया गया था।

फिल्म 'की एंड का' में अर्जुन कपूर के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी मुख्य किरदार में है। फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी कैमियो रोल में नजर आएंगे।

बंद नहीं होगा गीता प्रेस, प्रबंधन ने दिया भरोसा

गोरखपुर(30 अगस्त): दुनियाभर में धार्मिक किताबों को सस्ती दर पर छापने को लेकर मशहूर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का गीता प्रेस इन दिनों संकट के दौर से गुजर रहा है। बीते दिनों ऐसी खबरें आ रहीं थी कि गीता प्रेस होने वाला है लेकिन प्रबंधन ने इन सभी खबरों को निराधार बताते हुए कहा है कि गीताप्रेस न तो बंद होने की स्थिति में है और न ही इसे बंद होने दिया जाएगा। प्रबंधन का कहना है कि कुछ कर्मचारी हड़ताल पर गए हुए हैं, जिसकी वजह से काम बंद है।
प्रबंधन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मीडिया में दिखाई जा रही खबरें भ्रामक व असत्य हैं। प्रेस बंद नहीं हुआ है। केवल कर्मचारियों की हड़ताल के कारण काम बंद है। कर्मचारियों की उद्दंडता के कारण कुछ कर्मचारियों को निलंबित किए जाने से कर्मचारी हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों की हड़ताल का भी मतलब यह नहीं है कि कि गीताप्रेस बंद कर दिया जाए।

Friday 28 August 2015

अक्षय के बाद अब रणबीर के साथ नजर आ सकती हैं सनी लियोनी

नई दिल्ली(28 अगस्त): इन दिनों लगता है एक्ट्रेस सनी लियोनी की किस्मत काफी अच्छी चल रही है तभी तो देखिए मैडम को बॉलिवुड में अपने करियर का अब तक का सबसे बड़ा ब्रेक मिल गया है। जी हां, मशहूर प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपनी अगली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल’ में एक कैमियो की भूमिका के लिए सनी को कास्ट कर लिया है। फ़िल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिका में होंगे। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

खबरो के अनुसार, 'सनी का यह सपने रहा है कि उन्हें ए–लिस्ट एक्टर्स और और बैनर तले कास्ट किया जाए। हाल ही में यह सपना तब सच हुआ जब अक्षय कुमार ने अपने होम प्रोडक्शन 'सिंह इज़ ब्लिंग' में उन्हें एक कैमियो करने का मौका दिया और अब सनी रणबीर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नज़र आने वाली है।'

हो चुकी है संजय दत्त की बेटी की सर्जरी तो पेरोल क्यों

मुंबई (28 अगस्त):गुरुवार को ही संजय दत्त 30 दिन की पेरोल पर जेल से बाहर आए है। उन्हें यह पेरोल उनकी बेटी की सर्जरी के लिए दी गई है। लेकिन मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक संजय दत्ते के बेटी की नाक की सर्जरी अप्रैल-मई में ही हो चुकी है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या संजय दत्त को पेरोल देने से पहले उन वजहों की जांच नहीं की गई जिनके लिए संजय दत्त ने छुट्टी की अर्जी दी थी। कहा जा रहा है कि संजय दत्त ने करीब 5 महीने पहले कोर्ट में छुट्टी के लिए याचिका दायर की थी जिसपर पिछले हफ्ते ही फैसला लिया गया।
संजय दत्त के वकील का कहना है कि संजय दत्त को यह पेरोल मार्च में दी गई अर्जी के बाद मिली है। उन्होंने बताया कि संजय दत्त ने बेटी की सर्जरी के लिए ही छुट्टी मांगी थी जिस पर फैसला अब हुआ है।

जब 'झलक दिखला जा' के मंच पर फूट-फूट कर रोए करण जौहर

नई दिल्ली: निर्माता-निर्देशक करन जौहर डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' छोड़ रहे हैं. करण के इस फैसले से झलक की पूरी टीम के साथ-साथ झलक के फैंस में भी खासी निराशा है. लेकिन करण के लिए भी शो छोड़ने का फैसला काफी कठिन रहा.डियो में आप करण को रोते हुए देख सकते हैं.

लेकिन अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स को समय देने के चलते करण को यह फैसला करना पड़ा. करण ने हाल ही में शो के दूसरे जज शाहिद कपूर के साथ आखिरी एपिसोड की शूटिंग की थी. आखिरी एपिसोड की शूटिंग के वक्त खरण खासा भावुक होगए और उनकी आंखों से झर-झर आंसू बहने लगे. करण झलक में सीजन-5 से शूटिंग कर रहे हैं.करण को रोता देखे झलक के सेट पर मौजूद सभी प्रतियोगी, मेजबान और टीम भी खासी भावुक हो गई. लेकिन करण और झलकरका यह प्यार भरा सफर बेहद भावुकता के साथ खत्म हुआ.

सच में करण के इन आंसुओं ने हमें भी भावुक कर दिया. 

