This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Sunday 14 June 2015

मसूरी में लगा 6 KM लंबा जाम, पर्यटक बोले हाय राम

पार्किंग की कमी और मसूरी पहुंचने के लिए एक ही रास्ता होने की वजह से शनिवार (14 जून) को पहाड़ों की रानी घूमने आए लोगों की जमकर फजीहत हुई। मसूरी में पर्याप्त पार्किंग नहीं होने के कारण जहां लोगों ने वाहन सड़क पर खड़ा कर दिया और जाम लग गया, वहीं एक ही रास्ता होने के कारण बसें मसूरी से नीचे नहीं उतर पाईं और दून में यात्री परेशान होते रहे।टिकट खरीदकर घंटों बस का इंतजार किया, लेकिन बसें नहीं पहुंचीं। कई वापस चले गए और कुछ टैक्सी से मसूरी के लिए निकले, लेकिन रास्ते में जाम में फंस गए। स्थिति यह रही कि मसूरी में इस सीजन का सबसे लंबा जाम लोगों ने करीब चार तक घंटे तक झेला। जाम की लंबाई छह किमी से अधिक बताई गई।पहाड़ों की रानी में शनिवार को पर्यटकों की भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगी थी। वाहनों की संख्या अधिक होने और पार्किंग सुविधा पर्याप्त नहीं होने की वजह से हर तरफ जाम ही जाम लग गया। पर्यटकों को तकरीबन चार घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा। दरअसल, दून में आईएमए की पीओपी में शामिल होने आए लोगों और मैदानी क्षेत्रों में गर्मी पड़ने के कारण शनिवार को पर्यटक मसूरी की ओर निकल पड़े।इसका असर यह रहा कि सुबह से ही मसूरी-देहरादून रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दिन चढ़ने के साथ वाहनों की संख्या बढ़ती चली गई। पार्किंग फुल होने से पर्यटकों ने सड़क के किनारे वाहन खड़े कर दिए। इससे शहर में जाम लगने लगा और यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई।

माधुरी दीक्षित पर सालों से मरते हैं ये एक्टर!

मुंबई। मनोज बाजपेयी की एक्टिंग का कौन कायल नहीं है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि मनोज बाजपेयी भी किसी के कायल हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा के खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरंट मनोज का एक बड़ा सीक्रेट पता चला है। सुनने में आया है कि वो माधुरी दीक्षित को बहुत पसंद करते हैं और एक्ट्रेस पर उनका क्रश है। मनोज अभी से नहीं बल्कि कई दशकों से उनके दीवाने हैं। 1989 में आई फिल्म 'राम लखन' देखते वक्त वो माधुरी से अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रहे थे। उनका मानना है कि इंडस्ट्री में माधुरी जैसी खूबसूरत और आकर्षक एक्ट्रेस कोई नहीं है। खैर, ये तो सिर्फ मनोज बाजपेयी का ही नहीं बल्कि हमारा भी मानना है कि माधुरी जैसा इस इंडस्ट्री में कोई नहीं! 

पत्नी गई मायके तो पति ने साली को किया लहूलुहान

कोटद्वार के धुमाकोट थाने के अंतर्गत ग्राम नलाई तल्ली में एक व्यक्ति ने पत्नी के धोखे में अपनी तेरह वर्षीय साली पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करके उसे लहूलुहान कर दिया। घटना शनिवार रात की है।

किशोरी की हालत नाजुक बनी है। उसे पुलिस ने धुमाकोट में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रामनगर और वहां से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। वारदात के बाद आरोपी जीजा फरार होने का प्रयास कर रहा था लेकिन पुलिस की मदद से उसे रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

थानाध्यक्ष एनके बचकोटी के अनुसार उन्हें परिजनों ने घटना की जानकारी रविवार सुबह दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तड़के गांव पहुंची और वहां गंभीर रूप से घायल 13 वर्षीय अंकिता पुत्री महेंद्र सिंह को अस्पताल पहुंचाया।

