This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Sunday 19 July 2015

एयरटेल की 4000 रूपये में 4जी हैंडसेट लाने की योजना

जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘एयरटेल दो सिम वाला 4जी हैंडसेट लाने के लिए वेंडर के साथ बातचीत को अंतिम रूप देने के चरण में है. इसकी कीमत 4,000-12,000 रूपये होगी. बातचीत इसको लेकर हो रही है कि यह केवल एयरटेल ब्रांडेड होगा या को-ब्रांडेड हैंडसेट होगा.’

कंपनी इस बारे में चीन की हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों से बातचीत कर रही है. इसके अलावा उसने ताइवान की फाक्सकॉन से भी बातचीत की थी. हालांकि एयरटेल व फाक्सकॉन ने इस बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है.

एयरटेल के इस कदम को रिलायंस जियो इन्फोकॉम द्वारा सस्ते 4जी हैंटसेट लाने की योजना के तोड़ के रूप में देखा जा रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को सालाना आम बैठक में कहा था कि रिलायंस जियो के प्रयासों से देश में 4,000 रूपये से कम कीमत के 4जी स्मार्टफोन आएंगे.

उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी इसके साथ दूरसंचार क्षेत्र में दूसरी बार उतर रहे हैं. रिलायंस ने साल 2003 में 500 रूपये की कीमत में हैंडसेट पेश किया था.

सूत्रों ने कहा कि एयरटेल का प्रस्तावित मोबाइल हैंडसेट एक दीर्घकालिक योजना के साथ बेचा जाएगा और संभवत: यह केवल एयरटेल नेटवर्क से जुड़ने वाला नहीं होगा.

यह हैंडसेट दीवाली के त्योहारी सीजन यानी अक्तूबर नवंबर तक पेश किए जाने की संभावना है. एयरटेल देश भर में चरणबद्ध तरीके से 4जी सेवाओं की पेशकश कर रही है.

लोकप्रिय जोक्स............./

1 पत्नी- मैं हर रोज पूजा करती हूं... काश एक दिन श्री कृष्णा के दर्शन हो जाये! पति- एक बार मीराबाई बन के जहर पीले .. श्री कृष्णा क्या , सारे भगवान के दर्शन हो जायेंगे.......

कुछ ही समय पहले पप्पू ने फोटोग्राफी का नया काम शुरू किया.! एक बार उसे फ्यूनरल समारोह में फोटो खींचने केलिए बुलाया गया.! लेकिन फोटो खींचने से पहल ही मरने वाले के रिश्तेदारों ने उसे खूब जमकर बुरी तरह पीटा.!! कारण पूछने पर पता चला कि पप्पू ने मृतक की फोटो खींचते हुए कहा था- स्माइल प्लीज। .......

एक बार ट्रेन में टीटी ने बेंच के नीचे सोए मुसाफिर को बाहर निकालकर टिकट मांगा। मुसाफिर गिड़गिड़ाते हुए कहने लगा- साहब माफ कीजिए। एक बार छोड़ दीजिए। मेरी बेटी की शादी है और जाना जरूरी है। टीटी ने रहम खाकर छोड़ दिया। इतने में उसकी नजर दूसरी बेंच के नीचे छुपे नौजवान पर पड़ी। टीटी ने उसको बाहर निकालकर पूछा- क्यों मियां! क्या तुम्हारी भी बेटी की शादी है? नौजवान ने शरमाते हुए जवाब दिया- जी नहीं, मैं इनका होने वाला दामाद हूं।.......

संता के घर में आग लग गई। पड़ोसियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। फिर भी काफी सामान जल गया। एक ने पूछा- तुमने फायर ब्रिगेड को फोन क्यों नहीं किया? संता- मैंने आठ बार मिसकॉल किया, उधर से जवाब ही नहीं आया। ......  टिंकू 

