This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Thursday 30 July 2015

सोने की कीमतों में लगातार गिरावट जारी, अब 25090 रुपये/10 ग्राम

नई  दिल्ली : सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन आज भी गिरावट बनी रही। वैश्विक बाजारों से नरमी के संकेत के साथ स्थानीय बाजार में आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के चलते दिल्ली में सोने का भाव 200 रुपये गिरकर 25,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठान कम होने से चांदी की चमक भी फीकी पड़ गयी और यह 150 रुपये गिर कर 34,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी।
बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका में ब्याज दरों में जल्द बढोतरी के आसार से वैश्विक बाजार में सोना दो वर्ष सबसे बड़ी मासिक गिरावट दर्ज करने जा रहा है। विदेशों में कमजोरी के रख का स्थानीय सर्राफा बाजार पर असर साफ दिखता है।
सिंगापुर में सोना के भाव 1.1 प्रतिशत गिर कर 1,084.51 डॉलर प्रति औंस और चांदी एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 14.66 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। सूत्रों के अनुसार आभूषण और फुटकर विक्रेताओं ने सोने में और गिरावट की उम्मीद में लिवाली से हाथ खींच रखा है। इससे बाजार में नरमी की धारणा और बढ गयी है।

सुपुर्द-ए-खाक हुए डॉक्टर कलाम, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

नई दिल्ली ( 30 जुलाई ): पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के पार्थिव शरीर को आज उनके गृह नगर रामेश्वरम में 'भारत माता की जय' के नारों के बीच राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। पूर्व राष्ट्रपति के अंतिम दर्शन में भारी भीड़ जमा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल औऱ मुख्यमंत्री भी डॉक्टर कलाम को श्रद्धांजलि देने रामेश्वरम पहुंचे थे। सेना के तीनों अंग के अध्यक्षों ने भी कलाम को श्रद्धांजलि दी।
डॉक्टर कलाम के भाई मो. मुथु मीरा लेबाई मराईकर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कलाम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉक्टर कलाम को श्रद्धांजलि देने के लिए रामेश्वरम पहुंचे
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी डॉक्टर कलाम के अंतिम संस्कार में शामिल हुए
डॉक्टर कलाम के अंतिम संस्कार के लिए तमिलनाडु में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया था। वहीं पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में लोकसभा को कल तक के लिए औऱ राज्यसभा को आज 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था। कलाम के अंतिम संस्कार के मद्देनजर रामेश्वरम और उसके आस-पास के इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
सेना के तीनों अंग ने कलाम को सलामी दी
डॉक्टर कलाम का सोमवार को शिलॉन्ग में एक कार्यक्रम के दौरान निधन हो गया था। डॉक्टर कलाम के शव को गुवाहाटी से दिल्ली लाया गया था जहां उनके घर 10 राजाजी मार्ग पर आम जनता के दर्शन के लिए रखा गया था। इसके बाद कलाम के पार्थिव शरीर को दिल्ली से रामेश्वरम लाया गया।
कलाम के अंतिम संस्कार में जुटी में भारी भीड़

खुशखबरी! इतने कम हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

नई दिल्‍ली (30 जुलाई): चीन में आर्थिक सुस्ती और ईरान से सप्‍लाई बढ़ने के कारण कच्‍चे तेल के दामों में 15 फीसदी से ज्यादा आई गिरावट के कारण आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 1 से 1.5 रुपए प्रति लीटर की कमी हो सकती है।
एक जुलाई को नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 57.37 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। वहीं फिलहाल यह 49 डॉलर प्रति बैरल के के आसपास कारोबार कर रहा है। यानी इस महीने डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 15 फीसदी से ज्यादा फिसल चुकी हैं। वहीं ब्रेंट क्रूड की कीमतें इस दौरान 15 फीसदी गिरकर 53 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं। घरेलू बाजार में क्रूड 3100 रुपए प्रति बैरल के आसपास हैं।
ओपेक वर्तमान में मांग के मुकाबले रोजाना 30 लाख बैरल ज्यादा क्रूड का उत्पादन कर रहा है। दूसरी तिमाही के दौरान ओपेक ने रोजाना 312.5 लाख बैरल क्रूड उत्पादन किया है, जबकि मांग 282.6 लाख बैरल की है। ओपेक ने 300 लाख बैरल रोजाना उत्पादन का लक्ष्य रखा था। वहीं ईरान और छह वैश्विक शक्तियों के बीच हुए परमाणु समझौते के बाद क्रूड की सप्लाई बढ़ने का डर है। ईरान पर लगे प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटा लिया जाएगा, जिसके बाद क्रूड की सप्लाई 2016 के मध्य में शुरू होने की संभावना है। ईरान फिलहाल 11 लाख बैरल रोजाना क्रूड का निर्यात करता है। लेकिन प्रतिबंध हटने के बाद इसमें 10 लाख बैरल रोजाना बढ़ोत्तरी का अनुमान है।

