This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Monday 13 July 2015

क्या करण जौहर ने लीक किया है आलिया का यह निजी वीडियो

आलिया भट्ट को रातो-रात स्टार बनाने का पूरा श्रेय फिल्ममेकर करण जौहर को जाता है। करण जौहर के कारण ही आलिया आज बॉलीवुड का जाना माना फ्रेश चेहरा बन गई हैं। 

आलिया के अलावा वरुण धवन और सिद्वार्थ मल्होत्रा भी करण जौहर की खोज माने जाते हैं। 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म में इन तीनों नवोदित कलाकारों को ब्रेक दिया था। 
फिल्म हिट साबित हुई और यह तीनों चेहरे चल निकले। इस फिल्म के बाद आलिया ने खुद को साबित करते हुए एक के बाद एक हिट फिल्में दीं और उनके हाथ में कई सारे प्रोजेक्ट भी हैं। 

लेकिन अब स्टूडेंट ईयर के तीन साल बीत जाने के बाद आलिया का एक निजी वीडियो लीक कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि यह वीडियो करण जौहर ने लीक किया है। आप भी जाने क्या है इस वीडियो में?आलिया भट्ट का यह वीडियो तब का है जब वह 17 साल की थीं। इस वीडियो में आलिया काफी चबी दिख रही हैं। वीडियो एक ऑडीशन के दौरान का है। जिसमें आलिया नाच रही हैं और कुछ डायलॉग बोल रही हैं। 
लोगों का कहना है कि यह ऑडीशन स्टूडेंट ऑफ ईयर के दौरान करण जौहर ने लिया था। माना यह भी जा रहा है वीडियो भी करण ने ही लीक किया है। 

मामला कुछ भी हो लेकिन फिलहाल वीडियो वायरल हो गया है और इंटरनेट की दुनिया में धूम मचा रहा है। हालांकि इस बारे में करण और आलिया ने अभी कुछ भी नहीं कहा है।

IPS अमिताभ ठाकुर पर बोले अखिलेश-नेता जी ऐसे ही समझाते हैं

नई दिल्ली(13 जुलाई):आईपीएस अमिताभ ठाकुर को धमकाने के आरोप में घिरे समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के बचाव में अब उनके बेटे और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उतर आए हैं। मुलायम की अमिताभ ठाकुर को दी गई कथित धमकी पर अखिलेश ने कहा कि नेताजी ऐसे ही समझाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आईपीएस अमिताभ ठाकुर को नेताजी कुछ चीजें समझाने की कोशिश कर रहे थे। नेताजी ने आईपीएस ऑफिसर को केवल सलाह दी थी। जिसे गलत समझ लिया गया। ऐसे तो नेताजी मुझे भी अक्सर सलाह देते रहते हैं।
इससे पहले अमिताभ ठाकुर आज मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग को लेकर दिल्ली रवाना हो गए। अमिताभ ने बताया कि मैं दिल्ली जा रहा हूं। पूरे मामले की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को दूंगा और यदि मौका मिला तो केंद्रीय गृह मंत्री से भी मुलाकात करूंगा।

जब रोजा टूटने के डर से कांप गए थे सलमान खान

रमजान का महीना बहुत ही खास माना जाता है। इस पाक महीने में रोजे रखने वाले लोग बुरी आदतों से दूर रहते हैं। किसी के भी लिए पहला रोजा रखना काफी खास माना जाता है। उसके लिए ये एक यादगार मौका माना जाता है।
न्यूज वेबसाइट न्यूज ट्रैक के मुताबिक सलमान खान के पहला रोजे का किस्सा काफी हटकर है। सलमान खान का पहला रोजा उनके लिए काफी यादगार रहा और साथ ही उनको डराने वाला भी।

सलमान के अनुसार, 'मेरे पहले रोजे का किस्सा बहुत रोमांचक है। उस समय मैं सिंधिया स्कूल ग्वालियर में था। इसी दौरान मैने अपना पहला रोजा रखा, लेकिन दिन में स्विमिंग पूल में नहाते समय मेरे मुंह में पानी गया जिससे मैं एकदम परेशान हो गया। मैं खुद को बेहद डरा हुआ महसूस रह रहा था'सलमान बताते हैं कि 'मुंह में पानी जाने पर मुझे लगा कि कहीं मेरा रोजा टूट तो नहीं जाएगा। मेरे मन में तो ये ख्याल भी आया कि मुंह में उंगली करके उल्टी ही कर लूं जब शाम को इफ्तार हुआ तो मैंने थोड़ी रहत महसूस की।'

