This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Thursday 6 August 2015

आखिरी सांस तक लड़ता रहा रॉकी, बचाई 44 जवानों की जान

जम्मू (6 अगस्त): सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में कल बीएसएफ के एक काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बारे में उसे कोई सटीक खुफिया जानकारी नहीं थी। हमले के बाद घटनास्थल का दौरा करने वाले बीएसएफ प्रमुख देवेंद्र क़े पाठक ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग इलाका तुलनात्मक रूप से सुरक्षित है तथा यहां पिछले दो दशक में इस तरह के हमले नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि बीएसफ के जवानों को ले जा रही बस में हथियार लिए सुरक्षाकर्मी रॉकी (25) ने बड़ी बहादुरी से जवाबी गोलीबारी की और आतंकवादियों को बस में घुसने से रोका तथा दूसरे जवानों की जान बचाई। बस में सवार अन्य जवानों के पास हथियार नहीं थे।
बीएसएफ के महानिदेशक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमले के बारे में संकेत की कोई सटीक खुफिया जानकारी नहीं थी। इस इलाके में करीब 20 वर्षों से कोई घटना नहीं हुई थी लेकिन इसका यह मतलब नहीं होता कि भविष्य में कुछ नहीं होगा। परंतु तुलनात्मक रूप से इस इलाके को सुरक्षित माना जाता है और हमने प्रभावी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले रॉकी की वीरता की सराहना की। रॉकी ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने 44 निहत्थे बीएसएफ साथियों की जान बचाई।
पाठक ने कहा, अचानक हथियार लिए हुए एक आतंकवादी सड़क के बीच आ गया और बस पर गोलीबारी करने लगा तथा बस को रोकने का संकेत देने लगा। ड्राइवर को सबसे पहले गोली लगी और बस नीचे की ओर जाने लगी। इसी दौरान आतंकवाद बस की ओर आ गया और टायर में गोली मार दी। इसके बाद आतंकवादी बस में घुसने और बस का दरवाजा खोलने का प्रयास करने लगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या आतंकवादी बस में घुस गया था तो पाठक ने कहा कि अगर ऐसा होता तो बहुत सारे लोग हताहत होते। बीएसएफ के महानिदेशक ने कहा कि रॉकी ने एक आतंकवादी को रोक दिया और दूसरे को मौके से भागने को मजबूर कर दिया। दूसरा आतंकवादी उंचाई पर था और अपने साथी की मदद के लिए गोलीबारी कर रहा था। उन्होंने कहा, आतंकवादी एक हाथ से गोलीबारी कर रहा था और दूसरे हाथ में ग्रेनेड लिए हुए था। अगर वह ग्रेनेड बस के भीतर फेंक देता तो बहुत लोग हताहत हो जाते।
पाठक ने कहा कि वह अभी इस हमले और 27 जुलाई के गुरदासपुर के हमले के बीच समानता होने के निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने इस दावे को भी खारिज किया कि सुरक्षा बल की ओर से मानक परिचालक प्रक्रिया का कोई उल्लंघन हुआ है।
बीएसएफ प्रमुख ने कहा कि गुरदासपुर और उधमपुर की दो हालिया घटनाओं से तार्किक रूप से यह स्पष्ट हो गया है कि आतंकवादी सीमा पार से आते हैं। पाठक ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा अपनाई गई तरकीब अथवा तरीके को लेकर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा कि यह जांच एजेंसियों और पुलिस के अधिकार क्षेत्र की बात है। घटना पर संसद में दिए बयान में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रॉकी और कांस्टेबल शुभेंदु ने सिर्फ आतंकवादियों को नाकाम किया, बल्कि आखिर तक लड़ते रहे।

माहिरा खान ने नवाजुद्दीन के साथ इंटिमेट सीन करने से किया इंकार

नई दिल्ली(6 अगस्त): सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' से बिग चांस पाने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने हाल ही में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ एक इंटिमेट सीन करने से मना कर दिया है। फिल्म बदलापुर, किक, बजरंगी भाईजान जैसी हिट फिल्मों में अपना दमदार अभिनय दिखाकर नवाज ने बॉलिवुड में अपनी एक अलग ही पहचान भले ही बना ली हो। मगर, उनके साथ माहिरा ने लव-मेकिंग सीन के लिए साफ मना कर दिया है।
एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड पर महिरा को नवाज के साथ एक इंटिमेट सीन शूट करना था। जिसमें नवाज़ उनपर हावी होते। लेकिन, खबरो की माने तो माहिरा को सीन ठीक नहीं लगा और उन्होंने शूटिंग के समय सीन करने से मना कर दिया।
आपको बता दे कि, महिरा से पहले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने भी ऑनस्क्रिन पर लव-मेकिंग और इंटिमेट सीन करने के लिए मना कर चुके हैं।
गौरतलब है कि शाहरुख खान, नवाजुद्दीन और माहिरा खान स्टारर यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी।

