This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Wednesday 10 June 2015

भारतीय सेना ने म्यांमार में घुसकर मणिपुर हमले में शामिल 100 उग्रवादियों को किया ढेर

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने म्यांमार सीमा में दो किलोमीटर अंदर घुसकर उग्रवादियों के दो कैंप पुरी तरह तबाह कर डाले। सेना की इस कार्रवाई में करीब 100 उग्रवादियों के मारे जाने की खबर है।

सूचना और प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ये प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया ऐतिहासिक और साहसिक फैसला था। ये उन पड़ोसी देशों के लिये भी एक कड़ा संदेश है जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते चार जून को मणिपुर के चंदेल जिले में उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया था जिससे सेना के 18 जवान शहीद हो गए। इसके बाद सरकार ने तय किया कि उग्रवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उसी का नतीजा रहा कि सेना को पक्की खबर मिली कि मणिपुर और नगालैंड सीमा पर उग्रवादी फिर से हमले की साजिश रचने में लगे हैं। फिर क्या था, म्यांमार सरकार के सहयोग से योजनाबद्ध तरीके से सेना ने उग्रवादी कैंपों पर सुबह साढ़े नौ बजे हमला बोल दिया।

सेना की इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा उग्रवादी मारे गए हैं। इनमें ज्यादातर वही उग्रवादी थे जो घात लगाकर 18 जवानों की हत्या करने में शामिल थे। इस अभियान में उग्रवादियों के दो कैंप पूरी तरह से बरबाद कर दिए गए हैं। 18 जवानों की हत्या के बाद निराश और क्रोधित भारतीय सेना के लिए इस कार्रवाई को मनोबल ऊंचा करने वाला बताया जा रहा है। इस कार्रवाई में सेना ने MI-17 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया।

सेना के सूत्रों का कहना है कि 1993 के बाद भारतीय सेना ने म्यांमार बॉर्डर पार करके ऐसे कार्रवाई को अंजाम दिया और इसमें वहां की सरकार व सेना ने भी भारतीय सेना का भरपूर सहयोग किया। सूत्रों के अनुसार भारतीय पैरा कमांडो सुबह MI-17 हेलीकॉप्टर से म्यांमार सीमा में गए और ऑपरेशन को अंजाम देकर वापस लौट आए। खास बात ये भी कि इस कार्रवाई में कोई भी कमांडो घायल तक नहीं हुआ।

इससे पहले 2003 में सेना ने ऐसा ऑपरेशन भूटान सीमा में घुसकर उल्फा के खिलाफ किया था। सेना ने जिस तरह की कार्रवाई की है, ऐसे ही हालात 2008 में मुंबई हमले के वक्त भी बन गए थे। उस समय भी एलओसी पार करके पीओके में ऐसी ही कार्रवाई की बात कही जा रही थी, लेकिन सरकार की ओर से ग्रीन सिग्नल न मिलने की वजह सेना सरहद पार बैठे आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाई।

पीएम से लेकर क्रिकेट खिलाड़ी तक इसी होटल में ठहरते हैं

बांग्लादेश के जिस होटल में पीएम मोदी ठहरे थे, वहीं टीम इंडिया भी ठहरी है. दरअसल होटल है ही कुछ ऐसा की हर किसी का ठहरने का जी करे.भारतीय टीम एक टेस्ट और तीन वनडे खेलने के लिए बांग्लादेश पहुंच गई है. खिलाड़ियों को ढाका के फाइव स्टार होटल पैन पेसेफिक में ठहराया गया है.हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इसी होटल में ठहराया गया था. भारतीय टीम पूरे दौरे में इसी होटल में ठहरेगी.भारतीय टीम बांग्लादेश से एकमात्र टेस्ट मैच 10 जून से खेलेगी.कितना है यहां एक रात का किराया- इस होटल में एक रात का किराया 8969 रुपए से लेकर 38,759 रुपए तक है. क्रिकेट बोर्ड की ओर से एक कमरे में दो खिलाड़ियों को ठहराया गया है.यहां पहले भी टीम इंडिया ठहर चुकी है. उनके अलावा श्रीलंकाई और पाकिस्तानी टीम को भी यहीं ठहराया गया था.सिक्युरिटी के लिहाज से यह बांग्लादेश का सबसे बेहतर होटल माना जाता है. होटल में कई लग्जरियस सुविधाएं हैं. स्टेडियम के करीब होटलों में सबसे बेहतर. स्टे करने वाले लोगों के लिए एयरपोर्ट करीब.

