This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Thursday 2 July 2015

सड़क हादसे में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी घाय

केजे श्रीवत्‍सन, नई दिल्‍ली (2 जुलाई):मथुरा से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी एक सड़क हादसे में घायल हो गई है, उनके सिर में गंभीर चोट आई है। हेमा मालिनी आगरा से जयपुर जा रही थीं तब उनकी कार दौसा के नजदीक दूसरी कार से टक्कर गई।

न्‍यूज24 को मिली जानकारी के अनुसार हेमा मालिनी की कार सामने से आ रही एक दूसरी कार से टकरा गई। जिस कार से हेमा मालिनी की कार टकराई उसमें 5 लोग सवार थे, जिनमें से एक बच्‍ची की मौत हो गई जबकि 4 अन्‍य की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। खबर के अनुसार हेमा मालिनी को जयपुर के फोर्टिस अस्‍पताल लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार में हेमा मालिनी के साथ एक अन्‍य महिला भी थी और ड्राइवर कार को चला रहा था।

घटना की जानकारी मिलती ही पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंच गई है और इस हादसे की छानबीन करने में जुट गई है। जयपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को इस बारे में सूचना दे दी गई है

सलमान खान से पहले शादी नहीं करेंगे वरूण धवन!

वरुण धवन को आज की युवा पीढ़ी का बड़ा स्टार माना जा रहा है। वरुण की फिल्में बॉक्स ऑफिल पर खूब कमाल कर रही हैं। पहले गोविंदा से उनकी तुलना होती थी अब सलमान खान से हो रही है। हाल ही में वरूण धवन के पिता डेविड धवन ने कहा था कि वरूण तभी शादी करगें जब सलमान खान कर लेंगे।

हिन्दुस्तान टाइम्स के इंटरव्यू में इस बात का जवाब वरुण ने घुमा-फिरा कर दिया। सलमान की शादी के बाद ही शादी के सवाल पर वरुण ने कहा कि मेरे पिता और सलमान खान अच्छे दोस्त हैं इसलिए वो इस तरह से मजाक कर सकते हैं।वरुण ने कहा कि वो इस समय फिल्मों में इतना व्यस्त हैं कि उनके पास अभी शादी के लिए वक्त ही नहीं हैं। वरुण की 'मै तेरा हीरो' के बाद गोविंदा से तुलना की गई थी। फिर बाद में सलमान से उनकी तुलना होने लगी।वरुण धवन की तुलना सलमान खान से किए जाने पर वरुण के पिता डेविड धवन ने कहा था कि सलमान के साथ वरुण की तुलना गलत है क्योंकि जहां सलमान पहुंचे हैं वहां वरुण का पहुंचना मुश्किल है। अपने पिता के इस बयान पर वरुण धवन भी सहमत हैं।वरुण धवन का कहना है कि सलमान भाई से मेरी तुलना करना बेवकूफी है। मैं जितना भी बड़ा हो जाऊं सलमान भाई के सामने बच्चा ही रहूंगा। वरुण की हाल ही में रिलीज हुई 'एबीसीडी-2' ने जबर्दस्त सफलता हासिल की है।

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से कैरियर की शुरुआत करने वाले वरुण धवन की अब तक पांच फिल्में कर चुके हैं। वरुण की पांचो ही फिल्में सुपरहिट रही हैं। इससे वरुण से बॉलीवुड को काफी उम्मीदें हैं।

सीएम अखिलेश के जन्मदिन पर देखिए उनकी कुछ खास

akhilesh yadav birth day picsयूपी के सीएम अख‌िलेश यादव का आज जन्मद‌िन है। इस मौके पर हम द‌िखा रहे हैं उनकी कुछ खास तस्वीरें, ज‌िनमें आप उनको प‌िता से लेकर बेटे और सूबे के मुख‌िया हर रोल में फ‌िट पाएंगे।न‌िशक्त लोगों को ‌कीमती तोहफा: सीएम अख‌िलेश ने व‌िकलांग लोगों को द‌िया जयपुर फुट का तोहफा।व‌िकास कार्यों को दी ग‌त‌ि: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रम्पेट फ्लाई ओवर के न‌िर्माण कार्य का उद्घाटन करने पहुंचे अख‌िलेश, नार‌ियल फोड़ने में भी हैं एक्सपर्ट :)प‌िता मुलायम स‌िंह के जन्मद‌िन को बनाया यादगार..अच्छे बेटे होने के साथ अच्छे प‌िता भी हैं अख‌िलेश। धूम-धाम से मनाया बेटे अर्जुन और बेटी टीना का जन्मद‌िन।अच्छे होस्ट: व‌िदेशी स्टूडेंट्स का स्वागत क‌िया और प्रदेश की संस्कृत‌ि से उन्हें रूबरू कराया।छोटों और बड़ों दोनों का सम्मान: गीता श्लोक व‌िजेता मर‌ियम और संस्कृत ‌व‌िद्वान सम्मान समारोह की एक 

पाक के खिलाफ 'ऐतिहासिक' चौका लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज ने लिया संन्यास

1998 में ढाका में पाकिस्तान ने भारत को 315 रनों का 'अजेय' लक्ष्य दिया, इसके बाद इस ऐतिहासिक मैच में विजयी चौका लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज ने संन्यास ले लिया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषिकेष कानितकर ने अब क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वह भविष्य में कोचिंग की ओर ध्यान देना चाहते हैं।

40 वर्षीय कानितकर ने संन्यास संबंधी जानकारी बुधवार को बीसीसीआई को दे दी थी। कानितकर ने भारत की ओर से दो टेस्ट और 34 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनका अंतरराष्ट्रीय करियर तीन वर्ष का रहा है। वह सन 2000 में टीम इंडिया से बाहर हुए फिर दुबारा जगह नहीं बना सके।

