This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Saturday 22 August 2015

जनाब दिल्ली पुलिस में हैं और हरकतें...पढ़िए खबर में

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस एक बार फिर विवादों में घिरती दिख रही है। 'सदैव आपके साथ' का नारा देने वाली पुलिस के एक कॉस्टेबल ही हरकतों में बारे में जानने के बाद एक बार फिर दिल्ली पुलिस का असली चेहरा आपके सामने आ जाएगा।
कई पुलिसकर्मी यदि किसी सार्वजनिक वाहन में साथ खड़ा नजर आए तो लोगों को सुरक्षा का एहसास होता है। लेकिन यही सुरक्षा का एहसास दिल्ली की शान कही जाने वाली मेट्रो ट्रेन में उस वक्त असुरक्षा में तब्दील हो गया जब पुलिस का एक कॉस्टेबल नशे में घुत मेट्रो में सफर करता नजर आया।मेट्रो में सफर करना वाला दिल्ली पुलिस का कॉस्टेबल न सिर्फ नशे में घुत था बल्कि उसने शराब की इतनी मात्रा का सेवन कर रखा था कि वह चलने में भी असमर्थ नजर आ रहा था। अंत में कुछ ऐसा ही हुआ जिसका अंदाजा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को पहले से ही था। नशे में चूर पुलिसकर्मी अचानक मेट्रो ट्रेन की फर्श पर ही गिर पड़ा। इसके बाद मेट्रो में ही सफर करने वाले युवकों ने पुलिसकर्मी की उठने में मदद की।
इस पूरी घटना के बाद एक बार फिर दिल्ली पुलिस सवालों के घेरे में है, जो जवान खुद को नहीं संभाल सकता दूसरों की परेशानियों को कैसे हल करेगा।

उम्र पर कमेंट से नाराज शबाना आजमी ने बीच में छोड़ा अवार्ड शो

मुंबई (22 अगस्त):बॉलिवुड की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी हाल ही एक अवॉर्ड शो छोड़कर चलीं गईं। दरअसल शबाना पर उनकी उम्र को लेकर कमेंट करने से वह काफी गुस्सा गई और बीच में ही अवॉर्ड शो छोड़ कर चली गई।
दरअसल 20 अगस्त को गुड़गांव मे एनसीआर चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के प्रोग्राम में शामिल हुई। जहां एक इंडस्ट्रियालिस्ट ने बात ही बात में कहा की 65 साल की होनें के बाद भी शबाना काफी यंग है और उन्हे अपने ब्यूटी सीक्रेट का खुलासा करना चाहिए। बस फिर इस कमेंट को सुनते ही शबाना स्टेज से उतरी और सामने जाकर ऑडियंस के बीच बैठ गई।
इतना ही नहीं कई और कारोबारियों ने शबाना पर कमेंट करना शुरू कर दिया जिसके बाद शबाना नाराज हुई और प्रोग्राम छोड़कर चली गई। इस मामले को लेकर मीडिया ने जब उनसे जानने की कोशिश की तो उन्होने यह कह कर मामला टाल दिया की उनका इस इवेंट के साथ केवल एक घंटे के साथ शामिल होने की बात कही गई थी।

2 साल से घूम रहा था नंगे पैर PM मोदी से मिलने के बाद पहनी चप्पल

जयपुर (22 अगस्त):राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी बलवंत कुमावत की डेढ़ साल पुरानी मुराद उस समय पूरी हो गई जब वह पीएम नरेंद्र मोदी से मिला। उसके बाद बलवंत ने अपने पैरों में चप्पल पहन ली।
दरअसल बलवंत ने कसम खा रखी थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के बाद ही चप्पल पहनेगा।
हाल ही में बलवंत की पीएम मोदी से मुलाकात हो गई जिसके बाद उसने पैरों में चप्पल डाल ली। जानकारी के अनुसार उसने दो साल पहल इच्छा जताई थी कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने और इसके बाद से उसने मोदी से मुलाकात न होने तक चप्पल पहनना छोड़ दिया। इसके बाद से वह बिना चप्पल के रह रहे थे।
बलवंत से मिलने के दौरान पीएम मोदी ने कहाकि आगे से वे ऐसी कोई प्रतिज्ञा न लें जिससे शरीर को पीड़ा हो। साथ ही कुमावत को राष्ट्र निर्माण के सकारात्मक काम में लगने की सलाह दी।