अंकिता के दोनों हाथों, गले तथा सिर पर धारदार हथियार से प्रहार किया है। वह बुरी तरह जख्मी है जिसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट पहुंचाया गया। घायल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।

वाहन भिड़ने पर दो संप्रदाय के युवको में टकराव

मेरठ : लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित श्री प्लाजा के सामने बाइक और कार की भिड़ंत के बाद दो संप्रदाय के युवकों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान गैर संप्रदाय के कुछ युवकों के मस्जिद में घुसने पर माहौल गरमा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली। तनाव के मद्देनजर इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
लालकुर्ती क्षेत्र में आफताब की कोठी निवासी संप्रदाय विशेष का युवक शनिवार रात बाइक पर घर लौट रहा था। बेगमपुल से जीरो माइल मार्ग पर श्री प्लाजा के सामने एक कार से युवक की बाइक भिड़ गई। कहासुनी के बाद कार चालक और उक्त युवक के बीच मारपीट हो गई। इसी क्रम में श्री प्लाजा में बैठे कुछ व्यापारी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। वहीं, संप्रदाय विशेष के दो युवक भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
बाइक सवार युवक ने कार चालक से मारपीट की तो श्री प्लाजा के व्यापारियों ने विरोध किया। इसी बात को लेकर गाली-गलौज व मारपीट शुरू हो गई। बाइक सवार युवक भागकर लालकुर्ती पैंठ बाजार में भाव वाली मस्जिद के मुख्य गेट से अंदर घुसा और पीछे वाले गेट से भाग निकला। पीछा कर रहे युवक भी मस्जिद में पहुंच गए और हंगामा किया। इस पर मस्जिद में मौजूद लोगों ने विरोध किया, जिस पर मारपीट हो गई। मस्जिद में मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर झगड़ा शांत किया।
संप्रदाय विशेष के कुछ लोगों का आरोप था कि जो युवक मस्जिद में घुसे थे, उनमें से कुछ शराब के नशे में थे। फिलहाल, तनाव के चलते पुलिस बल तैनात है। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। एसएसआइ विनोद कुमार ने बताया कि बेगमपुल पर बाइक और कार की साइड लगने को लेकर विवाद हुआ था। दावा किया कि हालात सामान्य हैं।
- See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-12478616.html#sthash.nBe2VaWY.dpuf

झुग्गी वाले सीओ से मिले

ग़ज़ियाबाद वसुंधरा से झुग्गी वासियों को प्रताड़ित कर उन्हें हटाने के मामले को लेकर शनिवार को भारी संख्या में झुग्गी में रहने वाली महिलाएं व बच्चे सीओ इंदिरापुरम अतुल यादव के दफ्तर पहुंचे। उन्होंने सीओ को ज्ञापन सौंपा और समस्या का समाधान करने की मांग की। सीओ ने कहा है कि समस्या में पुलिस का सीधे कोई हस्तक्षेप नहीं है वे अन्य विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे।
सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष रितु खन्ना ने कहा है कि झुग्गी में रहने वाले लोग किसी तरह मजदूरी करके झुग्गी में रह कर परिवार को पाल रहे हैं। वसुंधरा में रहने वाले कुछ दबंग लोग इनकी झुग्गियां हटाकर उनके बेघर करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी महिलाएं व बच्चे चाहते हैं कि जब तक इनके रहने का कही और इंतजाम नहीं हो जाता तब तक इन्हें जगह खाली करने के लिए परेशान न किया जाए। रितु ने कहा है कि वह जल्द ही मामले को लेकर जिलाधिकारी से भी मिलेंगी और गरीबों के हक की आवाज उठाएगी। सीओ अतुल यादव ने वसुंधरा चौकी प्रभारी को निर्देश दिया है कि झुग्गियों को हटाने का कार्य नियमानुसार हो कोई बेवजह लॉ एंड आर्डर नहीं बिगाड़े। सीओ ने कहा कि रेजिडेंट्स की हर समस्या को वह गंभीरता से लेते हैं। लोगों की समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में रीना मलिक, आशा कुशवाहा, सुनीता, क्रांति व रंजीता सहित बड़ी संख्या में बच्चे व महिलाएं रहीं।