सलमान बचपन में अपने रोजे रखने पर बताते हैं कि कई बार सहरी के वक्त उठने में उन्हे बड़ा आलस आता था ऐसे में वो कंबल के अंदर ही सेहरी कर लेते थे। सलमान कहते हैं कि बिस्तर पर ही सहरी करके वो वहीं वापस लेट जाते थे।
सलमान का कहना है कि बचपन में रोजे और ईद को लेकर बहुत ही उत्साह होता है। बचपन में रोजे रखना और फिर इफ्तार करना काफी खास होता है।रमजान में बुरी आदतों के छोड़ देने के सवाल पर सलमान खान का कहना है कि मुझे लगता है, मुझमें तो कोई बुरी आदत नहीं है। लेकिन सलमान कहते हैं कि रमजान के महीने में ड्रिंक्स पर वो पूरी तरह से पाबंदी रखते हैं।
सलमान का कहना है कि रमजान सिर्फ शारीरिक आदतों को ही ठीक करने के लिए नहीं है, बल्कि अपने अंदर की बुराइयों को भी खत्म करने का अवसर होता है। इसलिए हर किसी को रमजान में बुराइयों से बचना चाहिए।

सलमान खान फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। 'बजरंगी भाईजान' ईद पर रिलीज हो रही है। फिल्म में सलमान के साथ करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

न्याय के लिए सीआईडी की तलाश के लिए उन्हें दिल्ली लाता है

नई  दिल्ली  "दया दरवाजा टॉड है!" और "कुछ तो Gadbad हाई!" भारतीय टेलीविजन की सबसे प्रतिष्ठित संवादों के दो हैं। वे एक के बाद एक रोमांचक मामले को सुलझाने के रूप में पीढ़ियों कार्रवाई में पुलिस के अपने पसंदीदा टीम देखकर किया गया है! सीआईडी ​​मार्च Miteynge - वे एक विशेष श्रृंखला के लिए भारत के उत्तर में उनके व्यापक यात्रा शुरू के रूप में कहानी कुछ और मोड़ लाना, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सीआईडी ​​शहर के लिए आता है।

एसीपी Pradyuman, अभिजीत और दया का निडर तिकड़ी कभी शहर में grittiest हत्या के रहस्यों में से एक को सुलझाने में देखा जाएगा। इस जांच के दिल्ली हाट, लाजपत बाज़ार, सरदार बाज़ार और पाठ्यक्रम के प्रसिद्ध दिल्ली मेट्रो की तरह लोकप्रिय स्थानों के लिए उन्हें ले जाएगा। टीम यहां से आगे मामलों को हल करने के लिए आगरा और मथुरा के लिए कदम होगा।

प्रमुख प्रोग्रामिंग शो, अजय Bhalwankar, के बारे में बात हो रही है, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन सीआईडी ​​भारतीय दर्शकों को टेलीविजन पर अनुभवी कि इस शैली में पहली श्रृंखला में से एक था, "कहा। सीआईडी ​​सबसे लंबे समय तक चलाने का एक और भारतीय दर्शकों ने टेलीविजन पर सबसे अधिक प्यार दिखाने के लिए है। हम सफलतापूर्वक श्री बीपी सिंह के साथ मिलकर पिछले 18 वर्षों में सीआईडी ​​का निर्माण किया है। यह हमें राजधानी के दर्शकों के लिए सीआईडी ​​की टीम पेश करने के लिए बहुत खुशी लाता है। राजधानी में शिवाजी सत्तम, दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव - हम मिलते हैं और अपने पसंदीदा पुलिस के साथ स्वागत करने के लिए, बहुत पहले समय के लिए, सभी दर्शकों के लिए एक अवसर के लिए आगे लाने के लिए। इन अभिनेताओं के बिजलीघर प्रदर्शन के, सीआईडी ​​भी बंद स्क्रीन लहरों बनाने में सफल रहा है क्योंकि यह है। "

