This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Sunday 21 June 2015

मामूली बारिश में दिल्‍ली हुई पानी-पानी


नई दिल्‍ली (21 जून): दिल्ली में जबरदस्त गर्मी के बाद आज सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। करीब आधे घंटे भर की ही बारिश में दिल्ली डूबने लगी। दिल्ली के कनॉट प्लेस समेत तमाम सड़कों पर पानी भर गया।

सलमान की फैमली के लिए करीना हैं लकी?

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान के फैमली की पहली फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड रखने वाली अभिनेत्री करीना कपूर खुद को खान परिवार के लिए 'लकी' मानती हैं. करीना ने 'बजंरगी भाईजान' के प्रचार से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "उन्होंने (सलमान) जब मुझे अपने प्रोडक्शन (सलमान खान फिल्म्स) की पहली बॉलीवुड फिल्म में भूमिका निभाने का प्रस्ताव दिया, तो मैंने सोचा कि यह बढ़िया है."

उन्होंने कहा, "अजीब बात है कि जब अलवीरा (सलमान की बहन) 'बॉडीगार्ड' में अतुल अग्निहोत्री के साथ निर्माता बनीं, तो मैं उस फिल्म में थी. जब अरबाज (सलमान के भाई) 'दबंग 2' से निर्देशक बनें, तो मैं इसके गाने फेवीकोल में थी. और सलमान के प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में भी मैं रहूंगी. तो हमारा रिकॉर्ड अच्छा है. मैं इससे इंकार नहीं करूंगी कि मैं उनके लिए लकी हूं."

टॉलीवुड में अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं तमन्ना



नई दिल्ली: बॉलीवुड में ‘हिम्मतवाला’ और ‘हमशक्ल’ जैसी असफल फिल्मों में काम करने के बाद अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का कहना है कि उन्होंने सबक सीख लिया है और वह अब दक्षिण भारत में अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं. दक्षिण भारतीय फिल्मों ने तमन्ना ने अपने लिए अच्छी जगह बना ली है.

25 वर्षीय अभिनेत्री एसएस राजामोउली निर्देशित फिल्म ‘‘बाहुबली’’ के रिलीज का इंतजार कर रही हैं. तमन्ना का कहना है कि वह फिलहाल तमिल और तेलगू फिल्में करके काफी खुश हैं.तमन्ना ने बताया, ‘‘अंतत: आपको ऐसी फिल्म का हिस्सा होना चाहिए जिन्हें लोग पसंद करें, जिसमें काम करना आपको पसंद हो और जिसमें आपके पास करने को भी कुछ हो. इसलिए अब मैं पहले के मुकाबले ज्यादा ध्यान से फिल्मों का चुनाव करती हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कुछ हिन्दी फिल्में की हैं और महसूस किया कि उन्होंने अच्छा कारोबार नहीं किया. ऐसे में अब मैं जान गयी हूं कि मेरे लिए क्या सही है और क्या नहीं. मैं अब इसी आधार पर अपने चुनाव कर रही हूं.’’यह पूछने पर कि क्या बॉलीवुड अब उनकी जेहन से बाहर निकल गया है, अभिनेत्री ने कहा, नहीं बिलुकल नहीं. फिलहाल मैं सारा ध्यान ‘‘बाहुबली’’ पर लगा रही हूं. उसके बाद यदि कोई अच्छा ऑफर मिलता है जो जरूर करूंगी.

ग़ज़ियाबाद में मौसम सुहाना, मुंबई में बारिश ने बढ़ाई परेशानी

ग़ज़ियाबाद संडे यानी छुट्टी का दिन और आसमान से बरसते बादलों ने ग़ज़ियाबाद के मौसम को सुहाना बना दिया है। मायानगरी मुंबई भी बारिश से भीग रही है। गर्मी से परेशान ग़ज़ियाबादवालों के लिए बारिश राहत का पैगाम लेकर आई तो तीन दिन से लगातार हो रही बरसात ने मुंबईकरों की परेशानी बढ़ा दी है। दोनों शहरों में लोग बारिश में भींग रहे हैं, फर्क सिर्फ इतना है  तो 72 घंटे से हो रही बारिश ने मुंबईवालों की परेशानी बढ़ा दी है।

भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

मीरपुर: भारतीय क्रिकेट टीम ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में रविवार को बांग्लादेश के साथ जारी दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. तीन मैचों की इस सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है.# ओवर 39.4 - रहमान की एक और खतरनाक गेंद. इस बार अक्षर पटेल बिना रन बनाए आउट. रहमान की अंदर आती गेंद पर विकेट के सामने पकड़े गए अक्षर पटेल. भारत का सातवां विकेट गिरा

# ओवर 39.3 - पावरप्ले के अंतिम ओवर में रहमान ने कप्तान धोनी को पवेलियन भेज भारत को छठा झटका दिया. धोनी 47 रन बनाकर आउट हुए

# ओवर 35.3 - टीम इंडिया ने अब पावरप्ले में खेलना शुरु कर दिया है. चार विकेट गिरने के बाद लड़खड़ाई पारी को रैना(34) और कप्तान धोनी(44) से संभालने की कोशिश की लेकिन रहमान की एक उछली गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा गए रैना. भारत का पांचवां विकेट गिरा.  स्कोर 163 पर 5

# ओवर 21.3 - टीम इंडिया के विकेटों का गिरना जारी. अब रायडू बिना रन बनाए रुबेल की गेंद पर आउट. भारत को लगा चौथा झटका जबकि स्कोर 110 ही हुए हैं

# ओवर 20.5 - भारत को लगा तीसरा झटका. नासिर की बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगा बैठे धवन (53)और विकेटकीपर लिटन ने कोई गलती नहीं की लपकने में. पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही है ऐसे में संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी नए बल्लेबाजों को.# ओवर 20 - दो विकेट गंवाने के बाद धोनी 21 (33b 2x4 0x6) और शिखर धवन 53 (59b 7x4 0x6) ने एक बार फिर पारी संभाल ली है. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया है. पिच टर्न लेने लगी है और दोनों ही बल्लेबाजों को खेलने में मुश्किलें आ रही है. स्कोर 104 पर 2

IndvsBan दूसरे वनडे मैच में SDhawan25 ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला अर्द्धशतक लगाया. भारत 18 के बाद 98 पर 2

धोनी और धवन की जोडी वनडे क्रिकेट में पहली बार देखने को मिली है.

# ओवर 12.3 - भारत को लगा दूसरा झटका. 23 रन बनाकर कोहली नासिर की गेंद पर LBW हुए. भारत का स्कोर 74 पर 2. विकेट गिरने के बाद खुद कप्तान धोनी मैदान पर

# ओवर 9 - रहमान के इस ओवर में कोहली ने शानदार खेल दिखाया. पहले तीसरी गेंद पर लॉग ऑन पर जोरदार छक्का लगाया और फिर पांचवी गेंद पर मिड विकेट पर चौका लगाकर टीम का स्कोर 50 के पार  पहुंचाया. स्कोर 54 पर 1

# ओवर 8-  पहले ओवर में ही विकेच गंवाने के बाद विराट कोहली और शिखर धवन ने संभल कर बल्लेबाजी की है. धीरे धीरे आंखे जमाने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने कुछ अच्छे शॉर्ट खेले हैं. ओवर के बाद स्कोर 42 पर 1IndvsBan टीम इंडिया को पहले ओवर में बड़ा झटका, ImRo45 बिना खाता खोले आउट. IND 0/1

# भारत ने इस मैच के लिए तीन बदलाव किए हैं. अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव और मोहित शर्मा को बाहर कर दिया गया है और उनके स्थान पर अंबाती रायडू, अक्षर पटेल और धवल कुलकर्णी को टीम में शामिल किया गया है.

टीमें:
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, शब्बीर रहमान, नासिर हुसैन, रुबेल हुसैन, तास्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान.

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, धवल कुलकर्णी.

'बाहुबली' का फर्स्ट लुक देख अमिताभ ने कहा, काश मैं भी होता फिल्म का हिस्सा

नई दिल्ली: फिल्म 'बाहुबली' का फर्स्ट लुक देखने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन चकित हैं. उनका मानना है कि फिल्म में दर्शाए गए कुछ एक्शन दृश्यों को सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों में ही देखा जा सकता है.