बिजली-पानी के लिए यूपी की सड़कों पर हुआ ‘तांडव’, तस्वीरें

कहर बरपाती गर्मी में राजधानी की बिजली व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई। यह दोहरा सितम जनता बर्दाश्त न कर सकी तो सब्र का बांध टूट गया। गर्मी से बेहाल लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने सड़क जाम की और तोड़-फोड़ शुरू कर दी।खास बात है कि एक पखवारे में दूसरी बार शहर का एक बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूबा और यह इस गर्मी में अब तक का यह सबसे बड़ा संकट भी थ 
बत्ती गुल होने के विरोध में हुसैनगंज के बर्लिंग्टन चौराहे से लेकर अवध हास्पिटल चौराहे के बीच तीन जगहों पर आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए।

'तनु वेडस मनु रिटर्न्स' के बाद कंगना ने मुड़वाए बाल, देखिए तस्वीरें

'तनु वेडस मनु रिटर्न्स' की कामयाबी के बाद कंगना रनौत चौंकाने वाला कदम उठाने जा रही हैं। ये उसकी अनुमानित तस्वीर है।बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की खबर के मुताबिक कंगना जल्द ही अपने बाल मुड़वाने जा रही हैं।

पीएम मोदी की टिप्‍पणी पर ट्विंकल खन्‍ना का जवाब...!

मुंबई। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर की गई टिप्पणी पर घेर रहे हैं। ट्विटर पर तो पीएम मोदी की कड़ी आलोचनाएं हो रही हैं। दरअसल, पीएम मोदी यह कह कर महिलाओं के निशाने पर आ गए कि शेख हसीना ने एक 'महिला होने के बावजूद' आतंकवाद से लड़ने का संकल्प लिया है।
इस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया, 'हा हा! नहीं, हम महिला हैं फिर भी हमारे लिए सारे मर्द हर सुबह चोरी-छिपे बड़ी सावधानी से अपनी मूंछें साफ करते हैं।'

तस्वीरें: हिमाचल में तीन हादसे, एक की मौत, 49 घायल

हिमाचल में तीन बड़े सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इनमें 14 पर्यटकों समेत 49 लोग घायल हो गए हैं। घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।पहला हादसा मंडी के औट में हुआ है। यहां एक वाहन अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिर गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए है। यह छोटा हाथी वाहन बालीचौकी से टकोली सब्जी मंडी के लिए पलम लेकर आ रहा था।हादसे के समय वाहन में चालक समेत तीन लोग सवार थे। दो लोग किसी तरह से नदी से बाहर निकल आए। पुलिस ने राफ्टरों की मदद से दो घायलों को निकाल कर उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया।हादसे में टिक्कम राम पुत्र डागू राम निवासी पंडोह और तुला राम पुत्र ढोला राम निवासी पंडोह शामिल है। वाहन के चालक गोपाल पुत्र लाल सिंह मौबीसेरी का शव कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन और पुलिस टीम ने वाहन से निकाला।वहीं, दूसरा हादसा ऊना के लालसिंघी में हुआ। यहां टैंपो ट्रेवलर और टैंकर की जोरदार भिड़ंत में 14 लोग घायल हो गए हैं। इनमें सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। चार को चंडीगढ़ स्थित फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया है।दिल्ली का एक परिवार टैंपो ट्रैवलर में सवार होकर घूमने के लिए धर्मशाला जा रहा था। लालसिंगी पहुंचने पर अंब की ओर से आ रहे कैंटर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंपो ट्रैवलर की ड्राइवर साइड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि चालक को नींद का झोंका आ गया, जिससे उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया। हादसे के बाद एक घंटे तक धर्मशाला-चंडीगढ़ हाईवे पर जाम लग गया।
तीसरा हादसा धर्मशाला में हुआ। जहां हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास एचआरटीसी की दो बसों और कार की टक्कर से करीब 33 लोग घायल हो गए। सुबह आठ बजे हुए हादसे के तुरंत बाद घायलों को टांडा अस्पताल ले जाया गया।बताया जा रहा है कि एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल होने के चलते हादसा हुआ। सुबह करीब 8 बजे धर्मशाला-होशियारपुर जा रही बस के अनियंत्रित हो जाने के कारण गाड़ी सीधी पठानकोट से धर्मशाला आ रही बस से टकरा गई।ससे पहले बस गगल से आ रही एक कार से टकराई। हादसे में 33 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के तुरंत बाद धर्मशाला कांगड़ा रोड जाम हो गया। सड़क के दोनों और जाम लग गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त बसों को साइड में कर यातायात बहाल किया गया।

अगले महीने 3 वनडे और 2 टी-20 खेलने ज़िम्बाबवे जाएगी टीम इंडिया

नई दिल्ली: ज़िम्बाबवे क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने भारत के साथ दौरे की आधिकारिक पुष्टी कर दी है.ज़िम्बाबवे क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर एलिस्टेयर कैम्पबेल ने ज़िम्बाबवे क्रिकेट के ट्विटर पेज पर ट्वीट कर लिखा, '7 जुलाई को भारतीय टीम ज़िम्बाबवे पहुंच रही है. जिसके बाद 20 जुलाई तक वो ज़िम्बाबवे टीम के साथ 3 वनडे और 2 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी.'

