This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Thursday 25 June 2015

ये हैं आखिरी 48 घंटे, जिसके बाद होगी झमाझम बारिश

नोएडा  दक्षिण पश्चिम मानसून एक्सप्रेस इस बार तेज गति से दौड़ रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 48 घंटे में मानसून पूरे देश में सक्रिय हो जाएगा। मौसम विभाग पहले मानसून के लेट होने की संभावना जता रहा था, लेकिन इस बार निर्धारित तारीख से करीब 19 दिन पहले ही देशभर में छा जाएगा। वहीं, बुधवार शाम दिल्ली-एनसीआर में बारिश से लोगों ने राहत महसूस की।

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून सक्रिय हिस्सों में 1 जून से 24 जून तक औसत से 24 फीसदी अधिक बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड को कवर करते हुए मानसून हरियाणा और दिल्ली एनसीआर की ओर बढ़ रहा है।

जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और अन्य हिस्सों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। मौसम वैज्ञानिक डॉ. रंजीत सिंह ने बताया कि मानसून बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से उठकर पूरे देश में अलग-अलग शहरों से होते हुए आपस में मिलता है जिससे बारिश होती है।

सब्जी मंडी के पास बम की सूचना से मचा हड़कंप

 ग़ज़ियाबाद  सब्जी मंडी के सामने लिंक रोड के किनारे बनी नर्सरी के पास बुधवार को एक डिब्बे में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को डिब्बे से दूर हटाया और तुरंत बम स्क्वायड को सूचित किया। 

जांच में पता चला कि डिब्बे में कार का एक पार्ट और वायर रखा था। इसके बाद आसपास दुकान चलाने वाले लोगों और आढ़तियों ने राहत की सांस ली। पुलिस को शक है कि कोई कार मैकेनिक उसे वहां छोड़ गया होगा।

बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस को सूचना मिली कि लिंक रोड स्थित एक नर्सरी के पास डिब्बे में बम रखा है। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया।

आननफानन में एएसपी विपिन टाडा, एसएचओ राशिद अली और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को डिब्बे से दूर किया। तुरंत बम स्क्वायड को बुलाया गया।

टीम ने मौके पर आकर जांच की तो पता चला कि डिब्बे में कार का एक पार्ट है और कुछ केबल हैं। इसके बाद पुलिस व लोगों ने राहत की सांस ली।

एनसीआर में बारिश का कहर: 3 मंजिला इमारत ढही, कई दबे

दिल्ली में चार दिन पहले ही पहुंचा मानसून। कल से ही दिल्ली-एनसीआर में लगातार हल्की-फुल्की बारिश हो रही है। बारिश का ही नतीजा है कि गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर के उत्तरांचल कॉलोनी में तीन मंजिला इमारत आज सुबह ही ढह गई।इमारत ढहने से इलाके में हड़कंप मच गया और 7 लोग दब गए।दोपहर 12 बजे तक 4 लोगों को मलबे के नीचे से निकाला जा चुका था।निकाले गए चारों लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही थी।घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।राहत कार्य अभी भी जारी है।यह हादसा सुबह बारिश के दौरान ही हुआ।अब आसपास के लोग दबे लोगों को निकालने में सहयोग कर रहे हैं।

पीएम ने स्मार्टसिटी योजना की लॉन्च, 100 स्मार्टसिटी का ऐलान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की. इन तीन योजनाओं में स्मार्ट सिटी, कायाकल्प एवं शहरी रूपांतरण के लिए अटल मिशन (एएमआरयूटी) और प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) शामिल हैं.इसके साथ ही प्रधानमंत्री आज देश भर की 500 नगर पालिका प्रमुखों को वीडयो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये संबोधित भी किया. इस दौरान शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू भी मौजूद हैं. कार्यक्रम विज्ञान भवन में सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ. 