बिजली कटौती से परेशान लोगों ने चंदौली के विधायक और पार्षद को बनाया बंधक

चंदौली। जिले में बार-बार हो रही बिजली कटौती से परेशान लोगों ने स्थानीय विधायक और पार्षद को बंधक लिया । सूत्रों के अनुसार ईद के मौके पर लोगों से मिलने और उन्हें मुबारकबाद देने गए चंदौली के मुगलसराय और पार्षद पार्षद कयामुद्दीन को करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बनाए रखा।
गौरतलब है कि इन दिनों यूपी में बिजली संकट अपने चरम पर है। इसी को लेकर लोग काफी नाराज भी हैं। इसी क्रम में जब विधायक लोगों के बीच पहुंचे तो लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया और बिजली कटौती को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। गुस्साए लोगों ने विधायक को करीब डेढ़ घंटे तक बनाए रखा।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर आ गई थी। गांववालों ने विधायक को पुलिस की मौजूदगी में ही बंधक बनाए रखा। बाद में विधायक के बिजली आपूर्ति में सुधार का आश्वासन देने पर उन्हें रिहा किया गया।

दंडी स्वामी नेपाली बाबा हुए ब्रह्मलीन, उमड़े हजारों श्रद्धालु

नरौरा : परम भागवत संत विष्णु आश्रमजी महाराज के प्रधान शिष्य दण्डी स्वामी भागवत आश्रम नेपाली बाबा शनिवार को ब्रह्मलीन हो गए। उन्हें विहारघाट के गंगा तट पर समाधि दी गई। उनके देहांत की सूचना पर सैकड़ों श्रद्धालु उमड़े। पंचतत्व में विलीन हुए शरीर की अंतिम यात्रा निकाली गई।
शनिवार को नरौरा में पंचतत्व में विलीन हुए दण्डी स्वामी भागवत आश्रम के पाíथव शरीर को फूलों से लाद कर पूरे नगर में शोभायात्रा निकाली गई। हजारों श्रद्धालु घंटे-घडि़याल के साथ संकीर्तन करते हुए पीछे-पीछे चल रहे थे। शोभायात्रा विहारघाट स्थित दण्डी आश्रम पहुंची, जहां दण्डी स्वामी को परंपरा अनुसार उनके पाíथव शरीर की पूजा अर्चना की गई। गंगा तट पर आचार्य दिवाकर वशिष्ठ ने मंत्रोच्चारण के साथ वैदिक विधान से अभिषेक कराया तथा षोडशोपचार पूजा के उपरान्त गंगा तट पर उन्हें समाधि दी गई। दण्डी आश्रम के अध्यक्ष राघवाश्रम, गिरीश वशिष्ठ, दिनेश पाण्डेय, सत्यप्रकाश शर्मा, पूर्व चेयरमैन मनमोहन भारद्वाज, राजू पंडित, योगेश शर्मा, नीलमणि शर्मा, नवनीत शर्मा, विवेक वशिष्ठ समेत नेपाल, हरिद्वार, मेरठ, हापुड, बागपत, अलीगढ एवं क्षेत्र के हजारों भक्त मौजूद रहे।

डिप्रेशन में एमबीए छात्र, तीन युवकों ने किया कुकर्म

सेक्टर-58 थाने के अंतर्गत एक निजी हॉस्टल में एमबीए छात्र से कुकर्म के बाद उसके डिप्रेशन में चले जाने की बात सामने आ रही है। आलम यह है कि वह नोएडा आना ही नहीं चाहता।

यही नहीं वह आगे की पढ़ाई भी नहीं करना चाहता। अब पीड़ित के परिजन मंगलवार को सेक्टर-58 थाने में आकर लिखित शिकायत कर सकते हैं।

दरअसल, मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले रेलवे टिकट निरीक्षक ने अपने बेटे का दाखिला एमबीए में कराया। उन्होंने सेक्टर-58 के एक निजी हॉस्टल में उसके रहने की व्यवस्था कर दी और नौ जुलाई को मुरादाबाद लौट गए।

उसी रात छात्र लघुशंका करने के लिए उठा और वापस आने पर दरवाजा बंद करना भूल गया। इसी बीच तीन युवकों ने उसके कमरे में घुसकर उसे बंधक बना लिया और उसके साथ कुकर्म किया।तीनों युवकों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। कुकर्म के बाद जाते समय युवकों ने उसे धमकाते हुए किसी से नहीं बताने को कहा और इसे रैगिंग बताया।