जब मस्जिद को लेकर भिड़ गए देवबंदी और बरेलवी

मुरादाबादशनिवार को मुरादाबाद जब्बार कालोनी में मस्जिद-ए-अरकम में इमारत को लेकर हुए विवाद में देवबंदी व बरेलवी लोगों को समझाती पुलिसमुरादाबाद जब्बार कालोनी में मस्जिद-ए-अकरम में इमाम को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाते देवबंदी व बरेलवी मुस्लिम।क्या हो रहा हैः शनिवार को मुरादाबाद की जब्बार कालोनी में मस्जिद-ए-अरकम में इमामत को लेकर हुए विवाद में जुटी भीड़ को देखकर चिंतित मुद्रा में देवबंदी मसलक के मुसलमान।शनिवार को मुरादाबाद की जब्बार कालोनी में मस्जिद-ए-इमामत को लेकर हुए विवाद की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स।शनिवार को मुरादाबाद जब्बार कालोनी में स्थित मस्जिद-ए-अरकम में बरेलवी और देवबंदी लोगों के बीच विवाद के बाद पसरा सन्नाटा।

लालू-नीतीश के साथ आने से ऐसे फायदे में रहेगी भाजपा, आप भी जानें

कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए अच्छा होमवर्क किया है। उसने 'चुनाव कैसे जीतें' नाम की अमित शाह की किताब का पहला पन्ना ही चुरा लिया है। उस पहले पन्ने पर अमित शाह के विजयी फॉर्मूले का पहला सूत्र लिखा था- विपक्ष को विभाजित रखो।

अमित शाह ने यह काम देश भर में कर दिखाया है। खास तौर पर वहां, जहां बीजेपी के वोट 25-30 प्रतिशत के करीब हैं।

गिनते जाइए- हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और सबसे बड़ा नाम- यूपी। इन सारे राज्यों में बीजेपी के लिए ज़रूरी रहा कि मुक़ाबला तिकोना या चौतरफ़ा रहे। तिकोने या चौतरफ़ा मुकाबले में बीजेपी के 25-30 प्रतिशत वोट आसानी से जीत दिला देते थे।

दांव
कई बार पिटने के बाद कांग्रेस यह दांव समझ गई? बिहार में नीतीश कुमार को लालू प्रसाद से सीएम उम्मीदवार घोषित करवाकर कांग्रेस यह मान सकती है कि उसने बीजेपी का विजय मंत्र बेअसर कर दिया है। लेकिन अमित शाह की उसी किताब में और भी पन्ने हैं। पहला पन्ना फट गया, तो अब किताब दूसरे पन्ने से पढ़ना शुरू की जाएगी।

मजेदार बात यह है कि लालू-नीतीश-कांग्रेस गठजोड़ ने दूसरे पन्ने की इबारत की कल्पना किए बिना ही पहले पन्ने का रट्टा मार दिया लगता है। सबसे पहला सेल्फ-गोल दागा है 'नॉन प्लेइंग कैप्टन' लालू प्रसाद ने। उन्होंने कहा कि हम सेक्युलरिज्म की खातिर एकजुट हुए हैं।

और यह भी कहा कि मैं सबसे बड़ा सेक्युलरिस्ट हूं। लालू को इस बात का डर है कि करीब 60 विधानसभा सीटों पर 17 प्रतिशत और पूरे बिहार में करीब 14 प्रतिशत मुस्लिम वोट कहीं (उत्तर प्रदेश की तरह) बँट न जाएँ।लालू जितने बड़े सेक्युलरिस्ट बनने की कोशिश करेंगे, सारे ग़ैर-मुस्लिम वोट आपसे उतने ही दूर होते जाएंगे, महाराष्ट्र या हरियाणा के चुनाव अमित शाह ने मुस्लिम वोट बंटने या न बंटने के आधार पर नहीं जीते थे।