Thursday 27 August 2015

कपिल ने कहा, तो PM मोदी क्यों नहीं कर सकते ऐसा

मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। लगातार सफलता की बुलंदियों को छू रहे कपिल की एक और ख्वाहिश है। वो तमन्ना कोई और नहीं बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी कर सकते हैं। एक्स पॉर्न स्टार सनी लियोन फिल्मों से ब्रेक ले कर रहीं ये काम कपिल का मानना है कि अगर दूसरे देशों के बड़े मंत्री ऐसा काम कर सकते हैं तो उनके देश के प्रधानमंत्री ऐसा क्यों नहीं कर सकते। दरअसल कपिल पिछले दिनों कनाडा में एक शो करने गए थे और शो में वहां के विदेश मंत्री भी शामिल हुए। इस दौरान कपिल को लगा कि अगर दूसरे देशों में ऐसा हो सकता है तो भला हम अपने देश में ऐसा क्यों नहीं कर सकते। कपिल अपने टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' पर मोदी को बुलाना चाहते हैं। एक्टर का मानना है कि मोदी बहुत दिलदार इंसान हैं और वो जरूर उनका इंविटेशन स्वीकार करेंगे। कपिल इससे पहले कई क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों को अपने शो पर बुला चुके हैं। वो अपने शो पर सिंगर लता मंगेशकर और क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर को भी बुलाना चाहते हैं। कपिल जल्द ही अब्बास-मस्तान की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। फिल्म 25 सितंबर को रिलीज होगी। 

पांच साल बाद किसी टीवी शो पर पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन

मुंबई (27 अगस्त):बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी कमबैक फिल्म 'जज्बा' का प्रमोशन के लिए डांसिंग रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस'के सेट पर पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ फिल्म के एक्टर इरफान खान भी थे।बता दें कि ऐश्वर्या ने करीब 5 साल बाद किसी टीवी शो में शिरकत की है। इससे पहले साल 2010 में 'कॉफी विद करन' में वे पति अभिषेक बच्चन के साथ नजर आई थीं। शो में ऐश और इरफान ने न सिर्फ फिल्म का प्रमोशन किया, बल्कि कंटेस्टेंट्स को चीयर भी किया।
संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म 'जज्बा' इसी साल 9 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में ऐश्वर्या ने एक प्रोफेशनल एडवोकेट का किरदार निभाया है और इरफान एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे।

सरकार ने किया नामों का ऐलान, ये 98 शहर बनेंगे 'स्मार्ट सिटी

नई दिल्‍ली (27 अगस्त): केंद्र सरकार ने देश के 100 में से 98 स्‍मार्ट सिटी के नामों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में उत्‍तर प्रदेश में सबसे अधिक 13 स्‍मार्ट सिटी बनेंगी। स्‍मार्ट सिटी के नामों का ऐलान करते हुए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि 2 स्‍मार्ट सिटी के नाम का ऐलान बाद में होगा। यह शहर जम्‍मू-कश्‍मीर से होंगे।
ऐलान के मुताबिक 100 स्‍मार्ट सिटी पर अगले पांच साल में 48,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पहले चरण में 20 स्‍मार्ट सिटी और दूसरे चरण में 80 स्‍मार्ट सिटी का निर्माण होगा। नायडू ने बताया कि 4 स्मार्ट सिटी के शहरों की जनसंख्या 50 लाख से अधिक होगी 98 शहरों में 24 राजधानियां शामिल हैं। स्‍मार्ट सिटी का निर्माण स्‍पेशल पपर्स व्‍हीकल (एसपीवी) के तहत होगा। स्‍मार्ट सिटी के निर्माण में राज्‍य और अर्बन अथारिटी की हिस्‍सेदारी 50–50 फीसदी होगी।
98 में से 90 अमृत शहर बनेंगे। इस साल हर सिटी को 200 करोड़ मिलेंगे और बाकी के चार साल में 100-100 करोड़ रुपए मिलेंगे। सिटी कंपिटीशन चैलेज के बाद राज्‍यों की लिस्‍ट जारी की गई है।
स्‍मार्ट सिटी की लिस्‍ट में यूपी के 13 शहर, राजस्थान के 4 शहर, आंध्र प्रदेश, पंजाब और बिहार के 3-3 शहर, गुजरात के 6 शहर, महाराष्‍ट्र 10 के शहर, तमिलनाडु के 12 शहर, मध्य प्रदेश के 7 शहर, पश्चिम बंगाल के 4 शहर, छत्‍तीसगढ़, तेलंगाना, ओडिशा व हरियाणा के दो-दो शहर, कनार्टक के 6 शहर, दिल्‍ली, केरल, झारखंड, गोवा, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़ के एक-एक शहर शामिल हैं।

स्‍मार्ट सिटी प्रॉजेक्‍ट के तहत 98 शहरों के 13 करोड़ लोगों को फायदा होगा, इसमें से 35 फीसदी जनसंख्‍या शहरी होगी। 98 स्‍मार्ट सिटी में 24 बिजनेस एवं इंडस्‍ट्री सेंटर, 18 कल्‍चरल एंड टूरिस्‍ट सेंटर और तीन एजुकेशन एंव हेल्‍थ केयर हब होंगे।
स्‍मार्ट सिटी की लिस्‍ट में जिन राजधानियों को शामिल किया गया है उनमें मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, जयपुर, रांची, भुवनेश्‍वर, चेन्नै, अहमदाबाद, ग्रेटर हैदराबाद, दमन, त्र‍िवेंद्रम, पुडुचेरी और गंगटोक शामिल हैं। जम्मू कश्मीर सरकार ने अपने शहरों के नाम तय करने के लिए कुछ और समय मांगा है।

Wednesday 26 August 2015

दिल्ली: Fitbit भारतीय बाजार के लिए अपने उत्पादों की शुरूआत.....

