This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Saturday 31 October 2015

आज रात से गिर रहे हैं पेट्रोल के दाम, जानिए कितना हुआ सस्ता

नई दिल्ली (31 अक्टूबर): इस समय बड़ी खबर आ रही है कि आज रात 12 बजे से पेट्रोल के दामों में 50 पैसे की कमी होगी। हालांकि डीजल के दामों में कोई कमी नहीं की गई है।

प्रोड्यूसर चेक लेकर सीढ़ियों पर खड़े रहते हैं, चाहूं तो रोज़ नई फिल्म साइन करूं

नई दिल्ली (31 अक्टूबर) : पॉर्न स्टार से बॉलिवुड दिवा के तौर पर तब्दील हुए सनी लियोनी को तीन साल हो चुके हैं। सनी ने 2012 में जिस्म 2 से बॉलिवुड में आगाज़ किया था। तब से अब तक सनी की कई फिल्में आ चुकी हैं। इसके अलावा सनी हिंदी, तमिल और तेलुगु की कई फिल्मों में कैमियो रोल और आइटम सॉन्ग भी कर चुकी हैं। लेकिन अब सनी के मुताबिक उन्होंने फिल्में साइन करने की रफ्तार धीमी कर दी है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सनी का कहना है- “अपने अनुभव के आधार पर मैं कह सकती हूं कि कई बार आपको लगता है कि आप अच्छा निर्णय ले रहे हैं, लगता है प्रोजेक्ट अच्छी मूवी के तौर पर उभरेगा। लेकिन आपको पता नहीं होता कि असल में क्या होगा।“
सनी ने कहा- “मेरी पिछली फिल्म, जिसने बिल्कुल अच्छा नहीं किया था, के बाद से बहुत कुछ बदला है। अब मैं जानती हूं कि हर ऑफर होने वाली फिल्म को साइन करना सही नहीं है। मैं चाहूं तो रोज़ एक नई फिल्म साइन कर सकती हूं।“
सनी के मुताबिक “प्रोड्यूसर चेक लेकर आते हैं और डेनियल (वेबर, सनी के पति) से कहते हैं, सर, हम नीचे सीढ़ियों पर चेक लेकर खड़े हैं। और हमें उन्हें कहना पड़ता है, सॉरी, लेकिन हमें ये मूवी पसंद नहीं है, हम इसे नहीं कर सकते। आपको चूज़ी होना पड़ेगा।“ सनी ने कहा कि वो किसी फिल्म के लिए तभी हामी भरेंगी जब उसकी स्क्रिप्ट उन्हे पसंद आएगी।
सनी की आखिरी रिलीज़ फिल्म कुछ कुछ लोचा है थी, जिसमें उनके अपोजिट मेल लीड में राम कपूर ने काम किया था। ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।
कुछ दिन पहले अफवाह थी कि सनी लियोनी करन जौहर की अगली फिल्म में कैमियो रोल करेंगी। सनी लियोनी ने इस पर कहा- “मुझे पता नहीं है कि कौन ये सब अफवाहें फैलाता है। वो मेरे बारे में नहीं था। हालांकि ये सुनने में अच्छा था। आखिरकार लोगों ने मेरे बारे में भी सही चीज़ें लिखना शुरू कर दिया है।“

अखिलेश यादव ने मंत्रिमंडल का किया विस्तार, राज्यपाल ने रुकवाया राष्ट्रगान

लखनऊ( 31 अक्टूबर):उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को 11 नए मंत्रियों को शपथ दिलायी। इनमें पांच को राज्‍यमंत्री बनाया गया जबकि छह अन्‍य भी मंत्री बनें।
पांच राज्‍य मंत्रियों में अरविंद कुमार सिंह गोप, कमाल अख्‍तर, विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह, बलवंत सिंह रामूवालिया और साहिब सिंह सैनी के नाम शामिल हैं। राजभवन में हुए शपथग्रहण समारोह में मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
कार्यक्रम के दौरान गवर्नर राम नाइक की ओर से राष्ट्रगान को बीच में रोकने का वाकया भी हुआ। दरअसल, शपथ ग्रहण समारोह के बाद सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली जानी थी। इसके लिए सभी को एक पर्चा दिया गया था। इसी दौरान राष्ट्रगान बजने लगा और गवर्नर ने राष्ट्रगान को बीच में ही रुकवा दिया, जबकि सीएम उन्हें इशारा करते रहे कि ये गलत हो रहा है।
बता दें कि गुरुवार को अखिलेश ने 8 मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया था।

लूलिया से सगाई की खबर पर बोले सलमान...

नई दिल्‍ली (31 अक्‍टूबर):सलमान खान ने लूलिया वंतूर से सगाई की खबर पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए इन सभी खबरों को बकवास बताया।
सलमान ने कहा कि पिछले दिनों मेरी शादी को लेकर कई बातें अखबार में छपीं, जिनमें बिलकुल भी सच्चाई नहीं है। इन खबरों में जो लिखा गया, मैंने वो पढ़ा भी और सुना भी और मेरा जवाब यही है कि मैं इन सब चीजों से परे हूं। ऐसी छोटी-छोटी चीजों से मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन इनसे मेरे पेरेंट्स को धक्का लगता है, जो वाकई मुझे बहुत बुरा लगता है।'
सलमान ने कहा, कि इन बातों के अलावा भी मेरी जिंदगी में बहुत कुछ चल रहा होता है। काम के अलावा मुझे अपने परिवार की भी फिक्र रहती है। पिछले दिनों मेरी मम्मी की तबीयत ठीक नहीं थी। मेरे पिता की सर्जरी हुई थी। इसके अलावा भी पचास हजार बातें मेरे दिमाग में चल रही होती हैं। ऐसे में बकवास की बातें मुझे जरूर परेशान करती हैं।
आपको बता दें कि पिछले दिनों खबर थी कि सलमान ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर से सगाई कर ली है और दोनों जल्द शादी कर सकते हैं।

दीपिका-रणबीर की ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री पर क्या बोलीं कटरीना