निर्माता, श्री बीपी सिंह मैं बहुत गर्व है और हर परिवार के सप्ताह के अंत में मामला बन गया है, जो दर्शकों के लिए एक अपराध और थ्रिलर आधारित फिक्शन शो वितरित करने के लिए सक्षम होने के लिए सम्मानित कर रहा हूँ ने कहा, "। सीआईडी ​​टीम से पहले पता लगाया गया कभी नहीं किया है, जिनमें से कुछ दिल्ली की सड़कों पर देखा जाएगा। "

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर रात 10 बजे से रविवार तक सीआईडी, शुक्रवार में ट्यून

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बारे में
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (सेट), भारत के अग्रणी हिन्दी जनरल एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनलों में से एक भारत की अग्रणी टेलीविजन नेटवर्क है, जो समर्थित सोनी पिक्चर्स टेलीविजन (SPT) मल्टी स्क्रीन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, का एक हिस्सा है। अक्टूबर 1995 में अपनी शुरुआत के बाद से, सेट भारतीय टेलीविजन उद्योग में खुद के लिए एक अद्वितीय स्थान बनाया गया है। फिल्म फिल्म, बड़े प्रारूप गैर प्रीमियर के साथ टीवी प्रोग्रामिंग में अग्रणी नए लहरें, - फिक्शन शो और कथा के एक प्रभावशाली सरणी इंडियन आइडल की तरह दिखाता है, कौन बनेगा करोड़पति, मनोरंजन Keliye कुछ भी करेगा, भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप, Humsafars, इतना करो ना मुझे प्यार, सीआईडी, बीसीएल, दिल की बातें दिल हाय जाने, पत्रकारों और क्राइम पेट्रोल। सेट अपने अभिनव अवधारणाओं और रोमांचक प्रारूपों के लिए जाना जाता है और भारत में 50 से अधिक लाख घरों तक पहुंचने के लिए 700 से अधिक ब्रांडों के लिए मजबूत प्लेटफार्म प्रदान किया गया है, जो सबसे पसंदीदा परिवार के मनोरंजन चैनल है। इसके अलावा, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अमेरिका, ब्रिटेन, अफ्रीका, यूरोप, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव, मलेशिया, इंडोनेशिया, फिजी द्वीप समूह और सेशल्स में भी उपलब्ध है। कुल में, दुनिया भर में प्रभावित करती है 300 मिलियन से अधिक भारतीय उप-महाद्वीप में दर्शकों, और दक्षिण एशियाई प्रवासी निर्धारित किया है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन एमएसएम प्राइवेट में से एक एलायंस -इस वितरण शाखा द्वारा वितरित चैनलों के नेटवर्क का एक हिस्सा है। लिमिटेड भारत की अग्रणी नेटवर्क प्रसारकों भारत में 4,000 शहरों और कस्बों भर में 100 मिलियन से अधिक घरों के लिए 17 प्रीमियम चैनलों पहुंचाने के साथ साझेदारी फैली हुई है। सामान्य मनोरंजन, खेल, सिनेमा, समाचार, अंग्रेजी जीईसी, संगीत से सभी शैलियों फैले - वितरण के हाथ अपने दर्शकों के लिए एक पूर्ण 'मनोरंजन' पैकेज प्रदान करता है। 'घर' चैनल सेट, अधिकतम, अधिकतम 2, SAB, सोनी पाल, मिक्स, PIX, छह, KIX, AXN, एनिमैक्स, AATH, सेट एच.डी., AXN एच.डी., छह एच.डी., और PIX HD के साथ-साथ। यह भी आज नेटवर्क चैनलों के जाने-माने टीवी वितरित करता है - कपिल गोयल 

सावधान: खुले आम बाजार में बिक रहे हैं नकली स्मार्टफोन

क्या आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? इसके लिए क्या आप वेबसाइटों पर बेस्ट डील देख रहे हैं या उन्हें तोलमोल कर देख रहे हैं। तो सावधान हो जाइए।

हो सकता है कि आपकी तलाश एक ऐसे स्मार्ट फोन पर आकर खत्म हो जिसे लोकल मार्केट में ही एसेंबल करके किसी बड़े ब्रांड के नाम से बेचा जा रहा हो। और जिसके कल-पुर्जे चीन के मार्केट से मंगाए गए हों।