यूपी के 13, तमिलनाडु के 12 , महाराष्ट्र के 10 और मध्यप्रदेश के 7 शहर, गुजरात के 6, कर्नाटक 6, राजस्थान के 4 और बिहार के 3 शहर स्मार्टसिटी बनेंगे. इसके साथ ही इमरजेंसी के दिनों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, 'उस 25-26 जून को कोई नहीं भूल सकता जब 40 साल पहले सत्ता की लालच ने देश को जेलखाना बना दिया गया था.

40 साल बाद उन सपनों को संजोकर रखना चाहते हैं जिसमें सभी नागरिक लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत समृद्ध हों. जयप्रकाश नारायण का स्मारक बनाने का हमारा फैसला उन लोगों को हमेशा प्रेरित करेगा जो लोकतंत्र से प्रेम करते हैं.'

25 फिट धंसी अहमदाबाद की सड़क, गुजर रही मिला उसके भीतर गिरी..

 अहमदाबाद, (25 जून): मुसलाधार बारिश से शहर की मुख्य सड़क 30 फीट नीचे अचानक धंस गयी। इस रास्ते से गुजर रही एक महिला इसी गड्डे में डूब गई।
हादसा इतना बड़ा था कि महिला मदद के लिये चीख पुकार करने लगी। उसकी की आवाज सुनकर पास से गुजर रहे एक युवक मिलान को महिला की जान बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बताया जा रहा है कि किसी तरह रस्सियों के सहारे महिला को उसने बाहर निकाला। अहमदाबाद की सड़कों पर निकले तो ऐसे कई गड्डे बीच सड़क पर नजर आए जो बड़े हादसे को दावत दे रहे थे।

दिल्ली सरकार के पहले पूर्ण बजट की मुख्य बातें

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने आज अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया है. इस बजट को पेश करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसौदिया ने बताया कि इस बजट को बनाने के लिए मोहल्ला सभा  के जरिए आम लोगों से राय ली गई. इस बजट में दिल्ली सरकार ने शिक्षा के बजट को दोगुना बजट रखा है और कहा है कि दिल्ली को पूर्ण साक्षर राज्य बनाएंगे.

बजट की बड़ी बातें-

1. दिल्ली सरकार ने शिक्षा का बजट दोगुना करते हुए 9836 करोड़ रूपये  एजुकेशन के लिए रखा है. दिल्ली में 3 नए आईटीआई और 5 नए पॉलीटेक्निक खोले जाएंगे. दिल्ली में 20 हजार नए शिक्षकों की भर्ती होगी और एक साल 236 नए स्कूल खोले जाएँगे.

2.  दिल्ली सरकार के पास 10+2 पास करते वक़्त छात्रों को दो सर्टिफिकेट देने की योजना है,. एक सामान्य शिक्षा से संबंधित, दूसरा स्किल से संबंधित होगा. सभी सरकारी स्कूलों के सभी क्लास में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. दिल्ली में एक साल में 50 स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाएंगे. सभी गांवों में, सभी स्कूलों को पहले चरण में फ्री वाई-फाई देंगें.3.  दिल्ली के हर नागरिक को डिजीटल हेल्थ कार्ड मिलेगा. दिल्ली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं बढाई जाएगी. 11 अस्तपालों को आधुनिक बनाया जाएगा, किडनी के गरीब मरीजों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा बढेगी. एक हजार नए मोहल्ला क्लिनिक बनाए जाएंगे और 500 क्लिनिक इसी साल खोले जाएंगे. इसके लिए 125 करोड़ का बजट रखा गया है.

4. दिल्ली में पहली बार स्वराज निधि की शुरूआत की गई है. 11 विधानसभा क्षेत्रों से स्वराज फंड की शुरूआत हुई हई. इसके लिए 253 करोड़ का बजट रखा गया है. स्वराज के तहत 11 विधानसभाओ में जनता के आदेश अनुसार काम होगा, इसके लिए हर विधानसभा को 20 करोड़ दिए जाएंगे.