जिस आधार पर जीते थे, लालू प्रसाद ने उसी आधार को बार-बार मज़बूत किया है। जैसे कि बीजेपी की जीत का पहला ठोस आधार था कि वोटर चाहे जो भी हो, जिस भी जाति का हो, जहां भी हो, वह पिटे-पिटाए नेताओं से अघा चुका था।

सड़ी-गली पूरी राजनीति को नए चेहरों और नई राजनीति से चुनौती देने की इस रणनीति को शरद पवार समझ गए थे। गौर कीजिए, कांग्रेस ने महाराष्ट्र में भी कोशिश की थी कि शरद पवार मुख्यमंत्री पद के दावेदार बन जाएं, जिसे चतुर पवार ने नकार दिया था। यहाँ पवार जैसी समझ दिखाने में लालू और नीतीश कुमार चूक गए हैं। उल्टे एक साथ आकर उन्होंने बीजेपी का काम आसान कर दिया है।

लालू-नीतीश-कांग्रेस एकता का ही दूसरा पहलू यही है कि सारे लालू विरोधी, नीतीश विरोधी, कांग्रेस विरोधी मतदाताओं के सामने अब बीजेपी एकमात्र विकल्प है।

बीजेपी की जीत का दूसरा आधार था विकास का वादा। यह मतदाता को सीधा निमंत्रण था कि आप बाकी सारे मुद्दों को परे रखकर इस मुद्दे पर अपना वोट दें।

पूरे सेक्युलर कुनबे के पास इसका कोई उत्तर नहीं था। अब विकास और सुशासन इतने बड़े मुद्दे बन चुके हैं कि आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि बिहार उन्हें पूरी तरह दरकिनार करके अपनी पुरानी लकीर पर चलेगा।इससे पहले अमित शाह अपनी किताब का तीसरा पन्ना खोलते, नई राजनीति की बिसात बिछाते, लालू और नीतीश ने अपनी चाल चल दी है। लालू और नीतीश इकट्ठे हुए हैं पुराने फार्मूलों पर आधारित, पुरानी राजनीति के लिए, दो ब्राह्मण प्लस, दो भूमिहार बराबर छह दलित जैसी जुगत लगाने के लिए।

अब लालू और नीतीश अगर अपनी एकजुटता को जायज़ ठहराने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें सारी बहस को विकास की बातों से परे और जातिवाद-सेक्युलरिज्म के मुद्दों पर अनिवार्य तौर पर ले जाना होगा।

अगर वे विकास के मुद्दे पर भी टांग अड़ाते हैं तो एक-दूसरे को ज़हर बताकर पी जाने जैसे सुसाइड नोट वाले बयान देने से ज्यादा कुछ नहीं कर सकेंगे। फिर यह अमित शाह की किताब के भीतरी पन्नों की इबारत नहीं है। वास्तव में इस किताब के भीतरी पन्नों में एक ही वाक्य लिखा है- हमेशा नई इबारत लिखो, और नई इबारत लिखने के लिए बिहार चुनाव एक बहुत अच्छा विषय है।

ये खबर पढ़कर OLX पर नहीं खरीदेंगे मोबाइल

बिहार में चोरी किए गए मोबाइल फ़ोनों की ऑनलाइन बिक्री का मामला सामने आया है। तमाम कंपनियों के ब्रांडेड मोबाइल फ़ोन बिक्री से जुड़ी वेबसाइट ओएलएक्स पर मौजूद हैं। बड़ी तादाद में लोग ऐसे फ़ोन खरीद भी रहे हैं।

पटना पुलिस ने दो लोगों को इस मामले में गिरफ़्तार किया है। इस गिरोह के सदस्य ओएलएक्स पर नये मोबाइल फ़ोन को काफ़ी सस्ते दर पर बेचे जाने का विज्ञापन दिया करते थे।

पटना ज़िले के फुलवारी शरीफ़ के डीएसपी इम्तियाज़ अहमद ने बताया कि बेउर थाना क्षेत्र के दो लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस का दावा है कि उन्होंने पहले ऑनलाइन बाज़ार ओएलएक्स के माध्यम से भेजे गए विज्ञापन की पुष्टि की। पुष्टी के बाद दो पुलिसवाले नकली ग्राहक बनकर इनके पास भेजे गए।