तो वो थी अनुष्‍का शर्मा की 'ऑनेस्‍ट मिस्‍टेक'

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल ही में अपने ट्वीट में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का नाम गलत लिख देने के कारण विवादों में फंस गई थी। इस विवाद पर सफाई देते हुए अनुष्का ने कहा कि यह उनकी 'ऑनेस्ट मिस्टेक' यानी अनजाने में हुई गलती है उनका इरादा नेक था। तीन साल बाद कमबैक कर रहे इमरान ने मामा आमिर से ली ये सलाह अब्दुल कलाम के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अनुष्का ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मिसाइल मैन का नाम गलत लिख दिया था। उन्होंने लिखा था, 'यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि एबीजे कलाम आजाद नहीं रहे।' हद तो तब हो गई जब अनुष्का ने दूसरी बात भी कलाम का नाम गलत लिखा। तीसरी बार जाकर उन्होंने कलाम का नाम सही लिखा। शास्त्रीय गायिका वसुंधरा कोमकली का निधन अनुष्का ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसे अनजाने में हुई गलती बताया है। उन्होंने आग्रह किया कि उनके आशय और भावनाओं को गलत तरीके से नहीं लिया जाना चाहिए। मेरा इरादा कहीं से भी गलत नहीं था। डॉ. कलाम सिर्फ इस हीरो को ट्विटर पर करते थे फॉलो पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का निधन सोमवार को हो गया था, जिसके बाद लगभग सभी बॉलीवुड सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।

फिल्म के टाइटल के बाद अब करीना का नया लुक आया सामने

30 जुलाई):एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म का नाम तो हम आपको बता ही चुके हैं। फिल्म का टाइटल 'का एंड की' दिया गया है। बता दें, डायरेक्टर आर बाल्कि की इस फिल्म में अर्जुन करीना के पति बने हैं जो एक हाउस-हस्बैंड हैं।
हाल ही में फिल्म के सिनेमौटोग्राफर पीसी श्रीराम ने करीना कपूर का लुक टेस्ट किया है और इसके बाद ही उन्होंने ये तस्वीर अपने ट्वीटर अकाउन्ट पर शेयर की।खबरो के अनुसार, इस फिल्म में करीना कपूर घर को चलाने वाली एक महिला बनी हैं जो एक काफी सक्सेफुल बिज़नेस आईकॉन भी है। उस हिसाब से ये लुक काफी परफेक्ट लग रहा है। लेकिन, अब देखना होगा कि फिल्म में अर्जुन का क्या लुक सामने आता हैं। वैसे करीना काफी वक्त बाद बिल्कुल नए रुप में दिख रही हैं।

