This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Thursday 1 October 2015

राजस्‍थान में जन्‍मा देश का सबसे वजनी बच्‍चा

जयपुर (1 अक्‍टूबर): राजस्‍थान से आई इस खबर को सुनकर आप दंग रह जाएंगे। खबर के अनुसार, यहां एक महिला ने 5.970 किलो के बच्चे को जन्म दिया है। इसके बाद दावा किया जा रहा है कि यह देश का सबसे वजनी नवजात है।
इससे पहले मणिपुर में 5.900 किलो का बच्चा जन्मा था। बता दें कि बच्चे की मां का भी वजन करीब 100 किलो है। सांस लेने में तकलीफ के चलते बच्चे को चाइल्ड केयर यूनिट में रखा गया है। हॉस्पिटल की डॉ. अनामिका अग्रवाल ने बताया कि नॉर्मली नवजात का वजन 2.5 से चार किलो के बीच होता है। गोगाबाई को देखकर लग रहा था कि बच्चा वजनी होगा। हम 4-5 किलो वजन तक सोच रहे थे। पर जब बच्चे को वजन किया गया तो हम हैरान रह गए।
देश में सबसे वजनी नवजात:
21 फरवरी, 2014 को इंफाल (मणिपुर) की शेनू देवी (37) ने 5.900 किलो वजनी बच्चे को जन्म दिया था।
2010 में सूरत (गुजरात) में 5.7 किलो वजनी एक नवजात का जन्म हुआ था।
दुनिया का सबसे वजनी बच्चा:
ब्रिटेन के एक बच्चे को दुनिया का सबसे वजनी बच्चा माना जाता है। रिकॉर्ड के मुताबिक, ब्रिटेन के हैरी का जन्म के वक्त वजन 6.2 किलो था। 1879 में कनाडा में 10.8 किलो वजनी बच्चा जन्मा था। हालांकि, वह बच्चा 11 घंटे तक ही जी पाया था।

प्रेम बनकर फिर दर्शकों के बीच लौटे सलमान

नई दिल्‍ली (1 अक्‍टूबर):बॉलीवुड के दबंग खान की आने वाली फिल्‍म 'प्रेम रत्‍न धन पायो' का ट्रेलर लॉन्‍च हो गया है। इस फिल्‍म में सलमान खान के सा‍थ पहली बार सोनम कपूर दिखाई देने वाली हैं।
इस फिल्‍म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है और इसमें एक बार फिर सलमान को प्रेम की भूमिका में देखेंगे। फिल्म के ट्रेलर को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म के कई सीन बेहद ही भव्य होंगे। दर्शकों को सोनम कपूर और सलमान का रोमांस देखने को भी मिलेगा। हालांकि सलमान सोनम से उम्र में काफी बड़े हैं फिर भी पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को जरूर लुभाएगी।
सोनम ने न्‍यूज24 से बात करते हुए बताया कि मैं सलमान की बहुत बड़ी फैन हूं और उनके साथ काम करते समय थोड़ी सी नर्वस थी। गौरव 

भज्जी और गीता के वेडिंग कार्ड की पहली झलक

नई दिल्ली (1 अक्टूबर) :टीम इंडिया के सदस्य हरभजन सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा 29 अक्तूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, ये ख़बर हमने बुधवार को ही आप को दे दी थी। अब हरभजन और गीता की शादी का कार्ड भी सामने आ गया है।
शादी का कार्ड आकर्षक लाल रंग के डिब्बे में पैक है। इस पर सुनहरे रंग का रिबन लगा हुआ है। नीचे की ओर आमंत्रित मेहमान का नाम लिखा हुआ है। कार्ड के अंदर कवर के बीच में सुनहरे रंग की मेटल प्लेट पर हरभजन और गीता के नाम के शुरुवाती अक्षर 'जी' और 'एच' उभरे हुए है।
कार्ड के अंदर ही हिंदी देवनागरी में 'ॐ' भी उकेरा गया है। कार्ड के साथ एक एडमिट कार्ड भी है जिसे मेहमानो को दिल्ली के फाइव स्टार होटल में होने वाले रिसेप्शन में अंदर आने के लिए अपने साथ लेकर आना होगा।
आपको बताते चलें कि हरभजन सिंह और गीता बसरा के अफेयर की खबरें 2008 में दुनिया के सामने आई। आईपीएल मैच के दौरान गीता बसरा हरभजन सिंह को चीयर्स भी करती नजर आईं। इसके बाद कई इवेंट्स में दोनों को साथ-साथ स्पॉट किया गया। यहां तक कि हरभजन की बहन की शादी में भी गीता दिखाई दी थीं।

दादरी में हिंसा थमी, डर से गांव छोड़ रहे मुस्लिम परिवार

नोएडा (1 अक्टूबर): ग्रेटर नोएडा के बिसाहड़ा गांव में हिंसा थम गई है, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के बावजूद यहां के 8 मुस्लिम परिवारों ने दहशत से गांव छोड़ दिया है। 4 जिलों की पुलिस, पीएसी और आरआरएफ यहां तैनात है, लेकिन लोगों के अंदर जो भरोसा टूट गया है उसके जुड़ने की उम्मीद कहीं नजर नहीं आ रही है।
गांव के मुस्लिम परिवारों को अपनी जिंदगी के लिए डर सता रहा है। गांव में रहने वाले मुस्लिम परिवार इतना डर गए हैं कि वह गांव छोड़कर चले जाना चाहते हैं। कहते हैं कि डर फैलता है। इसी गांव में 28 सितंबर को 58 साल के इखलाक मुहम्मद की महज गोमांस खाने के शक के कारण भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
इखलाक का परिवार भी गांव छोड़कर जाने की तैयारी कर रहा था। इसी डर और पलायन के माहौल के बीच जिला प्रशासन ने मुस्लिम परिवारों को सुरक्षा की गारंटी दी और वादा किया कि वे जल्द-से-जल्द सभी दोषियों को हिरासत में ले लेगें। 14,000 की आबादी वाले इस गांव में मुस्लिम परिवारों की तादाद केवल 50 है। मृत इखलाक की 70 वर्षीय मां असगरी कहती हैं, 'मेरा बेटा मारा गया। मेरा बड़ा पोता अस्पताल में भर्ती जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है। फिलहाल तो कुछ समय के लिए पुलिस हमें सुरक्षा दे रही है, लेकिन वे इस गांव में हमेशा के लिए नहीं ठहर सकते। हमें डर लग रहा है। लग रहा है कि ऐसे और भी कई हमले होंगे। हम अपने रिश्तेदारों के साथ संपर्क में हैं और हम गांव छोड़कर किसी सुरक्षित जगह जाने की योजना बना रहे हैं।' 70 साल की इस बुजुर्ग महिला के शरीर पर भी 28 सितंबर की उस डरावनी रात में वहशी भीड़ के द्वारा दी गई चोटों के निशान हैं।
इखलाक के साले कलवा ने बताया कि उनके रिश्तेदारों ने भी उन्हें गांव छोड़ देने की सलाह दी है। उन्होंने बताया, 'इस परिवार के लिए अब इस गांव में, इस घर में रुकना खतरनाक है। हमने उन्हें सलाह दी है कि वे कुछ दिन के लिए ही सही, लेकिन इस जगह से कहीं दूर चले जाएं।'