चीनः नाली में फंसा मैसेज भेजने में बिजी लड़की का पैर

मिंगयांग। किशोरों व युवतियों में मोबाइल को लेकर जबर्दस्त दीवानगी देखी जाती है, लेकिन कभी-कभी ये दीवानगी उनके जान पर भारी भी पड़ जाती है। बीते दिनों चीन के मिंगयांग में हुई एक घटना मोबाइल यूजर्स के लिए चेतावनी ही है। यहां के एक बाजार से गुजर रही एक लड़की मैसेज लिखने-पढ़ने में इस कदर मशगूल थी कि उसे पता ही नहीं चला कि उसका पैर कब नाली के ऊपर लगी जाली में चला गया।
इस जाली में उसका पैर बुरी तरह फंस गया था, जिसे आस-पास से गुजर रहे लोगों ने निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन अंततः उन्हें फायर फाइटर्स को बुलाना पड़ा, जिन्होंने उस लड़की को जाली तोड़कर मुक्ति दिलाई।
स्थानीय अखबारों में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार, उस लड़की को इस स्थिति में तकरीबन 45 मिनट तक रहना पड़ा और इस दौरान उसे काफी शर्मिंदगी भी महसूस हुई। उसने शर्मिंदगी के कारण अपना चेहरा हाथों से ढंक लिया था।
यह तो गनीमत रही कि इस हादसे में उसे ज्यादा चोट नहीं पहुंची। दमकलकर्मियों के अनुसार, लड़की के पैरों में मामूली खरोंच आई और प्राथमिक उपचार के बाद ही वह अपने गंतव्य पर निकल गई।

कपिल शर्मा की एली अवराम के साथ पहली फिल्‍म इस डेट को होगी रिलीज

मुंबई। अपनी जबरदस्त कॉमेडी से हंसा-हंसा कर लोट पोट करने वालें कपिल शर्मा बॉलीवुड में भी एंट्री मारने को तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। इसमें उनके साथ रियलिटी शो 'बिग बॉस' से चर्चा में आईं एली अवराम नजर आएंगी।
इससे पहले वह फिल्म 'मिक्की वायरस' में भी नजर आ चुकी हैं और उन्हें सलमान खान का बेहद करीबी माना जाता है। खैर, आपको बताते हैं कि उनकी और कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' कब रिलीज होने वाली है। यह 25 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
इस फिल्म को अब्बास-मस्तान ने निर्देशित किया है। लंबे समय बाद उन्होंने कोई कॉमेडी फिल्म बनाई है। खैर, कपिल शर्मा तो कॉमेडी करने में माहिर हैं और ऐसे में उनसे और उनकी इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। देखते हैं वो उनकी उम्मीदों पर खरे उतरते हैं या नहीं।

रामदेव का 'उत्थान' न होता तो योग का इतना नाम न होता

पिछले 20 वर्षों में सचमुच योग क्रांति हो गई। हरिद्वार से शुरू हुई नव चेतना पूरे संसार तक पहुंची।

यह बात तय है कि यदि योगगुरु के रूप में रामदेव का उत्थान न होता तो योग का इतना नाम न होता। विश्व को पतंजलि के वे दुर्लभ और गूढ़ सूत्र रामदेव के जरिए सहज रूप से प्राप्त हो गए, जो अब तक किताबों में छिपे हुए थे।

प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र संघ में योग दिवस की चर्चा पर भारतीय योग को उच्चतम सोपान पर पहुंचा दिया। इससे पहले ऐसा न हो पाया था। रामदेव से पूर्व धीरेंद्र ब्रह्मचारी, प्रोफेसर एम लाल, स्वामी शिवानंद, स्वामी गणेशानंद, ओमकारानंद, स्वामी विद्यानंद सरस्वती, आयंगर जैसे अनेक योग मनीषियों ने विश्व का परिचय योग से कराया। भारत से गया योग पश्चिम में जाकर योगा तो बन गया, किंतु उसे अंतरराष्ट्रीय दिवस का दर्जा दिलाने की सोच रामदेव ने ही पैदा की।

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा जब पूछा गया कि वर्ष का कौन सा दिन योग के नाम से अंतरराष्ट्रीय दिवस बन सकता है, तब प्रधानमंत्री ने बाबा रामदेव से जानकारी ली। रामदेव, आचार्य बालकृष्ण तथा पतंजलि योगपीठ के करीब 100 विद्वानों की टीम ने पूरे एक महीने तक खोजबीन कर 21 जून का दिन तय किया।