पुलिस का कहना है कि जैसे ही सौदा तय हुआ सादी वर्दी में गए पुलिस वालों ने दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को छापामारी में क़रीब 36 एंड्राइड और स्मार्ट मोबाइल फोन भी बरामद हुए।

पुलिस कहती है कि पूछताछ के बाद इन दोनों ने चोरी गए सैमसंग, सोनी, नोकिया आदि कंपनियों के महंगे मोबाइल सेट को काफ़ी कम दाम पर बेचने की बात मान ली। पुलिस इस बात की जांच में लगी है कि ये चोरी के मोबाइल सेट कहाँ से लाते थे।

बिहार में गठबंधन के आगे पस्त हुई भाजपा, क्यों?

सूत्र बताते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भाजपा आलाकमान के समक्ष न्यूनतम 40 सीटों की मांग रख दी है। अगर वे 30 से 35 सीटें हथियाने में भी सफल रहे तो भाजपा सूबे की 150 से 160 सीटों पर चुनाव लड़ने को मजबूर होगी।

वहीं रामविलास पासवान की ओर से 80 सीटों का दावा है। उन्हें 35 से 40 सीटें मिल सकती हैं। जबकि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी 60 सीटों की मांग रखी है। उन्हें 20-25 सीटें देने के संकेत हैं।बिहार विधानसभा चुनाव के लिए देखा गया भाजपा का मिशन 185 का सपना हवा होता दिख रहा है। गठबंधन की मजबूरियों ने भाजपा को अकेले अपने दम पर 185 सीटें जीतने के अरमानों पर पानी फेर दिया है।

मांझी को खेवनहार बनाने के बाद भाजपा का 185 सीटों पर चुनाव जीतना तो दूर वह इतने सीटों पर अकेले चुनाव भी नहीं लड़ पाएगी। गठबंधन दलों के जरिए सीट की मांग के बाद स्थिति कुछ इस कदर बन रही है कि भाजपा सूबे के महज 150 से 160 सीटों पर ही चुनाव लड़ पाएगी।

सहयोगी दलों के दबाव का ही परिणाम है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एक-एक कर बिहार के राजग दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि खुद इन सहयोगी दलों के नेताओं ने शाह से कहा था कि वे उनकी बैठक बुलाकर बिहार की रणनीति को जल्द अंजाम दें। लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने पुत्र चिराग के साथ भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात की।

यौन शोषण में फंसे बापू और नारायण साईं की मुश्किलें और बढ़ीं

यौन शोषण के मामले में फंसे कथावाचक आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं की मुश्किलें और बढ़ती दिखाई दे रही हैं। उनके खिलाफ मुख्य गवाह महेंद्र चावला खुलकर सामने आ गए हैं और एसपी से मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने एसपी को महत्वपूर्ण तथ्य भी सौंपे और इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की। 

विदित है कि 13 मई को सनौली खुर्द निवासी महेंद्र चावला पर उसके घर में जानलेवा हमला कर दिया था। उसकी पीठ में दो गोली लगी थीं। इसमें दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। 

महेंद्र चावला ने निजी अस्पताल में होश आने के बाद कथावाचक आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं पर हमला कराने का आरोप लगाया था। उसने पुलिस ने उचित कार्रवाई की मांग की थी और कार्रवाई न करने पर सीबीआई तक मामले को पहुंचाने की चेतावनी दी थी। महेंद्र चावला हमले के मामले में कार्रवाई की मांग के लिए शुक्रवार को एसपी राहुल शर्मा से मिले। महेंद्र चावला ने एसपी राहुल शर्मा से उन पर हुए हमले में कार्रवाई के बारे में जाना। चावला ने एसपी को ऑडियो और वीडियो सीडी भी दी। उन्होंने कहा कि इनमें सभी मामलों की जानकारी है और पुलिस को जांच करने में काफी मदद मिलेगी।