4. दिल्ली सरकार ने कहा है कि परिवहन व्यवस्था को दुरूस्त करेंगे. इसके लिए दिल्ली में दस हजार नई बसें खरीदी जाएंगी. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते डीटीसी और क्लस्टर बसों में मार्शल रखने की योजना है. परिवहन के लिए 3695 करोड़ का बजट रखा गया है. एक ही टिकट से बस, मेट्रो, ऑटो यात्रा की भी योजना है. परिवहन व्यवस्था को ऑनलाइन किया जाएगा.

5. दिल्ली में एमसीडी के लिए 5908 करोड़ रूपये रखा गया है. 30 जून 2014 को 759 करोड़ नगर निगम को मिले थे, इस बार के बजट में 1131 करोड़ मिलेंगे. बिजली और पानी की सब्सिडी के लिए 1690 करोड़ का बजट है.

6. दिल्ली में लाइसेंस प्रक्रिया की समीक्षा होगी, इसके लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है. दिल्ली में पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिये दिल्ली सरकार बैटरी चलित नये दुपहिया और चार पहिया वाहनों पर सब्सिडी देगी.  ई-रिक्शा को खरीदने पर 15 हजार की सब्सिडी मिलेगी.

निकेश अरोड़ा के एक दिन की सैलरी है 4 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। भारतीय मूल के प्रोफेशनल निकेश अरोड़ा की एक महीने की सैलरी 1 अरब 21 करोड़ 50 लाख रुपये हैं। उन्हें जापानी टेली कम्युनिकेशन कंपनी सॉफ्टबैंक कॉर्प ने हाल ही में अपना प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। निकेश बीएचयू से ग्रेजुएट हैं और भारतीय मूल के हैं।
सॉफ्टबैंक कॉर्प ने उन्हें सितंबर 2014 से मार्च 2015 के लिए 850.5 करोड़ रुपये दिए हैं। इसका हिसाब अगर लगाया जाए तो निकेश अरोड़ा की महीने की सैलरी 1 अरब 21 करोड़ 50 लाख रुपये है और एक दिन की सैलरी करीब चार करोड़ रुपये होती है। यानी उनकी एक दिन की कमाई है 4 करोड़ रुपये। गूगल के पूर्व कार्यकारी अधिकारी 47 वर्षीय निकेश सॉफ्टबैंक कॉर्प में वाइस प्रेसिडेंट थे जिन्हें शुक्रवार को हुई शेयरहोल्डर्स की जनरल मीटिंग में कंपनी का प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेशन ऑफिसर (COO) नियुक्त कर दिया गया।
गौर हो निकेश ने पिछले साल सितंबर महीने में सॉफ्टबैंक कॉर्प ज्वॉइन किया था। निकेश को इतनी बड़ी सैलरी मिलने की मुख्य वजह सॉफ्टबैंक में एक साल से भी कम समय में 10,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की डील है जिनमें उनका अहम योगदान रहा है। इसमें भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील और ओला कैब्स में किया गया निवेश भी शामिल है। निकेश अरोड़ा ने आईआईटी बीएचयू से ग्रेजुशन करने के बाद बॉस्टन कॉलेज से फाइनेंस में मास्टर डिग्री और नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी से एमबीए डिग्री ली है। वर्ष 2012 में गूगल में भी निकेश सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले अधिकारी थे।

टीवी अभिनेत्री दलजीत का अभिनेता पति शालीन भनोट पर जान से मारने का आरोप

नई दिल्ली: टीवी की दुनिया की मशहूर जोड़ी दलजीत और शालीन की शादी टूट चुकी है और हाल ही में दोनों का तलाक भी हुआ है. पर अब दलजीत ने अपने अभिनेता पति शालीन भनोट पर गंभीर और चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं.एक अखबार को दिए इंटरव्यू में दलजीत ने कहा है कि, उन्होंने अपने पति शालीन को अपने घर के नीचे एक महिला के साथ पकड़ लिया था, जिसे वो किस कर रहे थे. इसके बाद इस बारे में जब दलजीत ने अपने पति से बात करनी चाही तो शालीन ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की और उनका गला भी दबाने का प्रयास किया. 