मुंबई (31 अक्टूबर) :बॉलिवुड में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री पर कटरीना कैफ़ ने पहली बार कुछ बोला है। कटरीना ने कहा है कि कोई भी किसी के साथ काम करने के लिए आज़ाद है।
रणबीर और कटरीना के अफेयर के किस्से बॉलिवुड में कई महीने से तैर रहे हैं। वहीं दीपिका को रणबीर की एक्स-गर्लफ्रैंड माना जाता है। दीपिका और रणबीर की आने वाली फिल्म 'तमाशा' में दोनों की गज़ब की कैमिस्ट्री की चर्चा हर जगह हो रही है। बता दें कि 2014 में इस जोड़ी की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' सुपर-डुपर हिट रही थी।
एक ऑनलाइन सर्वे में दावा किया गया है कि दीपिका-रणबीर की जोड़ी बॉलिवुड की वैसी ही आइकॉनिक जोड़ी बन सकती है जैसी कि शाहरुख़-ख़ान और काजोल की थी।
जब कटरीना से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'मैं डॉयरेक्टर नहीं हूं तो मैं एक्टर्स को इस नज़रिए से नहीं देखती हूं। हर कोई हर किसी के साथ काम करने के लिए आज़ाद है।'
कटरीना मुंबई में 17वें जियो मियामी मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने आई थीं।
कटरीना ने इस बात का भी खंडन किया कि वो शाहरुख़ ख़ान की डॉन सीरीज की अगली फिल्म में प्रिंयका चोपड़ा को रिप्लेस करने जा रही हैं।

Wednesday 28 October 2015

लेडीज संगीत में जमकर नाचे हरभजन, कई क्रिकेटर दोस्त हुए शरीक

जालंधर( 28 अक्टूबर):टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह और अभिनेत्री गीता बसरा की 29 अक्टूबर को शादी है। शादी के समारोह शुरू हो गए हैं। मंगलवार को क्लब कबाना होटल में लेडीज संगीत हुआ।
हरभजन और गीता गायक मीका सिंह और गुरदास मान के गीतों पर जमकर नाचें। क्रिकेटर आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, दिनेश कार्तिक, अशोक डिंडा, पार्थिव पटेल भी लेडीज संगीत में शामिल हुए।
दिन में भज्जी को हल्दी भी लगाई गई। लेडीज संगीत पर हरभजन अर्चना कोचर के बनाए एक्वा ब्लू कलर के बंद गले क कुर्ते और पिंक कलर की पगड़ी पहने दिखे। वहीं, गीता बसरा डिजाइनर बबीता के डिजाइन किए ग्रीन कलर के लहंगे में नजर आईं।
क्लब कबाना की तरफ से लेडीज संगीत पर 150 तरह की डिशेज पेश की गईं। इसमें वेस्टर्न, चाइनीज, फ्यूजन से जुड़े हुए वेज और नॉनवेज के आइटम शामिल रहे। शादी पर मेहमानों के लिए 350 तरह के आइटम परोसे जाएंगे।
भज्जी की शादी में रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी भी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ आ रहे हैं। युवराज सिंह और विराट कोहली भी शादी में शामिल होंगे।

पटाखे छोड़ने पर पूरी तरह रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

नई दिल्ली (28 अक्टूबर) :सुप्रीम कोर्ट ने त्योहारों के अवसर पर पटाखे छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया। एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि वो पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं है। हालाकि कोर्ट ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाने से इनकार किया है लेकिन साथ ही केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वो 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक पर्यावरण जागरूकता और पटाखों के दुष्प्रभाव पर विज्ञापन प्रकाशित कराए।
मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू और न्यायमूर्ति अरूण कुमार मिश्रा की पीठ ने संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद छह माह से 14 माह के तीन नवजातों के परिजनों की ओर से पटाखे छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का अनुरोध ठुकरा दिया।
याचिकाकर्ताओं अर्जुन गोपाल, अरव भंडारी और जोया राव भसीन ने दशहरे और दिवाली जैसे त्योहारों पर पटाखे छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का न्यायालय से अनुरोध किया था। न्यायमूर्ति दत्तू ने कहा कि शीर्ष अदालत ने पटाखे छोड़ने के संदर्भ में 2005 में ही दिशानिर्देश जारी कर रखे हैं। न्यायालय ने उस वक्त भी आदेश दिया था कि दस बजे रात के बाद पटाखे छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
याचिकाकर्ताओं की ओर से मामले की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दिवाली के अवसर पर केवल दो घंटे ही पटाखे जलाने की अनुमति देने का न्यायालय से अनुरोध किया, लेकिन उसने इस बारे में फिलहाल कोई नया दिशानिर्देश जारी करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि सभी संबंधित पक्षों को सुने बगैर वह ऎसा नहीं कर सकता। हालांकि न्यायालय ने पटाखों के दुष्प्रभावों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उसके 16 अक्टूबर के आदेश पर अमल नहीं करने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी भी जताई।
न्यायालय ने सरकार की ओर से पेश हो रहे सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार को निर्देश दिया कि वह केंद्र सरकार को 31 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक नियमित रूप से पटाखों के दुष्प्रभावों के बारे में विज्ञापन प्रकाशित और प्रसारित करने की सूचना दें। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने मंगलवार को न्यायालय से कहा था कि वह दिवाली जैसे त्योहार में पटाखे छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं है। सरकार का कहना था कि खुद शीर्ष अदालत ने अपने पुराने आदेश में सुबह छह बजे से 10 बजे रात तक पटाखे छोड़ने की अनुमति दे रखी है।

शूटिंग बीच में छोड़ सुजैन का जन्मदिन मनाने मुंबई पहुंचे अर्जुन रामपाल

नई दिल्ली (28 अक्टूबर) : बॉलिवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और सुजैन (ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी) अपने कथित अफेयर की ख़बरों को बेशक कई बार खारिज़ कर चुके हैं लेकिन कुछ ना कुछ ऐसा ज़रूर होता है कि इनके नाम फिर सुर्खियों में आ जाता है। कुछ दिन पहले दोनों के कॉफी शॉप में स्पॉट किए जाने की खबर आई थी। अब चर्चा ये है कि सुजैन का 26 अक्टूबर को बर्थडे मनाने के लिए शिलॉन्ग में शूटिंग छोड़कर अर्जुन मुंबई पहुंचे। बताया जा रहा है कि सुजैन ने अपना 37वां जन्मदिन अर्जुन के साथ मनाया।
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सुजैन का जन्मदिन उनके पेरेन्ट्स के घर पर मनाया गया।
कुछ दिन पहले जुहू के एक कैफे में अर्जुन और सुजैन के देखे जाने की रिपोर्ट आई थी। हालांकि कैफे में भीड़ बढ़ने पर दोनों वहां से चले गए थे। सुजैन ने बाद में इस रिपोर्ट को खारिज़ किया था।
बता दें कि अर्जुन रामपाल की फिल्म 'रॉकऑन-2' की शूटिंग शिलॉन्ग में चल रही है। अब ये संयोग था या कुछ और कि अर्जुन 26 अक्टूबर को ही मुंबई लौटे, जिस दिन सुजैन का जन्मदिन था।