प्रेमकिशोर बने प्रदेश संगठन मंत्री

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक देवकृष्ण शर्मा, अध्यक्ष डा. जेपी मिश्र, महामंत्री बृजेश कुमार शर्मा ने अमर ¨सह इंटर कालेज लखावटी के प्रधानाचार्य प्रेमकिशोर शर्मा को संगठन मंत्री के पद पर नामित किया है। प्रदेश संगठन मंत्री बनने पर प्रधानाचार्य परिषद के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने प्रेमकिशोर शर्मा को बधाई दी है। प्रदेश संगठन ने उन्हें यह जिम्मेदारी जिला, मंडल एवं प्रदेश संगठन को मजबूत बनाने के लिए दी है। 

फिर शर्मसार हुई दिल्ली, इंटरव्यू के बहाने लड़की से तीन लड़कों ने किया रेप

नई दिल्लीः गैंग रेप की घटना ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है. दिल्ली के बादली इलाके में एक लड़की से तीन लड़कों ने गैंग रेप किया और फरार हो गए. लड़की का आरोप है कि उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर बेहोश किया गया फिर उसकी अस्मत लूटी.पीड़ित लड़की नौकरी की तलाश में थी और इसी सिलसिले में वह तीन लड़कों के पास इंटरव्यू देने आई थी. तीनों ने उसे नौकरी दिलाने का वादा किया. एक दिन पहले वह लड़की को नौकरी दिलाने की बात कहकर साथ ले गए. रास्ते में उसे खाने के बहाने नशीली ड्रिंक पिलाई.

आरोप है कि बेहोश होने के बाद तीनों ने लड़की का रेप किया. होश में आने पर लड़की ने परिजनों से संपर्क करने के साथ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस लड़की से पूछताछ के आधार पर आरोपी तीनों लड़कों की तलाश में जुट रही है.

डॉक्टरों ने ‘आत्महत्या रोग’ का सर्जरी से किया सफल इलाज

नोएडा के फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों ने खतरनाक बन चुके ट्राइजेमिनल रोग (आत्महत्या को प्रेरित करने वाला) के निदान की राह निकाल ली है। सर्जरी के माध्यम से चिकित्सकों ने इस रोग के पीड़ितों का सफल इलाज किया।

फोर्टिस अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने सीनियर कंसलटेंट डॉ. मनीष वैश केनेतृत्व में ट्राइजेमिनल रोगियों की सर्जरी कर उनको राहत प्रदान की।

डॉ. मनीष वैश ने रोग से जुड़े कारण और निदान के उपायों की जानकारी देते हुए बताया कि अन्य तरीकों से मरीज को कुछ समय के लिए अस्थायी राहत ही दी जा सकती है लेकिन सर्जरी से रोग का स्थायी इलाज संभव है।

बिजली गिरने से छात्र की जान गई

गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से कक्षा 10 की छात्र की मौत हो गई। कालोनी के लोगों के अनुसार योगराज सिंह रेलवे में कर्मचारी है।

वह नंदग्राम की दीनदयालपुरी कालोनी में गली संख्या पांच में परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार शाम बारिश आने पर उनका 10 वर्षीय पुत्र लवी उर्फ छोटू गली में बारिश में नहा रहा था।

इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है।

कालोनी में चर्चा है कि राजू नाम का एक छह वर्षीय बच्चा भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हो गया। इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