दलजीत ने कहा, 'इस साल 27 अप्रैल को मुझे मेरे दोस्त ने फोन कर बताया कि उसने शालीन को हमारी बिल्डिंग के नीचे एक लड़की को किस करते देखा है. जब मैंने इस बारे में शालीन से बात की तो उन्होंने मुझे दीवार की तरफ धकेल कर मेरा गला दबाने की कोशिश की.

गाजियाबाद में किन्नरों ने काटा युवक का गुप्तांग, तीन गिरफ्तार

लखनऊ। अपनी बिरादरी में शामिल करने के लिए गाजियाबाद में किन्नरों ने एक युवक के साथ घृणित काम को अंजाम दिया। किन्नरों ने युवक का गुप्तांग काट दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन किन्नरों को गिरफ्तार किया है।
गाजियाबाद में मोदीनगर के थाना भोजपुर क्षेत्र में किन्नरों ने युवक के साथ बेहद घृणित काम को अंजाम दिया। इन किन्नरों ने युवक का गुप्तांग काट दिया। मोदीनगर के बेगमाबाद रहने वाले मनोज उर्फ कलवा किन्नरों के साथ ढोलक बजाने का काम करता है। आज दिन में भी इन लोगों को घर के बाहर जाना था। इसी बीच किन्नरों ने सो रहे मनोज का गुप्तांग काट दिया। उसके गुप्तांग को इन लोगों ने घर के काफी दूर ले जाकर फेंक दिया। पड़ोसियों ने गंभीर हालत में मनोज को निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में मुमताज, मुस्कान, बाला, साबिर समेत पांच के खिलाफ भोजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। घटनास्थल भोजपुर थाना क्षेत्र का है जबकि गुप्तांग मऊ थाना क्षेत्र में फेंका गया।

एक्सपायर्ड कोल्डड्रिंक, कोका कोला पर 15 लाख का जुर्माना

एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक बेचने पर एडीएम प्रशासन की कोर्ट ने मेसर्स हिंदुस्तान कोका कोला प्रा. लि. पर 15 लाख रुपये जुर्माना ठोका है। कोर्ट ने कंपनी एक्ट अधिनियम के तहत विक्रेता पर भी एक लाख का जुर्माना लगाया है।

यह कार्रवाई 2013 में शहर के राजेश कुमार शर्मा की एजेंसी पर की गई थी, जिसमें एक्सपायरी डेट के पांच नमूने प्रयोगशाला को भेजे गए थे। एजेंसी पर बड़ी मात्रा में एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक का स्टॉक मिला था।

पूछने पर एजेंसी संचालक राजेश ने बताया कि कंपनी को सूचित कर दिया गया है, लेकिन एक्सपायरी डेट के माल को नहीं उठाया गया। पांचों नमूनों की प्रयोगशाला रिपोर्ट भी अधोमानक (सब स्टैंडर्ड) निकली थी।फूड अफसर मामला कोर्ट में लेकर पहुंच गए। नोटिस जारी होने के काफी वक्त बाद भी कंपनी ने कोई अपील नहीं की। तमाम साक्ष्य और फूड अफसरों की रिपोर्ट को आधार मानकर न्याय निर्णायक अधिकारी विशाल सिंह ने कंपनी पर प्रति नमूना तीन लाख यानी पांच नमूनों के अधोमानक पाए जाने पर पर 15 लाख रुपये जुर्माना ठोका है। विक्रेता राजेश कुमार शर्मा पर भी 20-20 हजार के हिसाब से एक लाख जुर्माना लगाया गया है।

एडीएम के मुताबिक कंपनी पर 15 लाख और विक्रेता पर एक लाख जुर्माना लगाया गया है। फूड सेफ्टी अफसरों को आदेश तामील कराने को कह दिया है। कंपनी पर रियायत करने का मतलब है कि कंपनी को खुली छूट देकर आम आदमी की सेहत से खिलवाड़ करवाना।

