This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Sunday 7 June 2015

बॉलीवुड छोड़ बच्चे पैदा करना चाहती हैं दीपिका पादुकोण


अभिनेत्रियों को बॉलीवुड में जमे रहने के तमाम जतन करते हुए देखा जाता है। लेकिन लगातार सफलता का स्वाद चख रही दीपिका का कहना है कि वो जब प्यार में पड़ेंगी तो फिल्मों से दूरी कर लेंगी।

डीएनए को दिये एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा कि शादी के बाद परिवार से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। शादी के बाद परिवार के साथ ही आपको पूरे होने का एहसास होता है।

हाल ही में आई फिल्म 'पीकू' की सफलता का मजा ले रही दीपिका पादुकोण ना सिर्फ एक बेहतर ग्रहणी बनना चाहती हैं बल्कि बच्चों को लेकर भी उन्होने प्लान बना रखा है।

गोरखपुर में पुलिस की फायरिंग से एक की मौत, डीआइजी भी घायल


GAURAV NEWS 

लखनऊ। गोरखपुर में राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के बैनर तले आरक्षण की मांग कर रहे लोगों के रेलवे ट्रैक जाम करने के दौरान उग्र होने पर पुलिस की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद से भीड़ ने पुलिस को दौड़ा लिया। भीड़ ने पथराव भी किया है जिससे एक थानेदार घायल हैं। माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है।
निषाद बिरादरी को नौकरी के साथ अन्य जगह पर पांच फीसदी फीसद आरक्षण की मांग के समर्थन में गोरखपुर-लखनऊ रेलवे ट्रैक जाम कर रहे राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के कार्यकर्ताओं के पथराव में गोरखपुर रेंज के डीआईजी डॉ संजीव गुप्त भी घायल। पुलिस व आंदोलनकारियों के बीच संघर्ष में हरपुर बुदहट के थानेदार सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को चोट आयी है। सभी घायलों को गोरखपुर के जिला अस्पताल भेजा गया है। संघर्ष के दौरान एक आंदोलनकारी की मौत हो गयी। कई आंदोलनकारी भी गंभीर रूप से घायल हैं, लेकिन गिरफ्तारी के डर से वे भूमिगत हो गए हैं।


Dr.bhola singh g ke prayas se bijli k liye laye gaye bulandshahr ke liye 486 kror rupaye ke distribution ke samandh m charcha krte hue

GAURAV NEWS

B.B nagar m broad band conction m chal rahi pichli panch brso se chal rahi smsya ka nivaran dr.bhola singh g mp bulandshahr g ne kraya jisse samast kasbe ko labh pahunchega

इस खबर से परेशान हो सकते हैं वैष्‍णो माता के भक्त

पिछले दिनों बारिश के चलते हलकी ठंड के बाद शनिवार को गर्मी ने फिर अपना रंग दिया दिया। तेज धूप के चलते श्रद्धालुओं ने दिन के बजाय रात को ही यात्रा करना सहूलियत भरा समझा। भवन मार्ग पर इक्का दुक्का श्रद्धालु ही दिन में यात्रा करते नजर आए। रात को भवन मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को 29 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

शनिवार की दोपहर बाद तक सिर्फ 14 हजार के श्रद्धालुओं ने पंजीयन कराया था। शाम के बाद से काउंटर पर पर्ची लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे थे। माता के दर्शन करने आए पंजाब के सुधीर, राकेश और महक का कहना था कि पहले उन्होंने दिन में यात्रा करने का प्लान बनाया था, लेकिन तेज धूप के चलते इसे बदल दिया। इसके बाद उन्होंने रात को चढ़ाई की।
GAURAV NEWS
 
नई दिल्‍ली (6 जून):आखिरकार चार दशकों का इंतजार खत्म हुआ और भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बसे 162 गांव की तकदीर का फैसला हो गया। आज से दशकों पहले भारत की तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार ने बांग्लादेश की आजादी में अहम भूमिका निभाई और आज भारत की मोदी सरकार ने भारत बांग्लादेश सीमा विवाद सुलझा लिया।  बांग्लादेश में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत इतना भव्य हुआ कि खुद वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रोटोकाल तोड़ते हुए हवाईअड्डे पहुंच गईं। ऐसा लग रहा है कि भारत-बांगलादेश की दोस्ती का एक नया युग सामने आ गया है। सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री जब ढाका पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ। विमान की सीढियों के पास खुद शेख हसीना की मौजूदगी काफी कुछ कह रही थी। मोदी ने भी अपनी भावनाएं जाहिर करने में जरा भी देर नहीं की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा, ''नमस्कार बांग्लादेश! मैं भारत के लोगों का प्यार और सद्भावना लेकर आया हूं। एक मित्र का स्वागत करने के लिए प्रोटोकॉल तोड़ा गया।''  नेपाल, भूटान, म्यामार और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों की यात्रा करने के बावजूद मोदी अबतक बांग्लादेश नहीं जा पाए थे क्योंकि वे संसद से लैंड बार्डर अग्रीमेंट को पास कराकर इसे सौगात के तौर पर ढ़ाका ले जाना चाहते थे। आज ढाका में इसपर लगी मुहर ने भारत और बांग्लादेश के बीच 4 दशकों पुराना विवाद खत्म कर दिया। मोदी का स्वागत करने के लिए वे भी आगे हैं जिन्हें ढाका में अमूमन भारत का दोस्त नहीं कहा जाता। इस तरह की भावनाएं दशकों पहले बांग्लादेश में इंदिरा गांधी के लिए 1971 के युद्ध के बाद दिखी थीं, जब उन्होंने बांग्लादेश की आजादी में निर्णायक भूमिका निभाई थी।