This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Friday 17 July 2015

चांद दिखा... ईद मुबारक...

ग़ज़ियाबाद  (17 जुलाई):ईद का चांद आज दिख ही गया। सबसे पहले गोवाहाटी और ग़ज़ियाबाद  के लोगों ने ईद का चांद देखा। अब साफ हो गया है कि कल ईद मनाई जाएगी। पूरे देश में ईद की धूम मची हुई है। बाजार देर रात तक खुले रहेंगे।

ईद के मद्देनजर बाजारों में बढ़ी रौनक

ग़ज़ियाबाद(17 जुलाई -  ईद की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। खरीदारी को लेकर बाजार में बढ़ी चहलकदमी से बाजारों की रौनक देखते ही बनती है। रेडीमेड कपड़ों से लेकर श्रंगार संबंधी सामानों और जूते-चप्पलों की दुकानों में भी भारी भीड़ उमड़ रही है।उत्तर प्रदेश ग़ज़ियाबाद के  में सुबह से लेकर देर शाम तक शहर का तुरब नगर  एवं घन्टा घर,गांधी नगर  बाजार में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ की चहलपहल बनी रहती है। रमजान का पर्व इबादत एवं गुनाहों को माफ कराने वाला है। इस माह के तीसों दिन रोजा रखने के बाद ईद का पर्व मनाया जाता है। इस खुशियां भरे पर्व में बच्चों से लेकर बूढ़े तक नए कपड़े पहनते हैं। जैसे-जैसे पाक महीना रमजान बीत रहा है, खरीदारी के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। बाजार में विभिन्न प्रकार के कपड़े महिलाओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वहीं रेडीमेड कपड़ों में भी युवती एवं युवतियों के लिए विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हैं, गौरव शर्मा 

सूना पड़ा है बाबा केदारनाथ का दरबार...

केदारघाटी (17 जुलाई):उत्तराखंड में भारी-बारिश और खराब मौसम से बाबा केदार का दरबार सूना पड़ गया है। भारी बारिश ने केदारधाम जाने वाले भक्तों के पांव रोक दिए हैं।
केदारघाटी में ना तो घंटों को आवाज गूंज रही है ना ही भक्तों के जयकारे सुनाई दे रही है। खराब मौसम के कारण उत्तराखंड सरकार ने केदारधाम की यात्रा रोक दी है।
सावन के महीने से पहले केदार धाम में भक्तों का तांता लग जाता है, लेकिन इस बार बाबा केदार की घाटी सूनी है। इक्के-दुक्के श्रद्धालुओं को छो़ड़कर केदार घाटी में कोई नजर नहीं आ रहा है।
केदारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार ने इस साल पूरी तैयारी की थी, लेकिन खराब मौसम ने सरकार की तैयारियों पर पानी फेर दिया।

मां को मासूम बेटे की जान से प्यारी अपनी BMW कार

नई दिल्ली (17 जुलाई) : कहते हैं मां के लिए अपने बच्चे से बड़ी कोई चीज़ नहीं होती। लेकिन चीन में ममता को शर्मसार करने वाला एक वाकया गुरुवार को सामने आया। झेजियांग प्रांत में एक मां ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार के शीशे तोड़ने से इनकार कर दिया, ये जानने के बाद भी उसका मासूम बेटा कार के अंदर फंसा हुआ है।
मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक कार के अंदर तीन-चार साल का मासूम फंसा हुआ था और बाहर निकलने के लिए चीखें मार रहा था। ये देखकर कार के आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। 32 डिग्री सेल्सियस बाहर का तापमान था। ऐसे में कार के अंदर गर्मी से बच्चा कितना बेहाल होगा। ये बस अंदाज़ ही लगाया जा सकता है।
बच्चा कार में तब फंसा जब उसके माता-पिता शॉपिंग के लिए गए थे। बच्चे ने कार से बाहर निकलने की कोशिश की तो कॉर में लॉक लग गया।
मौके पर जब फायरफाइटर्स की टीम पहुंची तो उन्होंने पाया कि बच्चा ड्राइविंग सीट पर बैठा है और ज़ोर ज़ोर से रो रहा है, साथ ही बाहर निकलने की कोशिश में कार के शीशों पर हाथ मार रहा था।
.
इस पर फायरफाइटर्स ने बच्चे की मां से कहा कि शीशे तोड़ दिए जाएं जिससे कि बच्चे को बाहर निकाला जा सके। लेकिन मां इसके लिए तैयार नहीं हुई। उसका कहना था कि पहले ताले वाले का इंतज़ार किया जाए। उसकी मंशा यही थी कार को बिना नुकसान पहुंचाए उसका दरवाज़ा खुल जाए। लेकिन बाद में फायरफाइटर्स ने कार का शीशा तोड़ कर ही बच्चे को बाहर निकाला।