11 जुलाई को पीड़ित छात्र का ममेरा भाई उसके कमरे पर आया। तब छात्र ने उसे अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को हुई।

मामले की जानकारी पाकर पीड़ित के पिता नोएडा पहुंचे और घटना की जानकारी सेक्टर-58 थाने को दी। सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हॉस्टल के छात्रों की पहचान परेड कराई।

परेड में 12 छात्रों के फरार होने की बात पता चली। इसके बाद पीड़ित को लेकर पिता मुरादाबाद चले गए। जहां उन्होंने छात्र का मेडिकल कराया। पिता की मानें तो उनका बेटा बेहद डिप्रेशन में है।यही वजह है कि वह न तो नोएडा आने को तैयार है और न ही आगे की पढ़ाई करने को। इस वजह से पूरा परिवार तनाव में है।
पिता का कहना है कि वह मंगलवार को नोएडा सेक्टर-58 थाने में लिखित शिकायत करेंगे।

उनका कहना है कि अगर तीनों छात्रों को पुलिस पकड़ती है तो बेटा उन्हें पहचान सकता है। इस बाबत सेक्टर-58 थाना प्रभारी रविकांत पाराशर ने बताया कि पुलिस को मारपीट की शिकायत मिली थी।

सूचना मिलने पर पुलिस हॉस्टल भी गई थी। लेकिन अभी तक उन्हें लिखित शिकायत नहीं मिली है। अगर पीड़ित की ओर से लिखित शिकायत मिलती है तो पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी।

स्कूल बस के कंडक्टर ने मासूम से की अश्‍लील हरकत

सोनीपत (19 जुलाई):सोनीपत में एक तीन साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत की घटना सामने आई है। स्कूल बस के कंडक्टर ने की है मासूम के साथ शर्मनाक हरकत।
इसके बाद बच्ची के परिवार वालों ने स्कूल में किया प्रदर्शन। पुलिस ने आरोपी कंडक्टर को कर लिया है गिरफ्तार। बच्ची ने बस में हुई अश्लील हरकत के बारे में जब घरवालों को बताया तब ये मामला सामने आया। बच्ची के परिजनों ने स्कूल में जाकर हंगामा भी किया तब जाकर आरोपी की गिरफ्तारी हुई।
स्कूल बस में हुए बच्ची के साथ अश्लील हरकत के बाद परिजनों में काफी नाराजगी है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ-साथ बच्ची का मेडिकल भी करवाया है। 

हरारे टी-20 : जिम्बाब्वे ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी

हरारे :हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर रविवार को दूसरे एवं आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।भारत : अंजिक्य रहाणे (कप्तान) रोबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मुरली विजय, स्टुअर्ट बिन्नी, मनोज तिवारी, हरभजन सिंह, केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, संदीप शर्मा, संजू सैमसन और मोहित शर्मा।
जिम्बाब्वे : एल्टन चिगुंबुरा (कप्तान), रेगिस चकाबवा (विकेटकीपर), चामू चिभाभा, ग्रीम क्रेमर, नेविल मादजिवा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रिचमंड मुथुमबामी (विकेटकीपर), तिनाशे पनयंगारा, सिकंदर रजा, डोनाल्ड तिरिपानो, प्रास्पर उत्सेया, ब्रायन विटोरी, मैलकम वालेर और सीन विलियम्स में से।

दिल्ली में निठारी जैसा कांड, 14 बच्चियों का रेप करके हत्याएं करने वाला सीरियल रेपिस्ट गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के बेगमपुर में सीरियल रेपिस्ट की गिरफ्तारी के बाद नोएडा के निठारी कांड जैसी आशंका जताई जा रही है. कल दिल्ली के बेगमपुर इलाके में पुलिस ने एक बच्ची की हत्या के आऱोपी को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ के बाद जो खुलासे हुए हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं.इन खुलासों से 2006 के निठारी कांड जैसी घटना की आशंका जताई जा रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस आरोपी ने कबूल किया है कि उसने चार-पांच साल से लेकर दस-पंद्रह की साल की बच्चियों को शिकार बनाया. पुलिस के मुताबिक इस सीरियल रेपिस्ट ने 14  बच्चियों की रेप के बाद हत्या की बात कबूली है. जिनमें कई बच्चियां दिल्ली के अलावा यूपी और हरियाणा की रहने वाली है

देश की राजधानी में पकडा गया सीरियल रेपिस्ट और सीरयल किलर रेप के बाद छोटी बच्चियों की हत्या करता था. एक दर्जन से ज्यादा छोटी बच्चियों को शिकार बना चुका है. अधिकतर बच्चियां पांच से चार साल की थी. जिला पुलिस ने लिया आरोपी को रिमांड पर लिया है. कुछ वारदातों को हरियाणा और यूपी में भी अंजाम दिया है.