अनुष्का ने कहा, 'शादी पर अटकलें मत लगाइए, जब करूंगी बता दूंगी'

नई दिल्ली (28 अक्टूबर) :अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का फिलहाल शादी का कोई इरादा नहीं है। बता दें कि अनुष्का और टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के बीच संबंधों की चर्चा पिछले दिसंबर से चल रही है। इस दौरान विराट और अनु्ष्का कई मौकों पर साथ दिखे हैं। तभी से दोनों के शादी करने की अटकलें चल रही हैं।
अभी ऐसी भी ख़बर उड़ी थी कि विराट दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होने की योजना बना रहे हैं। ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि 2016 के शुरू में अनुष्का और विराट शादी कर सकते हैं। इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए बुधवार को अनुष्का की तरफ से एक बयान जारी किया गया।
इस बयान में कहा गया- " अनुष्का शर्मा की शादी की खबरों/अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। फिलहाल वह अपने काम से जुड़े कमिटमेंट्स को लेकर व्यस्त हैं और खुश हैं। वह अपने जीवन के बारे में हमेशा 'ओपन' रही हैं और वह सबसे निवेदन करती हैं और उन्हें अच्छा लगेगा कि उनके जीवन को लेकर किसी तरह के कयास न लगाए जाएं और अनुष्का शर्मा के खुद इस बाबत घोषणा करने का इतंजार किया जाए।"

Saturday 24 October 2015

भाई के मौत पर फूट-फूट कर रोए धर्मेंद्र, जानें अजित देओल से जुड़ी खास बातें!

वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के भाई और एक्टर अभय देओल के पिता अजित देओल का निधन शुक्रवार शाम मुंबई में निधन हो गया. जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...बॉलीवुड एक्टर अभय देओल के पिता और फिल्म उद्योग जगत के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र के छोटे भाई अजीत सिंह देओल काफी समय से बीमार थे. उन्होंने कल शाम करीब साढे छह बजे अंतिम सांस लीआपको बता दें कि अजित सिंह देओल ने कई पंजाबी फिल्मो में एक्टिंग और डायरेक्शन किया.इसके अलावा वो कई हिंदी फिल्मों 'खोटे सिक्के (1974), 'मेहरबानी' (1982) और 'बरसात' (1995) का भी हिस्सा थे.कुछ दिनों पहले हालत बिगड़ने पर अजित को मुंबई में जुहू के सनराइजेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन सारे प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया न जा सका.उनके अंतिम समय में कल शाम 6.20 बजे बेटे अभय देओल, बड़े भाई धर्मेन्द्र और भतीजे सनी देओल उनके पास ही थे.

Friday 23 October 2015

कब्र खोदकर निकाला महिला का शव फिर किया रेप

गाजियाबाद ‌में हैवानियत की सारी हदों को पार करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे पढ़कर आपके भी होश उड़ जाएंगे। आपने जिंदा इंसान से दुष्कर्म और कुकर्म के कई मामले सुने होंगे पर मुर्दे से रेप का मामला शायद ही सुनने में आया हो। (सभी फोटोः संजीव वर्मा)जी हां गाजियाबाद के मोदीनगर के तलहेटा गांव से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें कब्र खोदकर महिला की लाश निकाली गई है और फिर उसके साथ रेप किया गया है।बता दें कि 26 वर्षीय महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी, जिसके बाद उसे दफना दिया गया था।जानकारी के अनुसार मोदीनगर के भोजपुर थाना तलहेटा गांव में 21 अक्टूबर को एक महिला की मृत्यु हो गई थी और उसे 22 तारीख यानी बृहस्पतिवार को दफनाया गया था।शुक्रवार सुबह उस महिला की लाश कब्र से करीब 20 फीट की दूरी आपत्तिजनक स्थिति में मिली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। लाश के पोस्टमॉर्टम का पैनल और वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो रही है। मौके पर ‌फॉरेंसिंक टीम भी पहुंची और फिंगर प्रिंट्स आदि के नमूने इकट्ठे किए। इस खबर के फैलते ही स्थानीय लोगों का भी वहां जमावड़ा लग गया।

रामायण: किरदार जो दिल को भाए!

 प्रसिद्ध टेलिविजन सीरियल रामायण में राम के पिता दशरथ के मर्म किरदार बाल धुरी ने निभाया है
रामानन्द सागर की रामायण में रावण की क्रूर भूमिका में रहें हैं अमित त्रिवेदी. अपने अभिनय के बल पर अमित त्रिवेदी ने शो में जान डाल दी.

रामायण: किरदार जो दिल को भाए!

रामायण में राम के छोटे भाई लक्ष्मण की भूमिका निभाई है सुनील लाहिड़ी ने. अपने क्रोधित स्वभाव के किरदार से दर्शकों के बीच लक्ष्मण के रूप में आज भी लोकप्रिय हैं सुनील लाहिड़ी. 


रामायण: किरदार जो दिल को भाए!

रामानन्द सागर की रामायण में भगवान राम की पत्नी एवं एक पतिव्रता नारी, सीता का रोल किया किया है दीपिका चिखालिया ने. जिन्हें आज भी लोग अपने दिलों में श्रद्धा से एक देवी का स्थान दिए हूए हैं.

रामायण: किरदार जो दिल को भाए!

रामानन्द सागर की रामायण में राम-सीता सहित तमाम किरदार करने वाले सितारे खासे मशहूर हुए. देखें इन सितारों पर एक नज़र.. भगवान राम का किरदार करनवाले अभिनेता अरुण गोविल घर-घर में लोकप्रिय हो गए थे. अपने दमदार अभिनय के चलते आज भी कई लोगो के दिलों में भगवान राम के रूप में हैं अरूण गोविल.