अंग्रेजी अखबार मेल टुडे के अनुसार बीते बृहस्पतिवार को ही दिल्ली क्राइम ब्रांच ने करोल बाग के लोटस प्लाजा स्थित नामी मोबाइल विक्रेता की दुकान आकासाकी के यहां छापा मारा जिसमें इस तथ्य का खुलासा हुआ।दिल्ली पुलिस ने जिस दुकान पर छापा मारा वहां न केवल नकली आईफोन बरामद हुए बल्कि अन्य स्मार्ट फोन्स के लिए एसेंबलिंग का सामान भी बरामद किया गया। इस दुकान को सील कर दिया गया है और यहां बड़े स्कैम के घटने की आशंका जताई जा रही है।

आकासाकी न केवल बहुत बड़े मोबाइल एक्सेसरी विक्रेता के रूप में जाना जाता है बल्कि वो ऑनलाइन पोर्टल जैसे कीमत देखो डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट, अमेजन और शॉपक्लूलेस डॉट कॉम को भी मोबाइल व उनकी एक्सेसरी उपलब्ध कराता है।

आकासाकी मोबाइल फोन्स व उनकी एक्सेसरी के आयातकों में एक बहुत बड़ा नाम है जिसके दफ्तर भारत समेत चीन और अफ्रीका में भी हैं।पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने 28 आईफोन5 और 6 आईफोन6 बरामद किया जिनमें सभी नकली निकले। क्राइम ब्रांच ने आईफोन के 4300 से भी अधिक आईफोन की एसेंबलिंग सामग्री बरामद की। इन सामग्रियों में होलोग्राम, स्टिकर, पैकेजिंग सामग्री, स्पेययर पार्ट और कवर आदि भी शामिल हैं।

इस रेड के पहले ईआईपीआर (एनफोर्समेंट ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स) ने एक व्यवस्थित जांच की जिससे उन्हें कॉपीराइट के उल्लंघन के संबंध में पूरी जानकारी मिल सके। एप्पल भी इनका एक क्लायंट है। ईआईपीआर को यह जानकारी मिली थी कि एप्पल के नकली फोन दिल्ली में एसेंबल किए जा रहे हैं।

ईआईपीआर के मैनेजिंग डायरेक्टर जहीर खान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बाजार में नकली आईफोन की बाढ़ आई हुई है। इसके बाद उन्होंने आकासाकी पर नजर रखनी शुरू की क्योंकि आकासाकी न सिर्फ भारत का बल्कि चीन और अफ्रीका जैसे देशों का भी बड़ा विक्रेता है।

जहीर तो उन ऑनलाइन पोर्टलों को भी दोषी मानते हैं जो‌ बिना किसी जांच पड़ताल के आकासाकी जैसे विक्रेताओं से माल खरीदकर ग्राहकों को बेचते हैं।आकासाकी दुकान पर छापा मारने वाले एक पुलिसकर्मी ने बताया कि यहां बरामद आईफोन मुख्यरूप से भारत में एसेंबल किए जाते हैं और उनके अधिकतर पार्ट्स चीन और अ‌फ्रीका जैसे देशों से आयात किए जाते हैं।

भारत में एप्पल के अधिकतर रजिस्टर्ड स्टोर रिपेयर करने का काम नहीं करते बल्कि वो उसके बदले उन्हें बदलकर नया दे देते हैं। आईफोन्स का बदला जाना ही नकली फोन के बिकने का और ऐसी दुकानों के होने का एक बड़ा कारण हैं।

पुलिसकर्मी ने बताया कि ऐसा नहीं है कि केवल आईफोन के ही नकली पार्ट और एक्सेसरी बाजार में बिक रहे हैं। ऐसा अन्य ब्रांड्स के साथ भी है लेकिन चूंकि शिकायतकर्ता ने केवल आईफोन की शिकायत की थी इसलिए पुलिस ने आईफोन और उसकी एक्सेसरी ही जब्त की है।

ACP के फर्ज़ी साइन से FIR रद्द करवाती थी महिला सब इंस्पेक्टर

नई दिल्ली (13 जुलाई) : दिल्ली पुलिस की एक महिला एएसआई पर जालसाज़ी का गंभीर आरोप लगा है। कविता नाम की इस एएसआई के खिलाफ़ खुद एसीपी (असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस) ने मामला दर्ज़ कराया है। आरोप है कि इस महिला एएसआई ने डाबड़ी थाने में तैनाती के दौरान कुछ मामले (एफआईआर) रद्द कराने के लिए एसीपी के नकली साइन कर निचली अदालत में अर्जी दाखिल कराईं।
फिलहाल ये महिला एएसआई दिल्ली के बाराखंबा रोड पुलिस स्टेशन पर तैनात है।
मामले का खुलासा होने पर बीते शनिवार को आईपीसी की धारा 417,466,468,471 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर नई दिल्ली जिले को रिपोर्ट भेजी है, जहां पर महिला एएस़आइ तैनात है। पुलिस का कहना है कि नकली साइन किए कागजात के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के नए होस्ट होंगे रितेश या अरशद?