पुणे में जन्में कानितकर ने कहा कि क्रिकेट से अलविदा कहने की मुख्य वजह क्षेत्ररक्षण था। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी करने का जूनुन तो उनमें अभी भी है लेकिन लंबे समय तक मैदान पर क्षेत्ररक्षण करना अब शायद मुश्किल है।

बकौल कानितकर, "मैं क्षेत्ररक्षण केवल दिखावे के लिए नहीं करना चाहता। मैदान पर यदि मैं किसी युवा क्षेत्ररक्षक जैसे क्षेत्ररक्षण नहीं कर सकता तो मुझे लगता है कि मुझे अपने क्रिकेट करियर को आगे नहीं ले जाना चाहिए, इसलिए मैंने संन्यास की घोषणा की है।"

कोचिंग के बारे में उन्होंने कहा, "मेरा ध्यान कोचिंग की ओर है। यदि मुझे इसमें मौका मिलता है तो यह मेरे लिए सीखने का अच्छा मौका होगा।"ऋषिकेष कानितकर ने रणजी ट्रॉफी मैचों में 8000 से अधिक रन बनाए हैं जिनमें 28 शतक शामिल है। वह रणजी में 8 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। साथ ही वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं।

इसके अलावा उनके नाम एक दुर्लभ रिकॉर्ड भी जुड़ा हुआ ‌है। वह भारतीय क्रिकेट जगत के एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने रणजी क्रिकेट के इतिहास में एलिट और प्लेट ग्रुप में कप्तानी करते हुए टीम को खिताब दिलाए हैं।

कानितकर ने रणजी में तीन टीमों के लिए कप्तानी की है। अपनी घरेलू टीम महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की टीम की कप्तानी करने के बाद राजस्‍थान टीम की अगुवाई की। उन्होंने मध्य प्रदेश को 2010-11 और 2011-12 में लगातार दो बार रणजी खिताब दिलाई।

इन सबके बावजूद उन्हें सबसे ज्यादा पहचान उस विजयी शॉट से मिली जिसमें उन्होंने चौका मारकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। 18 जनवरी, 1998 को ढाका में इंडिपेंडेंस कप के फाइनल में पाकिस्‍तान के ‌खिलाफ खेले गए मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम ने भारत के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए सौरव गांगुली ने 124 रनों की पारी खेलते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।

टीम जब लक्ष्य से एक रन दूर थी तो उन्होंने सकलैन मुश्ताक की गेंद पर चौका मारकर टीम इंडिया को यादगार जीत दिला दी। यह उस समय से वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत भी थी।

पाकिस्तान में फौज को ले जा रही ट्रेन नहर में गिरी, कई मरे

पाकिस्तान में एक ट्रेन के नहर में गिर जाने से कम से कम 12 लोग मारे गए हैं।अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा पंजाब प्रांत में एक पुल के ध्वस्त हो जाने के कारण हुआ।पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता आसिम बाजवा ने ट्वीट कर कहा, "सैनिकों को खारियन ले जा रही स्पेशल ट्रेन की चार बोगियां जमके चट्ठा के पास नहर में गिर गईं। राहत कार्य जारी है और कइयों के मरने की आशंका है।"
मारे गए लोगों में एक लेफ़्टिनेंट कर्नल भी शामिल हैं।रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पुल टूटने के कारण छह बोगियों वाली ट्रेन का इंजन और चार बोगियां पानी में जा गिरीं।हादसे के बाद फ़ौरन राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया जिसमें सेना के गोताखोर और हेलीकॉप्टर भी हिस्सा ले रहे हैं। सेना का कहना है कि अब तक आठ लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि चार की तलाश जारी है।इसके अलावा पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 80 अन्य को सुरक्षित ठिकानों पर भेजा गया है।

रबड़ की तरह सूटकेस में समा जाती है यह महिला

लंदन में रहने वाली पेशे से कार्टूनिस्ट 29 वर्षीय लीलीनी फ्रेंको कि खासियत है उनका रबड़ जैसा लचीला शरीर। लीलानी अपने शरीर को इस तरह फोल्ड कर लेती हैं कि वह एक सूटकेस में समा जाता है। लीलानी ब्रिटेन गॉट टैलेंट में सेमी फाइनल तक पहुंच चुक ी हैं। अपने कोच के कई बार मना करने पर भी लीलानी बटर बड़े शौक से खाती हैं और खाने में किसी तरह का परहेज नही करती। वह पैरों से ही टोस्ट भी खा लेती हैं इसके अलावा नेल पेंटिंग, धूम्रपान और टूथब्रश जैसे काम भी आसानी से कर लेती हैं। लीलानी का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्डज में भी दर्ज है। 

बहुत हुई गुटरगूं, आखिर सात फेरे कब लेंगे ये सेलेब्रिटी

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिश्ते की चर्चा तो अब मीडिया में आम हो चुकी है। यहां तक की इनके परिवार वाले भी आपस में मिल चुके हैं पर फिर भी शादी की कोई चर्चा नहीं होती। लेकिन इस जोड़े के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इनके शादी के बंधन में बंधने का।उदय चोपड़ा और नरगिस फकरी अपने रिश्ते के बारे में भले ही खुलकर ना बोले पर सभी जानते है कि ये दोनों एक दूसरे के साथ इश्क-विश्क के चक्कर में फंस चुके हैं। हाल ही में इनके अलग होने की भी खबर आई पर फिलहाल दोनों फिर से साथ में है और इनके फैंस इंतजार में है इनकी शादी के ऐलान के लिए।जॉन से अलग होने के बाद बिपाशा को हरमन का साथ मिला और अब जॉन पहले ही शादी कर चुके हैं तो बिपाशा के फैंस भी चाहते हैं कि वो भी जल्द ही इस रिश्ते को शादी में बदलें।सुशांत और अंकिता के अफेयर के चर्चे आज के नहीं बल्कि बरसों पुराने हैं। सात साल से ये दोनों ही इस रिश्ते में है पर शादी करने के सवाल पर कोई जवाब नहीं मिलता। हाल ही में इनके इस साल के अंत तक शादी करने की खबरें आई भी पर फिर से सन्नाटा छा गया।फिल्म 'रामलीला' से इनके रिश्ते चर्चा में आए। इसके बाद से कई बार इनकी शादी की अटकलों ने जोर पकड़ा। लेकिन कोई पक्की खबर सामने नहीं आई। बीच में रनवीर दीपिका के परिवार से भी मिले पर उसके बाद भी कोई खास घोषणा नहीं हुई।these bollywwod couples should get married nowपिछले साल इनकी शादी के ऐलान की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी पर बाद में सब कोरी खबर ही निकली। लेकिन उस खबर ने इनके फैंस की चाहत को और बढ़ा दिया। फिलहाल दोनों साथ में फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग में व्यस्त हैं पर इनकी शादी की कोई चर्चा नहीं है।