देश के सबसे उंचे रावण का दहन देख न पाएं हों तो यहां देखिए

देश के सबसे ऊंचे और बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन देखने लायक था। अगर आप इस गोल्डन पल को न देख पाएं हों तो देखिए ये तस्वीरें।...और इस प्रकार अच्छाई का संदेश देता देश के सबसे ऊंचे और बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन हो गया। दरअसल इस बुराई के प्रतीक रावण का पुतला हरियाणा के अंबाला के बराड़ा में बनाया गया था। बराड़ा में दशहरा मेले और देश के सबसे ऊंचे रावण के पुतले के दहन का नजारा देखने को अंबाला समेत दूसरे शहरों से भी लोग देखने पहुंचे हुए थे।

इन दिनों लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रहे हैं अक्षय कुमार

मुंबई (23 अक्टूबर):इसमें कोई शक नहीं है कि बी-टाउन के खिलाड़ी यानी की एक्टर अक्षय कुमार मार्शल आर्ट के मामले में अव्वल हैं। बल्कि, इसे सिखाने के लिए मायानगरी मुंबई में अक्षय का खुद का संस्थान भी है।
आपको बता दें कि, लगभग दो साल से उनके स्टूडियो में लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग की व्यवस्था अलग से की गई है और काबिल-ए-तारीफ की बात यह है कि इस काम के लिए अक्षय लड़कियों से कोई भी फीस चार्ज नहीं करते हैं।
खबरों के अनुसार, 16 दिसंबर साल 2012 में हुए दिल्ली के बलात्कार कांड के बाद अक्षय ने लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के उपाय सिखाने का फैसला लिया था, जो अभी तक जारी है।

दिल्ली में 9वीं की छात्रा का रेप के बाद मर्डर

नई दिल्ली (23 अक्टूबर):इस वक्त की बड़ी खबर देश की राजधानी से आ रही है। बताया जा रहा है कि एक नवीं की छात्रा का रेप के बाद मर्डर कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

क्या सलमान और गोविंदा में आ गई है दूरियां

मुंबई (23 अक्टूबर): खबरों की माने तो एक्टर गोविंदा अपने बेटे हर्षवर्धन को बॉलिवुड में लांच करना चाहते हैं। लेकिन, गोविंदा को सलमान के सहारे की ज़रुरत नहीं है।
जी हां, ये बात खुद गोविंदा ने कही है उनके मुताबिक दोस्तों की मदद लेने से एक एहसान हो जाता है और ऐसा लगता है कि जैसे उन्होंने आपको बनाया है।
इसीलिए गोविंदा ने ये निर्णय लिया है कि अपने बेटे के लिए जो करना होगा वो ख़ुद ही करेंगे। वैसे, आपको बता दें कि गोविंदा की बेटी टीना आहुजा के बाद अब उनके बेटे हर्षवर्धन भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं।
फिलहाल, हर्षवर्धन लंदन से फिल्म मेकिंग और एक्टिंग का कोर्स करके लौट चुके हैं और बॉलिवुड में काम करना चाहते हैं।

Thursday 22 October 2015

फिल्मों में आ रही है गुलशन कुमार की हॉट बेटी

अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर और म्युजिक मुगल गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार इन दिनों एक म्यूजिक वीडियो में दिख रही हैं।सब कुछ अगर खुशाली की योजना के मुताबिक रहा तो वह फिल्मों में भी दिखाई देंगी। इसकी एक खास वजह है।असल में खुशाली इतनी खूबसूरत हैं कि उन्हें अक्सर लोगों ने मॉडल समझने की गलती की।उनके हालिया वीडियो में खुशाली की बहन तुलसी कुमार की आवाज है। दोनों बहनें वीडियो को मिल रहे रेस्पॉन्स से बहुत खुश हैं।खुशाली के अनुसार स्क्रीन पर उनका आना अचानक हुआ जब बीते रक्षाबंधन पर उनके भाई भूषण कुमार इस सिंगल की योजना बना रहे थे।तभी खुशाली ने उनसे कहा कि सिंगल के वीडियो का कॉन्सेप्ट उनके दिमाग में है। भूषण कुमार को उनका कॉन्सेप्ट पसंद आया और देखते ही देखते सारी तैयारियां हो गईं।खुशाली पर्दे के पीछे से निकल कर पर्दे पर आ गई। फैशन की दुनिया में अंतरराष्ट्रीय मंच पर सक्रिय खुशाली इतनी खूबसूरत हैं कि उन्हें अक्सर लोगों ने मॉडल समझने की गलती की।वह कहती हैं कि शुरू से मेरा मन अभिनय में था और अपने पिता की कुछ फिल्मों में मैंने बाल कलाकार के रूप में भी काम किया।अब वह आने वाले वर्षों में हिंदी सिनेमा में कदम रखना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी हैं।खुशाली इन दिनों स्क्रिप्ट्स पढ़ रही हैं। अगर उन्हें कोई  स्क्रिप्ट पसंद आई तो वह बड़े पर्दे पर भी नजर आएंगी।

शादी के प्रपोजल से परेशान हैं कपिल की बुआ

नई दिल्ली (22 अक्टूबर): छोटे पर्दे का मशहूर शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' में बुआ का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस उपासना सिंह से शादी करने को लेकर फेसबुक पर कई प्रपोजल आ रहे है। उपासना सिंह अपील कर रही हैं कि मैं अपनी मैरीड लाइफ को बहुत खुश हूं, कृपया मुझे प्रपोज न करें।
पंजाब के होशियारपुर से ताल्लुक रखने वाली उपासना सिंह ने बताया कि वो आज जो कुछ भी हैं वो अपनी मां संतोष की वजह से हैं। हालांकि, बडी बहन निरूपमा को वह अपना आदर्श मानती हैं। उपासना पंजाब को याद करते हुए कहती हैं कि 1992 में वे पंजाब से मुंबई आ गई थी। इतने सालों में बहुत कुछ बदल गया, लेकिन वो जालंधर में आकाशवाणी के लिए काम करते हुए मिलने वाले 100 या 120 रूपए को कभी नहीं भूल सकती।
वे इस पैसे को पॉकिट मनी की तरह इस्तेमाल करती थी। उपासना ने बताया कि उन्हें बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का शौक था इसलिए वो स्कूल और कॉलेज के हर प्रोग्राम के दौरान स्टेज पर होती थीं।

Wednesday 21 October 2015

यशभारती पेंशन : अमिताभ ने कहा, मेरे परिवार को मिलने वाली पूरी राशि चैरिटी कार्य के लिए दे दी जाए

मुंबई (21 अक्टूबर) :बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश सरकार की और से यशभारती सम्मान विजेताओं को 50-50 हज़ार रुपये की मासिक पेंशन दिए जाने की घोषणा पर बयान दिया है। बता दें कि अमिताभ बच्चन के अलावा परिवार में उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटा अभिषेक बच्चन भी यशभारती सम्मान विजेता हैं।
अमिताभ ने बयान में कहा है कि उनका उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि वे उनके समेत परिवार के तीनों सदस्यों को मिलने वाली राशि को किसी भी पवित्र चैरिटी योजना के लिए दे दें या ऐसे किसी कार्य में दें जिससे गरीब या ज़रूरतमंदों का भला हो सके। अमिताभ के मुताबिक वे इस बारे में यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चिट्ठी भी लिख रहे हैं।
अमिताभ ने साथ ही कहा कि वे खुद और उनके परिवार के सदस्यों को यशभारती अवार्ड दिए जाने के लिए यूपी सरकार के फैसले का सम्मान करते हैं। लेकिन जैसे कि प्रेस में रिपोर्ट आई हैं कि मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को 50 हज़ार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। तो मैं पूरी विनम्रता के साथ यूपी सरकार से आग्रह करता हूं कि मेरे परिवार के सदस्यों को दी जाने वाली इस पूरी राशि को किसी पवित्र चैरिटी कार्य के लिए दे दिया जाए।