ट्रक ड्राइवरों ने लूटा था हत्या कर दाल से भरा ट्रक, चार गिरफ्तार

बुलंदशहर : पांच दिन पूर्व नेशनल हाईवे पर चालक की हत्या कर दाल से भरा ट्रक लूटने की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मारे गए ट्रक चालक का साथी है, जिसने अन्य ट्रक ड्राइवरों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था और उसने ही पूरी योजना बनाई थी।
गुरुवार को एक पत्रकार वार्ता में एसएसपी अनंत देव ने बताया, 11 जुलाई की रात नेशनल हाईवे पर बदमाशों ने ट्रक चालक वीरेंद्र प्रताप निवासी सेक्टर 58 खोड़ा कालोनी नोएडा की हत्या कर दाल से भरा ट्रक लूट लिया था। बदमाशों ने ट्रक में सवार दाल कारोबारी अवतार ¨सह को भी मरा समझ कर हाईवे स्थित कांवरा गांव के पास फेंक कर चले गए थे। इसका मुकदमा ट्रक चालक के भाई सोनू कुमार पुत्र अर्जुन ने सिकंदराबाद थाने में दर्ज कराया था। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी अनंत देव ने बताया, अवतार ¨सह दो ट्रकों में बिहार के नवादा से दाल व चावल खरीद कर गाजियाबाद मंडी के लिए चला था। ट्रक संजय गांधी ट्रांसपोर्ट कंपनी दिल्ली के थे। एक ट्रक को वीरेंद्र चला रहा था, जबकि दूसरे ट्रक को प्रमोद चला रहा था। कप्तान ने बताया, दाल से भर ट्रक को लूटने की योजना प्रमोद निवासी सिरसा बदन थाना मारहरा जिला एटा ने बनाई थी और उसे अंजाम देने के लिए उसने विकास परसोतीपुर थाना मवी जिला पलामू (बिहार), महाराज निवासी सिरसा बदन थाना मारहरा जिला एटा, समीर निवासी मछली बाजार थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर व आबिद निवासी बिहार को शामिल किया था। योजना के मुताबिक प्रमोद ने सभी को खुर्जा बुलाया था और वहां से सभी ड्राइवर बताकर वीरेंद्र के ट्रक में गाजियाबाद के लिए सवार हो गए। सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर जब ट्रक पहुंचा तो उसमें सवार चार बदमाशों ने लघुशंका के बहाने ट्रक रुकवा लिया। मौका मिलते ही बदमाशों ने चालक वीरेंद्र को कब्जे में लेकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाशों ने ट्रक में सो रहे दाल कारोबारी पर चाकुओं से हमला कर दिया और मरणासन्न हालत में उसे भी हाईवे पर कांवरा गांव के पास फेंक कर ट्रक लूटकर फरार हो गए।
एसएसपी ने बताया, मामले के खुलासे के लिए एसपी सिटी राजेश कुमार को जिम्मेदारी दी गई थी। एसपी सिटी को गुरुवार सुबह सूचना मिली थी कि लूट गए ट्रक को बदमाश कानपुर में बेचने गाजियाबाद से रवाना हुए हैं। इस सूचना के बाद सिकंदराबाद थाना प्रभारी कुशपाल सिंह ने टीम के साथ जौखाबाद क्षेत्र में जब एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार एक बदमाश ट्रक को बंदकर वहां से भाग गया, जबकि ट्रक में सवार उक्त चारों बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। ट्रक के नंबर की जांच कराई तो वह फर्जी निकला। पुलिस ने पकड़े गए चारों बदमाशों से दाल से भरा ट्रक, घटना में प्रयुक्त चाकू, दाल कारोबारी का लूटा गया पर्स बरामद कर लिया है। पकड़े गए सभी बदमाश ट्रक चालक हैं। मौके से फरार हुए आबिद की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। एसएसपी ने बताया, मामले का खुलासा करने वाली टीम को आईजी अलोक शर्मा ने 15 हजार का इनाम दिया है। पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी राजेश कुमार, एसपी देहात पंकज कुमार पांडे व एसपी क्राइम भी मौजूद थे।
---
साथी चालक की देखी थी हत्या
एसएसपी ने बताया, जब बदमाश लूट के इरादे से ट्रक चालक वीरेंद्र की हत्या कर रहे थे तो उस दौरान प्रमोद पीछे से ट्रक लेकर आ रहा था। ट्रक की लाइट में उसने वीरेंद्र का कत्ल होते देखा पर वह रुकने के बजाय वहां से ट्रक लेकर चला गया। पुलिस ने जब दाल कारोबारी अवतार ¨सह को प्रमोद की करतूत के बार में बताया तो पहले उसे विश्वास नहीं हुआ। लेकिन जब पुलिस ने ट्रक के साथ प्रमोद के बाकी साथियों को पकड़ लिया तब अवतार ¨सह को विश्वास हुआ। एसएसपी ने बताया, पकड़े गये सभी बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मोदी सरकार ने अमिताभ बच्चन से किया 6.31 करोड़ का करार