इसके साथ ही एलिस्टेयर कैम्बेल ने कहा कि, 'भारतीय टीम के साथ तय कार्यक्रम की तारीखों का एलान इसी हफ्ते में कर दिया जाए. भारत के सभी वनडे और टी-20 मुकाबले हरारे क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे.'

लंबे से समय से अटकी इस क्रिकेट श्रृंखला का को अब हरी झंडी मिल गई है. ज़िम्बाबवे क्रिकेट के एमडी कैम्पबेल ने इसके लिए बीसीसीआई को भी धन्यवाद कहा.

इस समय भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर 1 टेस्ट और 3 वनडे खेलने के लिए गई है. जबकि ज़िम्बाबवे की टीम लंबे समय बाद पाकिस्तान की सरज़मी पर क्रिकेट सीरीज़ खेलकर लौटी है. 

ज़िम्बाबवे के मैनेजिंग डायरेक्टर ने ट्वीट कर ये भी लिखा कि, 'भारत के लौटने के साथ ही ज़िम्बाबवे में वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम आएगी.'  GAURAV NEWS

तीनों खानों में नंबर 1 कौन? सलमान ने किया बड़ा खुलासा

सलमान खान के काफी प्रशंसक फर्जी नाम से अकाउंट चला रहे हैं। जिससे सलमान को परेशानी है। फर्जी नाम से चल रहे इन अकाउंट से काफी गाली-गलौच और भद्दे कमेंट होते हैं।

दरअसल सलमान को तो कोई भद्दा कमेंट नहीं करता है लेकिन उनके पक्ष में दूसरे कलाकारों के खिलाफ काफी गंदी भाषा का इस्तेमाल होता है। उनके प्रशंसक ऐसा सलमान के लिए हमदर्दी दिखाने के लिए करते हैं।

प्रशंसको की इसी हरकत से सलमान खान आजकल नाराज हैं और उन्होने कड़े तेवर दिखाते हुए प्रशंसको से ऐसा ना करने को कहा है।

12वीं पास भरें फॉर्म, 20 हजार रुपए सैलरी की नौकरी

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्‍थ यूनिवर्सिटी ने जूनियर असिस्टेंट के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मंगाए हैं। विज्ञापित पदों की कुल संख्या 30 है। विज्ञापित पदों में अधिकतम 30 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं।

आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास 12वीं या स्नातक 55% अंकों के साथ होना अनिवार्य है, इसके अलावा आवेदकों के पास निर्धारित मानदंडों के अनुसार डाटा एंट्री की गति भी होनी चाहिए।

वेतनमान के तौर पर चुने गए आवेदकों को 5,200 से 20,200 रुपये व 1,900 रुपये ग्रेड पे दिए जाने का प्रावधान है।

एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म फिर भी 'अभागन' रही मां

जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी और सबसे बड़ा गम मिला इस अभागन मां को। एक साथ चार बच्चों को जन्म देने के बावजूद अभागन रह गई ये मां।एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। इसके बावजूद उसे मां कहने वाला कोई नहीं। दरअसल जन्म होते ही सभी नवजात शिशुओं की मौत हो गई। यह दर्दनाक वाकया हरियाणा के पीजीआई रोहतक का है। परिजनों का आरोप है कि 4 में से 3 बच्चे पैदा होने के बाद जीवित थे। डॉक्टरों ने संभालने की बजाए उन्हें एक साथ कपडे़ में लपेट कर दे दिया जिनसे उनकी मौत हो गई।पीड़ित महिला के पति ने डॉक्टरों पर लापरवाही व अनदेखी का आरोप लगाते हुए 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की है। देर शाम तक चले हंगामे की सूचना पर संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बताया कि बच्चों की मौत स्वाभाविक थी, इसमें डॉक्टरों की कोई लापरवाही नहीं है। पीड़ित ने अपनी शिकायत पीजीआई थाना में दी है मंगलवार शाम करनाल के असंध से आई गीता ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। इसमें तीन लड़के और एक लड़की थे। महिला की मौसी संतोष व पति संजीव ने रोष जताते हुए बताया कि वे सोमवार रात करनाल से रेफर हो कर रात दस बजे आए थे। मंगलवार साढे़ चार बजे डिलीवरी हुई। डिलीवरी पर जच्चा को बताया गया कि उसके बच्चों का वजन 500-500 ग्राम है। उनका बचना संभव नहीं है वे लेकर क्या करेंगे। इसके बाद सभी बच्चों को डॉक्टर ने एक कपडे़ में लपेट कर दे दिया।

