This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Sunday 26 July 2015

मीनाक्षी हत्याकांड: केजरीवाल सरकार को नोटिस भेजेगी दिल्‍ली पुलिस

नई दिल्‍ली (26 जुलाई): नजीब जंग और केजरीवाल मीनाक्षी हत्याकांड के मामले में फिर आमने-सामने हैं। दिल्ली पुलिस दिल्ली सरकार, केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को नोटिस भेजने वाली है।
इसबार दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल पर हमला करने के लिए मीनाक्षी की हत्या से जुड़ी सच का सहारा लिया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली सरकार के विज्ञापन में मीनाक्षी हत्याकांड के सच के साथ छेड़छाड़ किया गया है। विज्ञापन में मीनाक्षी पर 32 बार चाकू से वार दिखाया गया है जबकि पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में 8 बार की पुष्टि हुई है।

आईपीएस मीरा की निगरानी में याकूब को होगी फांसी

नागपुर। 1993 मुंबई ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन को 30 जुलाई को फांसी दी जा सकती है। यदि कोर्ट और गवर्नर याकूब की मर्सी पिटीशन खारिज करते हैं तो एडिशनल डायरेक्टर जनरल (जेल) मीरा बोरवणकर की निगरानी में याकूब को फांसी दी जाएगी। फांसी की तैयारी का जायजा लेने मीरा नागपुर पहुंच चुकी हैं। मालूम हो कि याकूब मेमन की फांसी को 6 दिन बचे है। जिसके चलते पुलिस डिपार्टमेंट के कई बड़े अफसर नागपुर आ रहे हैं। जलगांव में सेक्स रैकेट पकड़कर आई थी सुखिऱ्यों में सन 1994 में महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ाया था, जिसमें स्कूल की बच्चियों से लेकर कॉलेज की लड़कियों को देह व्यापार के बिजऩेस में ढकेलने की बात सामने आई थी। इस स्कैंडल का खुलासा करने में मीरा ने अहम् रोल निभाया था। इस घटना के बाद मीरा देशभर में मीडिया की सुखिऱ्यों में छाई थीं। मीरा से इंस्पायर होकर मर्दानी फिल्म बनाई गई थी। इस फिल्म का मेन रोल रानी मुखर्जी ने निभाया था। 1981 बैच की आईपीएस ऑफिसर है मीरा मीरा मूलत: पंजाब के फाजि़लका जिले की रहने वाली हैं। वे 1981 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं। उनके पति अभय बोरवणकर भी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे और फिलहाल नौकरी छोड़ बिजऩेस करते हैं। पिता थे फ़ौज में मीरा के पिता ओ.पी.चड्ढा बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स में थे। उनकी पोस्टिंग फाजि़लका में ही थी। इसी दरमियान मीरा ने मैट्रिक तक शिक्षा फाजि़लका में ही ली। इसके बाद 1971 में उनके पिता का ट्रांसफर हुआ। उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई जालंधर से की। 

याकूब पर दिए गए बयान पर सलमान खान ने माफी मांगी

नई दिल्ली (26 जुलाई): 1993 बम ब्‍लास्‍ट के आरोपी याकूब मेमन पर किए गए विवादित ट्वीट पर मचे बबाल के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने माफी मांगी है। सलमान खान ने ट्वीट कर कहा है कि मेरा भारतीय कानूनी व्यवस्था पर पूरा विश्वास है और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।
सलमान खान ने एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट करके कहा, मैंनें ट्वीट किया था कि टाइगर मेमन को उसके अपराधों के लिए फांसी दी जानी चाहिए, मैं इसपर बना हुआ हूं। मैंने और कहा था कि याकूब मेमन को उसके लिए फांसी नहीं दी जानी चाहिए।
मैंने नहीं कहा या मेरा मतलब नहीं था कि याकूब मेमन निर्दोष है। मुझे अपने देश के न्यायिक व्यवस्था में पूरा भरोसा है।
मुंबई धमाकों में कई जानें गईं। मैंने कई बार कहा है कि एक निर्दोष जान का नुकसान पूरी मानवता के नुकसान के बराबर है।
मेरे पिता ने मुझे कॉल किया और बताया कि मुझे अपने ट्वीट्स हटा लेने चाहिए। क्योंकि वह गलतफहमी फैला सकते हैं। इसलिए मैं उन्हें हटा रहा हूं।
मैं बिना किसी शर्त के किसी भी गलतफहमी के लिए माफी मांगता हूं। मैंने गैरइरादतन ऐसा कर दिया होगा।
मैं उनकी कड़ी निंदा करता हूं जो मेरे ट्वीट्स को धर्म विरोधी होने का दावा कर रहे हैं। मैंने हमेशा कहा है कि मैं हर धर्म का सम्मान करता हूं और करता रहूंगा।