नई दिल्ली (17 जुलाई):मोदी सरकार की तरफ से किसानों के लिए शुरू किए गए किसान चैनल का ब्रैंड एंबेसडकर अमिताभ बच्चा को बनाया गया है। एक अंग्रेजी अखबार ने खुलासा किया है कि अमिताभ बच्चन को ब्रैंड एंबेस़डर बनाने के लिए सरकार ने 6.31 करोड़ का करार दिया है। किसान चैनल का पूरा बजट 45 करोड़ रुपए का है।
सरकार और अमिताभ बच्चन के बीच ये डील लिंटास नाम की इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने कराई है जो दूरदर्शन के पैनल मे हैं। यह करार 30 अप्रैल 2016 तक के लिए किया गया है। करार के मुताबिक अमिताभ ने टीवी, इंटरनेट, सिनेमा के लिए एक दिन का शूट किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ से पहले सरकार ने अजय देवगन, काजोल और सलमान खान से भी बात की गई, लेकिन आखिर में अमिताभ के नाम पर सहमति बनी है। अमिताभ बच्चन पहले भी सरकारी विज्ञापनों में दिख चुके हैं। अटल पेंशन योजना और गुजरात सरकार के विज्ञापन में नजर आ चुके हैं।

11वीं की छात्रा को पड़ोसी ने चाकू से गोदा

नई दिल्ली (17 जुलाई): पुरानी रंजिश में एक लड़की के कत्ल के केस में पुलिस ने आरोपी सन्नी और उसके भाई इलो को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की मां अब भी फरार है। पुलिस को उसकी तलाश है।
दरअसल, आनंद पर्वत इलाके में 11 क्लास में पढ़नेवाली लड़की को सरेराह चाकूओं से गोद कर मार डाला गया। आनंद पर्वत के गली नंबर पांच में रहनेवाली मीनाक्षी पर पड़ोस में रहनेवाले युवक सनी ने चाकूओं से हमला कर दिया।
मीनाक्षी सामान लेने अपने घर से निकली थी की सनी ने चाकूओं से उस पर हमला कर दिया। सनी का भाई और मां भी उसके साथ थीं। मीनाक्षी का भाई और मां जब उसे बचाने पहुंचे तो हमलावरों ने उनपर भी चाकूओं से वार किया।
बुरी तरह घायल मीनाक्षी को लेकर उसके घरवाले अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल में मीनाक्षी ने दम तोड़ दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