नई दिल्ली (13 जुलाई)कलर्स पर आने वाले शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के होस्ट कपिल शर्मा चोटिल होने के चलते शो से ब्रेक ले रहे हैं। अब सवाल है कि उनके गैरहाजिरी में शो का होस्ट कौन होगा? खबर है कि कपिल जब तक ठीक नहीं होते तब तक अरशद वारसी, रितेश देशमुख, अर्जुन कपूर इस शो को होस्ट करेंगे। वहीं सुनने में यह भी आ रहा है कि कुछ दिन के लिए बंद किए जाने की भी खबर है।
गौरतलब है कि कपिल को चोट के कारण एक से दो हफ्ते के लिए वह कार्यक्रम से दूर रहने वाले हैं। बताया जाता है कि कार्यक्रम के निर्माताओं ने अगले कुछ एपिसोड की मेजबानी के लिए बॉलिवुड कलाकारों से संपर्क किया है।
इसकी क्रिएटिव निर्देशक प्रीति साइमोस ने कहा, 'चूंकि कपिल अस्वस्थ हैं वह शूट नहीं कर सकते। उन्हें ठीक होने में एक दो हफ्ते लगेंगे। साजिद खान, अरशद वारसी, रीतेश देशमुख, अर्जुन कपूर और अन्य लोग शो का हिस्सा होंगे। '
उन्होंने बताया कि शो के अन्य लोग इसका हिस्सा बने रहेंगे। कपिल ने अपनी आखिरी कड़ी सलमान के साथ शूट की थी, जो अपनी नई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के प्रचार के लिए शो में आए थे।

अहमदाबाद हिट एंड रन केस में विस्मय शाह को 5 साल की सजा

अहमदाबाद (13 जुलाई)शहर के चर्चित BMW हिट एंड रन केस में आरोपी विस्मय शाह को पांच साल की सजा सुनाई गई है। साल 2013 में हुए हाई प्रोफाइल हिट एंड रन मामले में 2 लोगों की मौत हो गई थी।
इससे पहले बीते गुरुवार को अदालत ने इस मामले में आरोपी, पीड़ित पक्षों व अभियोजन पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सितम्बर तक मुकदमा पूरा करने को कहा था। मामले के अनुसार 24 फरवरी 2013 को शाह ने शहर के वस्त्रापुर स्थित लाड सोसाइटी के नजदीक अपनी बेकाबू कार से दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी थी।
इस घटना में दो युवकों-शिवम दवे व राहुल पटेल-की मौत हो गई थी। घटना के बाद शाह घटनास्थल से फरार हो गया था लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया था।

पति को गर्लफ्रेंड के साथ बेडरूम में देखा, जिंदा जला दिया

13 जुलाई): तमिलनाडु के नमक्कल में एक महिला ने अपने पति और उसकी प्रेमिका को जिंदा जला दिया। घटना में दोनों 60 फीसदी झुलस गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजा और पुष्पावति एक ही गांव के हैं। राजा येलरपट्टी में खेती करता है। पुलिस के मुताबिक कुछ साल पहले राजा ने 30 वर्षीय कला से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं। कुछ वक्त पहले राजा के पुष्पावति से अवैध संबंध हो गए। कला को हाल ही में अपने पति के अवैध संबंधों के बारे में पता चला।
इसको लेकर कला का अपने पति से झगड़ा होने लगा। रविवार को राजा अपनी प्रेमिका पुष्पावति के घर गया। जब कला को इस बारे में पता चला तो वह पुष्पावति के घर पहुंची। कला ने घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और खिड़की से उस कमरे में केरोसिन डाला जहां राजा और पुष्पावति सो रहे थे। इसके बाद कला ने माचिस से आग लगा दी। आग पूरे कमरे में फैल गई।
राजा और पुष्पावति के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला। उन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में दोनों को सलेम के सरकारी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रैफर किया गया। इलाज करने वाले डॉक्टर्स ने बताया कि दोनों 60 फीसदी झुलस गए थे। दोनों की हालत गंभीर है।