नई दिल्ली बॉलीवुड अभिनेता श्रद्धा कपूर (एल) और टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ Fitbit की मुख्य राजस्व अधिकारी वुडी scal 25 अगस्त 2015 को नई दिल्ली में Fitbit फिटनेस बैंड के प्रक्षेपण के दौरान एक तस्वीर के लिए ढोंग।
स्वास्थ्य-ट्रैकिंग डिवाइस निर्माता Fitbit स्वास्थ्य की निगरानी उपकरणों के लिए एक मजबूत मांग है के रूप में भारत अगले 12-24 महीनों में अपने शीर्ष पांच बाजारों के बीच होने की उम्मीद है, भारत भर में 300 से अधिक दुकानों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों फिटनेस बैंड की अपनी पूरी श्रृंखला की शुरूआत है देश में। गौरव ,कपिल /

गुजरात के जिलों में कर्फ्यू, अर्द्धसैनिक बल तैनात

अहमदाबाद (26 अगस्त):गुजरात के कई इलाक़ों में मंगलवार को हुई हिंसा के बाद कर्फ़्यू लगा दिया गया है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने एक महारैली की थी, जिसके लिए उन्हें शाम तक की इजाजत दी गई थी, लेकिन जब आंदोलनकारी शाम तक नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से खदेड़ना शुरू कर दिया। गुजरात के अहमदाबाद में जिस मैदान में पटेल समाज के लोगों ने रैली और प्रदर्शन किया वो मैदान खाली कराने के लिए पुलिस ने कार्रवाई की और लाठी चार्ज किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के बाद आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल को हिरासत में ले लिया था हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस ने बिना इजाजत धरना देने के आरोप में हार्दिक को हिरासत में लिया था। हार्दिक को हिरासत में लेने से नाराज़ लोगों ने कई इलाकों में तोड़फोड़ की और गाड़ियों में आग लगा दी।
10:00 AMपटेल बवाल नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल का फेल होना बयान करता है: मनीष तिवारी, कांग्रेस
09:40 AM पोरबंदर जिले में नहीं चल रहीं सरकारी बसें।
09:25 AM केंद्र की ओर से अहमदाबाद में अर्द्धसैनिक बल तैनात।
09:10 AM मोरबी जिले में धारा 144 लागू, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील।
09:00 AM सुरक्षा के बीच राजकोट में स्कूल-कॉलेज बंद
08:45 AM: सूरत का हीरा बाजार आज रहेगा बंद।
08:30 AM:सूरत में आज स्कूल और कॉलेज बंद।
08:22 AM अहमदाबाद : 9 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू।
08:20 AM सूरत के कपोदरा और सरथाणा जिलों में कर्फ्यू
08:17 AM गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात CM आनंदीबेन पटेल से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया : गृह मंत्रालय
08:15 AM गृह मंत्रालय लगातार गुजरात सरकार से संपर्क में है :गृह मंत्रालय
08:12 AM राज्य सरकार ने पूरी कोशिश की कि पटेल रैली शांतिपूर्ण रहे : आनंदीबेन पटेल, CM
08:10 AM राज्य सरकार के आग्रह पर गुजरात भेजा गया अतिरिक्त सुरक्षाबल: गृह मंत्रालय
08:09 AMवडोदरा में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं आज सुबह 6 बजे से 24 घंटे तक बंद रहेंगी
08:07 AM बीती रात सूरत के हुए पथराव में बुरी तरह घायल हुआ सब इंस्पेक्टर आईसीयू में भर्ती
08:05 AM अहमदाबाद में अस्थाई रूप से इंटरनेट सेवाएं बंद

संजय दत्त को एक बार फिर मिली पैरोल

इंद्रजीत सिंह, मंबई (26 अगस्त): बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को एक बार फिर पैरोल मिली गई है। इस बार उन्हें तीस दिन की परोल मिली है। बताया जा रहा है कि बेटी की सर्जरी के लिए उन्हें पैरोल मिली है।
फिलहाल, संजय दत्त पुणे की यरवड़ा जेल मे बंद हैं। संजय दत्त को 1993 के सीरियल ब्लास्ट के तहत गैरकानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में पांच साल की सजा मिली है, जिसमें से 18 महीने वे पहले ही काट चुके थे। बाकी अवधि (42 महीने) के लिए उन्हें फिर से जेल भेजा गया है।
हालांकि, संजय मई 2013 से मई 2014 तक 108 दिन जेल से बाहर रहे हैं। आखिरी बार वे 24 दिसंबर 2014 को पत्नी मान्यता के खराब स्वास्थ्य के चलते 30 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए थे।

शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार की बॉडी में लगी आग, बाल-बाल बचे

नई दिल्ली (26 अगस्त): बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म सिंह इज ब्लिंग की शूटिंग के दौरान स्टंट करते वक्त हादसे का शिकार होते-होत बचे। अक्षय के शरीर में आग लग गई, लेकिन इसे जल्दी से बुझाया गया।

बता दें कि पिछले हफ्ते सिंह इज ब्लिंग का एक गाना रिलीज किया गया था। इस गाने में अक्षय कई तरह के स्टंट करते दिख रहे हैं, लेकिन इसी गाने में एक सीन की शूटिंग करते वक्त हादसा हुआ।
शूटिंग के दौरान अक्षय को एक फायर लूप से कूदना था। अक्षय ने इसकी बाकयदा प्रैक्टिस की थी, लेकिन जब शूटिंग शुरू हुई तो उनके पैर का पिछला हिस्सा फायर लूप से टकरा गया और अक्षय आग के गोले के साथ जमीन पर गिर पड़े। उनकी पीठ पर आग भी लग गई, लेकिन क्रू मेंबर्स ने बिना देरी किए आग बुझाई और बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