राहुल गांधी ने कहा, लंदन से चलती है राजस्थान सरकार

नई दिल्ली(17 जुलाई):कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के दो दिन के दौरे पर हैं। आज राहुल ने एक बार फिर राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान सरकार का रिमोट कंट्रोल लंदन में हैं।
राहुल ने सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे के साथ ललित मोदी के रिश्ते को लेकर सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आपके चीफ मिनिस्टर ने साइन करके लिख दिया कि भगोड़े की मैं मदद करना चाहती हूं।
वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि काले धन की बात जो मोदी जी करते हैं, लेकिन उनकी मुख्यमंत्री की सरकार ललित मोदी की सरकार है।
राहुल ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि वो कहते थे कि 56 इंच की छाती है – न खाऊंगा न खाने दूंगा, लेकिन ललित मोदी जो हजारों करोड़ रुपए लेकर बैठा हुआ है, उसे लेकर तो आइए, लेकिन नहीं अब तो प्रधानमंत्री बन गए हैं। राजस्थान में ललित मोदी सरकार है, मध्यप्रदेश में व्यापम सरकार है और मुंबई में मुंडे सरकार है।

अगले 72 घंटे उत्तर भारत में जमकर बरसेंगे बादल

पूरे उत्तर भारत में अगले 72 घंटे मूसलाधार बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के निदेशक बीएस यादव के मुताबिक अगले 72 घंटे तक दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश होगी.
बादलतोड़ बारिश से चौतरफा कहर मचा हुआ है. जम्मू-कश्मीर में एक ही दिन में तीन बादल फट पड़े- कारगिल-श्रीनगर हाइवे पर बादल फटा , शेषनाग में बादल फटा और सोनमर्ग रोड पर बादल फटा. हाईवे बंद होने से अमरनाथ यात्रा रुक गई है.
उधर, हरिद्वार में दो घंटे में इतनी मूसलाधार बारिश हुई कि शहर के कई निचले इलाकों पर सड़क दरिया में तब्दील हो गई. मसूरी के पास भूस्खलन से सड़कें धंस गई हैं जिससे देहरादून से मसूरी जाने वाले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं हिमाचल प्रदेश में भी बादलों का कहर जारी है. शिमला-सोलन हाईवे गुरुवार शाम इतनी तेज बारिश हुई कि हाईवे पर पानी भर गया. ऐसे में 72 घंटे और बारिश भारी तबाही मचा सकती है.


परिणीति चोपड़ा को ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर हरियाणा के CM और मंत्री में ठनी

चंडीगढ़: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को हरियाणा में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर मुख्यमंत्री खट्टर और उनके मंत्री के बीच विवाद हो गया है। परिणीति चोपड़ा को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसेडर बनाने पर हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है।मुख्यमंत्री ने परिणीति को ब्रांड एम्बेसेडर बनाने का एलान कर दिया तो विज ने ऐसी जानकारी से इंकार कर दिया। दोनों नेताओं ने सोशल साइट टि्वटर पर अपने बयान दिए। सबसे पहले हरियाणा के सीएम खट्टर ने परिणिति को  बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जाने की पुष्टि की। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने उसके बाद ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का किसी को ब्रांड एंबैसडर बनाया गया है। विज की इस टिप्पणी से लगता है कि सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के बीच सब ठीक नहीं है।
गौर हो कि हरियाणा सरकार ने अभिनेत्री परिणिती चोपड़ा को प्रदेश में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान का कल ब्रांड एम्बेसडर बनाया। हरियाणा सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है । हरियाणा के अंबाला की रहने वाली परिणिति को राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिले हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, अभियान को नयी उंचाई तक ले जाने के लिए 21 जुलाई को गुड़गांव में बड़े समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें परिणीती भी भाग लेंगी। बच्चियों के जीवन, संरक्षण और सशक्तिकरण से जुड़े इस अभियान की शुरूआज इस वर्ष जनवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के पानीपत जिले से की थी।

सिपाही वर्षों तक करता रहा रेप, केस होने पर की शादी

दिल्ली पुलिस के सिपाही के खिलाफ युवती ने दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का मामला दर्ज कराया है।� हालांकि, मामला दर्ज होने के बाद सिपाही ने अगले दिन ही युवती से शादी कर ली।

गाजियाबाद की रहने वाली युवती ने शादी के साक्ष्य पुलिस को दे दिए हैं। युवती की सिपाही से पहली बार उस समय मुलाकात हुई, जब वह श्यामलाल कॉलेज में दाखिला लेने आई थी।