इंदौर पुलिस ने किया फोन- गहने संभालो, बहू भाग जाएगी

इंदौर। यहां से 550 किमी दूर जयपुर में जब सिंह परिवार बेटे तारा की शादी की खुशियों में मशगूल था तो अचानक इंदौर से एक फोन पहुंचा। एएसपी क्राइम ब्रांच बोल रहा हूं-गहने संभालों...बहू भागने वाली है। सुनकर लोधी परिवार के होश पाख्ता हो गए। पहले तो उन्हें यकीन नहीं हुआ लेकिन थोड़ी ही देर बाद जब बदहवास तारा अकेला घर पहुंचा तो सारा माजरा आंखों के सामने घूम गया।
यह है असली शादी रचाकर जेवरात उड़ाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह की करतूत। जिसका सरगना गैंग सहित रविवार को इंदौर में पकड़ा गया। उसने जयपुर, राजगढ़, उज्जैन, बड़वाह सहित कई शहरों में इसी तरह ठगी कर 8 परिवारों को धोखा देने की वारदात कबूली है।
शादी कर जेवरात उड़ाने वाले गिरोह के सदस्यों से थाने में पूछताछ चल रही थी। एएसपी(क्राइम) विनय प्रकाश पॉल के मुताबिक पुलिस ने शातिर ठग प्रशांत श्रीवास्तव,पत्नी सिमरन,दोस्त अजय पटेल,पत्नी अर्चना,जितेंद्र भूटानी व हुकम को गिरफ्तार किया है। आरोपी मैरिज ब्यूरो की आड़ में ठगी करता है।
पत्नी दुल्हन,पति भाई और आंटी बनती थी मां
पुलिस के मुताबिक प्रशांत ने फर्जी मैरिज ब्यूरो खोल लिया था और विज्ञापन दिया था। उसके जरिए तारा ने शादी के लिए संपर्क किया। प्रशांत ने गिरोह के सदस्य अजय की पत्नी अर्चना को बतौर लड़की उम्मीदवार बता मिलवा दिया। पति अजय अर्चना का भाई बन गया। प्रशांत की पत्नी सिमरन उर्फ माया अर्चना की बहन बन गई और एक महिला ने मां का किरदार निभाया।
इसके पहले गिरोह ने पॉश कॉलोनी में मकान लिया। और संपन्न दिखने के लिए घर में किराए का सोफा, पलंग, टीवी आदि सब रख लिया। अर्चना और उसके परिवार से मिकर तारासिंह मुतमईन हो गए और 9 जुलाई को दोनों की जयपुर में ही विधिवत शादी हो गई।
दो दिन बाद ही बाजार से गहनों समेत गायब हो गई दुल्हन 
गिरोह की योजना था कि शादी के एक-दो दिन बाद रस्म निभाने के नाम पर नकली भाई बना पति अजय अर्चना को गहने समेत फरार हो जाएगा। मगर इसी बीच शुक्रवार को पुलिस ने प्रशांत को किसी ओर मामले में पकड़ा तो नया ही किस्सा खुल गया। एएसपी विनयप्रकाश पॉल को प्रशांत के मोबाइल से अर्चना और सिमरन के नंबर मिले।
इसकी छानबीन के बाद पता चला कि प्रशांत का गिरोह जयपुर में किसी सिंह परिवार को ठगने की तैयारी में है। उन्होंने तत्काल फोन पर सिंह परिवार को आगाह किया उनकी बहू गहने लेकर भागने वाली है। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी। दो दिन बाद ही बेटे के साथ बाजार घूमने निकली बहू अर्चना बाजार से ही गहने समेत (जो शादी के बाद भारी गहने पहन रखे थे) गायब हो गई। इधर, पुलिस ने प्रशांत कि निशानदेही पर अजय, अर्चना, सिमरन के साथ दुकानदार जितेंद्र व ड्रायवर हुकूम को भी गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमिका ने दिया सुराग 
दरअसल 6 जुलाई को खंडवा निवासी एक महिला चार साल के बच्चे सहित गायब हो गई थी। भाई की गुहार पर क्राइम ब्रांच सक्रीय हुई। इस बीच भाई को आरोपी प्रशांत की प्रेमिका अनुसईया ने फोन कर बताया कि उसकी बहन प्रशांत से मिलने आई है। इस सूचना पर ही प्रशांत पर शक गहरा गया।