नमूना भरकर प्रयोगशाला नहीं भेजना खुर्जा के एफएसओ पर भारी पड़ सकता है। एडीएम प्रशासन ने एफएसओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एडीएम प्रशासन ने बताया कि पहासू में एफएसओ ने नमूना तो भरा लेकिन प्रयोगशाला नहीं भेजा।

गुजरात में भारी बारिश से 51 की मौत, चक्रवात की चेतावनी जारी

अहमदाबाद (25 जून): गुजरात में भारी बारिश के चलते गुरूवार सुबह तक कम से कम 51 लोगों की मौत होने की खबर है। बाढ़ के हालात होने के साथ ही मौसम विभाग ने गुजरात में चक्रवात की चेतावनी जारी की है।
बता दें, राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में लगातार बारिश हुई है, जिसके कारण गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, राजकोट और अहमदाबाद जिले बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। राज्य में हालात खराब होने के चलते एनडीआरएफ, वायु सेना एवं एसआरपी के दलों को बाढ़ में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए राजकोट जिले के गोंडल तथा अमरेली जिले में तैनात किया गया है। कई गांवों का संपर्क कट गया है और बिजली आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हो गयी है। भारतीय तटरक्षक और वायु सेना ने एक जहाज एम वी कोस्टल प्राइड के चालक दल के 14 सदस्यों को बचाया है। यह जहाज उमरगांव के पास समुद्रतट में डूब गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य राहत आयुक्त डी एन पांडे ने जानकारी दी है कि मूसलाधार बारिश की वजह से बुधवार को कम से कम 34 लोगों की मौत हो गयी है। जिनमें से 23 मौतें सबसे अधिक प्रभावित अमरेली जिले में हुई हैं। पांडे ने बताया कि पांच लोग भावनगर जिले में मरे है और दो व्यक्तियों की मौत राजकोट जिले में हुई है। सूरत के जिला कलेक्टर राजेन्द्र कुमार ने बताया कि सूरत शहर में बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत हुई है। सूरत में बुधवार को 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई। राज्य नियंत्रण कक्ष के आंकडों के अनुसार, अमरेली में लगभग 1,500 व्यक्ति, राजकोट में 4,121 और भावनगर में 100 लोगों को निचले इलाकों से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में मॉनसून की बरसात से पूरा देश सराबोर होगा।

कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी पर सवाल खड़े किए

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने बुधवार को बांग्‍लादेश के खिलाफ तीसरे वन-डे में 77 रन स जीत दर्ज करके किसी तरह अपनी साख तो बचा ली, लेकिन विराट कोहली के एक बयान ने खलबली पैदा कर दी है। विराट के बयान ने एक सवाल खड़ा कर दिया है कि क्‍या टीम में सब कुछ ठीक है?
मैच से पहले विराट कोहली ने एक बयान दिया। इसमें उन्‍होंने कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिए बगैर उन पर उंगली उठाई है। कोहली ने धोनी के फैसले लेने की क्षमता पर सवाल खड़े किए हैं। कोहली ने साफ कहा है कि सीरीज में जिस तरह के फैसले लिए गए, उससे वह खुश नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे फैसलों में असमंजस दिखा और यह मैदान पर भी साफ नजर आया। कोहली ने इस ज्यादा कुछ कहने से इनकार किया, लेकिन कहा कि हमारे खिलाड़ी पहले दो वनडे में बिना किसी स्पष्ट नजरिए के खेले।
कोहली ने कहा कि हमारे खिलाड़ी उस तरह से नहीं खेल सके, जैसा हम खेलते रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट से धोनी के संन्यास के कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। खबरों के मुताबिक कोहली और शास्त्री की जोड़ी टीम को आक्रामक रवैये से भरना चाहती है, हालांकि इस आक्रामकता के बावजूद टीम बांग्लादेश में बारिश से प्रभावित टेस्ट नहीं जीत सकी।
टीम के उपकप्‍तान ने कहा कि मैदान पर जो कुछ भी हो रहा है वो दर्शक खुद देखकर समझ सकते हैं। एक और जहां कोहली ने धोनी को निशाने पर लिया हो वहीं रैना ने टीम इंडिया के कप्‍तान की जमकर तारीफ की है। उन्‍होंने धोनी के सम्‍मान में एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड की थी।
रहाणे को मैच में नहीं खिलाने का विवाद भी नहीं थमा है। मैच के बाद धोनी को अकेले में रहाणे से बातचीत करने की तस्‍वीरें सामने आई हैं। दोनों बैठकर बातचीत करने के बाद उठने पर आगे चलने वाले रहाणे को धोनी कुछ समझाते दिखे। दूसरे वन-डे में रहाणे को नहीं खिलाने के बारे में धोनी ने कहा था कि धीमी पिचों पर उन्‍हें अपनी पारी के शुरुआती समय में स्‍ट्राइक रोटेट करने में दिक्‍कत होती है। इसलिए हमने उन्‍हें ड्रॉप किया था।
भारत ने बुधवार को बांग्‍लादेश को तीसरे वन-डे में 77 रन से हरा दिया। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 317 रन बनाए। इसके बाद उसने मेजबान टीम को 47 ओवर में 240 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से शिखर धवन ने 75, धोनी ने 69 और अंबाती रायुडू 44 तथा सुरेश रैना ने 38 रन की उपयोगी पारी खेली।
इसके बाद गेंदबाजों में भारत की तरफ से सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। अश्विन और धवल कुलकर्णी ने 2 - 2 विकेट लिए। बिन्नी और रायडू को भी एक एक विकेट मिला। बांग्लादेश ने सीरीज 2-1 से जीती।