अभी तक का सबसे खतरनाक जोक ट्रिंग

१ अभी तक का सबसे खतरनाक जोक ट्रिंग... ट्रिंग... हैलो- आंटी जी पायल है? हां बेटा! दोनों पैरों में है! और चप्पल भी है। 

२ पिता- पानी गिर रहा है बेटा- हां फेसबुक में देखा सब का स्टेटस पापा- अरे फेसबुक के कीड़े ऊपर टंकी का पानी गिर रहा! मोटर बंद कर..!! 
३ पत्नी- तुम सारी दुनिया ढूंढो, तो भी मुझ जैसी दूसरी नहीं मिलेगी..... पति - तुम क्या समझती हो? मैं दूसरी भी तुम्हारी जैसी ढूंढूगा ..! हद हो गयी..

४ भिखारी (कार में बैठी सेठानी से)- मैडम, 10 रुपये दे दो.! मैडम ने पैसे दे दिये... भिखारी जाने लगा तभी ...मैडम बोली- बाबा, दुआ तो देते जाओ ..! भिखारी- BMW में तो बैठी है मोटी, अब क्या ...रॉकेट में बैठेगी .!!

भज्‍जी की गर्लफ्रेंड को सचिन ने क्‍यों कहा, ऑल द बेस्‍ट

मुंबई। खबर काफी दिलचस्प है। हरभजन सिंह की गर्लफ्रेंड गीता बसरा की नई फिल्म 'सेकेंड हैंड हस्बैंड'' रिलीज होने वाली है और इसके लिए सचिन तेंदुलकर ने उन्हें 'ऑल द बेस्ट' कहा है। उन्होंने ट्वीट कर गीता बसरा को शुभकामनाएं दी हैं। देखें, मधुर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' का पहला टीजर हुआ रिलीज उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'आपकी आने वाली फिल्म 'सेकंड हैंड हस्बैंड' के लिए बहुत-बहुत शुभकमनाएं'। ये रहा उनका ट्वीट। आपको बता दें कि हरभजन सिंह और गीता बसरा के बीच रोमांस की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं। दोनों अक्सर साथ नजर आ जाते हैं। गीता बसरा कई मौकों पर क्रिकेट स्टेडियम में भी हरभजन सिंह को सपोर्ट करती दिख चुकी हैं। वह मुंबई इंडियंस की सपोर्टर भी हैं।ऐसे में सचिन तेंदुलकर का भी उनकी फिल्म के लिए विश करना बनता है। आपको बता दें कि फिल्म 'सेकेंड हैंड हस्बैंड' में गोविंदा की बेटी टीना आहुजा भी हैं, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री मारने को तैयार हैं। वहीं, पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल उनके हीरो बने हैं। इस फिल्म में धमेंद्र भी नजर आएंगे।

3 जुलाई से देश भर में ‘मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी

नई दिल्ली। मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) 3 जुलाई यानि कल से देशभर में लागू की जाएगी।
डॉट ने मोबाइल ऑपरेटर्स के नेशनल नंबरिंग प्लान में बदलाव किया है। इसके लागू होने पर सर्किल या राज्य से बाहर जाने पर मोबाइल नंबर नहीं बदलेगा।
मौजूदा सिस्टम में अगर किसी व्यक्ति के पास दिल्ली का नंबर है, तो उसे मुंबईपटना या किसी और सर्कल में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। वहां जाने पर अलग नंबर लेना होता है। पर अब ऐसा नहीं होगा। एक ही नंबर पर आप जगह की अदला-बदली कर सकते हैं।
अभी मोबाइल सब्सक्राइबर्स उसी टेलीकॉम सर्किल में सर्विस प्रोवाइडर की अदला-बदली कर सकते हैं। जबकि एमएनपी ने यह सुविधा दिया है कि अब कस्टमर्स को दूसरे राज्यों ओर सर्किल में भी मोबाइल फोन नंबर नहीं बदलना होगा।
पहले इस सर्विस को 3 मई से लागू होना था पर कुछ कारणों से इसमें दो माह की देरी हो गयी।
भारती एयरटेल ने सबसे पहले इसकी शुरूआत कर दी है। एयरटेल ने कहा है कि वह MNP को देश भर में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
भारती एयरटेल ने कहा है कि देश भर में मौजूद मोबाइल यूजर्स को दूसरे राज्य में जाने के बाद अपना नंबर नहीं बदलना पड़ेगा।
ऐसे एक्टिव होगा मोबाइल पोर्टेबिलिटी
- मोबाइल फोन से PORT 10 अंकों का मोबाइल नंबर लिखकर 1900 पर मैसेज करना होगा।
- एसएमएस भेजते ही आपको आठ अंकों का यूनिक पोर्टिंग कोड प्राप्त हो जाएगा।
- इस कोड को एक निर्धारित फार्मेट (एमएनपी)कस्टमर एप्लीकेशन फार्म के साथ कंपनी के आउटलेट पर एक फोटो और एड्रेस प्रूफ जमा कराना होगा।
- नई कंपनी द्वारा आपको नई सिम दी जाएगी। यह सुनिश्चित करने के बाद कि कोई बकाया नहीं है।
- यूजर के खाते से 19 रुपये लिए जाएंगे।