Sunday 18 October 2015

जानिए: 'मेक इन इंडिया' के लिए डॉ. कलाम ने क्या सावधानी बरतने को कहा था

नई दिल्ली (18 अक्टूबर):दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम 'मेक इन इंडिया' अभियान को लेकर काफी सजग और सावधान थे। उन्होंने इस योजना के बारे में सावधान करते हुए कहा था, कि यह योजना काफी महात्वाकांक्षी है। लेकिन यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कहीं भारत एक लो-कॉस्ट (कम कीमत), लो वैल्यू (कम अहमियत) का एक स्थान ना बन जाए।
इसी तरह 'डिजिटल इंडिया' अभियान पर भी उन्होंने अपनी राय रखी थी। उन्हें लगता था कि भारत के पास अपनी नॉलेज कनेक्टिविटी का सक्रियता से इस्तेमाल करने की क्षमता है। जिसकी गांवों और सुदूर इलाकों में जरूरत है। ''हमें निचले स्तर की साक्षरता, भाषा और अनुकूलित सामग्री के बीच में अंतर कम करने की जरुरत है।''
डॉ कलाम की ये राय उनकी जल्दी ही प्रकाशित होने वाली किताब ''एडवांटेज इंडिया: फ्रॉम चैलेंजेस टू अपरच्यूनिटीज (चुनौतियों से अवसरों तक)'' में व्यक्त किए गए हैं। यह किताब डॉ कलाम और उनके सहयोगी सृजन पाल सिंह ने लिखी है।
'हॉर्पर कोलिंस इंडिया' प्रकाशन हाउस इस किताब को प्रकाशित कर रहा है। इसमें डॉ कलाम के अंतिम अधूरे भाषण को भी संकलित किया गया है। जो उन्होंने अपने अंतिम दिन 27 जुलाई को आईआईएम शिलांग में दिया था। जिसके दौरान ही वे गिर पड़े थे। जिसके बाद उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली थी।
इस किताब में उन्होंने साफ तौर पर सावधान करते हुए लिखा है, ''हमें इसपर काफी स्पष्ट हो जाना चाहिए। मेक इन इंडिया काफी महात्वाकांक्षी योजना है। लेकिन हमें ऐसी ऊंची आशाओं की जरूरत है। मैं सहमत हूं कि बुनियादी ढ़ांचे को लेकर हम चिंतित हैं।... लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत दुनिया के लिए कहीं एक लो-कॉस्ट, लो-वैल्यू असेंबली लाइन ना बन जाए। अगर हम इस रास्ते पर निकल गए तो तरक्की लोगों के लिए एक बड़ी कीमत और दर्द के साथ आएगी।''
डॉ कलाम साफ तौर पर भारत में डिजाइन, विकास और निर्माण के लिए वास्तविक शोध पर जोर देते थे। जिनमें नौजवानों के विचारों और युगों के ज्ञान के साथ लोकतंत्र का बेहतर इस्तेमाल किया जाए। 

तो पाकिस्तानी फिल्म करने वाली पहली एक्ट्रेस होंगी करीना

मुंबई (18 अक्टूबर): हाल ही में हमने आपको ये बताया था कि बी-टाउन एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान पाकिस्तानी डायरेक्टर शोएब मंसूर की अगली फिल्म में काम कर सकती हैं और अब इसी से जुड़ी एक खास खबर सामने आई है।
वो ये कि करीना अगले हफ्ते दुबई जा रही है और वहां डायरेक्टर शोएब मंसूर के साथ स्क्रिप्ट पढ़ेगी और और फिल्म साइन करेंगी। वैसे, आपको बता दें कि करीना बॉलिवुड की पहली एक्ट्रेस होंगी, जो पाकिस्तानी फिल्म में नजर आएंगी।
सुत्रो के मुताबिक, फिल्म साइन करने के बाद करीना सोशल मीडिया के ज़रिए ही फिल्म की एनाउंसमेंट भी करेंगी। आपको बता दें कि करीना का ये पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट होगा।

Thursday 15 October 2015

आज रात से पेट्रोल के दामों में हो सकता है इजाफा

नई दिल्‍ली (15 अक्‍टूबर): लगता है मोदी सरकार के केंद्र की सत्ता पर आने के बाद भी लोगों के लिए अच्‍छे दिन आने वाले नहीं है। अभी दाल की मार ही लोगों की मार रही थी कि खबर आ रही है कि आज रात से पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हो सकता है।
खबरों के मुताबिक, 30 सितंबर को जब तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव का जायजा लिया था उस समय भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव 44.80 डॉलर प्रति बैरल था। लेकिन अब यह बढ़कर 50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है।
इसी लिए कच्चे तेल के बढ़े हुए दाम को ग्राहकों पर डालने के लिए तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं। हालांकि अभी कीमत में सिर्फ एक से दो रुपये प्रति लीटर का ही इजाफा किया जा सकता है लेकिन अगर कच्‍चे तेल के दामों के बढ़ोत्तरी होती रही तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

200 करोड़ की फिल्म नहीं बनाना चाहता: कपिल शर्मा

नई दिल्ली: कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा के फैंस के लिए अच्छी खबर है. उनकी पहली डेब्यू फिल्म 'किस किसके प्यार करू' ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है. इसके साथ ही इस बॉलीवुड एक्टर ने एक बड़ा ऐलान किया है.कपिल शर्मा ने ट्विटर पर घोषणा की है कि वो जल्द ही एक फिल्म प्रोड्यूस करने वाले हैं. कपिल शर्मा ने ट्विटर के जरीए फैंस को यह बताया है कि उनकी अगली फिल्म होगी '13 august 1947'.... जिसे K9 यानि की उनकी कंपनी प्रोड्यूस करेगी.