आरोप है कि 7वीं बटालियन में तैनात सिपाही मनीष उसे तिलक मार्ग इलाके में किसी से मिलावाने ले आया था।यहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही अश्लील वीडियो भी बना ली। फिर वीडियो की धमकी देकर कई वर्षों तक दुष्कर्म करता रहा।

इसके साथ ही शादी का झांसा भी देता रहा। युवती जब दिल्ली छोड़कर गाजियाबाद चली गई तो आरोपी भी उसके साथ गाजियाबाद चला गया।

उसने वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया। तंग आकर तिलक मार्ग थाने में युवती ने मामला दर्ज कराया। जिसके बाद मनीष ने युवती से शादी कर ली।

यादव सिंह मामले की CBI जांच से उठा तूफान

यादव सिंह मामले की सीबीआई जांच की भनक नोएडा प्राधिकरण के अफसरों को पहले ही लग गई थी। इसके बाद से ही प्राधिकरण अधिकारियों के चेहरों की हवाइयां उड़ी हुई हैं।

हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी के बाद से ही सीबीआई का शिकंजा कसना तय माना जा रहा था। बुधवार से ही प्राधिकरण के प्रशासनिक कार्यालय में इसे लेकर हलचल शुरू हो गई थी।

दिसंबर 2014 में आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने हाईकोर्ट में पीआईएल दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी। हालांकि, सीबीआई जांच को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।लेकिन बुधवार को हुई अंतिम सुनवाई दौरान हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार और नोएडा प्राधिकरण को निशाने पर लेते हुए कड़ी टिप्पणी की थी।

कोर्ट ने कहा था कि ‘आखिर ऐसा क्या है कि एक इंजीनियर सरकार के लिए होली काऊ (पवित्र गाय) बना हुआ है’। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के सख्त रुख को प्राधिकरण अधिकारियों ने बुधवार को ही भांप लिया था।

इसके बाद से ही कार्मिक और प्रशासनिक खेमे में हलचल शुरू हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक, जांच से जुड़े अधिकारियों को आननफानन में लखनऊ तलब कर लिया गया है।

दिनभर प्राधिकरण के प्रशासनिक कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं, प्राधिकरण के इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े अधिकारियों में भी बेचैनी का माहौल पैदा हो गया है।

मायावती की आपत्तिजनक फोटो शेयर करने वाले सपा नेता को जेल

बिजनौर (17 जुलाई):उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी प्रमुख मायवती व अन्य नेताओं की वॉट्सएप पर आपत्तिजनक फोटो शेयर करने पर पालिका सभासद और एक एसपी नेता के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में बीएसपी जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 12 जुलाई को वॉट्सएप पर किरतपुर न्यूज के नाम से चल रहे ग्रुप में मायावती,लालू समेत कई नेताओं की आपत्तिजनक फोटो डाली गई थी। ऐसी फोटो से बसपाइयों और दलित समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है।
शिकायत मिलने पर जब पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई तो किरतपुर के पालिका सभासद वकार अहमद और ग्रुप एडमिन युवा एसपी नेता साहिल मेहरा को दोषी पाया गया। किरतपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 व आईपीसी की धारा 34 के अलावा एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। थाना किरतपुर प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई कर रही है।

मोदी, शरीफ को बजरंगी भाईजान दिखाना चाहते हैं सलमान


मुंबई। 'बजरंगी भाईजान रिलीज होने की पूर्व संध्या पर सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ दोनों को उनकी फिल्म देखनी चाहिए। यह फिल्म भारत-पाक थीम पर बनी है।
फिल्म में सलमान ने पाकिस्तानी का रोल अदा किया है। पाकिस्तान में उनके घर पहुंची एक मूक बधिर लड़की की मदद की है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए प्रेम सीमा से परे है।
ट्वीटर पर सलमान ने पोस्ट किया है कि यदि भारत-पाक के नेताओं ने बजरंगी भाईजान देखा तो प्रेम और आदर की बात होगी। कारण यह है कि बच्चों के लिए प्रेम सभी सीमाओं से परे है।
मोदी ने जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तब सलमान समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। सलमान ने मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का समर्थन भी किया था।