आरोपी बाहरी दिल्ली का रहने वाला और मूल रूप से यूपी का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस फ़िलहाल इससे रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी है. इस आरोपी ने अकेले दिल्ली में सात वारदात को अंजाम दिया है और बाकी यूपी और हरियाणा से .

बाहरी जिला पुलिस के शिकंजे में आए इस शख्स के कबूलनामे ने पुलिस के होश उड़ा रखें है. इस शख्स को पुलिस ने बेगम पुर में एक लड़की की ह्त्या के आरोप में पकड़ा है.14 जुलाई की सुबह पुलिस को बेगम पुर के एक मकान में लड़की का शव मिला था. जांच में पुलिस को एक बैग मिला और इसी सबूत का पीछ करते करते पुलिस रविन्द्र नाम के इस RTV कन्डक्टर  तक पहुच गई और इससे पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि इसने अब तक 15 लडकियों को अपना शिकार बनाया जिनमे 14 का रेप के बाद मर्डर किया है और एक लडकी किसी तरह बच गई. अभी भी इससे पूछताछ जारी है और भी खुलासे हो सकते है.

करीना ने सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह के बारे में की बात!

नई दिल्ली (19 जुलाई)हाल ही में करीना कपूर की फिल्म बजरंगी भाईजान रिलीज हुई है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में सैफ अली खान के बच्चों के बारे में बात की।
मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में करीना ने सैफ के बच्चों के बारे में बात करते हुए कहा, 'सारा काफी ब्राइट स्टूडेंट है और वह यूनिवर्सिटी में अच्छा कर रही है। इब्राहिम गुड लुकिंग है, साथ ही सैफ और अमृता का परफेक्ट मिक्स है।'
जब करीना से उनके मां बनने की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो करीना ने जवाब दिया, 'मैं मां बनने के लिए अभी तैयार नहीं हूं और अगले दो साल तक नहीं। जब मैं इसके लिए तैयार हो जाउंगी तो मैं इसे छिपाऊंगी नहीं।'
बता दें कि करीना इब्राहिम की अच्छी बॉन्डिंग है। सैफ-करीना जब भी छुट्टियों पर जाते हैं तो इब्राहिम अक्सर ही उनके साथ जाते हैं।

सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' देखकर रो पड़े आमिर

मुंबई(19 जुलाई): बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान रविवार रात अपने खास दोस्त सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को देखने के लिए मुंबई के थिएटर लाइट बॉक्स पहुंचे। इस दौरान उनकी बेटी इरा और भाई फैजल खान भी मौजूद थे।
आपको बता दे कि, फिल्म में सलमान के अभिनय को देखकर आमिर भावुक हो गए और फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद जब वो बाहर आए तो उन्हें आंसू पोंछते देखा गया। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म की तारीफ की और इसे सलमान खान की अब तक की सबसे अच्छी फिल्म बताया।
आमिर ने अपने ट्विटर अकाउन्ट पर लिखा, "Just came out of Bajrangi Bhaijaan. OUTSTANDING! Salman's best film till today! Salman's best performance till today."
इसके साथ ही उन्होंने फैन्स से निवेदन किया कि वो सब एक बार फिल्म जरूर देखें। इतना ही नहीं, आमिर ने ट्विटर पर कबीर खान के डायरेक्शन, फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स की काफी तारीफ की।
आमिर ने फिल्म की छोटी कलाकार मुन्नी उर्फ हर्षाली मल्होत्रा की तारीफ भी की। उन्होंने लिखा है, 

कांवड़ियों के लिए एक अगस्त से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