इस दौरान एसपी राहुल शर्मा ने चावला से उनकी सुरक्षा में लगाए गए पांच पुलिस कर्मियों बारे की चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आठ जून को आरोपी नारायण साईं को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आना था, लेकिन कई कारणों के चलते प्रोडक्शन वारंट पर नहीं लाया जा सका। पुलिस ने अब आठ जुलाई को प्रोडक्शन वारंट मांगा है। 

एसपी ने महेंद्र चावला को मामले की गंभीरता के साथ जांच करने और आरोपियों को जल्द ही काबू करने का आश्वासन दिया। महेंद्र चावला ने बताया कि अगर पुलिस गहनता के आसाराम बापू और नारायण साईं से पूछताछ नहीं करती है तो वह ऊपर तक जाएगा। गवाहों पर जानलेवा हमले करवाने की बात सामने आ सकती है।

नकली नोटों और स्टांप का कारखाना

हल्द्वानी पुलिस ने लाइन नंबर 12 में शुक्रवार रात छापा मारकर नकली नोट और स्टांप बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है। तस्वीरों में देखें...शहनवाज ने बताया कि वह लाइन नंबर 12 निवासी सादिक के घर में किराए पर अक्तूबर 2014 से रह रहा है। शहनवाज के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 489ए, 489बी, 489सी, 489डी के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आईबी, एसआईओ के अलावा बैंक अधिकारियों से भी पुलिस जानकारी हासिल कर रही है।जांच में पता चला है कि संचालक यहां नकली नोट के अलावा सौ-सौ रुपए के स्टांप तैयार कर बाजार में सप्लाई करता था। पुलिस ने घर में टकसाल चला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर सौ-सौ के 88 निर्मित और 74 अर्द्धनिर्मित नकली नोट, सौ-सौ रुपए के 171 स्टांप पेपर के अलावा नकली नोट बनाने का सामान भी बरामद किया है।एसपी सिटी यशवंत सिंह चौहान ने पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने रामपुर रोड पर सुशीला तिवारी अस्पताल के समीप ठेले से अंडे खरीद रहे एक व्यक्ति को सौ सौ रुपए के बारह नकली नोट के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने खुद को मुरादाबाद जिले के अनवार नगर स्थित कठघर निवासी शहनवाज पुत्र अख्तर हुसैन बताया।

बिग बॉस में आईं मॉडल के साथ दिल्ली में दुष्कर्म

पश्चिमी दिल्ली। द्वारका स्थित एक पांच सितारा होटल में रुकी एक जानी-मानी मॉडल ने अपने साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता बिग बॉस शो में प्रतिभागी रह चुकी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। - See more at: पुलिस के मुताबिक मॉडल अपने प्रोडक्शन हाउस से जुड़े बिजनेस के सिलसिले में मुंबई से दिल्ली आई थीं। यहां वह द्वारका सेक्टर 21 स्थित एक होटल में ठहरी हुई थीं। आरोप है कि यहीं बुधवार रात शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे दिया गया। इसके बाद अचेतावस्था में वारदात को अंजाम दिया गया। होश में आने के बाद पीड़िता को वारदात के बारे में पता चला तो उन्होंने होटल के अधिकारियों से शिकायत की। - See more at: http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-bigg-boss-5-contestant-alleges-rape-in-delhi-12478627.html?src=fb#sthash.rOEsgL64.dpuf