हालांकि इस फिल्म का डायरेक्टर कौन होगा या फिर एक्टर-एक्ट्रेस के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं हुई है. अब देखना ये है कि कपिल सिर्फ इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे या फिर एक्टिंग करते भी दिखेंगे. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपनी अगली फिल्म पर बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा है कि इतना तो तय है कि वो कम बजट में कॉमेडी फिल्म ही बनाएंगे.कपिल ने कहा, 'दर्शकों से ऐसा प्यार पाकर मैं बहुत खुश हूं. हम लोग हर बार कुछ नया करने की सोचते हैं. लेकिन जब अच्छा रिस्पॉंस मिलता है तो उससे जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं इसलिए मैं चाहता हूं कि मेरी अगली फिल्म इस फिल्म से बिल्कुल अलग हो. मैं दर्शकों को एक बढ़िया सब्जेक्ट पर फिल्म दिखाकर इंप्रेस करना चाहता हूं. मेरी अगली फिल्म के लिए टीम काम कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है  क्योंकि हमारा आइडिया लगातार बदलता रहता है.'

फिल्म के बजट पर बात करते हुए कपिल ने कह, 'यह जरूर कॉमेडी फिल्म ही होगी लेकिन अच्छी होगी. बॉलीवुड में ऐसे विषय पर कई फिल्मे बन चुकी हैं जिनमे कई अभिनेत्रियां होती हैं, लेकिन मेरी फिल्म में तीन थीं. मैंने कोई इतना बड़ा तुक्का नहीं मारा. यह लो बजट में एक साफ सुथरी फिल्म थी. यह सात या आठ करोड़ में बनी थी लेकिन इससे 6 गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है. मैं 50 करोड़ की फिल्म नहीं बनना चाहता हूं. मैं ऐसा काम करना चाहता हूं जो दर्शकों को पसंद आए. मैं नहीं चाहता कि मैं 200 करोड़ की फिल्म बनाऊं और दर्शकों को एक टिकट के लिए 900 रूपये देने को मजबूर करूं.'पहली फिल्म पर बात करते हुए कपिल ने बताया, 'उनकी प्रॉडक्शन टीम ने जितना सोचा भी नहीं था उससे ज्यादा तो फिल्म ने पहले ही दिन कमाई कर ली. मुझे लगता है कि लोगों ने यह सोच लिया होगा कि वल्गर कॉमेडी नहीं बनाऊंगा. मेरी फिल्म के रिलीज से पहले जब प्रोडक्शन टीम ने फिल्म के रिस्पॉंस के लिए एक सर्वे किया तो उससे पता चला कि ये फिल्म 6 करोड़ तक की ओपेनिंग कर लेगी. लेकिन मुझे पता था कि सर्वे में ज्यादातर युवाओं ने भाग लिया है जिसे ऑनलाइन कराया गया है. बड़ी उम्र के लोगों का क्या जो इंटरनेट यूज नहीं करते लेकिन वे ऐसी फिल्मे जरूर देखते हैं. और उम्मीद से भी ज्यादा फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ की कमाई की.'

कादर खान का स्वास्थ्य खराब, पतंजलि योगपीठ में होगा इलाज

नई दिल्ली (14 अक्टूबर): बॉलिबुड के जाने माने चरित्र अभिनेता कादर खान का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। अब उन्हें बुधवार को इलाज के लिए बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ ले जाया जा रहा है। फिल्म निर्देशक फौजिया अर्शी ने इस बात की पुष्टि की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 'हो गया दिमाग का दही' फिल्म के निर्देशक ने बताया कि फिल्म की पूरी टीम इस बात की जिम्मेदारी देख रही है। कि अभिनेता कादर खान ठीक हो जाएं।
उन्होंने बताया, ''योगगुरु रामदेव और आयुर्वेद गुरु आचार्य बालाकृष्ण ने इलाज के लिए पतंजलि में कादर खान का खुले तौर पर स्वागत किया है। कादर खान अमूल्य हैं और हम उनसे प्यार करते हैं। इसलिए उन्हें इस प्यार का अनुभव करने दें। जो उनके उपचार में मदद करेगा। साथ ही उन्हें जानने दें कि लोग देखभाल करते हैं, इसमें ये कोई मतलब नहीं कि वे कौन हैं। या वे किस तरह से संबंधित हैं।''
गौरतलब है, 79 वर्षीय कादर खान 'हो गया दिमाग का दही' फिल्म में ओमपुरी और संजय मिश्रा के साथ काम करने के अलावा हेराफेरी 3 में परेश रावल, जॉन अब्राहम और सुनील शेट्टी के साथ दिखने वाले हैं।

मुझे किसी के सामने देशभक्ति साबित करने की जरूरत नहीं: नसीरुद्दीन शाह

मुंबई(15 अक्टूबर):अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें किसी के सामने अपनी देशभक्ति को साबित करने की जरूरत नहीं है। दरअसल पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन के दौरान ट्विटर पर लोगों ने शाह को निशाना बनाया था।
उन्होंने कहा कि इस घटना की जिस तरह से रिपोर्टिंग गई, उससे वह बहुत व्यथित हैं। उस कार्यक्रम के दौरान मौजूद कई बुद्धिजीवियों ने बहुत सी महत्वपूर्ण बातों को सामने रखा था, जिसे अनदेखा कर दिया गया और उन्होंने जो कहा, उसे सबके सामने गलत तरीके से पेश किया गया।
नसीरुद्दीन शाह ने बुधवार को एक टीवी चैनल से कहा कि मेरा नाम नसीरुद्दीन शाह है और मेरा मानना है कि इसी कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। यदि इसके अलावा कुछ और होता तो उस बात पर इतनी खबर नहीं बनती, जो मैंने कही थी। उन्होंने कहा कि घृणा फैलाने वालों के पास दुर्भाग्य से वह स्थान है और वह इस स्थिति में हैं कि उनकी आवाज सुनी जा सकती है। वे खबर को अलग रूप देने की स्थिति में हैं। मुझे अपनी देशभक्ति को किसी के सामने साबित करने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह उनकी समझ से बाहर है कि पाकिस्तान की तारीफ में कही गई कोई भी बात राष्ट्र-विरोधी कैसे हो सकती है। यदि वह यह कहें कि इमरान खान एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, तो इसका यह मतलब नहीं हो सकता कि सुनील गावस्कर बेहतर खिलाड़ी नहीं हैं।

Monday 12 October 2015

शीना बोरा मर्डर केस पर फिल्म : मां-बेटी बनेंगी महिमा चौधरी और रिया सेन

कोलकाता (12 अक्टूबर) : शीरा बोरा हत्याकांड पर आधारित बांग्ला फिल्म 'डॉर्क चॉकलेट' में अभिनेत्री महिमा चौधरी एक प्रमुख रोल में नज़र आएंगी। बताया जा रहा है वे इशानी बनर्जी का किरदार निभाएंगी जो शीना हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी से प्रेरित है।
निर्देशक अग्निदेव चट्टर्जी की इस फिल्म में रिया सेन, रीना बर्धन का किरदार निभाएंगी, जो शीना के जीवन से प्रेरित बताया जा रहा है। मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी से प्रेरित किरदार सुदीप मुखर्जी निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग इसी हफ्ते से शुरू हुई हो जाएगी।
सुभाष घई की फिल्म परदेस से बॉलिवुड में आगाज़ करने वाली महिमा चौधरी बांग्ला बोलना जानती हैं। उनका जन्म दार्जिलिंग में हुआ था।

फिल्म '3 कन्या' और 'चारुलता' के निर्देशक चटर्जी ने शूटिंग के दौरान ट्विटर पर लिखा, "मैं जिस विषय पर फिल्म बना रहा हूं, उसके बारे में मीडिया में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं."

