This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Monday 24 August 2015

चौथी बार घोड़ी पर चढ़े राजपाल यादव, धूमधाम से निकली बारात

मुंबई (24 अगस्‍त):हास्‍य अभिनेता राजपाल यादव की बारात धूमधाम से निकली। इससे भी मजेदार बात यह है कि वह चौथी बार घोड़ी पर चढ़े हैं।
राजपाल यादव इस बार वो मुंबई की आम सड़कों पर पूरे गाजे-बाजे के साथ घोड़ी चढ़कर निकले थे। इससे पहले वो भोपाल में भी ऐसा कर चुके हैं। वहां भी उनकी बारात निकली थी और एक दफे मुंबई में भी। दअरसल, फिल्मों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए इन दिनों तरह-तरह के नए तरीके ईजाद किए जा रहे हैं। शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्म बांके की क्रेजी बारात के लिए पिछले हफ्ते मुंबई में ऐक्टर राजपाल यादव की बारात निकली। वह दूल्हे की तरह सजे हुए घोड़ी पर चढ़े थे।
चूंकि यह फिल्म विवाह में दूल्हों को लेकर की जाने वाली चीटिंग पर आधारित है इसलिए एक और दूल्हा भी दूसरी घोड़ी पर था, ऐक्टर सत्यजीत दुबे। इससे पहले 'बाबूजी एक टिकट बंबई' फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री भारती शर्मा से शादी रचाई थी। उससे पहले 'मैं मेरी पत्नी और वो' में अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता के साथ ऐसा ही किया था।
आने वाली फिल्म क्रेजी बारात में संजय मिश्रा, विजय राज, राकेश बेदी जैसे कॉमेडियन हैं। टिया वाजपेयी नायिका हैं। फिल्म की कॉमेडी कुंडली दोष के चलते न होने वाली शादियों को केंद्र में रख कर बुनी गई है। लड़की जब शादी करके ससुराल पहुंचती है तो पता चलता है कि पति के रूप में सामने आने वाला लड़का वह नहीं है, जिसके साथ उसने अग्नि के फेरे लिए थे।

सुजैन के कारण पत्नी से अलग होने की तैयारी में अर्जुन रामपाल

अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर जेसिया के अलग होने की अटकलें तो तब से ही लगाई जा रही हैं, जबसे रितिक रोशन और सुजैन के तलाक लेने की खबर आई थी। अब चर्चा है कि अर्जुन भी इसी काम में जुट गए हैं।
जब भी कभी मीडिया में अर्जुन और मेहर के अलग होने की खबर आती तो एक्टर का गुस्सा कभी ट्‍वीटर पर फूटता तो कभी किसी इंटरव्यू में। अब जबरदस्त चर्चा है कि अर्जुन अपनी 17 साल की शादी को तोड़ रहे हैं। तमाम अंग्रेजी मीडिया में यह अटकलें पिछले हफ्ते से जोरों पर हैं लेकिन बात-बात पर भड़कने वाले अर्जुन अाश्चर्यजनक रूप से चुप बैठे हैं।
खबरी ने बताया ' अर्जुन और मेहर का तलाक सिर्फ इसी वजह से रुका हुआ था कि दोनों बेटियां इसे समझने लायक और इसके लिए तैयार हो जाएं। अर्जुन चाहते थे कि वे तब तक कुछ न करें जब तक रितिक और सुजैन का तलाक नहीं हो जाता। अब तो रितिक और सुजैन को अलग हुए वक्त हो चुका है इसलिए अर्जुन भी अब मेहर से अलग होने की कार्यवाही को आगे बढ़ाना चाहते हैं।'
इस मामले में पेंच यह है कि मेहर आर्थिक रूप से पूरी तरह अर्जुन पर निर्भर है, जबकि रितिक और सुजैन के साथ ऐसा नहीं था। अब मेहर को दोनों बेटियों को पालने का खर्च अर्जुन कितना और कैसे देंगे यह सब तय होना बड़ा काम है।