क्योंकि यह दिन सबसे लंबा होता है। 25 दिसंबर को भी पूरी दुनिया बड़ा दिन मानती है। वह दिन क्रिसमस के रूप में पहले ही विख्यात है। अत: बाबा द्वारा सुझाई गई 21 जून की तारीख ही अंतरराष्ट्रीय दिवस बन गई।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से विश्व रोग मुक्ति का सूत्रपात हो रहा है। योग और प्राणायाम के साथ-साथ धीरे-धीरे ध्यान और अष्टांग योग को बढ़ावा दिया जाएगा। वह दिन दूर नहीं जब न केवल भारत अपितु पूरी दुनिया से रोग दूर भाग जाएंगे। योग को आयुर्वेद का साथ देकर दुनिया को महंगी दवाओं से मुक्ति दिलाई जाएगी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विश्व स्वास्थ्य की दिशा में मील का पत्थर बनेगा।

इस हाइवे पर हत्या के बाद फेंकी जाती हैं लाशें, आखिर क्यों?

पिछले दो महीनों में, एनएच-1 हाइवे से सटे और दिल्ली से महज 20 किमी की दूरी पर स्थित इस जिले में हरियाणा पुलिस को 7 लाशें मिली।

इनमें से एक पर जलने के निशान थे, दूसरे शव के सर पर चोट के निशान मिले, कोई बुरी तरह क्षत-विक्षत थी तो किसी को टूकड़ों-टूकड़ों में काटा गया था।

इनमें से अबतक एक शव की भी पहचान नहीं हो सकी है। इन लाशों की ये कहानी घटना का मोटा अंदाजा या सूक्ष्म परिणाम है। राज्य के बाहर सोनीपत लाशों की कब्रगाह के तौर पर उबर रहा है।

मामले में सनसनीखेज खुलासा उस घटना के बाद हुआ जब 6 अप्रैल को एक व्यक्ति और महिला का शव नग्न अवस्था में ताउ देवी लाल स्टेडियम की पार्किंग में मिला। घटना का मंजर खौफनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाला था।महिला के हाथ में शादी की चूड़ियां थी और व्यक्ति के शरीर को काटकर इनके बीच फंसा दिया गया था। इस घटना के बाद पुलिस के अपराधिक रिकॉर्ड ये सिलसिला जुड़ता चला गया।

8 अप्रैल- एक युवक की लाश दिल्ली-पानीपत हाइवे पर मिली। लाश के सर पर चोट के स्पष्ट निशान थे

18 अप्रैल- पुलिस को हरियाणा राज्य बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास कॉर्पोरेशन के औद्योगिक यूनिट कुंडली से एक महिला का शव बरामद किया।

25 अप्रैल- एक व्यक्ति की लाश चिनौली गांव से मिली।

15 जून- दो महिलाओं के जले हुए शव पुलिस ने देहिसारा गांव से जले हुए सूखे गोबर के ढ़ेर से बरामद किए।इनकी पहचान का कोई भी सुराग ने मिलने के चलते पुलिस ने डीएनए सैंपल लेकर इनका अंतिम संस्कार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सोनीपत की उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी से नजदीकी लाशों के इस तांड़व को संदिग्ध बनाती है।

पानीपत, सोनीपत, रोहतक और झज्जर की पुलिस व्यस्था पर नजर रखने वाले रोहतक रेंज के आईजीपी श्रीकांत जाधव कहते हैं कि गुड़गांव और फरीदाबाद की सीमा भी दिल्ली बॉर्डर से लगी है, लेकिन ये शहरी क्षेत्र हैं।

जबकि सोनीपत में परिस्थितियां ऐसी नहीं है। उन्हें लगता है कि लोगों की हत्याएं दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हो रही हैं और शव यहां ठिकाने लगाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि केवल सोनीपत में ही नहीं बल्कि पूरे एनएच-1 मार्ग पर ही यही हालात हैं। वास्तव में पिछले दो महिनों में दो लाशें पानीपत और दो रोहतक से भी बरामद हुई। ये दोनों जिले सोनीपत से सटे हुए हैं।

हालांकि इनमें से दो मामलों के आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।जाधव के मुताबिक पुलिस ने पानीपत और सोनीपत को 6 हिस्सों में बांटकर अब एनएच-1 पर रात में पेट्रोलिंग तेज कर दी है।� 