सलमान को समझ नहीं है, उसकी बातों को न दें अहमियत- पिता सलीम

नई दिल्लीः  सलमान खान ने 1993 मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेनन की फांसी का विरोध किया है. रात में सलमान ने एक के बाद एक 51 मिनट में 14 ट्वीट किए. इस ट्विट पर अब पूरी तरह घिर चुके सलमाम के बचाव में पिता सलीम खान आ गए हैं.सलमान खान के पिता सलीम खान ने  न्यूज़  से कहा,"हर व्यक्ति को अपना पक्ष रखने का हक़ है लेकिन जिस व्यक्ति को किसी मसले की जानकारी ही ना हो, उसके विचार का कोई महत्व नहीं होता. सलीम खान ने कहा कि सलमान एक कलाकार हैं इसलिए उन्हें ज्यादा कुछ नहीं पता, लोगों को इस मामले से जुड़े किसी विशेषज्ञ की प्रतिक्रिया लेनी चाहिए. 

आपको बता दें मुंबई हमले के दोषी याकूब मेमन की फांसी के विरोध में एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवौसी के बाद अब बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान भी आ गए हैं. बीती रात सलमान खान ने 51 मिनट  में एक के बाद एक 14 ट्विट किये, और याकूब को बेगुनाह बताया.

कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने की 'मन की बात'

नई दिल्ली ( 26 जुलाई ):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित किया।
पीएम मोदी के 'मन की बात' के 10वें संस्करण की अहम बातें:
- इस वर्ष बारिश की अच्छी शुरुआत हुई है। हमारे किसान भाईयों, बहनों को खरी की बुआई करने में अवश्य मदद मिलेगी।
- इस बार जो उगाई हुई है, उसमें दलहन में क़रीब-क़रीब 50 प्रतिशत वृद्धि हुई है और तिलहन में क़रीब-क़रीब 33 प्रतिशत वृद्धि हुई है।
- मेरे किसान भाई-बहनों को इसलिए सविशेष बधाई देता हूं, उनका बहुत अभिनन्दन करता हूं।
- 26 जुलाई, देश के इतिहास में करगिल विजय दिवस के रूप में अंकित है। देश के किसान का नाता, ज़मीन से जितना है, उतना ही देश के जवान का है।
- करगिल का युद्ध केवल सीमाओं पर नहीं लड़ा गया, भारत के हर शहर, हर गांव में, इस युद्ध में योगदान था। आज करगिल विजय दिवस पर इन सभी हमारे सेनानियों को मेरा शत-शत प्रणाम।
- पिछले साल 26 जुलाई को हमने MyGov का उद्घाटन किया था।
- क़रीब दो करोड़ लोगों ने MY GOV को देखा। क़रीब-क़रीब साढ़े पांच लाख लोगों ने कमेंट्स किए। सबसे ज्यादा खुशी की बात तो ये है कि पचास हजार से ज़्यादा लोगों ने पीएमओ ऐप्लीकेशन्स पर सुझाव दिए, उन्होंने समय निकाला।
- MY GOV पर बहुत ही सकारात्मक सुझाव आते हैं। शासन व्यवस्था में एक नई fresh air का अनुभव होता है।
- स्वतंतत्रता दिवस 15 अगस्त पर मेरे संबोधन के लिए भी सुझाव आ रहे हैं।
- ये एक अच्छा विचार है कि 15 अगस्त के मेरे भाषण के लिए जनता जनार्दन से सुझाव लिए जाए।
- अभी दो दिन पहले, दिल्ली की एक दुर्घटना के दृश्य पर मेरी नज़र पड़ी और दुर्घटना के बाद वो स्कूटर चालक 10 मिनट तक तड़पता रहा।
वैसे भी मैंने देखा है कि मुझे कई लोग लगातार इस बात पर लिखते रहते हैं कि आप रोड सेफ्टी पर कुछ बोलिए। जब आंकड़ों की तरफ़ देखते हैं तो हृदय हिल जाता है। हमारे देश में हर मिनट एक दुर्घटना होती है।
बता दें पीएम मोदी ने 'मन की बात' के इस सत्र के लिए जनता से सुझाव मांगे थे।

