This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Thursday 27 August 2015

कपिल ने कहा, तो PM मोदी क्यों नहीं कर सकते ऐसा

मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। लगातार सफलता की बुलंदियों को छू रहे कपिल की एक और ख्वाहिश है। वो तमन्ना कोई और नहीं बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी कर सकते हैं। एक्स पॉर्न स्टार सनी लियोन फिल्मों से ब्रेक ले कर रहीं ये काम कपिल का मानना है कि अगर दूसरे देशों के बड़े मंत्री ऐसा काम कर सकते हैं तो उनके देश के प्रधानमंत्री ऐसा क्यों नहीं कर सकते। दरअसल कपिल पिछले दिनों कनाडा में एक शो करने गए थे और शो में वहां के विदेश मंत्री भी शामिल हुए। इस दौरान कपिल को लगा कि अगर दूसरे देशों में ऐसा हो सकता है तो भला हम अपने देश में ऐसा क्यों नहीं कर सकते। कपिल अपने टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' पर मोदी को बुलाना चाहते हैं। एक्टर का मानना है कि मोदी बहुत दिलदार इंसान हैं और वो जरूर उनका इंविटेशन स्वीकार करेंगे। कपिल इससे पहले कई क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों को अपने शो पर बुला चुके हैं। वो अपने शो पर सिंगर लता मंगेशकर और क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर को भी बुलाना चाहते हैं। कपिल जल्द ही अब्बास-मस्तान की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। फिल्म 25 सितंबर को रिलीज होगी। 

पांच साल बाद किसी टीवी शो पर पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन

मुंबई (27 अगस्त):बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी कमबैक फिल्म 'जज्बा' का प्रमोशन के लिए डांसिंग रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस'के सेट पर पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ फिल्म के एक्टर इरफान खान भी थे।बता दें कि ऐश्वर्या ने करीब 5 साल बाद किसी टीवी शो में शिरकत की है। इससे पहले साल 2010 में 'कॉफी विद करन' में वे पति अभिषेक बच्चन के साथ नजर आई थीं। शो में ऐश और इरफान ने न सिर्फ फिल्म का प्रमोशन किया, बल्कि कंटेस्टेंट्स को चीयर भी किया।
संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म 'जज्बा' इसी साल 9 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में ऐश्वर्या ने एक प्रोफेशनल एडवोकेट का किरदार निभाया है और इरफान एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे।

सरकार ने किया नामों का ऐलान, ये 98 शहर बनेंगे 'स्मार्ट सिटी

नई दिल्‍ली (27 अगस्त): केंद्र सरकार ने देश के 100 में से 98 स्‍मार्ट सिटी के नामों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में उत्‍तर प्रदेश में सबसे अधिक 13 स्‍मार्ट सिटी बनेंगी। स्‍मार्ट सिटी के नामों का ऐलान करते हुए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि 2 स्‍मार्ट सिटी के नाम का ऐलान बाद में होगा। यह शहर जम्‍मू-कश्‍मीर से होंगे।
ऐलान के मुताबिक 100 स्‍मार्ट सिटी पर अगले पांच साल में 48,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पहले चरण में 20 स्‍मार्ट सिटी और दूसरे चरण में 80 स्‍मार्ट सिटी का निर्माण होगा। नायडू ने बताया कि 4 स्मार्ट सिटी के शहरों की जनसंख्या 50 लाख से अधिक होगी 98 शहरों में 24 राजधानियां शामिल हैं। स्‍मार्ट सिटी का निर्माण स्‍पेशल पपर्स व्‍हीकल (एसपीवी) के तहत होगा। स्‍मार्ट सिटी के निर्माण में राज्‍य और अर्बन अथारिटी की हिस्‍सेदारी 50–50 फीसदी होगी।
98 में से 90 अमृत शहर बनेंगे। इस साल हर सिटी को 200 करोड़ मिलेंगे और बाकी के चार साल में 100-100 करोड़ रुपए मिलेंगे। सिटी कंपिटीशन चैलेज के बाद राज्‍यों की लिस्‍ट जारी की गई है।
स्‍मार्ट सिटी की लिस्‍ट में यूपी के 13 शहर, राजस्थान के 4 शहर, आंध्र प्रदेश, पंजाब और बिहार के 3-3 शहर, गुजरात के 6 शहर, महाराष्‍ट्र 10 के शहर, तमिलनाडु के 12 शहर, मध्य प्रदेश के 7 शहर, पश्चिम बंगाल के 4 शहर, छत्‍तीसगढ़, तेलंगाना, ओडिशा व हरियाणा के दो-दो शहर, कनार्टक के 6 शहर, दिल्‍ली, केरल, झारखंड, गोवा, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़ के एक-एक शहर शामिल हैं।

स्‍मार्ट सिटी प्रॉजेक्‍ट के तहत 98 शहरों के 13 करोड़ लोगों को फायदा होगा, इसमें से 35 फीसदी जनसंख्‍या शहरी होगी। 98 स्‍मार्ट सिटी में 24 बिजनेस एवं इंडस्‍ट्री सेंटर, 18 कल्‍चरल एंड टूरिस्‍ट सेंटर और तीन एजुकेशन एंव हेल्‍थ केयर हब होंगे।
स्‍मार्ट सिटी की लिस्‍ट में जिन राजधानियों को शामिल किया गया है उनमें मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, जयपुर, रांची, भुवनेश्‍वर, चेन्नै, अहमदाबाद, ग्रेटर हैदराबाद, दमन, त्र‍िवेंद्रम, पुडुचेरी और गंगटोक शामिल हैं। जम्मू कश्मीर सरकार ने अपने शहरों के नाम तय करने के लिए कुछ और समय मांगा है।