This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Saturday 27 June 2015

बाथरुम में खुद ही सर्जरी कर हटा दिया ट्यूमर

चीन के कुआनझोऊ शहर में रहने वाले 41 वर्षीय यू येफई ने अनोखा कारनामा किया है। उनकी फेशियल बोन यानी चेहरे की हड्डी में ट्यूमर हो गया था। डॉक्टर ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी, लेकिन यू के पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे।
ऐसे में यू ने खुद ही सर्जरी करने का फैसला किया। उसने इस साल 20 मई से अब तक खुद अपने बाथरूम में 10 से अधिक बार अपनी सर्जरी की और ट्यूमर को निकाल दिया। हर बार सर्जरी में करीब 30 मिनट का समय लगता था। सर्जरी करने के लिए उसने सर्जिकल सीजर सहित अन्‍य जरूरी उपकरण अस्‍पताल से खरीदे थे।
शीशे के समाने खड़े होकर उसने अपनी सर्जरी खुद ही कर डाली। इसके बाद उसने 13 बार कीमोथैरेपी कराई। यू अब ठीक महसूस कर रहा है और डाक्टरों ने भी सर्जरी को सफल बताया है। हर बार सर्जरी करने से पहले वह अपने उपकरणों को स्‍टरलाइज करता था। उसे पहली बार ट्यूमर का पता फरवरी 2014 में चला था।

जब जीजा पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, बहन बोली 'चल झूठी'

गुड़गांव। शहर में एक युवती ने अपने जीजा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, युवती की बहन ने उसे झूठा बताते हुए पति को बेगुनाह बताया है। छेड़छाड़ मामले में पत्नी के पति के साथ हो जाने से पुलिस कार्रवाई करने से पहले आरोप को लेकर छानबीन में जुटी है। भोंडसी थाना क्षेत्र में एक युवती ने बृहस्पतिवार शाम भोंडसी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि सुबह जीजा ने मेरे साथ छेड़छाड़ की। घर में ही मेरा हाथ पकड़ लिया। उसने बताया कि करीब डेढ़ साल से वह अपनी बहन के घर ही रह रही है। मां की मौत हो चुकी है, जबकि पिता पलवल में रहते हैं। पिता अक्सर शराब पीकर उसे पीटते हैं, इसलिए वह बहन के घर रह रही है। युवती का जीजा बोलेरो को बुकिंग पर चलाता है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर परिवार के लोगों से पूछताछ की, लेकिन उसकी बहन ही अपने पति के पक्ष में खड़ी हो गई है। भोंडसी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

यूपी में लुटेरों ने एटीएम मशीन को काट तो दिया लेकिन वह ले ना सके

यूपी के रायबरेली में लुटेरों ने एटीएम मशीन को तोड़ दिया। लेकिन एटीएम मशीन के बॉक्स को तोड़ने के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि नोट न चुरा पाए। रायबरेली शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की रात एक्सिस बैंक के एटीएम में लूट का प्रयास किया गया। लूट में असफल होने पर बदमाशों ने मशीन तोड़ दी। सुबह घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम का मुआयना किया।गोराबाजार में एक्सिस बैंक का एटीएम लगा है। रात में बदमाशों ने एटीएम में लूट का प्रयास किया। उन्होंने एटीएम मशीन को तोड़ दिया, लेकिन रुपया लूटने में सफल नहीं हो सके। बताते हैं कि आसपास के कुछ लोगों की जानकारी होने के चलते बदमाश भाग गए।मजे की बात यह थी कि उस वक्त एटीएम में गार्ड भी तैनात नहीं था। सुबह एटीएम मशीन टूटी होने पर घटना की जानकारी हुई।कोतवाल विपिन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। एएसपी राममूरत यादव का कहना है कि एटीएम में लूट का प्रयास हुआ है। जांच कराई जा रही है। 

ये होंगे बॉलीवुड के नए राम-लखन!