ट्रेन में छात्रा से छेड़खानी, सेना का जवान गिरफ्तार

राजधानी एक्सप्रेस जैसी वीआईपी ट्रेन भी अकेले सफर कर रही महिलाओं के लिए महफूज नहीं रह गई है। ट्रेन में रविवार को सेना के सिपाही ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। छात्रा की शिकायत पर मुरादाबाद जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश जहां से उसे जमानत मिल गई।

डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12435) में मेरठ की रहने वाली छात्रा का सी-3 कोच में डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली तक का रिजर्वेशन था। इसी कोच में रंगिया से महार रेजीमेंट का सिपाही सुरेश कुमार निवासी नेहरूगढ़ जिला रेवाड़ी भी चढ़ा था। छात्रा के सामने वाली सीट पर ही बैठा हुआ था। शनिवार को देर रात सिपाही ने शराब पी।

इसके बाद छात्रा के साथ बदसलूकी करने लगा उस पर लगातार भद्दे कमेंट किए। आस-पास बैठे यात्रियों ने भी उसे समझाया। देर रात ज्यादा नशे में होने की वजह से वह सो गया। रविवार सुबह में उठने के बाद फिर से अपनी हरकतों पर उतर आया। छात्रा ने टीटीई से शिकायत की। टीटीई ने छात्रा की शिकायत पर कंट्रोल रूम को सूचना दी।

साथ अन्य यात्रियों की मदद से उसे वहां से उठाकर पेंट्रीकार में बैठा दिया। कंट्रोल रूम से मैसेज मिलने के बाद मुरादाबाद स्टेशन पर उसे हिरासत में ले लिया। छात्रा की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। हालांकि कोर्ट से उसे जमानत मिल गई। सिपाही के पास जो टिकट था वह उसका अपना नहीं था। टिकट सेना के ही किसी अधिकारी की आईडी पर बना हुआ था। राजधानी में रंगिया से लेकर मुरादाबाद तक आरोपी सफर करता रहा।

इस दौरान कई बार टिकट चेकिंग स्टाफ भी बदला, लेकिन किसी ने उसका टिकट और आईडी चेक करना किसी ने जरूरी नहीं समझा। जबकि राजधानी एक्सप्रेस सहित किसी ट्रेन के आरक्षित कोच में बिना फोटो पहचान पत्र के सफर करना प्रतिबंधित है। 

राजधानी में पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं 
राजधानी एक्सप्रेस में इससे पहले भी छेड़छाड़ की घटनाएं हो चुकी है। पिछले साल फरवरी में राजधानी एक्सप्रेस की पेंट्री कार के वेंडर ने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का प्रयास किया था।

उसे भी मुरादाबाद से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके अलावा 2013 में राजधानी में युवती से छेड़छाड़ करने वाले युवक को लखनऊ में गिरफ्तार किया था। 1- 19/20 अक्तूबर 2014 रानीखेत एक्सप्रेस में मेजर की पत्नी के साथ छेड़छाड़
2- 16� जून 2014 को अवध आसाम एक्सप्रेस में पैरामिलिट्री के दो सिपाही युवती से छेड़छाड़ करने पर हुए गिरफ्तार। �
3- 11 फरवरी 2013 को श्रमजीवी एक्सप्रेस में महिला से छेड़छाड़। विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी। आरपीएफ जवान के साथ मारपीट। मुरादाबाद स्टेशन पर किया गिरफ्तार।
4-चार दिसंबर 2012 को गरीब रथ एक्सप्रेस में युवतियों के साथ छेड़छाड़ की गई। छेड़छाड़ करने वाले दोनों युवक नशे में धुत थे।
5-पांच दिसंबर 2012 को पुरबिया एक्सप्रेस में नशे में धुत टीटीई ने छात्रा के साथ बलात्कार का प्रयास किया था।
6-जून 2012 में एयर फोर्स का जवान किशोरी के साथ अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ा गया।
7-जुलाई 2012 में युवती के साथ अश्लील करते हुए स्कूल का प्रबंधक हुआ गिरफ्तार।