DWC चेयरमैन का आपत्तिजन बयान, सोमनाथ-विश्वास 'एंटी सोशल एलीमेंट'

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह व आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्वास-सोमनाथ भारती में तकरार बढ़ गई है। ताजा मामले में आयोग की अध्यक्ष ने आप नेता सोमनाथ भारती और कुमार विश्वास को असामाजिक तत्व (एंटी सोशल एलीमेंट) कहा है। उन्होंने कहा कि सोमनाथ-विश्वास जैसे समाज को गंदा करते हैं। आयोग की अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि विश्वास के खिलाफ मामला बंद नहीं होगा। हालांकि, बरखा सिंह की इस टिप्पणी पर दोनों आप नेताओँ की प्रतिक्रिया नहीं आई है। एक दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट में कुमार विश्वास-महिला विवाद में बरखा सिंह को झटका लगा था। कोर्ट ने विश्वास पक्ष में कहा था कि पूरे मसले से उनकी मान हानि हुुई है। इस पर विश्वास ने तगड़ा कटाक्ष भी किया था। अब बृहस्पतिवार को बरखा सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि कुमार विश्वास असामाजिक तत्व हैं। इसके साथ उन्होंने सोमनाथ भारती को भी असामाजिक तत्व करार दिया है। कुमार विश्वास को लेकर उन्होंने तर्क देते हुए पीड़ित महिला ने न्याय का आस में महिला आयोग से गुहार लगाई थी, लेकिन आप नेता अपनी ओर से कोई सफाई नहीं दी। आयोग ने विश्वास से तीन बार समन जारी कर पक्ष रखने को कहा। आयोग के समन पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और न ही कोई जवाब दिया। यह बातें इसी ओर इशारा करती हैं कि कुमार विश्वास एक सामाजित तत्व हैं। उनका व्यहार ही यह सब बयां करने के लिए काफी है। 

दया भाभी' करने जा रही हैं शादी, क्या होगा 'जेठालाल' का?

 मुम्बई सब टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की 'दया भाभी' जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। लेकिन यह शादी सीरियल में नहीं उनकी असल जिंदगी में गोही। उनका असली नाम दिशा वाकाणी है। वो मुंबई में रहने वाले गुजराती बिजनेसमैन मयूर के साथ अरेंज मैरिज कर रही हैं।सीरियल में उनका किरदार दर्शकों के दिलो-दिमाग पर इस तरह घर कर गया है कि लोग उन्हें उनके असली नाम से ना बुलाकर दया के नाम से बुलाते हैं। किरदार के चलते उन्हें ज्यादातर लोग गरबा क्वीन के नाम से भी जानते हैं। छोटे परदे पर दया भाभी के संस्कार, डांस और जेठालाल के साथ उनकी मस्ती सभी ने खूब देखी। कपिल गोयल &गौरव शर्मा 

एक साल से कम एड्रेस प्रूफ वालों का भी बनेगा पासपोर्ट

पासपोर्ट के लिए एक साल के एड्रेस प्रूफ की न्यूनतम सीमा जल्द ही समाप्त हो सकती है। नई व्यवस्था से उन लोगों को राहत मिलेगी जोकि नौकरी के चक्कर में एक शहर से दूसरे शहर में आशियाना बदलते रहते हैं।

हाल ही में पासपोर्ट सेवा दिवस पर दिल्ली में हुई तीन दिवसीय बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई। देश भर से आए कई पासपोर्ट अधिकारियों ने न्यूनतम सीमा पर विरोध जताया। मंत्रालय अब जल्द ही इस मामले में ठोस कदम उठाने जा रहा है।

रीजनल पासपोर्ट अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विदेश मंत्रालय पासपोर्ट आवेदन सुधार की दिशा में लगातार काम कर रहा है।

प्रत्येक वर्ष होने वाली बैठक में ऐसे ही मुद्दों पर बात की जाती है कि भारतीय नागरिक को किस प्रकार पासपोर्ट आसानी से उपलब्ध कराया जा सके।

आरपीओ ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी उन आवेदकों को होती है जोकि प्राइवेट नौकरीपेशा होते हैं और नौकरी के चक्कर में एक शहर से दूसरे शहर में ट्रांसफर होते रहते हैं।

कई बार ऐसे लोग एक ही शहर में दस साल से ज्यादा समय बिताते हैं, मगर अपना कोई एड्रेस प्रूफ नहीं बनवा पाते। कई बार वह एक साल से कम समय ही एक पते पर बिता पाते हैं।

ऐसे ही लोगों की परेशानी को देखते हुए यह मुद्दा उठाया गया और न्यूनतम समय सीमा को घटाने की गुजारिश की गई।

आरपीओ का कहना है कि पासपोर्ट के लिए दो बातें आवश्यक होती हैं। एक तो उसकी पुलिस वेरीफिकेशन रिपोर्ट क्लीयर हो, दूसरा वह भारतीय नागरिक हो।

अधिकारी से मिलें आवेदक
आरपीओ नरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पासपोर्ट आवेदन के दौरान किसी एक दस्तावेज में अगर कोई मामूली कमी है और अन्य सभी दस्तावेज दुरुस्त हैं तो ऐसे आवेदन को स्वीकार किया जाएगा। इसके बावजूद अगर कहीं किसी आवेदक को कोई परेशानी होती है तो वह सीधे उनसे मिल सकते हैं।