Monday 24 August 2015

चौथी बार घोड़ी पर चढ़े राजपाल यादव, धूमधाम से निकली बारात

मुंबई (24 अगस्‍त):हास्‍य अभिनेता राजपाल यादव की बारात धूमधाम से निकली। इससे भी मजेदार बात यह है कि वह चौथी बार घोड़ी पर चढ़े हैं।
राजपाल यादव इस बार वो मुंबई की आम सड़कों पर पूरे गाजे-बाजे के साथ घोड़ी चढ़कर निकले थे। इससे पहले वो भोपाल में भी ऐसा कर चुके हैं। वहां भी उनकी बारात निकली थी और एक दफे मुंबई में भी। दअरसल, फिल्मों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए इन दिनों तरह-तरह के नए तरीके ईजाद किए जा रहे हैं। शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्म बांके की क्रेजी बारात के लिए पिछले हफ्ते मुंबई में ऐक्टर राजपाल यादव की बारात निकली। वह दूल्हे की तरह सजे हुए घोड़ी पर चढ़े थे।
चूंकि यह फिल्म विवाह में दूल्हों को लेकर की जाने वाली चीटिंग पर आधारित है इसलिए एक और दूल्हा भी दूसरी घोड़ी पर था, ऐक्टर सत्यजीत दुबे। इससे पहले 'बाबूजी एक टिकट बंबई' फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री भारती शर्मा से शादी रचाई थी। उससे पहले 'मैं मेरी पत्नी और वो' में अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता के साथ ऐसा ही किया था।
आने वाली फिल्म क्रेजी बारात में संजय मिश्रा, विजय राज, राकेश बेदी जैसे कॉमेडियन हैं। टिया वाजपेयी नायिका हैं। फिल्म की कॉमेडी कुंडली दोष के चलते न होने वाली शादियों को केंद्र में रख कर बुनी गई है। लड़की जब शादी करके ससुराल पहुंचती है तो पता चलता है कि पति के रूप में सामने आने वाला लड़का वह नहीं है, जिसके साथ उसने अग्नि के फेरे लिए थे।

सुजैन के कारण पत्नी से अलग होने की तैयारी में अर्जुन रामपाल

अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर जेसिया के अलग होने की अटकलें तो तब से ही लगाई जा रही हैं, जबसे रितिक रोशन और सुजैन के तलाक लेने की खबर आई थी। अब चर्चा है कि अर्जुन भी इसी काम में जुट गए हैं।
जब भी कभी मीडिया में अर्जुन और मेहर के अलग होने की खबर आती तो एक्टर का गुस्सा कभी ट्‍वीटर पर फूटता तो कभी किसी इंटरव्यू में। अब जबरदस्त चर्चा है कि अर्जुन अपनी 17 साल की शादी को तोड़ रहे हैं। तमाम अंग्रेजी मीडिया में यह अटकलें पिछले हफ्ते से जोरों पर हैं लेकिन बात-बात पर भड़कने वाले अर्जुन अाश्चर्यजनक रूप से चुप बैठे हैं।
खबरी ने बताया ' अर्जुन और मेहर का तलाक सिर्फ इसी वजह से रुका हुआ था कि दोनों बेटियां इसे समझने लायक और इसके लिए तैयार हो जाएं। अर्जुन चाहते थे कि वे तब तक कुछ न करें जब तक रितिक और सुजैन का तलाक नहीं हो जाता। अब तो रितिक और सुजैन को अलग हुए वक्त हो चुका है इसलिए अर्जुन भी अब मेहर से अलग होने की कार्यवाही को आगे बढ़ाना चाहते हैं।'
इस मामले में पेंच यह है कि मेहर आर्थिक रूप से पूरी तरह अर्जुन पर निर्भर है, जबकि रितिक और सुजैन के साथ ऐसा नहीं था। अब मेहर को दोनों बेटियों को पालने का खर्च अर्जुन कितना और कैसे देंगे यह सब तय होना बड़ा काम है।

..इस फिल्म में 'पापा' का रोल करेंगे सलमान

मुंबई (23 अगस्त): बी-टाउन के बजरंगी भाईजान सलमान खान अब अपनी अगली फिल्म 'सुल्तान' में एक बॉक्सर का किरदार निभाने वाले हैं। खबरो कि माने तो फिल्म में वो पिता की भूमिका में होंगे। फिल्म यशराज के बैनर में बनेंगी और डायरेक्शन अली अब्बास जफर करेंगे।
फिल्म में सलमान एक बॉक्सर की भूमिका में नजर आएंगे। खबर है कि फिल्म के लिए सलमान अपना वजन भी कम कर रहे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी फिल्म में सलमान एक युवा लड़के के पिता का किरदार अदा करेंगे।
वैसे सलमान पहले भी फिल्म 'बीवी नंबर वन' और 'जब प्यार किसी से होता है' में छोटे बच्चों के पिता बन चुके हैं। लेकिन, 'सुल्तान' इससे कुछ हटकर है। इस आने वाली फिल्म में सलमान का रोल बेहद चुनौतीभरा है।
चर्चा थी कि इस फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आने वाली थी। लेकिन, कृति ने इस का खंडन किया है। उनके मुताबिक, वो खुद इस खबर से काफी हैरान हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें ऑफर मिला तो वो फिल्म का हिस्सा जरूर बनना चाहेंगी।