जीजा सैफ ने कहा, रणबीर लकी है जिसके पास कटरीना जैसी महबूबा है

नई दिल्ली (26 जुलाई): रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ भले ही अपने रिश्तों पर चुप्पी साधे रहें लेकिन रणबीर के रिश्तेदार उनकी पोल खोल ही देते हैं। पहले बहन करीना ने कटरीना-रणबीर के रिश्ते पर खुल कर बात की अब रणबीर के जीजा यानी सैफ अली खान ने खुलकर अपनी राय दी।
अब सैफ़ अली ख़ान ने रणबीर कपूर को खुशकिस्मत कहा है। उन्होंने कहा कि 'रणबीर लकी हैं, जिनके पास कटरीना जैसी महबूबा, मंगेतर और भविष्य की कुछ और हैं।'दरअसल मौका था फिल्म फैंटम के ट्रेलर लॉन्च का जहां कटरीना से उनके और रणबीर के रिश्तों के बारे में सवाल किए जा रहे थे हमेशा की तरह कटरीना ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन सैफ अली खान रणबीर को खुशकिस्मत कह डाला।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में कटरीना और रणबीर पैरग्वे से वैकेशन मनाकर लौटे हैं। इस कपल को एयरपोर्ट पर साथ स्पॉट किया गया था।

विजय दिवस: देशभर में शहीदों को किया जा रहा है याद

नई दिल्ली ( 26 जुलाई ):आज कारगिल विजय दिवस है। 26 जुलाई के ही दिन भारतीय सेना के जवानों ने घुसपैठिए को खदेड़ कर जीत का पताका फहराया था। देश आज उन शहीदों को सलाम कर रहा है जिन्होंने सरहद पर अपनी जान की कुर्बानी दी। वहीं द्रास में करगिल युद्ध के शहीदों की याद में स्मारक बनाए गए हैं। जहां सेना प्रमुख ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
साल 1999 में भारतीय सेना ने कारगिल में ऑपरेशन विजय चलाकर भारत को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था। जिसके बाद ही ये तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई। हर साल 26 जुलाई को भारत विजय दिवस के रुप में मनाता है। इसके साथ ही देश उन शहीदों को नमन करता है, जिन्होंने सरहद पर अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे।
द्रास में कारगिल युद्ध के शहीदों की याद में स्मारक बनाए गए हैं। जहां शनिवार को शहीदों के परिजन, सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी। द्रास के कारगिल वॉर मेमोरियल पर सेना आज एक प्रोग्राम भी ऑर्गनाइज करने जा रही है। जिसमें धार्मिक गुरुओं को भी बुलाया गया है। इसके बाद यहां लैम्प भी जलाए जाएंगे, सेना के इस कार्यक्रम में शहीदों की पत्नियों को भी बुलाया गया है।

पीएम मोदी के दिल्ली रवाना होेते ही शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार से की मुलाकात