गा‌जियाबाद कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। दिल्ली-बड़ौत-शामली रूट पर चलने वाली दो ट्रेनों का रूट विस्तार कर उन्हें हरिद्वार तक चलाया जाएगा।

रूट विस्तार और स्पेशल ट्रेनों का संचालन एक अगस्त से शुरू किया जाएगा व 12 अगस्त तक जारी रहेगा। इस दौरान ये ट्रेनें दिल्ली-हरिद्वार की 72 ट्रिप लगाएंगी।

नार्दन रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा के मुताबिक दिल्ली से हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद होती हुई वाया हापुड़ जाएगी और हरिद्वार से वाया मेरठ-मोदीनगर, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। 

ऐसे में हापुड़ और मेरठ दोनों रूटों के यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। दूसरी ओर, दिल्ली से वाया लोनी, बड़ौत होते हुए शामली और सहारनपुर जाने वाली वाली दो ट्रेनों को विस्तार देकर हरिद्वार तक चलाने की घोषणा की गई है। हरिद्वार बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस का ज्वालापुर में दो मिनट का स्टापेज अतिरिक्त दिया गया है।

हरिद्वार स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
04059 स्पेशल ट्रेन एक अगस्त से रात 8:10 बजे दिल्ली से रवाना होकर साहिबाबाद, गाजियाबाद, पिलखुवा, हापुड़ होते हुए दूसरे दिन सुबह 5.10 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। उसी दिन हरिद्वार से सुबह 6:45 बजे यह कांवड़िया स्पेशल चलेगी और मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दोपहर में 3:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

दिल्ली-शामली रूट पर कांवड़िया स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
74023 दिल्ली-शामली डेमू ट्रेन को एक अगस्त से हरिद्वार तक चलाया जाएगा। यह ट्रेन शाम 6:55 बजे दिल्ली से चलकर लोनी, बड़ौत, शामली होते हुए रात 1:50 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। यहां से 15 मिनट बाद ही 2:05 बजे यह ट्रेन वाया शामली वापसी करेगी और सुबह 9:00 दिल्ली पहुंच जाएगी।

दिल्ली में चार मंजिला इमारत जमींदोज, 4 की मौत 8

नई दिल्ली। ख्याला के विष्णु गार्डन में शनिवार रात नौ बजे चार मंजिला इमारत के ढहने से 4 लोगों की मौत हो गई वहीं, 8 लोग घायल हो गए। घायलों को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जमींदोह हुई इस इमारत के मलबे से नौ लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मलबे में अभी एक दर्जन लोगों के फंसे होने की संभावना है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच चुकी है। राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ, जिला आपदा प्रबंधन विभाग, दमकल की आधा दर्जन गाडिय़ां व नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी जुटे हुए हैं। विष्णु गार्डन के एस ब्लॉक में बिरजू का चार मंजिला मकान था। शनिवार रात नौ बजे अचानक पहले जोर से आवाज आई और देखते ही देखते ताश के पत्ते की तरह पूरा इमारत जमींदोज हो गई। इमारत के गिरने से सामने वाला मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मलबे के हटाने के बाद ही हादसे में मरने वालों की सही संख्या के बारे में पता चल पाएगा। अभी तक आठ लोगों को अस्पताल भेजा जा चुका है। ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए कैट्स एंबुलेंस व सिविल डिफेंसकर्मी भी मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मकान 28 वर्ष पहले दो मंजिला बनाया गया था। मकान मालिक बिरजू ने दो साल पहले इसपर दो मंजिल और बना दिया। इसमें आठ कमरे बनाए गए थे। पुरानी इमारत पर ज्यादा भार होने के कारण यह गिर गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिरजू खुद दूसरी मंजिल पर रहता था और बाकी किराए पर दे रखा था। बचाव कार्य के दौरान बिरजू को मलबे से निकाल लिया गया। वह अस्पताल में भर्ती है। बचाव कार्य में स्थानीय लोग भी जुटे हुए हैं। लोगों ने बताया कि किराएदारों की संख्या को देखते हुए इसमें अभी एक दर्जन और लोगों के फंसे होने की संभावना है। 

मीनाक्षी मर्डरः केजरीवाल ने पांच लाख रूपये के मुआवजे की घोषणा की

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राजधानी के आनन्द पर्वत इलाके में चाकू से किए गए हमले में जान गंवाने वाली एक लड़की के परिवार के लिए आज पांच लाख रूपये के मुआवजे की घोषणा की और मामले की मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया. साथ ही केजरीवाल ने कानून एवं व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के लिए दिल्ली पुलिस को आड़े हाथ लिया हैमुख्यमंत्री अपने सहयोगी मनीष सिसौदिया के साथ लड़की के घर गए और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. 19 वर्षीय मीनाक्षी की बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति और उसके भाई ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी.

केजरीलवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति दिन प्रति दिन बदतर हो रही है. दिल्ली पुलिस प्रधानमंत्री के अधीन आती है. या तो उन्हें कुछ करना चाहिए अथवा दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार को सौंप दिया जाना चाहिए.’’ दिल्ली पुलिस को राज्य सरकार को सौंपे जाने की जोरदार पैरवी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यदि पुलिस दिल्ली सरकार के प्रति उत्तरदायी नहीं होगी तो उसे जवाबदेह कैसे बनाया जाएगा. फिलहाल, दिल्ली पुलिस अपने में एक कानून है.’’

इससे पूर्व दिल्ली के गृह मंत्री सत्येन्द्र जैन ने दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी को एक पत्र लिखकर इस बात का स्पष्टीकरण मांगा कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की गई जबकि पीड़िता ने कई बार शिकायत दर्ज करवाई थी.

केजरीवाल ने कहा, ‘‘’हमने मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं. दिल्ली के गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से 48 घंटे में रिपोर्ट तलब की है.’’ उन्होंने लड़की के परिवार के लिए पांच लाख रूपये के मुआवजे की घोषणा की. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने सोमवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त को इस मामले तथा कानून व्यवस्था पर विचार करने को कहा.

दिल्ली के गृह मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि मीनाक्षी को सुरक्षा मुहैया कराने में दिल्ली पुलिस द्वारा कुछ नहीं किये जाने के कारण ही उसकी हत्या हुई. मीनाक्षी पर जयप्रकाश एवं उसके भाई ने चाकू से 35 बार प्रहार किये जिससे उसकी जान चली गई. जयप्रकाश काफी समय से लड़की का पीछा कर रहा था. आम आदमी पार्टी ने शहर में कानून एवं व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के लिए पुलिस को दोषी ठहराया है.

आप के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडेय ने कहा, ‘‘पिछले कुछ हफ्तों में महिलाओं के खिलाफ अपराध की कई घटनाएं सामने आई. इनमें से अधिकतर जघन्य प्रकृति की और महिलाओं के खिलाफ थीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘’एक किशोरी की उसे परेशान करने वाले लोगों द्वारा चाकू मारकर जान लेने की खबर है जबकि पुलिस द्वारा अभिभावकों की शिकायत को दर्ज करने से इंकार कर देना एक स्तब्ध करने वाली घटना है. इससे यह बात प्रकाश में आयी है कि दिल्ली पुलिस लोगों की रक्षा करने में अक्षम और बेपरवाह है.’’ जैन ने अपने पत्र में पुलिस से पूछा है कि 16 दिसंबर 2012 के सामूहिक बलात्कार के बाद राजधानी में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में क्या बदलाव हुए हैं.

उन्होंने दावा किया, ‘‘मृतक लड़की के परिवार ने आरोपी जयप्रकाश के खिलाफ 2013 से पुलिस से कई शिकायतें की थीं और आरोप लगाया था कि वह लड़की का पीछा करता है और उसे धमकाता है, लेकिन पुलिस द्वारा कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी.’’ दिल्ली महिला आयोग की नव नियुक्त अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी मीनाक्षी के घर गईं और उसके परिजन से मुलाकात की.