अपनी फिल्म में दीपिका को डायरेक्ट करना चाहते हैं नाना

नई दिल्ली(24 अगस्त): हमेशा से ही अपनी फिल्मों में दमदार अभिनय दिखाकर दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर नाना पाटेकर जल्द ही अब फिल्म डायरेक्ट करने वाले हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबरों के अनुसार, नाना चाहते हैं कि उनकी पहली फिल्म में बी-टाउन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ही काम करे, बरहाल उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आए।

एक्टर नाना पाटेकर जो दावा करते हैं कि वो ज्यादा बॉलिवुड फिल्मे में नहीं देखते हैं। लेकिन, वो एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को एक बेहतरीन एक्ट्रेस मानते हैं। नाना कहते हैं, 'दीपिका एक बहुत अच्छी लड़की है। मुझे प्रियंका भी बहुत पसंद है दोनो ही उम्दा कलाकार है।'

खबरों की माने तो, नाना ने कहा है कि दीपिका को इस फिल्म में लेना या न लेना इस बात पर भी निर्भर करता है कि वो अपनी फिल्म में उन्हें अफोर्ड कर भी सकते हैं या नहीं। छपी खबर में उन्होंने यह भी कहा है कि यदि दीपिका को यह स्क्रिप्ट पसंद आई तभी वह प्रड्यूसर के साथ बैठकर उनकी फीस वगैरह के बारे में बात करेंगे। कहा गया है कि यदि दीपिका के साथ बात नहीं बन पाती है तो नाना इस फिल्म में कोई नई एक्ट्रेस को लेंगे।

नाना के अनुसार फिल्म की स्क्रिप्ट में काफी दम है और वो इसकी सफलता को लेकर बिल्कुल कॉन्फिडेंट हैं। नाना का कहना है कि यदि कोई एक्टर बजट को मुद्दा बनाकर इस फिल्म को करने से इनकार करता है तो उन्हें बाद में पछताना पड़ सकता है।

कोलंबो टेस्ट: भारत ने श्रीलंका को 278 रन से हराया

कोलंबो( 24 अगस्त): पी.सारा ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 278 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ सीरीज 1-1 पर बराबर हो गई है। सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच 28 अगस्त से शुरु होगा। विराट कोहली की कप्तानी में ये पहली टेस्ट जीत है। टीम इंडिया अगर तीसरे टेस्ट में जीत हासिल कर लेती तो श्रीलंका में 22 साल बाद सीरीज जीत मिलेगी।
इससे पहले पांचवे दिन श्रीलंका ने भारत के 413 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 134 रन बनाकर आउट हो गई। टीम इंडिया के जीत के हीरो रहे आर.आश्विन जिन्होने पांच विकेट झटके।
वहीं अमित मिश्रा को तीन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव को एक-एक सफलता मिली। पांचवे दिन का खेल शुरू होते ही श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज दिन के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज उमेश यादव ने केएल राहुल को कैच कराया। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए पहले टेस्ट के हीरो दिनेश चंडीमल भी कुछ खास नहीं कर सके और अमित मिश्रा की गेंद पर 15 रन पर बोल्ड हो गए।
इससे पहले दूसरी पारी में एक बार फिर श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर कौशल सिल्वा एक रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी को कैच दे बैठे। इसके बाद सभी की निगाह अंतिम टेस्ट खेल रहे संगकारा पर टिकी थी। वह महज 18 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। उन्हें आर अश्विन की गेंद पर मुरली विजय ने कैच किया। अश्विन ने सीरीज में चौथी बार संगाकारा को अपना शिकार बनाया।

Sunday 23 August 2015

बाजीराव मस्तानी' के लिए मराठी लहजा सीखेंगी प्रियंका चोपड़ा

नई दिल्ली(23 अगस्त): बॉलिवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने अमेरिकन टेलिविजन शो 'क्वांटिको' के लिए अमेरिकी लहजे में बोलना सीखा था और अब वो अपनी चर्चित फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए मराठी बोलना सीख रही हैं।

गुरुवार को प्रियंका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, 'मुझे अमेरिकी लहजे में 'काउंटर टैरररिज्म टास्कफोर्स' बोलने में तीन दिन लगे थे। अब जल्द ही काशीबाई के लिए वापस आ रही हूं। जल्द ही मैं मराठी लहजे में बोलूंगी।'

चीन: केमिकल प्लांट में बड़ा धमाका, 9 लोग घायल

बीजिंग(23 अगस्त):पूर्वी चीन के शानडोंग में केमिकल प्लांट में बड़ा धमाका हुआ है। धमाके से दूर-दूर तक आग फैल गई है। इस हादसे में नौ लोग घायल हो गए हैं।
यह धमाका एक गोदाम में हुआ है औऱ अग्निशमन विभाग का दल घटनास्थल पर मौजूद है। घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर ही रिहाइशी इलाका है।
चीन के पूर्वोत्तर शहर तियानजिन में 12 अगस्त को भी ख़तरनाक रसायनों के गोदाम में भीषण धमाका हुआ था। जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई थी।