पटना ( 26 जुलाई ): बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बीती रात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। दोनों की यह मुलाकात पीएम मोदी के बिहार से दिल्ली रवाना होने के ठीक बाद हुई।
हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने इसे ऑपचारिक मुलाकात बताया है। खबरों के मुताबिक दोनों के बीच 15 मिनट तक बातचीत हुई। पीएम मोदी ने शनिवार को मुज़फ्फरपुर रैली में नीतीश पर हमला किया था जो बीजेपी सांसद को नागवार गुजरा। शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को नीतीश की बुराई नहीं करनी चाहिए थी। नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं, इसलिए वे नहीं चाहते हैं कि बिहार में विकास की रफ्तार रुके।
शत्रुघ्न सिन्हा लंबे समय से भाजपा में हैं। वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में जहाजरानी और स्वास्थ्य जैसे अहम मंत्रालय का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन मोदी सरकार में इनकी हैसियत कम हुई है। जिसके बाद लगातार शत्रुघ्न सिन्हा की नीतीश से नजदीकियों की खबर चर्चा में रही है। नीतीश ने भी शत्रुघ्न सिन्हा की तरफदारी करते हुए कहा था कि बीजेपी केवल शत्रुघ्न सिन्हा का उपयोग वोट पाने में करती रही है।
बता दें शत्रुघ्न सिन्हा शुरु से पीएम मोदी की उम्मीदवारी के खिलाफ रहे हैं। 2013 में जब बीजेपी के दिग्गज नेता मोदी के पीएम उम्मीदवारी के पक्ष में तो शत्रुघ्न सिन्हा अडवाणी और नीतीश की तारीफ कर रहे थे। मोदी पर नीतीश को तरजीह देते हुए नीतीश को पीएम मेटेरियल बताया था।

हवाई जहाज से दुबई भेजी जा रही थीं 21 नेप‌ाली लड़कियां

मानव तस्करी में आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने दो नेपाली एजेंट को दबोचकर 21 लड़कियों को सकुशल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विष्णु तमांग (25) और दयाराम उर्फ ईश्वर नैपान (33) के रूप में हुई है।

दोनों को एयर इंडिया के कर्मचारी मनीष गुप्ता और कपिल कुमार की निशानदेही पर पकड़ा गया है। बता दें कि बुधवार को भी इनकी निशानदेही पर पुलिस ने सात नेपाली युवतियों को भी सकुशल मुक्त कराया था।

आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त एमआई हैदर ने बताया कि बुधवार को एयरपोर्ट के ट्रांजिट एरिया में सात युवतियों को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखकर पूरे मामले का खुलासा हुआ।छानबीन के बाद पता चला कि मनीष व कपिल ने सभी युवतियों को गलत तरीके से पास इश्यू किए थे। पुलिस ने गिरफ्तार कर मनीष व कपिल से पूछताछ की तो पता चला कि कुछ नेपाली एजेंट लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर विदेश भेजकर प्रताड़ित करवा रहे हैं।

नेपाल से दुबई भेजे जाने वाली कुछ लड़कियां महिपालपुर इलाके में ठहरी हुई हैं। सूचना के बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापा मारा। छानबीन के बाद दो नेपाली एजेंट विष्णु और दयाराम को दबोच लिया।

बाद में इनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से 21 लड़कियों को बरामद किया गया। सभी को मोटी सैलरी पर नेपाल भेजने का झांसा दिया गया था। पुलिस सभी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

याकूब मेमन फांसी विवाद: सलमान के ट्वीट पर भड़के उज्जवल निकम, कहा- रात को लोगों को होश नहीं रहता

मुंबई ( 26 जुलाई ):याकूब मेमन के फांसी का विरोध कर रहे बॉलिवुड स्टार सलमान खान पर सरकारी वकील उज्जवल निकम ने निशााना साधा है।उज्जवल निकम ने कहा कि सलमान खान का यह बयान आपत्तिजनक है। निकम ने आगे कहा कि सलमान अपनी लोकप्रियता का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। वह कोर्ट के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। सलमान किस सबूत के आधार पर ऐसा कह रहे हैं? इससे 257 लोगों की हत्या का दोषी के प्रति सहानुभूति पैदा होगी। हम कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं। मैं समझ सकता हूं कि रात को कई बार लोगों को होश नहीं रहता। इस वजह से मैं सलमान को एक मौका और देने के फेवर में हूं। ये देखना होगा कि सलमान अपना ट्वीट वापस लेते हैं कि नहीं।
इससे पहले याकूब मेमन की फांसी का बॉलिवुड स्टार सलमान खान ने विरोध किया था। सलमान ने रात भऱ में 14 ट्वीट किए थे। सलमान खान ने अपने ट्वीट में लिखा था कि याकूब बेगुनाह है, टाइगर मेमन की सजा याकूब को क्यों।