इंद्राणी को उनकी पूर्व शादी से हुई बेटी शीना की हत्या के मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए 25 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।

Sunday 11 October 2015

1200 फिल्मों में काम कर रेकॉर्ड बनाने वाली तमिल अभिनेत्री मनोरमा का निधन

चेन्नई (11 अक्टूबर): दक्षिण भारत की मशहूर तमिल अभिनेत्री मनोरमा का शनिवार को निधन हो गया। देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। वह 78 साल की थी।
मनोरमा के प्रशंसक उन्हें प्यार से आची बुलाया करते थे। उनके असमय चले जाने से दक्षिण सिनेमा का बड़ा नुकसान हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक मनोरमा ने अपने करियर में करीब 1,200 फिल्मों और 1000 नाटकों में अभिनय किया। एक हजार फिल्में पूरी कर उन्होंने गिनीज़ बुक में भी अपना नाम दर्ज कराया था।
मनोरमा ने पांच मुख्यमंत्रियों के साथ फिल्मों में लीड रोल निभाया है। जिसमें अन्ना दुरई, एमजी रामचंद्रन, एम. करुणानिधि, एनटी रामाराव और जे. जयललिता शामिल हैं। उन्होंने शिवाजी गणेशन, रजनीकांत और कमल हासन सहित कई प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ भी काम किया है।
पद्मश्री से सम्मानित मनोरमा को उनकी फिल्म 'पुढिया पढ़ाई' के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई दूसरे अवार्ड भी दिए जा चुके हैं।

मेट्रो में महिला के साथ की गंदी हरकत

नई दिल्‍ली (11 अक्‍टूबर):देश ही नहीं दुनिया के कई देशों में लोग मेट्रो में सफर करते हैं। हालांकि हर बार यहां पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आवाज उठाई जाती है लेकिन कुछ खास परिणाम सामने नहीं आते।
वैसे इस बार एक ऐसी वीडियो यू-ट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्‍स की करतूत कैमरे में कैद हो गई है। यह शख्‍स मेट्रो में महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहा है। यह मामला पड़ोसी देश चीन का है।
दक्षिण चीन के सिंचेन प्रांत में इस वीडियो को एक पैसेंजर ने फोन से शूट किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं। इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

आशिकी कपल आदित्य रॉय कपूर और श्रद्दा कपूर एक बार फिर आ सकते हैं नजर...

मुंबई(11 अक्टूबर): फिल्म निर्माता मणि रत्नम की फिल्म 'ओ कधल कनमणि' के हिन्दी रिमेक में काम करने के लिए बॉलिवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और एक्ट्रेस श्रद्दा कपूर का नाम सामने आ रहा है।
खबरो की माने तो डायरेक्टर शाद अली अपने गुरु मणि रत्नम की तमिल रोमांटिक फिल्म 'ओ कधल कनमणि' का रिमेक बनाने के प्लानिंग कर रहे हैं। जिसके लिए वो पहले आलिया भट्ट और वरुण धवन को कास्ट करना चाहते थे।
लेकिन, आलिया और वरुण के बिजी श्डुअल की वजह से ये पोसिबल नही हो सका और अब आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था और अब खबरें आ रही है कि सोनाक्षी सिन्हा को श्रद्दा कपूर से रिप्लेस किया जा सकता है।

अमिताभ बच्चन के 15 मशहूर डायलॉग, जो बन गए मुहावरे

मुंबई(11th October): आज फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन 73 साल के हो गए। अमिताभ का कद इतना बडा है कि उनकी शान में कसीदे पढने के लिए अल्फाज ढूंढना वाकई मुश्किल काम है। इस मौके पर बिग बी ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को याद किया। साथ ही उन्होंने पूरे परिवार के साथ किसी फिल्म में काम करने की इच्छा जताई। जन्मदिन पर उन्होंने कहा कि वे पत्नी जया, बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या के साथ फिल्म करना चाहेंगे।
आपके सामने पेश है बिग बी के वो 15 डायलॉग जो मुहावरे बन गए और आज भी हमारी जुबान पर चढ़े हुए हैं।
1. ये पुलिस स्टेशन है, तुम्हारे बाप का घर नहीं। (फिल्म - जंजीर)
2. आज खुश तो बहुत होगे तुम। (फिल्म - दीवार)
3. मूंछें हों तो नत्थूलाल जैसी, वरना ना हो। (फिल्म - नटवर लाल)
4. घडी घडी ड्रामा करता है, नौटंकी साला। (फिल्म - शोले)
5. अब क्या बताएं मौसी, लडका तो हीरा है हीरा। (फिल्म - शोले)
6. अपन ने भी एक मारा, पर सॉलिड मारा। (फिल्म - अमर अकबर एंथनी)
7. अगर अपनी मां का दूध पिया है, तो सामने आ। (फिल्म - लावारिस)
8. मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता। (फिल्म - दीवार)
9. कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है। (फिल्म - कभी-कभी)
10.रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह। (फिल्म - शहंशाह)
11. मेरे पास गाडी है, बंगला है। (फिल्म - दीवार)
12. हम जहां खडे होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है। (फिल्म - कालिया)
13. मर्द को दर्द नहीं होता। (फिल्म - मर्द)
14. आई कैन टॉक इंगलिश, आई कैन वॉक इंगलिश। (नमक हलाल)
15. अबे बुडढा होगा तेरा बाप। (फिल्म - बुडढा होगा तेरा बाप)