Saturday 22 August 2015

जनाब दिल्ली पुलिस में हैं और हरकतें...पढ़िए खबर में

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस एक बार फिर विवादों में घिरती दिख रही है। 'सदैव आपके साथ' का नारा देने वाली पुलिस के एक कॉस्टेबल ही हरकतों में बारे में जानने के बाद एक बार फिर दिल्ली पुलिस का असली चेहरा आपके सामने आ जाएगा।
कई पुलिसकर्मी यदि किसी सार्वजनिक वाहन में साथ खड़ा नजर आए तो लोगों को सुरक्षा का एहसास होता है। लेकिन यही सुरक्षा का एहसास दिल्ली की शान कही जाने वाली मेट्रो ट्रेन में उस वक्त असुरक्षा में तब्दील हो गया जब पुलिस का एक कॉस्टेबल नशे में घुत मेट्रो में सफर करता नजर आया।मेट्रो में सफर करना वाला दिल्ली पुलिस का कॉस्टेबल न सिर्फ नशे में घुत था बल्कि उसने शराब की इतनी मात्रा का सेवन कर रखा था कि वह चलने में भी असमर्थ नजर आ रहा था। अंत में कुछ ऐसा ही हुआ जिसका अंदाजा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को पहले से ही था। नशे में चूर पुलिसकर्मी अचानक मेट्रो ट्रेन की फर्श पर ही गिर पड़ा। इसके बाद मेट्रो में ही सफर करने वाले युवकों ने पुलिसकर्मी की उठने में मदद की।
इस पूरी घटना के बाद एक बार फिर दिल्ली पुलिस सवालों के घेरे में है, जो जवान खुद को नहीं संभाल सकता दूसरों की परेशानियों को कैसे हल करेगा।

उम्र पर कमेंट से नाराज शबाना आजमी ने बीच में छोड़ा अवार्ड शो

मुंबई (22 अगस्त):बॉलिवुड की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी हाल ही एक अवॉर्ड शो छोड़कर चलीं गईं। दरअसल शबाना पर उनकी उम्र को लेकर कमेंट करने से वह काफी गुस्सा गई और बीच में ही अवॉर्ड शो छोड़ कर चली गई।
दरअसल 20 अगस्त को गुड़गांव मे एनसीआर चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के प्रोग्राम में शामिल हुई। जहां एक इंडस्ट्रियालिस्ट ने बात ही बात में कहा की 65 साल की होनें के बाद भी शबाना काफी यंग है और उन्हे अपने ब्यूटी सीक्रेट का खुलासा करना चाहिए। बस फिर इस कमेंट को सुनते ही शबाना स्टेज से उतरी और सामने जाकर ऑडियंस के बीच बैठ गई।
इतना ही नहीं कई और कारोबारियों ने शबाना पर कमेंट करना शुरू कर दिया जिसके बाद शबाना नाराज हुई और प्रोग्राम छोड़कर चली गई। इस मामले को लेकर मीडिया ने जब उनसे जानने की कोशिश की तो उन्होने यह कह कर मामला टाल दिया की उनका इस इवेंट के साथ केवल एक घंटे के साथ शामिल होने की बात कही गई थी।

2 साल से घूम रहा था नंगे पैर PM मोदी से मिलने के बाद पहनी चप्पल

जयपुर (22 अगस्त):राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी बलवंत कुमावत की डेढ़ साल पुरानी मुराद उस समय पूरी हो गई जब वह पीएम नरेंद्र मोदी से मिला। उसके बाद बलवंत ने अपने पैरों में चप्पल पहन ली।
दरअसल बलवंत ने कसम खा रखी थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के बाद ही चप्पल पहनेगा।
हाल ही में बलवंत की पीएम मोदी से मुलाकात हो गई जिसके बाद उसने पैरों में चप्पल डाल ली। जानकारी के अनुसार उसने दो साल पहल इच्छा जताई थी कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने और इसके बाद से उसने मोदी से मुलाकात न होने तक चप्पल पहनना छोड़ दिया। इसके बाद से वह बिना चप्पल के रह रहे थे।
बलवंत से मिलने के दौरान पीएम मोदी ने कहाकि आगे से वे ऐसी कोई प्रतिज्ञा न लें जिससे शरीर को पीड़ा हो। साथ ही कुमावत को राष्ट्र निर्माण के सकारात्मक काम में लगने की सलाह दी।

ऐसी कोई भी फिल्म नहीं करुंगा जो मेरे बच्चे ना देख पाए

नई दिल्ली(21 अगस्त):'रास्कल्स' और 'भूत' जैसी फ़िल्मे करने वाले एक्टर अजय देवगन ने एडल्ट और हॉरर फ़िल्मों को अब करने से मना कर दिया है। अजय का मानना हैं कि वो ऐसी कोई भी फ़िल्म नहीं करना चाहते हैं जो उनके अपने बच्चे न देख पाए।
अजय ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'मैंने फिल्म 'रास्कल्स' करने के बाद यह साफ़ कर दिया था कि मैं इस तरह की फ़िल्म अब दोबारा नहीं करूंगा। मैं ऐसी फ़िल्में क्यों करूं जो मैं अपने बच्चों को ना दिखा पाऊं।'
उन्होंने आगे बताया कि, 'मुझे सेंसर बोर्ड के साथ कभी कोई दिक्कत नहीं रही है। मगर, कुछ बातें ऐसी हैं जिनसे मैं साफ़तौर पर सहमत नहीं हूं। फिर भी मैं हर चीज़ फॉलो करता हूं।'
एडल्ट कॉमेडी और डार्क सटायर के अलावा अजय ने हॉरर फ़िल्मों को भी करने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा, 'हॉरर एक ऐसा जॉनर है जिसे सेटलाइट पर बेचना असंभव है। उन्हें एक छोटे बजट में बनाना एक और समस्या भी है। भूत के बाद मैंने एक और हॉरर फिल्म न करने का फ़ैसला लिया है। यह बहुत ज्यादा परेशान कर देने वाला होता है।'
आपको बता दें कि अजय की पॉकेट में फिलहाल 5 फिल्में है जिसमें शिवाय, बादशाहो, सन ऑफ सरदार 2 के नाम शामिल हैं।