ऐसी कोई भी फिल्म नहीं करुंगा जो मेरे बच्चे ना देख पाए

नई दिल्ली(21 अगस्त):'रास्कल्स' और 'भूत' जैसी फ़िल्मे करने वाले एक्टर अजय देवगन ने एडल्ट और हॉरर फ़िल्मों को अब करने से मना कर दिया है। अजय का मानना हैं कि वो ऐसी कोई भी फ़िल्म नहीं करना चाहते हैं जो उनके अपने बच्चे न देख पाए।
अजय ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'मैंने फिल्म 'रास्कल्स' करने के बाद यह साफ़ कर दिया था कि मैं इस तरह की फ़िल्म अब दोबारा नहीं करूंगा। मैं ऐसी फ़िल्में क्यों करूं जो मैं अपने बच्चों को ना दिखा पाऊं।'
उन्होंने आगे बताया कि, 'मुझे सेंसर बोर्ड के साथ कभी कोई दिक्कत नहीं रही है। मगर, कुछ बातें ऐसी हैं जिनसे मैं साफ़तौर पर सहमत नहीं हूं। फिर भी मैं हर चीज़ फॉलो करता हूं।'
एडल्ट कॉमेडी और डार्क सटायर के अलावा अजय ने हॉरर फ़िल्मों को भी करने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा, 'हॉरर एक ऐसा जॉनर है जिसे सेटलाइट पर बेचना असंभव है। उन्हें एक छोटे बजट में बनाना एक और समस्या भी है। भूत के बाद मैंने एक और हॉरर फिल्म न करने का फ़ैसला लिया है। यह बहुत ज्यादा परेशान कर देने वाला होता है।'
आपको बता दें कि अजय की पॉकेट में फिलहाल 5 फिल्में है जिसमें शिवाय, बादशाहो, सन ऑफ सरदार 2 के नाम शामिल हैं।

सरकारी स्कूल के टॉयलेट में 8 साल के लड़के का बलात्कार, चपरासी गिरफ्तार

रायपुर (21 अगस्त): छत्तीसगढ़ के एक सरकारी स्कूल में चपरासी द्वारा कथित तौर पर 8 साल के एक लड़के के बलात्कार का मामला सामने आया है। कांकेर जिले के सरकारी स्कूल में हुई इस शर्मनाक घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कांकेर जिले के कोतवाली पुलिस थाने के तहत आने वाले एक सरकारी स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ने वाले एक लड़के के साथ बलात्कार हुआ। बलात्कार के आरोप में स्कूल में ही काम करने वाले 48 वर्षीय इंदरजीत नाम के चपरासी को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह घटना गुरुवार को स्कूल के टॉयलेट के भीतर हुई। घर लौटने के बाद लड़के ने अपने माता पिता को इसके बारे में जानकारी दी। इसके बाद शुक्रवार सुबह परिवार ने शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के मुताबिक, चपरासी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 377 के साथ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस एक्ट (पॉक्सो) 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

बीजेपी सांसद के बेटे को लूटने वाली कॉलगर्ल गिरफ्तार

मुंबई (21 अगस्त): उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कंवर सिंह तंवर के बेटे मेहर सिंह तंवर से पैसे लूटने वाली कॉल गर्ल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेहर सिंह ने वकोला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि रविवार की शाम को सांताक्रूज से एक कॉल गर्ल और उसके साथियों ने चाकू दिखाकर उनसे डेढ़ लाख रुपये नकद लूट लिए। मेहर सिंह तंवर अपने एनआरआई दोस्त के साथ ग्रैंड हयात होटल में ठहरे हुए थे।
इस कॉल गर्ल के एजेंट को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। शुक्रवार को कॉल गर्ल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि कॉल गर्ल ने कहा है कि चाकू दिखाकर डेढ़ लाख रुपये लूटने की बात झूठी है। उसने कहा कि उसने सिर्फ 30 हजार रुपये ही लिए थे। कॉल गर्ल ने बताया कि सांताक्रूज के ग्रैंड हयात होटल में 30 हजार रुपये में सर्विस देने की डील तय हुई थी। खबर फैलने के बाद एमपी कंवर सिंह तंवर ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके बेटे ने नहीं, उनके एनआरआई दोस्त ने कॉल गर्ल को बुलाया था।