पुलिस रिकॉर्ड की मानें तो इस साल हरियाणा के सभी जिलों से संदिग्ध हत्याओं के 155 शव बरामद हुए हैं। जबकि साल 2014 में 16 फीसदी मर्डर केस ऐसे थे, जो सुलझ नहीं सके थे। 

हरियाणा पुलिस के मुताबिक उन्होंने पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, राज्स्थान और दिल्ली से भी इस संबंध में मदद मांगी है, लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया है।

जुनपत हत्याकांड में हुआ एक और अजीब खुलासा

नोएडा जुनपत में नरेंद्र शर्मा की हत्या में पैरोकार पिता राजकुमार शर्मा और सुरक्षाकर्मी नितिन वर्मा पर मंगलवार शाम हुए हमले के दौरान एक सिपाही घर के अंदर मौजूद था।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमले के दौरान गोलियों की आवाज सुनकर सिपाही अपनी थ्री नॉट थ्री रॉयफल लेकर घर के बरामदे से वापस घर के अंदर घुस गयाघर में महिलाओं और बच्चों ने मिन्नतें कर बाहर जाकर दोनों को बचाने की बात कही लेकिन सिपाही बाहर नहीं निकला।

जुनपत में डबल मर्डर मामले में दो सुरक्षाकर्मी उमेश कुमार और विजय गौतम को बिना बताए चले जाने पर एसएसपी ने निलंबित कर जांच के आदेश दिए थे।

वहीं, एक अन्य कांस्टेबल प्रेमपाल ने उस दौरान नहाने जाने की बात बताई थी। शनिवार को अमर उजाला टीम से परिजन कुलदीप शर्मा और अरुण शर्मा ने आरोप लगाया कि अभी तक उनकी सुरक्षा में वही कांस्टेबल लगा हुआ है जो वारदात के दौरान घर में छिप गया था।परिजनों का कहना है कि उन्हें उस कांस्टेबल को प्रतिदिन देखना पड़ रहा है जो वारदात के समय अपनी जानबचाकर छुप गया था। पीड़ित परिजनों ने बताया कि वारदात वाले दिन उन्होंने एसएसपी से इस बारे में शिकायत भी की थी।

वह जल्द ही इस मामले में एसएसपी से मुलाकात करेंगे। वहीं पुलिस यह तलाशने की कोशिश कर रही है कि जुनपत में दोहरे हत्याकांड में कहीं सुंदर भाटी गैंग का हाथ तो नहीं है। सूत्रों के अनुसार गौतमबुद्ध नगर पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स इस एंगल से भी जांच कर रही है।

पूर्व में भी दोनों गैंग पर एक दूसरे को अन्य मामलों में फंसाने के आरोप लगे हैं। शुक्रवार को पेशी पर ग्रेटर नोएडा आए दुजाना ने भी सुंदर भाटी पर फंसाने का आरोप लगाया था। हालांकि, एसटीएफ को अभी तक इस मामले की लिखित में जांच नहीं सौंपी गई है।

लेकिन संगठित अपराधियों द्वारा की गई इस वारदात के बारे में स्वयं एसटीएफ अपनी ओर से छानबीन करने में जुटी है। बेटे की हत्या के मामले में पैरोकारी करने वाले राजकुमार शर्मा और सुरक्षाकर्मी नितिन की हत्या के दौरान गैंग के हमले का तरीका क्या था और किन हथियारों का उपयोग किया गया।यह तरीका किस गैंग द्वारा की जाने वाली वारदात से मेल खाता है इसका पता लगाने में एसटीएफ लगी हुई है। नरेंद्र शर्मा हत्याकांड में अनिल दुजाना और सुंदर भाटी गैंग के गुर्गों पर एसटीएफ और पुलिस की नजर है।

कुछ दिन पहले हरेंद्र दुजाना की हत्या में सामने आने वाले नाम अनिल तोता का भी इस हत्या में शामिल होने का संदेह है। इसके अलावा अनिल दुजाना गैंग से हाल में अलग हुए एक गैंग पर भी इस दोहरे हत्याकांड के शक की सुई जा रही है।

हालांकि, एसटीएफ मुख्य रूप से दुजाना गैंग पर ही अपना ध्यान केंद्रित कर रही है साथ ही एसटीएफ इस बात का पता लगाने की कोशिश में लगी है कि कहीं किसी दूसरे गैंग ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए तो वारदात को अंजाम नहीं दिया है।

