This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Monday 7 December 2015

मायावती ने विवादित ढांचे को बताया 'बाबरी मस्जिद', मोदी सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली (7 दिसंबर): विवादित ढांचा विध्‍वंस यानी छह दिसंबर की बरसी पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। यही नहीं उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्‍यतिथि के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में अयोध्या के विवादित ढांचे को 'बाबरी मस्जिद' करार दिया है। आरएसएस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों ने 'बाबरी मस्जिद' को गिराया है।
मायावती का यह बयान आरएसएस प्रमुख के उस बयान का जवाब था जिसमें उन्होंने अपने जीते-जी राम मंदिर के बनने की बात की थी। बाबा साहब का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वो धर्मनिरपेक्ष थे। लेकिन संप्रादायिक ताकतों ने यह विध्वंस (बाबरी मस्जिद) उनके पुणतिथि के दिन किया।
उन्होंने मोदी सरकार पर दलित औरर मुस्लिमों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में सांप्रदायिकता का जहर घोल रही है। गौरतलब है कि यूपी में 2017 में विधानसभ चुनाव होने हैं, ऐसे में मायावती मुस्लिम वर्ग को रिझाने की कोशिश में है। इसके लिए वो एड़ी-चोटी का जोड़ लगा रही हैं।
दलितों के अपमान को बीजेपी कर रही नजरअंदाज
मायावती ने कहा कि बड़े पदों पर बैठे लोगों द्वारा दलितों और मुस्लिमों पर किए जा रहे बयानबाजी को मोदी सरकार नजरअंदाज कर रही है। ऐसा करके वह इस वर्गों का अपमान कर रही है।

बाबा रामदेव के आटा नूडल्स में मिले कीड़े

नई दिल्ली(7 दिसंबर): योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि मैगी को लॉन्च हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं। लेकिन बाबा रामदेव के कंपनी की ये मैगी विवादों में आ गई है।
हरियाणा के जींद में पतंजलि के मैगी में कीड़े मिलने की खबर आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कीड़े मैगी के बंद पैक में मिले। ये पैक नरवाना के ही स्वदेशी स्टोर से खरीदा गया था। दुकानदार ने माना कि मैगी का पैक उनके दुकान से ही खरीदा गया था।
वहीं मैगी का पैक खरीदनेवाला युवक अब पतंजलि के खिलाफ केस दर्ज कराना चाहता है। बता दें इससे पहले भी बाबा रामदेव की ये मैगी विवादों में आई थी। FSSAI ने आरोप लगाया था कि उन्होंने आटा नूडल्स के लिए पतंजलि को इजाजत नहीं दी।

सुल्तान' में सलमान की 'बेगम' नहीं बनेंगी परिणीति चोपड़ा

मुंबई (7 दिसंबर):एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने दंबग सलमान खान स्टारर फिल्म 'सुल्तान' में ना होने की खबर बताई है। जिसको डायरेक्ट अली अब्बास जाफरी कर रहे हैं। खबर थी कि परिणीति फिल्म में सलमान के साथ मुख्य किरदार में नजर आएंगी। लेकिन, परिणीति ने रविवार को ट्विटर पर स्पष्ट किया कि वो फिल्म का हिस्सा नहीं है।

रविवार को परिणीति ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं 'सुल्तान' नहीं कर रही हूं। कृपया सभी अटकलों और अफवाहों को विराम दें। जब सही वक्त आएगा तो मैं अपनी अगली फिल्म की घोषणा करूंगी।'

गौरतलब है साल 2011 में आई फिल्म 'लेडिस वर्सेस रिकी बहल' के साथ परिणीति ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी। उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'किल दिल' थी, जो नवंबर 2014 में रिलीज हुई थी।

फिल्म 'सुल्तान' के पहले ऑडियो टीजर से खुलासा हुआ है कि सलमान इसमें पहलवान की भूमिका में दिखेंगे। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।
फिलहाल सलमान फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि फिल्म की एक्ट्रेस को कास्ट करना अभी बाकी है।