पुलिस के लिए आसान नहीं टेबलेट से वेरिफिकेशन 
टेबलेट से पुलिसकर्मियों द्वारा पासपोर्ट वेरीफिकेशन योजना आसान नहीं है। हैदराबाद और यूपी में जमीन आसमान का अंतर है। हैदराबाद में जहां ज्यादातर एरिया शहरी है, वहीं यूपी में ज्यादातर ग्रामीण इलाके हैं।

इनमें से कई ऐसे हैं जहां नेटवर्क ही नहीं पहुंचता। ऐसे हालात में इन गांवों में टेबलेट लेकर जब पुलिसकर्मी पहुंचेंगे तो वहां इंटरनेट काम ही नहीं करेगा। विगत दिनों विदेश मंत्रालय में आयोजित तीन दिवसीय बैठक के दौरान हैदराबाद पुलिस ने अपना प्रजेंटेशन दिया था।

कम से कम समय में न केवल वेरीफिकेशन होता है, बल्कि पुलिसकर्मी किसी को वेरीफिकेशन के लिए आवेदक के घर जाना ही पड़ता है, क्योंकि प्रत्येक टेबलेट में जीपीएस सिस्टम लगा है। पुलिसकर्मी की लोकेशन भी रिपोर्ट में आती है।

खेल-खेल में चली गोली, बच्चे की मौत

लोनी आर्य नगर कालोनी में मंगलवार दोपहर ‘चोर-पुलिस’ खेल रहे बच्चों से तमंचे से गोली चल गई, जो मधुर (11) को लगी। उसकी मौत हो गई। हादसे से परिवार में कोहराम मचा है।

पुलिस ने दूसरे बच्चे के पिता को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खेल रहे दोनों बच्चे चचेरे भाई हैं। गोली बच्चे से खुद लगी या दूसरे बच्चे से लगी, यह पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि सहसवान बदायूं निवासी जमुना प्रसाद आर्य नगर कालोनी में परिवार संग रहते हैं। जींस रंगाई फैक्ट्री में कर्मचारी और उनके ममेरे भाई ब्रह्मानंद कश्यप मकान के फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं।

ब्रहमानंद की पत्नी, दो बेटियां और छोटा बेटा गांव गए हुए थे, जबकि 11 वर्षीय बड़ा बेटा तरुण उनके साथ ही रुक गया था। मंगलवार दोपहर तरुण और जमुना प्रसाद का पुत्र मधुर (11) फर्स्ट फ्लोर के कमरे में ‘चोर-पुलिस’ खेल रहे थे।

पुलिस बना तरुण चोर बने मधुर को पकड़ने की कोशिश करने लगा। इस दौरान उन्हें घर में रखा तमंचा दिखा। उनमें से किसी ने तमंचा उठा लिया। खेल के दौरान अचानक तमंचे का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई जो मधुर के पेट में जा लगी।

गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचे, जहां मधुर लहूलुहान पड़ा था। उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बुधवार सुबह जमुना प्रसाद ने लोनी बार्डर थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। एसएचओ लोनी बार्डर वीरेंद्र यादव ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि तमंचा ब्रह्मानंद का है, उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसका कहना है कि सुरक्षा के लिए तमंचा साथ रखता था।

किसने चलाई गोली, हो रही जांच

एसएचओ लोनी बॉर्डर वीरेंद्र यादव ने बताया कि घर में मातम का माहौल देखते हुए बच्चे से पूछताछ नहीं की गई है। ऐसे में यह साफ नहीं हुआ है कि गोली किसने चलाई।

होंडा के शोरूम में आग, 45 गाड़ियां जलीं

जीटी रोड पर राकेश मार्ग के पास राज पैलेस में होंडा शोरूम जलकर राख हो गया। आग बुधवार रात करीब 10 बजे ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट में लगी। 50 से ज्यादा दोपहिया (बाइक-स्कूटी) जल गए।

करीब दो घंटे की मशक्कत कर फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। इस दौरान शोरूम के बाहर जाम लग गया। रात 12 बजे आग बुझने तक जीटी रोड पर जाम लगा रहा।

कोतवाली और साहिबाबाद फायर स्टेशन से 10 गाड़ियां मौकेपर पहुंची। गनीमत रही की हादसे के� वक्त शोरूम बंद था, जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई।

राकेश मार्ग राज पैलेस बिल्डिंग में जेकेएम लीला होंडा शोरूम है। शोरूम बंद था, गार्ड बाहर ड्यूटी पर था। शोरूम से धुआं और आग की लपटें निकलती देख हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

बेसमेंट में लगी आग ग्राउंड फ्लोर पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंची। जीटी रोड पर जाम और बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया। एफएसओ ने बताया कि शोरूम के बेसमेंट में नए वाहन रखे थे।

जो कि आग की चपेट में आ गए। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। शोरूम संचालक का दावा है कि क्षति का आंकलन सुबह हो पाएगा।

कॉलोनी में छाया अंधेरा
आग लगने की वजह से आसपास की कालोनियों की लाइटें भी काट दी गई थीं, लोगों को डर सता रहा था कि कहीं आग फैल न जाए। शोरूम के ऊपर से बिजली के तार जा रहे थे।

20 लोग बिल्डिंग में फंसे 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिल्डिंग में कई परिवार रहते हैं। 20-22 लोग आग के दौरान बिल्डिंग में फंस गए थे, जिन्हें पीछे के रास्ते से सकुशल निकाला गया।