मुंबई। वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से साथ में एक्टिंग की शुरुआत करने वाले वरुण और सिद्धार्थ एक बार फिर से बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। कुशाल टंडन को बड़े पर्दे पर देखने के लिए करना होगा अभी और इंतजार एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर है कि दोनों को 'राम लखन' की रीमेक के लिए साइन कर लिया गया है। इसका औपचारिक ऐलान जल्द ही हो जाएगा। खबर के मुताबिक इस रीमेक में सिद्धार्थ बड़े भाई के रोल में होंगे जबकि वरुण छोटे भाई का किरदार निभाएंगे। 1989 में आई फिल्म 'राम लखन' में जैकी श्रॉफ ने बड़े भाई का जबकि अनिल कपूर ने छोटे भाई का रोल किया था। बेबसाइट के सूत्र ने कहा, 'इस रीमेक में सिद्धार्थ राम बनकर जैकी का किरदार निभाएंगे जबकि वरुण लखन बनेंगे जिसे अनिल कपूर ने निभाया था।' अपने सौतेले बेटे के साथ कहां घूम रही हैं करीना कपूर? पिछले साल अगस्त में करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से ऐलान किया गया था कि रोहित शेट्टी और करण जौहर मुक्ता आर्ट्स के सहयोग से 2016 में 'राम लखन' पेश करने जा रहे हैं। इस फिल्म में राम और लखन के रोल के लिए वरुण-सिद्धार्थ और अर्जुन कपूर-रणवीर सिंह के नामों को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। आखिरकार फिल्म वरुण और सिद्धार्थ की झोली में आ गई। ये फिल्म 2016 में रिलीज हो सकती है। खैर देखना ये है कि फिल्म में वरुण और सिद्धार्थ के ऑपोजिट किन एक्ट्रेसिस को साइन किया जाता है। करिश्मा और उपेन ने साथ में साइन की पहली फिल्म गौरव शर्मा 

बेकाबू कार ने दंपत्ति को दी खौफनाक मौत, दहला देंगी तस्वीरें

हिमाचल के ऊना में बेकाबू कार ने साइकिल सवार दंपत्ति को रौंद डाला। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक की भी मौत हो गई।दंपत्ति के कुचले शव सड़क पर देख हर कोई सहम गया। बाद में पता चला कि दोनों खेत के लिए जा रहे थे।हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कार चालक को नींद की झपकी आ गई जिससे कार बेकाबू हो गई। इससे साइकिल इसकी चपेट में आ गई।मृतक जीत सिंह अपनी पत्नी के साथ मक्की बीजने अपने खेत जा रहा था। तेज रफ्तार कार साइकिल को रौंदते हुए सड़क किनारे सफेदे के पेड़ से जा टकराई। इससे चालक की भी मौत हो गई।वहीं, हादसे के घायलों के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ है।

कार में दम घुटने से दो मासूमों की मौत

वाराणसी (27 जून): वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहां दो बच्चों की कार में दम घुटने से मौत हो गई। दरअसल बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे और खेल-खेल में वह घर के पास खड़ी कार में बंद हो गए।
बताया जा रहा है कि कार में सेंट्रल लॉक था जिस कारण कार के दरवाजे बंद हो गए। घंटों तक बच्चे कार में बंद रहे और घर में किसी को इस बात की खबर नहीं लगी। जब तक किसी को पता चलता तब तक बच्चों की मौत हो गई। मारे गए दोनों बच्चे भाई-बहन थे। एक का नाम सत्यम था जिसकी उम्र छह साल थी जबकि बहन का नाम मुस्कान था और उसकी उम्र चार साल की थी।
जब घरवालों को इसके बारे में पता चला तो उन्‍हें कार से निकालकर अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया। बच्चों की मौत से नाराज परिवार ने जमकर हंगामा किया और अब परिवार ने कार मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सलमान ही नहीं इन 10 सितारों ने भी लगाए हैं कोर्ट के चक्कर

सबके भाईजान यानी सलमान खान को मुंबई सेशंस कोर्ट ने हिट एंड रन केस के सभी मामलों में दोषी करार दिया है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि सलमान खान के अलावा भी कई ऐसी बॉलीवुड हस्तियां हैं जिन्‍हें किसी न किसी वजह से अदालत के खूब चक्‍कर लगाने पड़े हैं:

भूख के चक्कर में दर्दनाक तरीक से गई अजगर की जान

20 जून को ली गई यह तस्वीर बीती 26 तारीख को सामने आई है. यह तस्वीर साउथ अफ्रीका के लेक इलैंड गेम रिसर्व के पास की हैतस्वीर में आप एक अदमी को इस सांप का पेट काटते हुए देख सकते हैं. इस पाइथान का पेट इसलिए काटना पड़ा क्योंकि इसने एक साही को खा लिया था.चूंकी इस साही का वजन 13 किलो से अधिका था और इतने वजन ने सांप की हालत ख़राब कर दी. 12 मीटर लंबे इस सांप की मौत का प्रमुख कारण साही के शरीर में लगे कांटे बनेकांटो से सांप के पेट में कई जगह चोट लगी और सांप की जान चली गई

दिनदहाड़े फायरिंग, लूट और CCTV कैमरा और भी...