बताया जा रहा है कि पहले भी दोनों गैंग एक-दूसरे को फंसाने के लिए वारदात करते रहे हैं।

भीड़ से अलग चलेंगे पिंक ऑटो

गाजियाबाद  सूबे में पिंक ऑटो को भीड़भाड़ का सामना करना नहीं होगा। महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को समर्पित इस सर्विस की गाइडलाइन ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने जारी कर दी हैं। 

पिंक ऑटो को पार्किंग के लिए प्राथमिकता के आधार पर अलग से स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। सीएनजी पंपों पर भी पिंक ऑटो को बिना लाइन में लगे ही गैस फिलिंग कराने की सुविधा मिलेगी।

महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रदेश में पिंक ऑटो सेवा शुरू की जा रही है। 25 जून से इसकी शुरूआत गाजियाबाद से की जाएगी। इसके बाद प्रदेश के सभी बड़े शहरों में पिंक ऑटो केपरमिट देने का काम शुरू हो जाएगा।

ट्रैफिक कमिश्नर के. रविंद्र (टीसी) नायक ने पिंक ऑटो संचालन केलिए गाइडलाइन जारी कर दी हैं। इन्हें रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर इनको पार्किंग की सुविधा प्राथमिकता के आधार पर मिलेगी। 

शहरों में जगह-जगह पिंक ऑटो के संचालन केंद्र बनाए जाएंगे। इन केंद्रों पर महिलाओं केबैठने, पेयजल-शौचालय की व्यवस्था भी रहेगी। 

ऐसे ऑटो को बढ़ावा देने के लिए अब पुराने वाहन को भी परमिट जारी किए जाएंगे, हालांकि उन पर पिंक कलर कराना होगा। 

आरटीओ मयंक ज्योति ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के आदेशों के अनुसार गाइडलाइन तैयार कर ली गई हैं। इन पर 25 जून को आरटीए की बैठक में स्वीकृत कराया जाएगा

कट्रीना कैफ के लिए मुसीबत बना उनके बालों का रंग!

मुंबई। कान्स के रेड कार्पेट पर सुर्खियां बने कट्रीना काफी के बालों का लाल रंग तो आपको याद ही होगा। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'फितूर' के लिए अपने बालों को लाल रंग से रंगवाया था।
जब 'आकिरा' के सेट पर हीरो बन गया ये विलेन
लेकिन अब कट्रीना असमंजस में पड़ गई हैं। दरअसल बात ये है कि उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म 'जग्गा-जासूस' की शूटिंग का अगला शेड्यूल शुरू कर दिया है, जिसके लिए उन्हें बालों ऑरिजनल रंग चाहिए।
अब वो बड़ी दुविधा में फंस गई हैं और समझ नहीं पा रही हैं कि अब क्या किया जाए।
अजय देवगन ने कहा, साफ-सुथरी फिल्म है 'दृश्यम'
पिछले दिनों 'फितूर' में काम कर रही रेखा ने ये फिल्म छोड़ दी थी, जिसके बाद उनकी जगह तब्बू को साइन कर लिया गया। जो सीन पहले रेखा के साथ शूट किए गए थे, वही सीन दोबारा तब्बू के साथ भी शूट किए जाने थे इसलिए कट्रीना को अपने बालों का रंग लाल ही रखना पड़ा।
अब कट्रीना बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं। खैर, देखते है कि वो क्या रास्ता निकालती हैं। 

आपके TV को कंप्यूटर बना देगी यह छोटी सी डिवाइस

नई दिल्ली (21 जून): माइक्रोसॉफ्ट और आईबॉल ने मिलकर एक ऐसी डिवाइस उतारी है जो आपके टीवी को कंप्यूटर में बदल सकती है। स्पलेंडो नाम से आई इस डिवाइस को आप अपनी जेब में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं। इस डिवाइस को टीवी से कनेक्ट करने के बाद आप उसमें वो सभी काम कर सकते हैं जो एक पर्सनल कंप्यूटर होते हैं। इसकी कीमत 8999 रुपए रखी गई है।
Splendo हकीकत में एक पोर्टेबल मिनी डेस्काटॉप कंप्यूटर है। इसमें वो सभी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर मौजूद हैं जो एक पीसी में होते हैं। यह विंडोज 8.1 ओएस पर काम करता है। इसके अलावा यह वायरलैस माऊस और की-बोर्ड से कनेक्ट हो जाता है। इसमें दिए गए यूएसबी पोर्ट के तहत टीवी से कनेक्ट करने के बाद आप वेब ब्राउजिंग समेत ईमेल चेक करने यूटयूब विडियो देखने, गेम खेलने और डॉक्यूमेंट्स एडिट करने जैसे काम कर सकते हैं।
स्पलेंडो मिनी डेस्क्टॉप में 2जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमरी, एचडीएमआई मेल प्लग, नॉर्मल यूएसबी पोर्ट, माइक्रोयूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0 आदि गए हैं। इसके लिए कंपनी की ओर से 1 साल की वॉरंटी भी दी जा रही है। जुलाई से इस डिवाइस को बिक्री के लिए जारी किया जा रहा है।

क्या आप जानते हैं कि दुनिया के इन देशों में चल रहा है 10G

दुनिया भर में हो रहे इंटरनेट के विस्तार की दौड़ में भारत अभी भी पीछे है, आप ये सुनकर चौक गए होगें पर ये सच है। जी हां हम देर सवेरे ही सही दुनिया की पुरानी तकनिकियों को पाकर ही खुश हो जाते है पर अगर हम आकड़ो की बात करे तो साउथ कोरिया जैसा देश भी इंटरनेट के मामले में हमसे 10 गुना आगे हैं। सूचना क्रांति के इस दौर में जहां भारत में 2g और 3g के बाद अब 4g तक पहुंचा है पर वहीं कुछ ऐसे भी देश हैं जो 10G का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आइए जानें उन देशों के बारे में जहां यूज हो रहा है 10G 

अमित शाह ने योग नहीं किया, सिर्फ भाषण दिया

पटना (21 जून): अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ तो किया लेकिन योग नहीं किया। अमित शाह ने योग न करने की फिलहाल कोई खास वजह सामने नहीं आ सकी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर योग दिवस के नाम पर 'दिखावा' करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बेहतर स्वास्थ्य के लिए काफी पहले ही योग शुरू कर देना चाहिए था। अभी वह स्वस्थ रहने के लिए अपने घर के भीतर शांतिपूर्वक योग करें।
पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में दो मुस्लिम किशोरियों ने लोगों को योगासन कराया। योग सत्र में अमित शाह के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सी पी ठाकुर, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने भाग लिया।
बिहार में आगामी सितंबर-अक्टूबर महीने में संभावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी नेता प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पूरे जोश से मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और प्रधानमंत्री की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं। बीजेपी और एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित विशेष योग सत्रों में हिस्सा लिया।
केंद्रीय खाद्य मंत्री और एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान ने अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में योगासन किया। हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा के संस्थापक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने सरकारी आवास पटना के एक अणे मार्ग में अपने समर्थकों के साथ योगासन किया। मांझी आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ जाने की तैयारी कर चुके हैं। योग दिवस के मौके पर स्टेडियम में मौजूद करीब 20 हजार लोगों ने एक साथ योग किया। कार्यक्रम में महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

योग दिवस पर 'गलत' पद्मासन करते PM मोदी की फोटो वायरल

नई दिल्ली (21 जून): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपथ पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 40,000 लोगों के साथ योग करके वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया है। हालांकि, इस दौरान योग के सबसे आसान आसन माने जाने वाले पद्मासन को सही तरीके से नहीं कर पाने वाली उनकी तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर काफी कॉमेंट किए जा रहे हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है।
यहां बता दें कि राजपथ पर योग करने के दौरान पद्मासन को दौरान पीएम मोदी अपने दोनों पैरों को सही मुद्रा में नहीं रखे हुए हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।उनके गलत आसन पर एक यूजर ने लिखा, 'जो लोग कभी नहीं करते और फोटो खिंचवाने के लिए नाटक करते हैं, वे सबसे आसान आसन, यानी पद्मासन भी गलत करते हैं। मोदी जी के पैरों की मुद्रा देखिए। सही पद्मासन में पीछे वाली लड़की बैठी है। देखिए, दोनों पैर ऊपर हैं। जो कभी नहीं करते हैं, वे नाटक के लिए भी नहीं कर सकते।' इसके अलावा राजपथ पर योग करने के दौरान तिरंगे का बना स्टोल उनके पैरों पर लटके होने के कारण भी कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'तिरंगा भी पैरों को छू रहा है। संस्कृति और राष्ट्र का इतना घोर अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान।'
आपको बता दें कि पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत ने नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया है। इस योग दिवस के आयोजन में 5000 स्कूली बच्चों के साथ साथ करीब 40 हजार लोगों ने योगाभ्यास कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस तरह से पहले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया गया है।