सरकारी स्कूल के टॉयलेट में 8 साल के लड़के का बलात्कार, चपरासी गिरफ्तार

रायपुर (21 अगस्त): छत्तीसगढ़ के एक सरकारी स्कूल में चपरासी द्वारा कथित तौर पर 8 साल के एक लड़के के बलात्कार का मामला सामने आया है। कांकेर जिले के सरकारी स्कूल में हुई इस शर्मनाक घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कांकेर जिले के कोतवाली पुलिस थाने के तहत आने वाले एक सरकारी स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ने वाले एक लड़के के साथ बलात्कार हुआ। बलात्कार के आरोप में स्कूल में ही काम करने वाले 48 वर्षीय इंदरजीत नाम के चपरासी को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह घटना गुरुवार को स्कूल के टॉयलेट के भीतर हुई। घर लौटने के बाद लड़के ने अपने माता पिता को इसके बारे में जानकारी दी। इसके बाद शुक्रवार सुबह परिवार ने शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के मुताबिक, चपरासी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 377 के साथ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस एक्ट (पॉक्सो) 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

बीजेपी सांसद के बेटे को लूटने वाली कॉलगर्ल गिरफ्तार

मुंबई (21 अगस्त): उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कंवर सिंह तंवर के बेटे मेहर सिंह तंवर से पैसे लूटने वाली कॉल गर्ल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेहर सिंह ने वकोला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि रविवार की शाम को सांताक्रूज से एक कॉल गर्ल और उसके साथियों ने चाकू दिखाकर उनसे डेढ़ लाख रुपये नकद लूट लिए। मेहर सिंह तंवर अपने एनआरआई दोस्त के साथ ग्रैंड हयात होटल में ठहरे हुए थे।
इस कॉल गर्ल के एजेंट को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। शुक्रवार को कॉल गर्ल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि कॉल गर्ल ने कहा है कि चाकू दिखाकर डेढ़ लाख रुपये लूटने की बात झूठी है। उसने कहा कि उसने सिर्फ 30 हजार रुपये ही लिए थे। कॉल गर्ल ने बताया कि सांताक्रूज के ग्रैंड हयात होटल में 30 हजार रुपये में सर्विस देने की डील तय हुई थी। खबर फैलने के बाद एमपी कंवर सिंह तंवर ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके बेटे ने नहीं, उनके एनआरआई दोस्त ने कॉल गर्ल को बुलाया था।

Friday 21 August 2015

खुशखबरी: फिर सस्ता हो सकता है पेट्रोल डीजल सस्ता

तेल की कीमतें साढ़े छह साल के न्यूनतम स्तर पर आने के बाद पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा कर लाभ बढ़ाने की सरकार की कोई योजना नहीं है।

अगर सरकार अपने इस निर्णय पर कायम रहती है तो इस महीने के अंत तक पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती देखने को मिल सकती है।

पिछले साल नवंबर से इस वर्ष जनवरी के दौरान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर चार किस्तों में उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी की थी। यही कारण था कि अंतरराष्ट्रीय में तेल की कीमतें घटने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में अपेक्षित कमी नहीं आई थी।

एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने कहा कि अभी पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने की सरकार की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जब तक तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 30 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक नहीं आ जातीं तब तक हम इसमें बढ़ोतरी नहीं करेंगे।’

बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें घट कर साढ़े छह साल के न्यूनतम स्तर पर आ गई और इसका रुख 40 डॉलर प्रति बैरल की तरफ है।

40 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे अमित शाह, जेडीयू ने कहा- लिफ्ट को नहीं था पता

पटना। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार की रात पटना में बुरे फंसे। राजधानी के स्टेट गेस्ट हाउस के लिफ्ट में वे 40 मिनट तक फंसे रह गए। इस बीच बाहर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बाद में उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिफ्ट तोड़कर निकाला।
वहीं जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने तंज कसते हुए कहा, लिफ्ट को पता नहीं था कि उसमें अमित शाह चढ़े हैं, वर्ना वो ऐसा नहीं करती। भाजपा नेताओं ने घटना को राज्य सरकार की साजिश बताया है।
अमित शाह दैनिक जागरण के जागरण फोरम कार्यक्रम के सिलसिले में गुरुवार को पटना आए। कार्यक्रम के बाद वे स्टेट गेस्ट हाउस लौट गए। वहां रात करीब 11.30 बजे पहले तल्ले पर अपने कमरे में जाते वक्त वे लिफ्ट में फंस गए। उस समय उनके साथ बिहार भाजपा प्रभारी व राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव व सौदान सिंह सहित कुल छह लोग थे।
आश्चर्य की बात तो यह है कि अमित शाह की सुरक्षा को लेकर व्यवस्था मुकम्मल नहीं थी। यहां तक कि कोई लिफ्टमैन भी नहीं था। लिफ्ट में फंसने के बाद उन्होंने मोबाइल पर इसकी सूचना भाजपा नेताआें का दी। इसके बाद उन्हें निकालने की कवायद आरंभ हुई।
अनेक भाजपा नेताओं ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनके अनुसार, यह राज्य की ध्वस्त व्यवस्था की एक छोटी सी बानगी भर है।

कटरीना कैफ के लिए पाकिस्तान से आई बुरी खबर, फैंटम की रिलीज़ पर लगी रोक

लाहौर: पाकिस्तान की एक अदालत ने जमात-उद-दावा प्रमुख और 26-11 के मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता हाफिज सईद की याचिका पर आज बॉलीवुड फिल्म ‘फैंटम’ के देश में प्रदर्शन पर रोक लगा दी.सईद ने आरोप लगाया था कि 26-11 के हमलों के बाद की परिस्थितियों पर बनी फिल्म में उसके तथा उसके संगठन के खिलाफ कुत्सित दुष्प्रचार है. लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शाहिद बिलाल हसन ने सईद के वकील और सरकार के विधि अधिकारी की दलीलों को सुनने के बाद पाकिस्तान के सिनेमाघरों में सैफ अली खान अभिनीत इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया.