खुलासा : ये रहा शाहिद और मीरा की शादी का कार्ड

नई दिल्ली। शाहिद कपूर की शादी की डेट बिल्कुल करीब आ गई है। वह सात जुलाई को मीरा राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। ऐसे में मेहमानों को शादी के कार्ड भेजे जाने का सिलसिला जारी है अौर अगर आप भी यह कार्ड देखना चाहते हैं तो ये रहा। जी हां, यही है शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी का कार्ड, जो देखने में बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक है। दोनों सात जुलाई को गुड़गांव के उद्योग विहार स्थित ओबरॉय होटल में शादी करने वाले हैं।
इस कार्ड में मीरा राजपूत के माता-पिता बेला और विक्रमादित्य राजपूत और शाहिद के माता-पिता नीलिमा अजीम और पंकज कपूर का नाम लिखा है। साथ में उनकी सौतेली मां सुप्रिया पाठक का भी नाम है।
इस कार्ड के नीचे लिखा है, 'नो गिफ्ट्स प्लीज, ओनली ब्लेशिंग'। इस शादी के बाद शाहिद कपूर 12 जुलाई को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं। वैसे हाल ही में यह भी खबर सामने आई थी कि शाहिद कपूर ने अपनी शादी का पहला कार्ड अपनी एक्स गर्लफ्रेंड यानी करीना कपूर को भेजा है।
इससे पहले करीना कपूर ने कहा था कि अगर शाहिद कपूर उन्हें अपनी शादी में बुलाते हैं तो वह जरूर जाएंगी। चर्चा ये भी है कि शाहिद कपूर की होने वाली पत्नी मीरा राजपूत भी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नजर आएंगी, जहां वो पूरी दुनिया से उनका परिचय कराएंगे।
आपको बता दें कि शाहिद कपूर पहली बार इस इस शो के जरिए टीवी पर डेब्यू करने जा रहे हैं और वह इस शो में माधुरी दीक्षित की जगह जज की कुर्सी पर नजर आएंगे।

चेकिंग में बिना टिकट पकड़े गए 15 दारोगा

लखनऊ। अवध-असम एक्सप्रेस में टीटीई पर धौंस जमाकर बिना टिकट सफर करते उत्तर प्रदेश पुलिस के 15 दारोगा पकड़े गए। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को रिपोर्ट भेजने की चेतावनी देने पर सभी ने चुपचाप जुर्माना भर दिया। पकड़े गए दारोगा तो बस बानगी भर हैं। हर दिन ट्रेनों में सैकड़ों की संख्या में दारोगा फ्री में चलते हैं। न तो उनके पास टिकट होता है न पास और न ही एमएसटी।
मंगलवार को मुरादाबाद के सीनियर डीसीएम पुष्पराज और एसीएम एएन पाठक ने टीम के साथ शाहजहांपुर से रामपुर तक गुवाहटी से लालगढ़ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस में चेकिंग शुरू की। उत्तर प्रदेश पुलिस के 15 दारोगा एसी थ्री व स्लीपर कोच में सफर करते मिले। टिकट मांगने पर वे टीटीई को धमकी दे रहे थे। दोनों अधिकारियों ने उनको पकड़ लिया। पूछताछ की तो दारोगा बोले कि हम स्टॉफ से जुड़े हैं और स्टॉफ टिकट नहीं खरीदता है। सभी दारोगा वर्दी में थे। तैनाती स्थल पूछने पर टालमटोल करने लगे। सीनियर डीसीएम ने उन्हें फटकार लगाई और मामले की रिपोर्ट डीजीपी को भेजने की चेतावनी दी तब उन्होंने किराये व जुर्माने का तत्काल भुगतान कर दिया। इसके अलावा 116 बिना टिकट यात्रियों को भी पकड़ा गया। उनसे 48600 रुपये जुर्माना वसूला। उधर, एसीएम एमसी त्रिपाठी ने छापामार दल के साथ दलपतपुर में ट्रेनों की चेकिंग की। 13 ट्रेनों में 175 बिना टिकट यात्री पकड़े गए, जिससे 75 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

मुंबई के व्यापारी से शादी करेंगी 35 साल की 'दया भाभी'

तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की 'दया भाभी' यानी दिशा वाकाणी जल्द शादी करने जा रही हैं।
दिशा वाकाणी को ज्यादातर लोग 'गरबा क्वीन' के नाम से जानते हैं। अब यही 'गरबा क्वीन' जल्द ही मुंबई में रहने वाले गुजराती बिजनेसमैन को जीवनसाथी बनाएंगी। यह अरेंज मैरिज है। दोनों ही परिवार इस शादी की खबर को छुपा कर रखना चाहते हैं। खबर तो तब बाहर आई जब एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कह दिया है कि दिशा वाकाणी शादी कर रही हैं। उन्होंने कहा 'मैं ज्यादा तो नहीं जानता, लेकिन वे शादी करना चाहती हैं।'
2008 से वे लगातार 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में काम कर रही हैं। इस सीरियल से से ही उन्हें असली पहचान मिली। दिशा वाकाणी टीवी सीरियल्स के अलावा बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। 'कमसिन : द अनटच्ड', 'फूल और आग', 'देवदास', 'मंगल पांडे : द राइजिंग', 'सी कंपनी', 'जोधा अकबर' में उनके छोटे रोल रहे हैं।

सनी लिओनी के लिए तो बच्चों जैसी हैं ये बातें

पॉर्न की दुनिया से निकलकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सनी लिओनी इन दिनों बेहद नाराज हैं। उनकी नाराजगी की वजह हैं राखी सावंत और सेलिना जेटली। खुद को लेकर राखी और सेलिना की आधारहीन बातों को सनी ने बचकाना करार दिया है।
सनी ने कहा 'यह बेहद गैर जिम्मेदार और आधारहीन टिप्पणियां हैं। किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस को इस तरह की टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए। ये उनकी परेशानी है और मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।'
सनी ने कहा 'मैं यहां अच्छे काम के लिए आई हूं और मेरा ध्यान उसी पर है।'
राखी सावंत ने सनी पर हमला बोलते हुए कहा था कि उन्हें वहीं लौट जाना चाहिए जहां से वे आई हैं। वहीं सेलिना ने सनी और उनके पति पर अपना किराए पर दिया मकान हड़पने की कोशिश का आरोप लगाया था।