यूपी के 64 शहरों की बदलेगी तस्वीर, सबसे ज्‍यादा होंगी स्मार्ट सिटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी सौ स्मार्ट सिटी तैयार करने की योजना पर गंभीरता से अमल किया गया तो अगले दस सालों में उत्तर प्रदेश में वाराणसी समेत सर्वाधिक 13 स्मार्ट सिटी तैयार होंगे। 

शहरी परिवर्तन और कायाकल्प के लिए अटल मिशन योजना (अमरूत) के तहत भी प्रदेश के 64 शहरों के कायाकल्प की उम्मीद है। शहरी विकास मंत्रालय दो दिनों में स्मार्ट सिटी के चयन के लिए दिशानिर्देश जारी करेगा। 

राज्य सरकारें तय मानक पर खरा उतरने वाले शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नामित कर सकेंगी। केंद्र की अब तक की तैयारी के मुताबिक,� यूपी समेत 12 राज्यों में करीब 70 फीसदी स्मार्ट सिटी बनेंगे। दिलचस्प यह है कि इनमें से आठ राज्यों में भाजपा या उसकी सहयोगी दलों की सरकारें हैं। वहीं, भाजपा शासित प्रदेशों में अमरूत योजना के तहत 225 शहरों का विकास होगा। प्रत्येक राज्य में कम के कम एक स्मार्ट सिटी निश्चित तौर पर तैयार किया जाएगा। 

राज्यों के जरिए मनोनीत 100 शहरों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। इनमें अव्वल आने वाले 20 शहरों को पहले चरण में जबकि 40 अन्य शहरों का चयन 2016-17 में किया जाएगा। 

उसके बाद शेष 40 शहरों को स्मार्ट बनाया जाएगा। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्मार्ट सिटी के मानक पर फिट बैठने के लिए प्रत्येक शहर को दो चरणों में होने वाली इंट्रा स्टेट और इंटर सिटी प्रतिस्पर्धा में सफल होना होगा। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक राज्य में स्मार्ट सिटी के लिए शहरों का चयन आबादी और शहरों की संख्या के अनुपात में किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि 500 अमरूत शहर के चयन की प्रक्रिया के लिए आबादी एक लाख से अधिक होनी चाहिए। हालांकि, पहाड़ी, द्वीपीय, पर्यटन या फिर गंगा के मुख्य तटों पर बसे एक लाख से कम आबादी वाले शहर को भी इस मिशन में शामिल किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक अब तक 476 शहरों का चयन हो चुका है। 