शाहिद ने नहीं बुलाया, पर रिसेप्‍शन में दिखा सलमान का एक 'आदमी'

शाहिद कपूर-मीरा राजपूत के रिसेप्‍शन में सलमान खान को न बुलाने के बावजूद उनको महसूस किया गया। जानिए कैसे।जानकारी के मुताबिक शाहिद कपूर ने अपने रिसेप्‍शन में सलमान खान को नहीं बुलाया था।जब कि खबर आई थी शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत के सलमान पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं।पर शाहिद ने उन्हें बुलाना उचित नहीं समझा। लेकिन शाहिद के रिसेप्‍शन में सलमान को महसूस किया गया।वो तब, जब सलमान के खास एक हीरो ने शाहिद के रिसेप्‍शन में सलमान का खास डांस.... हुड़-हुड़ दबंग-दबंग करने लगा।ये कोई और नहीं सलमान खान के करीबी अर्जुन कपूर थे।वो शाहिद के रिसेप्‍शन में न केवल पहुंचे वहां रंग भी जमाया, गिटार भी बजाई और दबंग डांस भी किया।

'बाहुबली' दूसरे दिन सौ करोड़ के क्लब में हुई शामिल

मुंबई। फिल्ममेकर एसएस राजमौली की फिल्म 'बाहुबली..' को देश और दुनिया में बहुत पसंद किया जा रहा है। फिल्म को भारत में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म का बजट डेढ़ सौ करोड़ रुपए से ज्यादा बताया गया था। दूसरे हिस्से को भी मिलाया जाए तो ये बजट 250 करोड़ रुपए से ज्यादा का है।
जहां तक सवाल फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का है तो फिल्म ने पहले दिन 60 से 70 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। दूसरे ही दिन फिल्म सौ करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई।
'बाहुबली...' को देश की सबसे बड़ी फिल्म के तौर पर प्रमोट किया गया था। यूएस के साथ ही कुछ और इंटरनेशनल मार्केट में फिल्म के पेड प्रीमियर भी रखे गए थे।
वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 135 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। ग्लोबल मार्केट की बात की जाए तो फिल्म का नेट कलेक्शन 112 करोड़ रुपए था। फिल्म ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। न सिर्फ तेलुगु सिनेमा बल्कि बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।
फिल्म व्यापार विशेषज्ञ त्रिनाथ ने बताया, 'फिल्म ने भारत में पहले दिन 50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। ओवरसीज में फिल्म ने 16 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इस लिहाज से वैसे भी कोई शक नहीं था कि फिल्म दूसरे दिन ही सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।'
पहले दिन बॉलीवुड की इन फिल्मों ने इतनी कमाई की थी।
'बाहुबली...' - 42.3 करोड़ रुपए
हैप्पी न्यू ईयर - 42 करोड़ रुपए
धूम 3 - 32 करोड़ रुपए
सिंघम रिटर्न्स - 31.8 करोड़ रुपए
चैन्नाई एक्सप्रेस - 31 करोड़ रुपए
एक था टाइगर - 30.3 करोड़ रुपए
बैंग बैंग - 28 करोड़ रुपए
किक - 26 करोड़ रुपए
पीके - 25 करोड़ रुपए
अग्निपथ - 22 करोड़ रुपए

प्रफुल्ल गुप्ता एण्ड जागरण पार्टी ......

माँ भगबती जागरण हमारे यहाँ पर जागरण ,माता की चौकी श्याम भजन संध्या साईं संध्या बाला जी जागरण आर्केस्टा पार्टी इत्यादि के लिये सम्पर्क करे / मोबइल नम्बर  8287940976 ,9456057991 

शुरू हो गया शाहिद का रिसेप्‍शन, अशीर्वाद देने पहुंचे अमिताभ बच्च

मुंबई के पोलैडियम होटल में ररिवार रात जैसे ही अपनी मीरा को लेकर शाहिद होटल पहुंचे, लोगों में उमंग दौड़ गई और..
होटल में बॉलीवुड के नामी सितारों का जमावड़ा लग गया। शाहिद-मीरा को आशीर्वाद देने अमित जी भी पहुंचे। इसके अलावा सितारों की भीड़ से पूरा होटल पट गया। देखिए एक झलकहैदर में शाहिद की को-स्टार श्रद्धा कपूर कुछ युं दिखींआलिया भट्ट खास अंदाज में दिखी /