कोठी-पैसे की लालच में की 'समलैंगिक शादी', अब मांग रहा तलाक

फिरोजपुर। करीब एक माह पहले जिले के एक गांव में एक ऐसी शादी हुई, जिसे देश का कानून इजाजत नहीं देता है। एक 20 वर्षीय युवक और 32 साल के युवक ने समलैंगिक शादी रचाई, वह भी परिजनों की मौजूदगी में और उनकी सहमति से। दुल्हन था 32 साल का युवक। अब यह बात सामने आई है कि दूल्‍हे बने युवक ने यह सब 'दुल्‍हन' की कोठी, जमीन व पैसे हासिल करने के लिए किया था।
यह शादी 26 जून को हुई थी। शादी की रात सेज पर बैठी 'दुल्हन' से दूल्हे ने कहा कि वह उसे अपनी कोठी और जमीन दे दे या फिर 'तलाक'। मामला अब फिरोजपुर पुलिस के पास पहुंच गया है और मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
फिरोजपुर के बस्ती शेखा वाली में रह रहे इस 32 साल के युवक ने बताया कि वह अपने घर में एक धार्मिक गद्दी पर बैठता है। मई में उसके पास गांव लुहाम का एक युवक किसी झाड़-फूंक के लिए आया था। उस दिन वह उसके डेरे पर ही रुक गया। रात को उसने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए। उसने इस बारे में उसके परिवार वालों को बताया। बाद में वह पुलिस के पास जाने वाला था, लेकिन उसके परिवार वालों ने कहा कि वे दोनों की शादी कर देंगे।
उसके अनुसार, 26 जून को लुहाम के इस युवक ने उसके साथ एक धार्मिक स्थल पर शादी कर ली। मगर उसकी नीयत का उसे तब पता चला जब उसी रात कहा कि वह उसे अपनी कोठी, जमीन व पैसे दे दे वरना वह उससे संबंध तोड़ लेगा। इसके लिए वह लगातार दबाव बनाता रहा। इसके लिए वह राजी नहीं हुआ तो उसके परिवारवालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
युवक ने बताया कि उसने दो बच्चे गोद लिए हैं, जिसकी जानकारी उसे (लुहाम के युवक को) भी थी। उसने केवल उसकी जायदाद, नकदी और सोना हड़पने के लिए शादी की यह साजिश अपने परिवार वालों के साथ मिलकर रची। उसने सोने के आभूषण (करीब 75 हजार), दो मोबाइल फोन, 1 लाख 38 हजार रुपये नकद उससे हड़प लिए हैं। वह उसके साथ लगातार अप्राकृतिक संबंध भी बनाता रहा है।
थाना सिटी पुलिस ने सोनू के बयान पर आरोपी लुहाम के युवक, उसकी मां, भाई, बहन और जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले के जांच अधिकारी गुरदयाल सिंह ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गूगल ने डॉक्टर कलाम को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली ( 30 जुलाई ):डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देने वालों की सूची में गूगल का भी नाम जुड़ गया है। गूगल ने अपने होमपेज पर काले रिबन से डॉक्टर कलाम को श्रद्धांजलि दी है।
गूगल देश-विदेश के तमाम हस्तियों, अहम मौकों और तारीखों को खास कर डूडल के जरिए याद करता है। कलाम अपने सादगी की वजह से जाने जाते थे।
राष्ट्रपति जैसे पद पर होने के बाद भी कलाम आम लोगों से मिलते रहते थे। कलाम के इसी सादगी को दिखाने के लिए गूगल ने किसी डूडल का इस्तेमाल नहीं करके सर्च टैब के नीचे काला रिबन दिखाकर श्रद्धांजलि दी है।

पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर फायरिंग, एक जवान शहीद

(30 जुलाई):पाकिस्तान ने भारतीय सीमा पर आज तड़के जबर्दस्त फायरिंग की। बताया जा रहा है कि पाक की और से हुई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, फायरिंग पुंछ सेक्टर में की गई। बता दें कि पाकिस्तान कई बार सीज फायर तोड़ चुका है।

सुबह 3:45 बजे जागा और 7:01 बजे मृत घोषित हुआ याकूब

नागपुर। सुप्रीम कोर्ट से क्यूरेटिव पिटीशन खारिज होने के बाद याकूब मेमन को बृहस्पतिवार सुबह यहां की सेंट्रल जेल में फांसी पर लटका दिया गया। फांसी पर लटकाए जाने से पहले याकूब की अंतिम सुबह कुछ ऐसी थी:-
सुबह 3.45 बजे:याकूब को जगाया गया। नहाने के बाद उसे पहनने के लिए नए कपड़े दिए गए।
सुबह 4.15 बजे: उससे कहा गया कि वह जिस धर्म को मानने वाला है, उसके अनुसार प्रार्थना कर ले। तब उसने नमाज अदा की।
सुबह 4.45 बजे: डॉक्टरों की टीम ने उसका मेडिकल चेकअप किया।
सुबह 5.00 बजे:उसे उसकी पसंद का नाश्ता कराया गया।
सुबह 6.00 बजे: उसे उसकी पसंद की धार्मिक किताब पढ़ने के लिए दी गई।
सुबह 6.20 बजे: उसे फांसी के फंदे तक ले जाया गया।
सुबह 6.25 बजे: याकूब फांसी के फंदे के सामने खड़ा करके उसे फांसी देने की वजह बताई गई।
सुबह 6.30 बजे: उसका चेहरा काले कपड़े से ढक दिया गया और हाथ पीछे की तरफ बांध दिए गए। इसके बाद उसको फांसी दे दी गई।
सुबह 7.01 बजे: चिकित्सकों ने औपचारिक तौर पर याकूब को मृत घोषित कर दिया गया।
सुबह 8.15 बजे: याकूब की फांसी की सूचना गृह मंत्रालय को दी जाएगी और कानूनी कार्रवाई के बाद उसके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी।
सुबह 8:15 बजे शव को परिजन को शौंपने पर होगा फैसला।