जान‌िए, जुलाई महीने में कहां क‌ितनी होगी बरसात

जून के महीने से मेघों ने देश के अधिकतर भागों में� झमाझम बरसाना शुरू कर दिया है। जबक‌ि आशंक यह जताई जा रही थी क‌ि इस साल मानसून कमजोर रहेगा और देश के कई भागों में सूखा पड़ सकता है। इस आशंका को खार‌िज करते हुए मानसून ने मुंबई और गुजरात में जमकर पानी बरसाया और बाढ़ के हालात पैदा कर द‌िए।

पढ़ें, धन और खुशहाली लाने वाले वास्तु के 15 खास टिप्स, फायदा खुद महसूस करेंगे

मेदिनी ज्योतिष के दृष्टिकोण से देखें तो इस वर्ष अच्छे मानसून के आसार हैं और वर्षा 97 फीसदी से 102 फीसदी के बीच हो सकती है। ज्योतिषशास्त्र के इस आंकलन का आधार ग्रहों का गोचर और आकाशीय लक्षणों का अध्ययन है।

जेठ के पिछले महीने के अंतिम दस दिनों में पड़ी गर्मी और बाद में आषाढ़ पूर्णिमा, जो की 2 जून को थी, उस दिन हुई बरसात ने अच्छे मानसून का दैवीय संकेत दिया है।" गौरतलब है की इससे पहले 2 जून को भारतीय मौसम विभाग ने कमजोर दक्षिण-पश्चिम मानसून की भविष्वाणी करते हुए 88 फीसदी बारिश होने की संभावना जताई थी।

प्रदेश में फिर से शुरू होगी कन्या विद्याधन योजना

प्रदेश में एक बार फिर से कन्या विद्याधन योजना शुरू होगी। इसके लिए पैसों की व्यवस्‍था कर दी गई है। 

इंटर पास मेधावी छात्राओं को कन्या विद्याधन देने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए 300 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। 

प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने शासनादेश जारी करते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा को निर्देश दिया है कि जिलेवार छात्राओं की संख्या के आधार पर पैसे का आवंटन जल्द कर दिया जाए, जिससे मेधावी छात्राओं को कन्या विद्याधन का लाभ दिया जा सके।

राज्य सरकार ने इंटर पास मेधावी छात्राओं को 30,000 रुपये देने का निर्णय किया है। इसके लिए 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था इस वित्तीय वर्ष के लिए की गई। वर्ष 2015 की इंटर पास करीब 99,000 छात्राओं को कन्या विद्याधन का लाभ इस साल दिया जाना है। 

प्रत्येक जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई और आईसीएसई से इंटर पास छात्राओं को मिले प्राप्तांकों के अवरोही क्रम में मेरिट तैयार की जाएगी। इनमें 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक व 21 प्रतिशत अनुसूचित जाति, जनजाति की छात्राएं होंगी।

योजना के अंतर्गत कुल राशि में 75 प्रतिशत यूपी बोर्ड तथा 25 प्रतिशत सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड की मेधावी छात्राओं में बांटी जाएगी। इस 25 प्रतिशत राशि में 75 प्रतिशत सीबीएसई और 25 प्रतिशत आईसीएसई बोर्ड की मेधावी छात्राओं में बांटी जाएगी।

उत्तराखंड में बादलों ने मचाया 'कोहराम', उफान पर नदियां

उत्तराखंड में कुमाऊं में तीसरे दिन भी भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। उधर, नदियों के उफान पर होने से लगातार बाढ़ का खतरा बना हुआ है। द्वाराहाट के सुरईखेत बिठोली में छत टूटने से 80 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई।

हल्द्वानी अल्मोड़ा एनएच समेत पूरे कुमाऊं में दर्जनों मार्ग क्षतिग्रस्त होने से छोटे-बड़े वाहन जहां-तहां फंसे पड़े हैं। अल्मोड़ा जिले में कई पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त होने से पानी का संकट गहराया गया है। बिजली की लाइनों को भी क्षति पहुंचने से कई गांवों में अंधेरा पसरा है।

रामगंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है जबकि अन्य नदियां भी उफान पर हैं। लगातार जारी बारिश से दर्जनों मकानों को भी क्षति पहुंची है।

नैनीताल जिले में हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग भवाली में मस्जिद तिराहे के पास धंसने से एनएच पर भारी वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। इस दौरान यहां एक ट्रक डेढ़ सौ फुट गहरी खाई में गिर गया। चालक ने कूदकर जान बचाई।

जिलाधिकारी दीपक रावत ने क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण कर एनएच में भारी वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है। अल्मोड़ा और रानीखेत आने जाने वाले भारी वाहन अब वाया भीमताल होकर आ जा रहे हैं।

भवाली डिपो कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनएच में भारी वाहनों की आवाजाही प्रभावित होने से बुधवार को नैनीताल-देहरादून, नैनीताल-रामनगर-देहरादून और नैनीताल-मसूरी बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं।अल्मोड़ा जिले में बुधवार सुबह करीब दस बजे से अपराह्न तक जोरदार बारिश हुई। मलबा आने से जिले की 35 आंतरिक सड़कें बंद हो गई हैं। जिले में बारिश से जिले में अब तक 35 मकानों को क्षति पहुंची है। इनमें 24 मकानों को आंशिक और 11 मकान को तीक्ष्ण क्षति हुई है।

चौखुटिया क्षेत्र में पिछले 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। अल्मोड़ा जिले में अधिकांश मोबाइल टावर और इंटरनेट सेवाएं ठप हो गई हैं। बागेश्वर जिले की गरुड़ तहसील क्षेत्र में दो दिन से हो रही बारिश ब्लॉक के 84 गांवों में ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त गया है।

लाहुर, गोमती घाटी के 24 से अधिक गांवों का ब्लाक मुख्यालय से संपर्क कट गया है। भारी बारिश को देखते हुए एसडीएम ने पटवारियों से मुख्यालय में बने रहने के निर्देश दिए हैं।