इस पंजाबी गायक की सुसाइड का असली सच चौंकाने वाला

लगातार 30 सुपरहिट म्यूजिक एल्बम देने वाले पंजाबी गायक की आत्महत्या के पीछे का असली सच चौंकाने वाला है। तस्वीरों में देखिए, पूरा मामलाये पंजाबी गायक हैं धर्मप्रीत। अज्ज साडा दिल तोड़ता, दिल किसे होर दा, टूटे दिल नही जुड़दे आदि एक के बाद एक 30 सुपरहिट गीतों से उन्होंने लोगों के दिलों में पहचान बनाई थी। 2006 में आई एल्बम 'टूटियां तड़क करके' तो काफी कामयाब हुई थी।बताने योग्य है कि आज से लगभग 39 वर्ष पहले पिता जगरूप सिंह तथा माता बलवीर कौर के घर जन्मे धर्मप्रीत 4 बहन-भाइयों में दूसरे स्थान पर थे। बचपन में ही प्राइमरी स्कूल में पढ़ते बाल सभा में गीत गाता-गाता धर्मप्रीत अपने ताया गुरदेव सिंह कैंथ के साथ कविशरी वारें गाने लग पड़ा था। गायकी में आए धर्मप्रीत पर सव्वली नजर 1997 में जब पंजाबी के प्रसिद्ध गीतकार भिन्द्र डबवाली की पड़ी तो पहली टेप ‘दिल नाल खेड़दी रहीं’ से धर्मप्रीत रातों-रात स्टार बन गया। इसके बाद ‘ऐना कदे वी नी रोया’, ‘टुट्टे दिल नी जुड़दे, अडि़ए तोड़ीं न’, ‘चुन्नियां नूं गोटे लगदे ने’, ‘अज्ज साडा दिल तोड़ता’ आदि सैड सांग्स का जादू दर्शकों पर सिर चढ़कर बोला।1995 में गायकी शुरू करने वाले धर्मप्रीत ने 2006 तक करीब 30 सुपरहिट एल्बम निकाली। 2006 के बाद उनकी कोई एल्बम ज्यादा कामयाब न हो पाई। पहले जैसी सफलता न मिलने के कारण धर्मप्रीत ने ये जानलेवा कदम उठाया। उन्होंने तनाव के चलते घर पर फंदा लगा लिया।गपने गीतों के माध्यम से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले एक पंजाबी गायक ने खुद जिंदगी को अलविदा बोल दिया। उन्होंने तनाव के चलते घर पर फंदा लगा लिया। देखिए, मौके की तस्वीरें।

Celebrate love with Yeh Hai Aashiqui: Siyappa Ishq Ka on bindass Jab love mein confusion ghus jaaye, samajh lo ho gaya Siyappa!





GAURAV NEWS
 After reliving the stories of the youth and their triumphant journey of love in Season 1, bindass’ popular show Yeh Hai Aashiqui is all set to launch its second season, titled Siyappa Ishq Ka. In the upcoming season, set to air on 20th June 2014, the show will narrate the magical tale of the sudden realization of love and the intense emotional journey. This will be yet another expression of today’s youth mirrored by the channel through an inspirational show.

Each episode will explore the range of emotions associated with love-the confusion, the dilemma, the mental chaos and that magical moment when it all makes sense! When all the chaos clears like clouds to bring forth the realization of LOVE! There will be tales of unrequited love, unrealized love, commitment phobia, how past experiences come back in a flash to change everything and how it takes a single moment for the heart and the mind to meet and answer the flurry of questions.

“Yeh Hai Aashiqui has always celebrated the power of true love, with the reflection of relationships of the youth today. The first season showcased the most unique love stories that beat all odds and emerged triumphant . In the second season- Siyappa Ishq Ka, all our YHA fans will get a taste of all the craziness that comes with falling in love. The madness will bring out the different versions of love, which will continue to strike a chord with our fans,” said  Vijay Subramaniam, Vice President, Content and Communication, Media Networks, Disney India.

The narrator and host of Yeh Hai Aashiqui, Rithvik Dhanjani said, “Yeh Hai Aashiqui has become a part of who I am. As the narrator, I get to experience each story up close and personal and go through the same range of emotions as the characters. The show truly celebrates love and all the emotions that come with it and I am happy to be back with some wonderful stories that deserve to be told”

Get ready to be immersed in the Siyappa called love with Yeh Hai Aashiqui: Siyappa Ishq Ka on bindass from 20th June at 7:00pm