गाजियाबाद के मुरादनगर में गुरुवार को बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप को दिनदहाड़े लूट लिया. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

तो फिलहाल बच गई वसुंधरा की कुर्सी, खतरा टला

ललित मोदी की मदद कर मुसीबतों में घिरी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ कार्रवाई का मामला फिलहाल टल गया है। भाजपा के साथ-साथ अब संघ भी इस मामले में फिलहाल वसुंधरा के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का पक्षधर है। 

सरकार और पार्टी का सारा ध्यान अब इस विवाद से निकलने के लिए ललित मोदी को भारत ला कर कानून का सामना कराने पर टिक गया है। 

इस बीच वसुंधरा की ओर से पार्टी नेतृत्व को सफाई पेश करने वाले राष्ट्रीय सह संगठन महासचिव सौदान सिंह ने शुक्रवार को संघ नेतृत्व को भी मुंबई में वसुंधरा के पक्ष से अवगत कराया। 

सौदान ने पार्टी के संगठन महासचिव रामलाल की उपस्थिति में भाजपा के प्रभारी कृष्णगोपाल और वरिष्ठ नेता भैयाजी जोशी के समक्ष वसुंधरा का पक्ष रखा। बताते हैं कि इस मामले में वसुंधरा के पक्ष से संघ संतुष्ट है। इस बीच पार्टी नेतृत्व में विवाद का केंद्र फिर से दिल्ली केबन जाने के कारण वसुंधरा को शुक्रवार को राजस्थान में ही बने रहने का निर्देश दिया। 

माना जा रहा है कि वसुंधरा अब शनिवार को दिल्ली आएंगी और नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के बाद बिना किसी वरिष्ठ नेता से मुलाकात के वापस राजस्थान लौट जाएंगी। 

उल्लेखनीय है कि वसुंधरा की मुसीबत उस समय ज्यादा बढ़ गई थी, जब मोदी के पक्ष में उनकी ओर से दिया गया हलफनामा सामने आया था। 

इसके बाद वसुंधरा के खिलाफ कार्रवाई के मामले में पार्टी दो धड़े में बंट गई थी। वैसे भी वसुंधरा पर कार्रवाई करने वाले खेमे को उनकी ओर से बगावती तेवर दिखाने का भी डर सता रहा था।वसुंधरा राजे की कुर्सी पर से खतरा फिलहाल टल गया है। लंबी माथापच्ची के बाद भाजपा के साथ अब संघ ने भी वसुंधरा के बचाव का फैसला किया है। इस क्रम में वसुंधरा की सफाई से पार्टी नेतृत्व को अवगत कराने के बाद सौदान ने शुक्रवार को संघ को भी पूरे मामले की जानकारी दी। 

सूत्रों के मुताबिक सौदान ने संघ नेतृत्व को बताया कि वसुंधरा ललित के समर्थन में कभी लंदन की अदालत में पेश होने से इंकार किया था। इस दौरान सौदान ने संघ नेतृत्व को वसुंधरा और ललित मोदी के बीच दोस्ती केबाद अरसे से जारी तनातनी से भी अवगत कराया। 

इस बीच अपना पक्ष रखने शुक्रवार को दिल्ली आने वाली वसुंधरा ने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर अपना दौरा रद्द कर दिया। पार्टी नेतृत्व को डर था कि अगर वसुंधरा दिल्ली आती तो केंद्र की राजनीति में एक बार फिर पूरे प्रकरण पर सियासी हलचल तेज हो जाती। 

माना जा रहा है कि शनिवार को नीति आयोग की बैठक में शिरकत करने के लिए यहां आने वाले वसुंधरा किसी नेता से अलग से मुलाकात नहीं करेंगी। 