आगामी 28 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म पर संक्षिप्त आदेश जारी करने से पहले न्यायाधीश ने कहा था कि भारतीय फिल्में और अन्य फिल्में रिलीज होने के बाद आसानी से बाजार में उपलब्ध हैं. सरकार के विधि अधिकारी ने अदालत में दलील देते हुए कहा कि किसी ने संघीय सरकार से पाकिस्तान में फिल्म के रिलीज के लिए एनओसी नहीं मांगा है, इसलिए यह याचिका बेकार है और इसे खारिज किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘याचिकाकर्ता अनावश्यक रूप से सरकार को लपेटने का प्रयास कर रहा है.’’ लेखक हुसैन जैदी के उपन्यास ‘मुंबई अवेंजर्स’ पर आधारित ‘फैंटम’ 26-11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद की स्थिति पर बनी है और वैश्विक आतंकवाद की बात करती है.

पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने अभी तक देश में फिल्म को प्रदर्शन के लिए मंजूरी नहीं दी है. पहले भी पाकिस्तान के सिनेमाघरों में सैफ अली खान अभिनीत ‘एजेंट विनोद’ और सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ के प्रदर्शन पर रोक लगाई गयी थी. हालांकि पाकिस्तान में ये फिल्में सीडी और डीवीडी में आसानी से उपलब्ध हैं.

ये है इंडिया: खेत में ताज महल बना डाला

विक्रम सिंह, बुलंदशहर (20 अगस्‍त):15 अगस्त को न्यूज  पर हुए मुशायरे में राहत इंदौरी ने एक शेर पढ़ा था। हमने शाहों की मोहब्बत का भरम तोड़ दिया। हमने अपने कमरे में एक ताजमहल रखा है। लेकिन बुलंदशहर का वो पोस्टमास्टर तो इससे भी एक कदम आगे गया। उसने तो अपने खेत में ही ताजमहल बना डाला। वो भी खिलौना नहीं, समूचा।
आप देखिए कि एक मामूली आदमी जब प्यार करता है तो मुमताज किसी औरत का नाम नहीं एक दीवानगी का नाम हो जाता है। मिलिए फैजुल हसन कादरी से, चलिए मोहब्बत के गांव में।

Thursday 20 August 2015

भयंकर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

अमरोहा (20 अगस्त): उत्तर प्रदेश के अमरोहा में गजरौला इलाके में नैशनल हाइवे पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। एक स्विफ्ट कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार तीनों लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक बच्ची भी शामिल है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
आसपास के लोगों से शवों के शिनाख्त की कोशिश की गई, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने यहां बताया कि शेरकोट (बिजनौर) निवासी तसुववर (32) अपनी पत्नी और बेटी के साथ कार में सवार होकर दिल्ली से शेरकोट जा रहे थे। गजरौला फैक्ट्री के सामने पंहुचते ही आगे चल रहे ट्रक के अचानक रुकने पर कार का ब्रेक लगाते ही पीछे आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बेकाबू हो कर कार को टक्कर मार दी। इससे कार दोनों ट्रकों के बीच आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना देकर पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

ब्लड बैंक में मिला घपला, लाइसेंस सस्पेंड

 गाजियाबाद ड्रग विभाग की टीम को शास्त्रीनगर के ब्लड बैंक में घपला मिला है। बैंक में ब्लड का रिकार्ड ही नहीं था। इसको गंभीर लापरवाही मानते हुए बैंक का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। 

अफसरों को डेंगू के सीजन में बैंक में ब्लड की घपलेबाजी का अंदेशा है। ड्रग इंस्पेक्टर राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले सप्ताह जनपद के ब्लड बैंकों की जांच की गई थी। 

इसमें शास्त्रीनगर में चलने वाले ब्लड बैंक की जांच के दौरान घपला मिला था। यहां पर माडर्न पैथोलॉजी व ब्लड बैंक के नाम से चलने वाले बैंक का रिकार्ड अपडेट नहीं है। 

ट्रस्ट द्वारा संचालित इस ब्लड बैंक के पास यह भी रिकार्ड नहीं था कि कितना रक्त लेकर किसको बेचा गया है। कितनी कीमत पर दिया गया है। 

ब्लड की टेस्ट रिपोर्ट में क्या मिला है। इसका नोटिस जारी कर उत्तर मांगा गया था, लेकिन बैंक अपना रिकार्ड प्रस्तुत नहीं कर सका।

इसके चलते बुधवार को ब्लड बैंक का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया। बैंक का सिस्टम ठीक न होने तक इसका संचालन नहीं होने दिया जाएगा। 

ब्लड बैंक के प्रवक्ता डा. एसके सिंह ने घपलेबाजी के आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि ट्रस्ट का बैंक सस्ती सेवा उपलब्ध कराता है। 

सभी मानकों का पालन किया जाता है। कुछ कागजात से अफसर संतुष्ट नहीं हैं। उनको जल्द ही पूरा रिकार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा।