This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Thursday 15 October 2015

आज रात से पेट्रोल के दामों में हो सकता है इजाफा

नई दिल्‍ली (15 अक्‍टूबर): लगता है मोदी सरकार के केंद्र की सत्ता पर आने के बाद भी लोगों के लिए अच्‍छे दिन आने वाले नहीं है। अभी दाल की मार ही लोगों की मार रही थी कि खबर आ रही है कि आज रात से पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हो सकता है।
खबरों के मुताबिक, 30 सितंबर को जब तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव का जायजा लिया था उस समय भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव 44.80 डॉलर प्रति बैरल था। लेकिन अब यह बढ़कर 50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है।
इसी लिए कच्चे तेल के बढ़े हुए दाम को ग्राहकों पर डालने के लिए तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं। हालांकि अभी कीमत में सिर्फ एक से दो रुपये प्रति लीटर का ही इजाफा किया जा सकता है लेकिन अगर कच्‍चे तेल के दामों के बढ़ोत्तरी होती रही तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

200 करोड़ की फिल्म नहीं बनाना चाहता: कपिल शर्मा

नई दिल्ली: कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा के फैंस के लिए अच्छी खबर है. उनकी पहली डेब्यू फिल्म 'किस किसके प्यार करू' ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है. इसके साथ ही इस बॉलीवुड एक्टर ने एक बड़ा ऐलान किया है.कपिल शर्मा ने ट्विटर पर घोषणा की है कि वो जल्द ही एक फिल्म प्रोड्यूस करने वाले हैं. कपिल शर्मा ने ट्विटर के जरीए फैंस को यह बताया है कि उनकी अगली फिल्म होगी '13 august 1947'.... जिसे K9 यानि की उनकी कंपनी प्रोड्यूस करेगी.

हालांकि इस फिल्म का डायरेक्टर कौन होगा या फिर एक्टर-एक्ट्रेस के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं हुई है. अब देखना ये है कि कपिल सिर्फ इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे या फिर एक्टिंग करते भी दिखेंगे. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपनी अगली फिल्म पर बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा है कि इतना तो तय है कि वो कम बजट में कॉमेडी फिल्म ही बनाएंगे.कपिल ने कहा, 'दर्शकों से ऐसा प्यार पाकर मैं बहुत खुश हूं. हम लोग हर बार कुछ नया करने की सोचते हैं. लेकिन जब अच्छा रिस्पॉंस मिलता है तो उससे जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं इसलिए मैं चाहता हूं कि मेरी अगली फिल्म इस फिल्म से बिल्कुल अलग हो. मैं दर्शकों को एक बढ़िया सब्जेक्ट पर फिल्म दिखाकर इंप्रेस करना चाहता हूं. मेरी अगली फिल्म के लिए टीम काम कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है  क्योंकि हमारा आइडिया लगातार बदलता रहता है.'

फिल्म के बजट पर बात करते हुए कपिल ने कह, 'यह जरूर कॉमेडी फिल्म ही होगी लेकिन अच्छी होगी. बॉलीवुड में ऐसे विषय पर कई फिल्मे बन चुकी हैं जिनमे कई अभिनेत्रियां होती हैं, लेकिन मेरी फिल्म में तीन थीं. मैंने कोई इतना बड़ा तुक्का नहीं मारा. यह लो बजट में एक साफ सुथरी फिल्म थी. यह सात या आठ करोड़ में बनी थी लेकिन इससे 6 गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है. मैं 50 करोड़ की फिल्म नहीं बनना चाहता हूं. मैं ऐसा काम करना चाहता हूं जो दर्शकों को पसंद आए. मैं नहीं चाहता कि मैं 200 करोड़ की फिल्म बनाऊं और दर्शकों को एक टिकट के लिए 900 रूपये देने को मजबूर करूं.'पहली फिल्म पर बात करते हुए कपिल ने बताया, 'उनकी प्रॉडक्शन टीम ने जितना सोचा भी नहीं था उससे ज्यादा तो फिल्म ने पहले ही दिन कमाई कर ली. मुझे लगता है कि लोगों ने यह सोच लिया होगा कि वल्गर कॉमेडी नहीं बनाऊंगा. मेरी फिल्म के रिलीज से पहले जब प्रोडक्शन टीम ने फिल्म के रिस्पॉंस के लिए एक सर्वे किया तो उससे पता चला कि ये फिल्म 6 करोड़ तक की ओपेनिंग कर लेगी. लेकिन मुझे पता था कि सर्वे में ज्यादातर युवाओं ने भाग लिया है जिसे ऑनलाइन कराया गया है. बड़ी उम्र के लोगों का क्या जो इंटरनेट यूज नहीं करते लेकिन वे ऐसी फिल्मे जरूर देखते हैं. और उम्मीद से भी ज्यादा फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ की कमाई की.'

कादर खान का स्वास्थ्य खराब, पतंजलि योगपीठ में होगा इलाज

नई दिल्ली (14 अक्टूबर): बॉलिबुड के जाने माने चरित्र अभिनेता कादर खान का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। अब उन्हें बुधवार को इलाज के लिए बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ ले जाया जा रहा है। फिल्म निर्देशक फौजिया अर्शी ने इस बात की पुष्टि की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 'हो गया दिमाग का दही' फिल्म के निर्देशक ने बताया कि फिल्म की पूरी टीम इस बात की जिम्मेदारी देख रही है। कि अभिनेता कादर खान ठीक हो जाएं।
उन्होंने बताया, ''योगगुरु रामदेव और आयुर्वेद गुरु आचार्य बालाकृष्ण ने इलाज के लिए पतंजलि में कादर खान का खुले तौर पर स्वागत किया है। कादर खान अमूल्य हैं और हम उनसे प्यार करते हैं। इसलिए उन्हें इस प्यार का अनुभव करने दें। जो उनके उपचार में मदद करेगा। साथ ही उन्हें जानने दें कि लोग देखभाल करते हैं, इसमें ये कोई मतलब नहीं कि वे कौन हैं। या वे किस तरह से संबंधित हैं।''
गौरतलब है, 79 वर्षीय कादर खान 'हो गया दिमाग का दही' फिल्म में ओमपुरी और संजय मिश्रा के साथ काम करने के अलावा हेराफेरी 3 में परेश रावल, जॉन अब्राहम और सुनील शेट्टी के साथ दिखने वाले हैं।

मुझे किसी के सामने देशभक्ति साबित करने की जरूरत नहीं: नसीरुद्दीन शाह

मुंबई(15 अक्टूबर):अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें किसी के सामने अपनी देशभक्ति को साबित करने की जरूरत नहीं है। दरअसल पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन के दौरान ट्विटर पर लोगों ने शाह को निशाना बनाया था।
उन्होंने कहा कि इस घटना की जिस तरह से रिपोर्टिंग गई, उससे वह बहुत व्यथित हैं। उस कार्यक्रम के दौरान मौजूद कई बुद्धिजीवियों ने बहुत सी महत्वपूर्ण बातों को सामने रखा था, जिसे अनदेखा कर दिया गया और उन्होंने जो कहा, उसे सबके सामने गलत तरीके से पेश किया गया।
नसीरुद्दीन शाह ने बुधवार को एक टीवी चैनल से कहा कि मेरा नाम नसीरुद्दीन शाह है और मेरा मानना है कि इसी कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। यदि इसके अलावा कुछ और होता तो उस बात पर इतनी खबर नहीं बनती, जो मैंने कही थी। उन्होंने कहा कि घृणा फैलाने वालों के पास दुर्भाग्य से वह स्थान है और वह इस स्थिति में हैं कि उनकी आवाज सुनी जा सकती है। वे खबर को अलग रूप देने की स्थिति में हैं। मुझे अपनी देशभक्ति को किसी के सामने साबित करने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह उनकी समझ से बाहर है कि पाकिस्तान की तारीफ में कही गई कोई भी बात राष्ट्र-विरोधी कैसे हो सकती है। यदि वह यह कहें कि इमरान खान एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, तो इसका यह मतलब नहीं हो सकता कि सुनील गावस्कर बेहतर खिलाड़ी नहीं हैं।