दलेर मेहंदी को लगी नशे की लत, आज देंगे सफाई

पंजाबी पॉप गायक दलेर मेहंदी के एक कबूलनामे से उनके लाखों प्रशंसक सकते में हैं। उन्होंने न केवल नशा करना कबूला बल्कि प्रशंसकों को भी ऐसा करने के लिए कह दिया।
90 के दशक में अपने पॉप एलबम्स के जरिये करोड़ों हिंदुस्तानियों के दिल पर राज करने वाले दलेर प्रसिद्ध रेडियो स्टेशन रेडियो मंत्रा 91.9 एफएम पर रविवार को नशे का राज बताएंगे। अपने ट्विटर एकाउंट पर दलेर ने कहा कि हां मैं नशा करता हूं, और आप सब भी मेरी तरह नशा करो। दलेर मेहंदी का यह बयान आते ही लोगों में खलबली मच गई।
हर कोई जानना चाहता था कि दलेर को यह क्या हो गया है। वह आखिर किस चीज का नशा करते हैं, बल्कि कुछ लोगों को लगने लगा था कि दलेर मेहंदी का अकाउंट हैक हो गया है। दलेर मेहंदी के नशे वाली ट्वीट के बाद सवालों की ऐसी झड़ी लगी कि कुछ ही देर में नशा पे ट्रैंड भी करने लगा और रेडियो मंत्रा में भी लोगों के फोन का तांता लग गया।
आखिर रेडियो मंत्रा ने दलेर मेहंदी को फोन कर नशे की बात जानने की कोशिश की, लेकिन फोन उनकी पत्नी तरणप्रीत कौर ने उठाया। तरणप्रीत ने कहा कि दलेर रविवार सुबह दस बजे अपने नशे वाले ट्वीट की जानकारी देंगे। 

सिपाहियों ने एसएसओ-लाइनमैन को पीटा

पावर कारपोरेशन के नंदग्राम पावर स्टेशन पर तैनात जेई ने नंदग्राम पुलिस चौकी की सप्लाई कटवा दी। भयंकर गर्मी में परेशान पुलिस कर्मियों ने सप्लाई जोड़ने का आग्रह किया।

मगर उन्होंने एक नहीं सुनी। गुस्साए पुलिस कर्मियों ने पावर स्टेशन पर मौजूद एसएसओ और लाइनमैन को जमकर पीटा।

नंदग्राम पावर स्टेशन के लाइनमैन इरफान को मारपीट के आरोप में शुक्रवार को पुलिस ने उठा लिया था। इसके विरोध में जेई ने पूरे क्षेत्र की सप्लाई ठप कर दी थी। 

पुलिस चौकी की पावर सप्लाई का केबिल काट दिया गया था। पुलिस के रात आठ बजे लाइनमैन को छोड़ने के बाद क्षेत्र की सप्लाई शुरू कर दी गई, लेकिन पुलिस चौकी का केबिल नहीं जोड़ा।

गर्मी में परेशान चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस कर्मियों ने सप्लाई शुरू करने का आग्रह किया, लेकिन जेई ने केबिन न जोड़ने के निर्देश जारी कर दिए। 

सात घंटे अंधेरे में रहने से गुस्साए पुलिस कर्मियों ने पावर स्टेशन के एसएसओ कालीचरन और लाइनमैन टारजन सिंह की पिटाई कर डाली। एक्सईएन अजय अग्रवाल ने रात दो बजे चौकी की सप्लाई जुड़वाई। क्सईएन ने बताया कि इस मामले में लाइनमैन की गलती है। बिजली किसी के घर की नहीं है कि जहां की चाहो बंद कर दो। पहले क्षेत्र की सप्लाई ठप कराना और फिर पुलिस चौकी की केबिल न जोड़ना अनुशासनहीनता है।

इसकी रिपोर्ट एसई और चीफ को भेजी जाएगी। वहीं जेई संघ के जिलाध्यक्ष सतवीर सिंह का कहना है कि आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई न होने पर सोमवार से पावर स्टेशन को ठप करा दिया जाएगा।