गौरतलब है कि कैबिनेट में अगले पांच सालों में 48 हजार करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सिटी बसाने और 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से अमरूत योजना को मंजूरी दी है। 

बॉबी जिंदल भी अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस में

अमेरिकी राज्य लुसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। भारतीय मूल के अमेरिकी जिंदल ने न्यू आरलिएंस में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पाने के लिए मैदान में उतरने का एलान किया।

रिपब्लिकन बॉबी जिंदल ने कहा, "मैं वॉशिंगटन में मुख्यालय से आज्ञा लिए बगैर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। "पहली बार किसी भारतीय मूल के अमेरिकी ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए चुनाव मैदान में औपचारिक तौर पर गंभीरता से लड़ने की घोषणा की है।

अगले साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अब तक रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से 13 प्रत्याशी मैदान में आ चुके हैं। अमेरिका में दो मुख्य पार्टियों डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारी पाने की प्रक्रिया ख़ासी लंबी और जटिल है।डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ़ से पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, तो रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के भाई जेब बुश समेत कई नेता अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। जिंदल का कहना है कि अगर वह राष्ट्रपति बने तो वह स्वास्थ्य, रक्षा और शिक्षा जैसे मुद्दों पर नीतियों में बदलाव लाएंगे।

लेकिन बॉबी जिंदल के लिए राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव तो दूर ख़ुद रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार चुना जाना भी बहुत ही मुश्किल लग रहा है। एक ताजा सर्वेक्षण में बॉबी जिंदल को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर सिर्फ एक प्रतिशत रिपब्लिकन पार्टी के वोटरों का समर्थन मिला।

उधर लुसियाना के गवर्नर की हैसियत से भी उनका समर्थन घट रहा है। बॉबी जिंदल ने दो बार अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा का चुनाव भी जीता। बॉबी जिंदल वर्ष 2008 में लुसियाना राज्य के गवर्नर चुने गए थे और 2010 में एक जनमत संग्रह मे जिंदल अमेरिकी के गवर्नरों में से सबसे लोकप्रिय गवर्नर भी चुने गए थे।

कॉमेडियन राजपाल यादव ने दिया चौंकाने वाला बयान

मुंबई। राजपाल यादव ने बॉलीवुड में एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर कॉमेडियन की थी। आज फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें एक कॉमेडियन के तौर पर ही देखा जाता है। लेकिन राजपाल ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि वह 'कॉमेडियन' नहीं हैं।
हाल ही में राजपाल यादव की फिल्म 'थोड़ा लुत्फ थोड़ा इश्क' का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस इस फिल्म में भी वह कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनके साथ हितेन तेजवानी भी हैं।
ऐसा नहीं है कि राजपाल ने सिर्फ कॉमेडी फिल्मों में ही काम किया है। वह 'डरना मना है', 'डरना जरूरी है' और 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' जैसी फिल्मों में गंभीर किरदार भी निभा चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे कॉमेडियन कभी नहीं बनना था और मैं अपने आपको कॉमेडियन मानता भी नहीं हूं। लेकिन मुझ पर एक कॉमेडियन का टैग लगा दिया गया है, जिसे हटाने की जंग मैं पिछले दस साल से लड़ रहा हूं।'
राजपाल का मानना है कि वह आज भी एक्टिंग सीख रहे हैं। वह कहते हैं, 'एक्टिंग करियर के दौरान मुझे जो किरदार मिलते गए मैं उन्हें पूरी शिद्दत से निभाता चला गया। मैंने किसी किरदार को कभी कैटेगरी में नहीं बांटा। मेरा पूरा ध्यान दर्शकों का मनोरंजन करने पर रहता है।'
फिल्मों के साथ-साथ राजपाल पिछले 15 सालों से थिएटर भी करते रहे हैं। वह अभी तक 500 नाटकों में काम कर चुके हैं। राजपाल की फिल्म 'थोड़ा लुत्फ थोड़ा इश्क' 10 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।