पिथौरागढ़ जिले में जिले में बुधवार को लगातार तीसरे दिन बारिश जारी रही। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. आनंद शर्मा ने बताया कि ताजा सिस्टम का असर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। गुरुवार से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है लेकिन अगले दो-तीन दिन में फिर से बारिश का क्रम शुरू हो जाएगा। कृषि वैज्ञानिक डा. आरके सिंह ने कहा कि धान की फसल के लिए यह बारिश बेहद फायदेमंद है।

ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर काशीपुर जसपुर के बीच कुंडा-हेमपुर डिपो-प्रतापपुर सड़क ग्राम नवलपुर में ढेला नदी पुल किनारे बाढ़ के पानी से कट गया। करीबन 50 गांवों का संपर्क गढ़ीनेगी कुंडा, काशीपुर से कट गया है। रामनगर से हरिद्वार देहरादून आने जाने वालों को अब काशीपुर होकर जाना पड़ेगा। जिससे करीब दस किमी दूरी बढ़ जाएगी।अचानक तेज बारिश और बादलों से हुए अंधेरे के कारण धारचूला से एक बीमार किशोर समेत सात लोगों (दो पायलट) को लेकर देहरादून जा रहे हेलीकॉप्टर को टनकपुर के बस्तिया गांव के पास किरोड़ा रोखड़ स्थित मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

इससे पहले कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचते, हेलीकॉप्टर ने देहरादून के लिए उड़ान भर दी। बीमार किशोर के साथ उसके पिता, क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख नेत्र सिंह कुंवर भी गए हैं। धारचूला के खेतगांव निवासी खुशाल सिंह का बेटा जतिन (14) पिछले कुछ दिन से बीमार है।

ब्लाक प्रमुख नेत्र सिंह कुंवर ने देहरादून पहुंचने के बाद फोन पर बताया कि यह जतिन काफी बीमार है। धारचूला के अस्पतालों में दिखाने के बाद उसे कोई फायदा नहीं हुआ तो उसे देहरादून ले जाने का फैसला लिया गया। राज्य सरकार की ओर से उसे को देहरादून तक ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कराई गई थी।

अभी उसे देहरादून के अस्पताल में दिखाने की तैयारी चल रही है। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि राज्य सरकार ने बीमार और बुजुर्ग लोगों की मदद के लिए ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की है। इधर, बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे बारिश के बीच बस्तिया गांव के पास किरोड़ा रोखड़ में अचानक एक हेलीकॉप्टर के उतरने से कौतूहल हो गया।

लोग भीगते हुए हेलीकॉप्टर देखने पहुंच गए। सूचना पर एसडीएम नरेश दुर्गापाल, तहसीलदार हरीराम और प्रभारी कोतवाल विनोद यादव मौके पर पहुंचे, लेकिन हेलीकॉप्टर देहरादून के लिए दोबारा उड़ान भर चुका था। प्रत्यक्षदर्शी ग्राम प्रधान नवीन बोहरा ने बताया कि अचानक मौसम खराब होने से पायलट ने किरोड़ा रोखड़ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई।

जनता को मिली फौरी राहत, पेट्रोल-डीजल के दाम घटे

नई दिल्ली। महंगाई की मार झेल रही जनता को फौरी राहत मिली है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती कर दी है। घटी हुई कीमतें आधी रात से लागू हो जाएंगी।
जान लें कि पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 71 पैसे सस्ता हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनीज के सूत्रों ने संकेत किया था कि यदि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत का यही ट्रेंड रहता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमत कम हो सकती है।

नशे में टल्ली होकर डांस करने लगी टीचर और फिर..

शराब के नशे में टल्‍ली एक टीचर सरेआम डांस करने लगी। यह कभी जोर से चिल्लाती तो कभी सड़क पर लेट कर जोर जोर से गाने लगती। शराब के नशे में चूर इस महिला अध्यापिका ने खूब हुड़दंग मचाया। मामला हिमाचल के जिला कांगड़ा के राजपुर चौक का है।

अध्यापिका ने इस कद्र हुड़दंग मचाया कि तंग आकर लोगों को पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जमानत पर रिहा किया। पुलिस ने महिला का मेडिकल करवा लिया है। इसमें नशे की पुष्टि हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके के एक स्कूल में कार्यरत इस महिला अध्यापिका ने जमकर शराब पी ली थी। यह महिला अपनी कार में ड्राइवर और दो बच्चों के साथ जब राजपुर चौक पर पहुंची तो उसने जमकर हुड़दंग मचाया। महिला चौक पर जोर-जोर से चिल्ला रही थी।यही नहीं महिला कभी चौक पर लेट रही थी तो कभी डांस भी कर रही थी। महिला के इस रवैये को देख वहां मौजूद लोगों ने उसे समझाया, लेकिन नशे में धुत महिला ने किसी की न मानी और जमकर हुड़दंग मचाया। इससे तंग लोगों ने मौके पर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस को भी महिला को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

महिला की हरकत को देख पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया। इसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया। पंचरुखी पुलिस चौकी के प्रभारी भूप सिंह सेन ने बताया कि महिला ने शराब पी रखी थी। राजपुर चौक पर उसने जमकर हुड़दंग मचाया। महिला का मेडिकल करवाया है।

डीएसपी पालमपुर ने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर जनता की शांति भंग करने पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया है।

मम्मी घर चलो.. चिल्लाते रहे बच्चे
नशे में चूर महिला की हरकतों से तंग महिला अध्यापिका के बच्चे भी उसे कहते रहे.. मम्मी घर चलो। लेकिन, महिला नशे में इस कद्र चूर थी कि उसने अपने बच्चों की बात तक नहीं मानी। बताया जाता है कि कार में महिला का चालक भी था।