आमिर ने ट्विटर पर बताया, ऐसे हैं 'बजरंगी भाईजान'

मुंबई। सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ईद के मौके पर रिलीज हुई और धमाल भी मचा रही है। इन सब के बीच उनके जिगरी यार आमिर खान भी इस फिल्म को देखने के लिए गए। उन्होंने इस फिल्म की शान में जमकर कसीदे पढ़े। यह भी पढ़ें- 'बजरंगी भाईजान' का गाना चलते ही स्टेज पर नाच उठे फैंस, देखें वीडियो आमिर ने ट्वीट कर फिल्म के बारे में अपनी राय बताई। उन्होंने कहा कि अभी बस बजरंगी भाईजान देखर थिएटर से बाहर निकल रहा हूं। जबरदस्त फिल्म है और सलमान खान की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है। आमिर सलमान की तारीफ में यहीं नहीं रुके उन्होंने सलमान की एक्टिंग को अब तक की बेस्ट एक्टिंग करार दिया। यह भी पढ़ें- 'बजरंगी भाईजान' ने पहले दिन तोड़ा 'किक' का रिकॉर्ड इसके साथ ही उन्होंने फिल्म डायरेक्टर कबीर खान और चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अद्भुत स्टोरी के साथ-साथ इसका स्क्रीनप्ले भी जबरदस्त था और डायलॉग के तो कहने ही क्या! कबीर खान ने सच में बहुत ही स्पेशल फिल्म बनाई है। आमिर ने हर्षाली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वो छोटी सी लड़की आपका दिल चुरा लेगी। यह भी पढ़ें- जानिए आमिर कब देखेंगे सलमान की 'बजरंगी भाईजान' 

ऐशा देओल ने की डबल मीनिंग बात, कहा - सुपरवुमेन नहीं मेरी मां

मुंबई। पिछले दिनों एक सड़क हादसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी घायल हो गईं थी। उनके चेहरे पर काफी चोट आई थी लेकिन अब उनकी हालत में सुधार है और वो धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं। इस हादसे में 2 साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी।
हेमा की बेटी ऐशा देओल ने कहा कि उनकी मां ठीक हो रही हैं और वो कोई सुपरवुमेन नहीं हैं।
फिल्ममेकर सुभाष घई के इंस्टिट्यूट में हुए कॉन्वोकेशन फंक्शन में पहुंची ऐशा ने कहा, 'उनकी सेहत में सुधार है और आपकी दुआओं की वजह से वो ठीक हो रही हैं। तो इसके लिए तालियां बजाइए।' इसपर वहां मौजूद भीड़ ने तालियां बजानी शुरू कर दी।
अपनी मां के जल्द ठीक होने की दुआ करते हुए ऐशा ने कहा, 'आज मैं यहां एक मां की गर्वित बेटी के तौर पर खड़ी हूं, जो ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ गैर-रुढ़िवादी हैं। वो एक ताकतवर महिला हैं। वो एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने जिंदगी को अपनी शर्तों पर जिया। वो दिल की बहुत साफ हैं। और वो कोई सुपरवुमेन नहीं हैं। बेशक मैं कुछ और कहना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि आप लोग समझ गए होंगे कि मेरा क्या मतलब है।'
आपको बता दें कि सड़क हादसे के बाद हेमा की काफी किरकिरी हुई थी। हेमा की चौतरफा आलोचना हो रही थी कि अगर हेमा हादसे के तुरंत बाद अस्पताल के लिए निकलते वक्त घायल बच्ची को भी अपने साथ ले जाती तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी। लेकिन वो घायलों को वहीं छोड़कर खुद अस्पताल रवाना हो गईं।
सुभाष घई ने भी ऐशा की तारीफ करते हुए कहा कि काश वो उनकी किसी फिल्म का हिस्सा होती।

अगर आप चाहते है फ्लैट ख़रीदना तो लीजिये ॐ प्रोपर्टीज

 हमारे यहाँ यमुना उधोगिक विकास प्राधिकरण व् कृषि,भूमि,बिल्डर्स ,फ्लैट, फ्री होल्ड मकान,दुकान आदि खरीदने व् बेचने के लिये संपर्क करे
पता-मिर्ज़ापुर रोड भोलेन्द्र मार्किट क़स्बा ,रबुपुरा ,ग्रेटर नोएडा , गौतमबुद्ध नगर
 संजय शर्मा (संजू पंडित )9758122159 ,9411988998
चेतन शर्मा-9634783532 ,9897603532
मोनू सोलंकी-7895575475