15 अगस्त समारोह में बाबुओं की गैर-मौजूदगी पर 'गंभीर रुख' अपनाएगी सरकार

नई दिल्ली (6 अगस्त): स्वतंत्रता दिवस पर इस साल सरकारी बाबू छुट्टी मनाने दिल्ली से बाहर नहीं जा सकेंगे। सरकार ने लालकिले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी आमंत्रित अधिकारियों को हर हाल में उपस्थित रहने के लिए कहा है। उन्हें आगाह किया गया है कि अगर इस निर्देश का पालन नहीं किया गया तो उनकी गैर मौजूदगी पर 'गंभीर रुख' अपनाया जाएगा।
हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले पर ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों में सूचना जारी कर कहा है, ''राष्ट्रीय कार्यक्रम के महत्व को समझते हुए जिसमें प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करते हैं, सभी अधिकारियों से उम्मीद की जा रही है कि जिन्हें भी निमंत्रण दिया गया है, आयोजन में मौजूद होंगे।''
स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में कई बार आमंत्रित अधिकारियों की मौजूदगी कम रही, इसको लेकर सूचना में गौर किया गया है। सूचना में कहा गया है, ''अवसर के बड़े राष्ट्रीय महत्व को देखते हुए यह अस्वीकार्य है। इसलिए साफ तौर पर अधिकारियों को याद दिलाना जरूरी है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उपस्थित रहना उनकी ड्यूटी है।''
सचिवों को उनके तहत आने वाले उन सभी अधिकारियों को निर्देश देने के लिए कहा गया है। जिन्हें कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए आमंत्रित किया गया है।
प्रदीप कुमार सिन्हा ने कहा, ''आप उनको सावधान कर सकते हैं, कि उनकी अवसर पर गैरमौजूदगी पर गंभीर रुख अपनाया जाएगा।''
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कैबिनेट सचिव के निर्देश के चलते कुछ मंत्रालयों ने अपने अधिकारियों को कार्यक्रम में मौजूद रहने के निर्देश जारी करना शुरू कर दिया है।

मिनी स्कर्ट में पोज दे रही हैं साध्वी 'राधे मां'!

नई दिल्ली (6 अगस्त):राधे मां पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में अब उनकी चौंकाने वालीं तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों को राहुल महाजन ने शेयर किया है। इन तस्वीरों में राधे मां लाल रंग की मिनी स्कर्ट पहने दिख रही हैं। राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राधे मां की इन तस्वीरों को पर शेयर किया है। यहां बता दें कि हाल ही में राधे मां पर अश्लील हरकतों और दहेज उत्पीड़न के आरोप लगे हैं।

पकड़े गए आतंकी से पाक ने झाड़ा पल्ला, बताया भारत की चाल

 नई दिल्ली(6 अगस्त):जम्मू कश्मीर के उधमपुर से पकड़े गए आतंकी ने खुद कबूल किया कि वह पाकिस्तान से आया है लेकिन पाकिस्तान इस आतंकी से पल्ला झाड़ते हुए इसे भारत की ही चाल बताया है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि यह पाकिस्तान को नीचा दिखाने के लिए भारत की चाल है। गौरतबल है कि जम्मू के उधमपुर में बीएसएफ की बस पर तीन आतंकियों ने हमला किया था जिसमें एक आतंकी को बंधकों ने ही धर दबोचा था। सीमा पार से आए इस आतंकी का नाम उस्मान उर्फ कासिम खान है।

मुलायम सिंह यादव ने स्टेज पर ही सीएम अखिलेश को लगाई फटकार

लखनऊ (6 अगस्त):एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर यूपी के सीएम अखिलेश यादव को फटकार लगाई है। लखनऊ में मुलायम ने मुख्यमंत्री अखिलेश को मंच पर ही फटकार लगा दी।
अखिलेश पर भड़कते हुए मुलायम ने कहा कि उन्हें मिली रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रियों की छवि बेहत खराब है, यही हाल रहा तो उनका कोई भी मंत्री अगला विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाएगा।
अपने मुख्यमंत्री बेटे को सरेआम फटकार लगाने के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर अखिलेश यादव को सरेआम शर्मिंदा कर दिया। जनेश्वर मिश्र जयंती के मौके खुले मंच से मुलायम सिंह यादव ने न सिर्फ बीते लोकसभा चुनावों में मिली हार की समीक्षा न करने पर मुख्यमंत्री अखिलेश की क्लास ली, बल्कि बाढ़ पीड़ित किसानों को केंद्र से मुआवजे की रकम न दिलवा पाने का ठीकरा भी उन्हीं के सिर फोड़ा।