बारात दर से लौटी तो धरना देने थाने जा पहुंची दुल्हन

शादी समारोह में वधु पक्ष के दर पर पहुंची बारात जब बेरंग वापस लौटी तो गुस्साई दुल्हन परिजनों के साथ थाने पहुंच गई। जानिए, क्या था माजरा।शादी समारोह पंजाब के मुक्तसर स्थित गेस्ट हाउस में था। यहां शादी समारोह में दोनों पक्षों के बीच मामूली विवाद हुआ तो बारात बेरंग लौट गई। भड़के लड़की पक्ष के लोगों ने थाना सिटी के समक्ष धरना लगा दिया। लड़की के परिवार ने लड़के और उसके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज करने की मांग की।पुलिस द्वारा कोई सुनवाई होती न देख लड़की के भाई सुनील कुमार ने धरने दौरान ही अपने ऊपर मिïट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर धरना उठवाया। धरने दौरान भुल्लर कॉलोनी निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वीरवार को उसकी बहन का मुक्तिसर गेस्ट हाउस में स्थानीय अबोहर रोड निवासी अरुण कुमार के साथ विवाह होना था। बारात पहुंच चुकी थी। इस दौरान ही लड़का पक्ष के लोगों ने उनसे कार और नकदी की मांग की। सुनील कुमार ने बताया कि मगर यह मांगें उनकी पहुंच से बाहर थी। जब उन्होंने यह मांग पूरी करने से इंकार कर दिया तो दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया और लड़का पक्ष बारात वापस ले गया। पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस को लड़के� पक्ष पर दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज करना चाहिए। धरने में लड़की भी मौजूद थी। उधर, लड़के पक्ष ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि दहेज मांगने जैसी कोई बात नहीं है।शादी समारोह के दौरान बच्चों के बीच गुब्बारे को लेकर विवाद हुआ था, जोकि अत्याधिक बढ़ गया था। पीडि़त परिवार के करीब दो घंटे लगातार चले धरने के बाद डीएसपी जसवंत सिंह गिल ने भरोसा दिया कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। 

भारत को पाक की सीधी धमकी, पढ़िए क्या कहा?

म्यांमार में घुसकर आतंकवादियों का सफाया करने की भारतीय सेना की कार्रवाई से सहमा पाकिस्तान अब बौखलाहट में धमकी देने पर उतारू हो गया है। पाक सेना प्रमुख राहील शरीफ ने भारत पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए धमकी दी है कि पाकिस्तान कश्मीर के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है।

उन्होंने भारत पर अपने देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया। पाक सेना प्रमुख की यह टिप्पणी उस बयान के तीन दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी को भी पाक पर बुरी निगाह डालने की हिमाकत नहीं करनी चाहिए।

पाक नौसेना अकादमी की पासिंग आउट परेड के मौके पर अपने संबोधन में सेनाध्यक्ष राहील शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं की हिफाजत और हितों की सुरक्षा के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है। चाहे वह कश्मीर हो, नए बंदरगाहों का विकास हो या फिर प्राकृतिक संसाधनों की खोज हो।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शांति के लिए दूसरे देशों के साथ सहयोग की इच्छा दिखाई है, लेकिन यह राष्ट्रीय हितों, संप्रभुता के अधिकारों और राष्ट्रीय गौरव कीमत पर कतई नहीं होगा। उन्होंने कहा कि चीन-पाक आर्थिक गलियारा इस क्षेत्र के लोगों की जिंदगी बदलने का माद्दा रखता है। राहील शरीफ ने कहा कि पाक दुश्मन के अभियानों से हमेशा सतर्क रहा है।भारत का नाम लिए बगैर जनरल राहील शरीफ ने उस पर संघर्ष विराम के उल्लंघन के जरिये अस्थिरता पैदा करने और पाक के अलग-अलग हिस्सों में आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया। राहील शरीफ ने कहा, ‘पूरी दुनिया हमारी सुरक्षा चिंताओं का समर्थन करती है। संघर्ष विराम का उल्लंघन, बलूचिस्तान, संघ प्रशासित कबायली क्षेत्र और कराची में खून-खराबा दुश्मन के शत्रुतापूर्ण इरादे को बताता है।’

आपसी तनाव को कम करें भारत-पाक: अमेरिका
अमेरिका ने म्यांमार कार्रवाई पर कोई टिप्पणी देने से इनकार करते हुए कहा है कि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों के रिश्ते काफी मायने रखते हैं। इसलिए दोनों देशों को आपसी तनावों को कम करने के लिए सार्थक पहल करनी चाहिए।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेफ राथके ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए काफी अहमियत रखते हैं। इसलिए तनाव कम करने और बातचीत शुरू करने की दिशा में दोनों देशों को कदम उठाने चाहिए।