वनडे क्रिकेट टीम में बदले गए नियम, गेंदबाजों को होगा फायदा

बारबडोस(27 जून):अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद्(आईसीसी) ने वनडे क्रिकेट के नियमों में बदलाव किया है। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था की बारबडोस में सालाना कांफ्रेंस में चार नए नियमों में को मंजूरी दी गई जो पांच जुलाई से लागू होंगे।
नए नियमों से गेंदबाजों को मदद मिलेगी, साथ ही बल्लेबाजों को भी फायदा होगा। अनिल कुम्बले की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट कमिटी ने मई में इन बदलावों की सिफारिश की थी।
ये हैं नए नियम
1. अब हर नोबॉल पर फ्री हिट। इससे पहले सिर्फ ओवर स्टेपिंग नोबॉल पर ही फ्री हिट मिलती थी।
2. बैटिंग पावरप्ले समाप्त।
3. 41-50 ओवर के दौरान 30 गज के घेरे के बाहर पांच खिलाड़ी रखे जा सकेंगे।
4.पहले 10 ओवर में कैचिंग फील्डर(स्लिप/करीबी फील्डर) लगाने की अनिवार्यता समाप्त।

नए नियमों से गेंदबाजों को फायदा होगा। पिछले कुछ सालों में लागू किए गए नए नियमों के चलते वनडे क्रिकेट का पलड़ा बल्लेबाजों की तरफ झुक गया था जिसके चलते नियमों सुधार की मांग उठ रही थी। एन श्रीनिवासन की अध्यक्षता वाली आईसीसी चीफ एग्जिक्यूटिव कमिटी ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दी। इस बारे में जानकारी देते हुए आईसीसी के एग्जिक्यूटिव डेविड रिचर्डसन ने बताया कि, वर्ल्ड कप के बाद हमने वनडे नियमों की समीक्षा की। नियमों में बड़े बदलाव की जरूरत नहीं थी लेकिन इस फॉर्मेट को दर्शकों के लिए आसान बनाना चाहते थे। गेंद और बल्ले के बीच संतुलन बनाना भी मकसद था।

फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' को लेकर सेंसर बोर्ड को नोटिस

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' को लेकर केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस पर कोर्ट ने 30 जून को जवाब भी मांगा है। फिल्म 28 जून को रिलीज होनी है। फिल्म साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता काशीनाथ सिंह की पुस्तक 'काशी का अस्सी' विशेष रूप से उसके अध्याय 'पांडेय कौन कुमति तोहेन लागी' पर आधारित है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक जनहित याचिका पर न्यायमूर्ति अरुण टंडन तथा न्यायमूर्ति अनिल कुमार ने कुछ आपत्तियों को लेकर आज केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। इस मामले में फिल्म सेंसर बोर्ड को भी नोटिस जारी कर 30 जून को जवाब देने को कहा गया है।
अभी इस फिल्म का जगह-जगह पर सिर्फ प्रीव्यू चल रहा है। जिसमें कुछ आपत्तिजनक बातों को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई थी।
इससे पहले भी वाराणसी में लोग इसके विरोध में खड़े हुए। बीते रविवार को फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' के लीक ट्रेलर में गाली-गलौज को लेकर एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस साक्षी तंवर सहित डायरेक्टर के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज कराई गई। यह एफआईआर सर्वजन जागृति सभा की ओर से दर्ज कराई है।
एफआईआर में सनी देओल, रविकिशन, साक्षी तंवर, सौरभ शुक्ला के अलावा डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी के भी नाम हैं। बुद्धिजीवी समाज हो या संत समाज सभी जगह इस फिल्म को लेकर अब रोष है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग वाराणसी के अस्सी मोहल्ले और उसके आस पास हुई है।
उपन्यास के मुख्य किरदार तन्नी गुरु रहे हैं जिसकी भूमिका फिल्म में सनी देओल निभा रहे हैं जबकि और दूसरे चरित्र में भोजपुरी स्टार रवि किशन हैं।

करिश्मा और उपेन ने साथ में साइन की पहली फिल्म

मुंबई। डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 7' की जोड़ी उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना ने साथ में एक फिल्म साइन की है। इस फिल्म का निर्देशन एक चीनी निर्देशक एड लियू करेंगे।
करिश्मा ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'चीनी निर्देशक के साथ फिल्म साइन करके बेहद उत्साहित हूं।'