..इस फिल्म में 'पापा' का रोल करेंगे सलमान

मुंबई (23 अगस्त): बी-टाउन के बजरंगी भाईजान सलमान खान अब अपनी अगली फिल्म 'सुल्तान' में एक बॉक्सर का किरदार निभाने वाले हैं। खबरो कि माने तो फिल्म में वो पिता की भूमिका में होंगे। फिल्म यशराज के बैनर में बनेंगी और डायरेक्शन अली अब्बास जफर करेंगे।
फिल्म में सलमान एक बॉक्सर की भूमिका में नजर आएंगे। खबर है कि फिल्म के लिए सलमान अपना वजन भी कम कर रहे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी फिल्म में सलमान एक युवा लड़के के पिता का किरदार अदा करेंगे।
वैसे सलमान पहले भी फिल्म 'बीवी नंबर वन' और 'जब प्यार किसी से होता है' में छोटे बच्चों के पिता बन चुके हैं। लेकिन, 'सुल्तान' इससे कुछ हटकर है। इस आने वाली फिल्म में सलमान का रोल बेहद चुनौतीभरा है।
चर्चा थी कि इस फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आने वाली थी। लेकिन, कृति ने इस का खंडन किया है। उनके मुताबिक, वो खुद इस खबर से काफी हैरान हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें ऑफर मिला तो वो फिल्म का हिस्सा जरूर बनना चाहेंगी।

अपनी फिल्म में दीपिका को डायरेक्ट करना चाहते हैं नाना

नई दिल्ली(24 अगस्त): हमेशा से ही अपनी फिल्मों में दमदार अभिनय दिखाकर दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर नाना पाटेकर जल्द ही अब फिल्म डायरेक्ट करने वाले हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबरों के अनुसार, नाना चाहते हैं कि उनकी पहली फिल्म में बी-टाउन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ही काम करे, बरहाल उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आए।

एक्टर नाना पाटेकर जो दावा करते हैं कि वो ज्यादा बॉलिवुड फिल्मे में नहीं देखते हैं। लेकिन, वो एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को एक बेहतरीन एक्ट्रेस मानते हैं। नाना कहते हैं, 'दीपिका एक बहुत अच्छी लड़की है। मुझे प्रियंका भी बहुत पसंद है दोनो ही उम्दा कलाकार है।'

खबरों की माने तो, नाना ने कहा है कि दीपिका को इस फिल्म में लेना या न लेना इस बात पर भी निर्भर करता है कि वो अपनी फिल्म में उन्हें अफोर्ड कर भी सकते हैं या नहीं। छपी खबर में उन्होंने यह भी कहा है कि यदि दीपिका को यह स्क्रिप्ट पसंद आई तभी वह प्रड्यूसर के साथ बैठकर उनकी फीस वगैरह के बारे में बात करेंगे। कहा गया है कि यदि दीपिका के साथ बात नहीं बन पाती है तो नाना इस फिल्म में कोई नई एक्ट्रेस को लेंगे।

नाना के अनुसार फिल्म की स्क्रिप्ट में काफी दम है और वो इसकी सफलता को लेकर बिल्कुल कॉन्फिडेंट हैं। नाना का कहना है कि यदि कोई एक्टर बजट को मुद्दा बनाकर इस फिल्म को करने से इनकार करता है तो उन्हें बाद में पछताना पड़ सकता है।

कोलंबो टेस्ट: भारत ने श्रीलंका को 278 रन से हराया

कोलंबो( 24 अगस्त): पी.सारा ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 278 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ सीरीज 1-1 पर बराबर हो गई है। सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच 28 अगस्त से शुरु होगा। विराट कोहली की कप्तानी में ये पहली टेस्ट जीत है। टीम इंडिया अगर तीसरे टेस्ट में जीत हासिल कर लेती तो श्रीलंका में 22 साल बाद सीरीज जीत मिलेगी।
इससे पहले पांचवे दिन श्रीलंका ने भारत के 413 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 134 रन बनाकर आउट हो गई। टीम इंडिया के जीत के हीरो रहे आर.आश्विन जिन्होने पांच विकेट झटके।
वहीं अमित मिश्रा को तीन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव को एक-एक सफलता मिली। पांचवे दिन का खेल शुरू होते ही श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज दिन के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज उमेश यादव ने केएल राहुल को कैच कराया। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए पहले टेस्ट के हीरो दिनेश चंडीमल भी कुछ खास नहीं कर सके और अमित मिश्रा की गेंद पर 15 रन पर बोल्ड हो गए।
इससे पहले दूसरी पारी में एक बार फिर श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर कौशल सिल्वा एक रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी को कैच दे बैठे। इसके बाद सभी की निगाह अंतिम टेस्ट खेल रहे संगकारा पर टिकी थी। वह महज 18 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। उन्हें आर अश्विन की गेंद पर मुरली विजय ने कैच किया। अश्विन ने सीरीज में चौथी बार संगाकारा को अपना शिकार बनाया।