Friday 9 October 2015

सलमान ने जारी किया 'सुल्तान' का फर्स्ट लुक

मुंबई (9 अक्टूबर) :सलमान ख़ान की फिल्म 'सुल्तान' का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है। सलमान ख़ान ने खुद ट्विटर पर फर्स्ट लुक को जारी किया। साथ ही लिखा- 'ये तस्वीर ट्रेनिंग के दौरान ली गई।'इस तस्वीर में सलमान रौबीले अवतार में नज़र आ रहे हैं। इसके साथ टैगलाइन है- कुश्ती खेल नहीं है, ये उस लड़ाई के बारे मे है जो आपके अंदर से है।
सुल्तान में सलमान 40 वर्षीय हरियाणवी पहलवान का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को अली अब्बास ज़फ़र निर्देशित कर रहे हैं। यशराज बैनर्स के तले बनने वाली इस फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं।
यह फिल्म 2016 की ईद पर रिलीज होगी। संभवत उसी वक्त शाहरुख़ ख़ान की फिल्म 'रईस' भी रिलीज़ होगी।

हिसार: आश्रम में लड़कियों का यौन शोषण, दो आरोपी गिरफ्तार

हिसार (9 अक्टूबर):हरियाणा के हिसार में एक बार फिर आस्था के नाम पर यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कैमरी के कृष्ण परनामी आश्रम में रहने वाली दो लड़कियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें आश्रम में हवास का शिकार बनाया गया है। लड़कियों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि आश्रम प्रबंधन ने आरोपों को खारिज किया है।
मेडिकल जांच में भी इसबात की पुष्टि हुई है कि लड़कियों को हवस का शिकार बनाया गया है। दरअसल 14 सितंबर को जिला प्रशासन ने जेजे एक्ट के तहत आश्रम का भवन न होने का हवाला देते हुए वहां रह रहे 46 बच्चों को शैशवकुंज और बाल भवन में शिफ्ट कर दिया था।
जैसे ही ये लड़कियां आश्रम छोड़कर शैशवकुंज गयीं आश्रम की पोल पट्टी खोलने लगीं। यौन शोषण के अलावा लड़कियों ने आश्रम प्रबंधन पर मारपीट का भी आरोप लगाया है। लेकिन आश्रम प्रबंधन का कहना है कि अगर रेप हुआ तो बाहर हुआ आश्रम में नहीं।

झलक दिखला जा रिलोडेड' का ख़िताब फैज़ल खान ने जीता

मुंबई (9 अक्टूबर) : जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था 16 वर्षीय फैज़ल ख़ान ने 'झलक दिखला जा रिलोडेड' का खिताब जीत लिया है। कलर्स चैनल के इस डांस रियलटी शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड की शूटिंग बुधवार को हुई।
इस शो के जजों में अभिनेता शाहिद कपूर, अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और कोरिओग्राफर गणेश हेगड़े शामिल थे। पहले इस शो में निर्माता-निर्देशक करण जौहर भी एक जज थे। लेकिन बॉलिवुड मे व्यस्तता की वजह से उनकी जगह मलाइका अरोड़ा ने ली।
फैज़ल ने फाइनल राउंड में पहुंचे मोहित मलिक, सनाया ईरानी और शमिता शेट्टी को पीछे छोड़ कर ख़िताब अपने नाम किया।
लेकिन सनाया ईरानी को ये फैसला रास नहीं आया। सनाया ने ट्विटर पर शो के जज शाहिद कपूर और गणेश हेगड़े को 'चीटर' तक कह दिया।

Monday 5 October 2015

190 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी ढाई साल की मासूम

जयपुर (4 अक्‍टूबर):दौसा जिले के लालसोट में ढाई साल की ज्योति नाम की बच्ची खुले करीब 190 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी। हालांकि ज्योति 50 फीट की गहराई पर फंसी हुई है।
मिल जानकारी के अनुसार फिलहाल, उसके रोने की आवाज आ रही है। मौके पर स्थानीय और पुलिस प्रशासन के अलावा रेस्क्यू टीम भी पहुंच चुकी है। लालसोट के नाड़ी मलवास ढाणी की रहने वाली ढाई साल की ज्योति रविवार को दोपहर एक बजे के करीब अपनी मां के साथ खेत पर गई थी। उसकी मां खेत में काम कर रही थी और ज्योति पास ही मिट्टी के ढेर पर खेल रही थी। वहीं एक बोरवेल था जिसे महज एक बोरी से ढक दिया गया था।
खेलते-खेलते ज्योति उस बोरवेल के मुंह पर जा पहुंची और अचानक बोरवेल में गिर गई। बच्ची को आस-पास न देख उसकी मां परेशान हो गई। फिर उसने पास ही तलाश तो बोरवेल का मुंह खुला देख उसे आशंका हुई। उसकी मां ने बोरवेल से रोती हुई ज्योति की आवाज सुनी तो वह चीख-चीख कर रोने लगी। उसने तुरंत गांव वालों को इस बात की खबर दी।
गांव वालों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही मौके पर सीओ, तहसीलदार समेत थाने की पुलिस पहुंच गई। मौके पर तुरंत रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। रेस्क्यू टीम ने आते ही बच्ची तक ऑक्सीजन पाइप भेजा। फिलहाल रेस्क्यू टीम अपने इंस्ट्रूमेंट्स की मदद से बच्ची को बोरवेल से सीधा ऊपर खींचने की कोशिश कर रही है।

Saturday 3 October 2015

केजरीवाल को रोका गया, पीड़ित परिवार से मिलने गए थे

नई दिल्ली (3 अक्टूबर):दादरी में गोमांस खाने की अफवाह पर एक बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या मामले में सियासत जारी है। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दादरी के बिसाड़ा गांव जा रहे थे। अरविंद के साथ पार्टी नेता संजय सिंह, आशुतोष और कुमार विश्वास भी थे। लेकिन प्रशासन ने इन्हें अखलाक के घर जाने से पहले ही रोक लिया और एनटीपीसी गेस्ट में रखा है।
वहीं केजरीवाल ने ट्वीट किया, हमें पुलिस-प्रशासन ने रोक लिया है। महेश शर्मा और ओवैसी को कल नहीं रोका गया। मुझे क्यों रोका गया? मैं सबसे ज्यादा शांतिप्रिय हूं। अखलाक के परिवार से मिलना चाहता हूं।
बता दें कि कल भी दिनभर बसाड़ा गांव में नेताओं का दौरा लगा रहा था। शुक्रवार को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कहा कि सोची समझी साजिश के तहत अखलाक की हत्या की गई। वहीं केंद्रीय मंत्री और इलाके के सांसद महेश शर्मा ने उसी मंदिर में पंचायत की जहां से गोहत्या की अफवाह उड़ाई गई थी।
महेश शर्मा ने एक बार फिर हत्या को हादसा बताया और हत्या के आरोपियों को इंसाफ दिलाने की बात की। न्यूज़ रिपोर्टिंग कपिल गोयल