This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Friday 14 August 2015

नई दिल्ली (14 अगस्त): फेसबुक के अपने प्रोफाइल में अगर आपने अपना मोबाइल या फोन नंबर ऐड किया हुआ है तो तुरंत नंबर वहां से हटा लें। अगर आपने अपना नंबर वहां दिया हुआ है, तो कोई भी फेसबुक सर्च बार में आपका नंबर टाइप कर आपकी जानकारी निकाल सकता है, चाहे आपकी प्राइवेसी सेटिंग्स कुछ भी हों। इस तरह कोई भी आपकी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक सॉल्ट एजेंसी के टेक्निकल डायरेक्टर रेजा मोउनुदीन ने एक कोडिंग स्क्रिप्ट के जरिए ब्रिटेन, यूएस और कनाडा का हर संभव नंबर कॉम्बिनेशन तैयार किया। उसके बाद उन्होंने लाखों नंबरों को फेसबुक के ऎप-बिल्डिंग प्रोग्राम (एपीआई) पर भेजा। बदले में उन्हें लाखों पर्सनल प्रोफाइल्स मिल गए।
मोइनुदीन ने अखबार से कहा, "इतने बड़े सिक्यॉरिटी लूपहोल के साथ, सही जानकारी वाला कोई भी व्यक्ति फोन नंबर को फेसबुक पर डालने वाले यूजर्स की निजी जानकारी इकट्ठी कर उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। वह यूजर्स की डीटेल्स बेच भी सकता है।" फेसबुक को इस बारे में अप्रेल में ही सूचित किया जा चुका है और एपीआई को प्री-एन्क्रिप्ट करने के लिए भी कहा गया है, लेकिन यह लूपहोल जस-का-तस है। इससे साइट के करीब 14 लाख यूजर्स के अकउंट हैकर्स के लिए उपबल्ध हैं।
आरएएंडडी कॉर्पोरेशन के नैशनल सिक्यॉरिटी डिविजन की पिछले साल की रिपोर्ट के मुताबिक तस्वीरें, नाम,फोन नंबर्स, पढ़ाई की जानकारी और लोकेशन अवैध ट्रेडिंग साइट्स के नेटवर्क पर बेचे जा सकते हैं। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि टि्वटर और फेसबुक अकाउंट्स में अब चोरी किए हुए क्रेडिट काड्र्स से भी ज्यादा फायदा मिलता है।

मोदी सरकार ने समय पर पूरा किया यह वादा

नई दिल्ली (14 अगस्त):15 अगस्त 2014 को लालकिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साल के भीतर देश के सभी स्कूलों में टॉयलेट बनाए जाने के मिशन का ऐलान किया था। जिसके तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश के हर एलिमेंटरी और सेकेंडरी स्कूल में टॉयलेट बनाने का बीड़ा उठाया था।
राज्य सभा में लिखित जवाब में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि इस मिशन के तहत देशभर के ज्यादातर स्कूलों में टॉयलेट निर्माण का काम पूरा हो चुका है।
एक साल पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर स्कूल में टॉयलेट बनाने का सपना दिखाया था तो यकीन नहीं हो रहा था। लेकिन इस बार हिन्दुस्तान की आज़ादी के पर्व पर मध्य प्रदेश के 58,000 स्कूलों को टॉयलेट का तोहफा मिला है। राज्य सरकार के मुताबिक अब प्रदेश के पूरे सवा लाख सरकारी स्कूलों में टॉयलेट हैं।
स्मृति ईरानी ने बताया कि 87 फीसदी स्कूलों में टॉयलेट बनाए गए हैं। स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत ये टॉयलेट बनाए गए हैं। इस मिशन के तहत 3 लाख 64 हजार टॉयलेट का निर्माण किया गया है। जबकि कुल 4 लाख 19 हजार टॉयलेट बनाने का लक्ष्य है। अंडमान-निकोबार, दमन-दीव, दादरा-नगर हवेली केरल, पुडुचेरी, सिक्किम में 100 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। जबकी मध्यप्रदेश में 58 हजार स्कूलों को टॉयलेट का तोहफा मिला है। साथ ही गुजरात और कर्नाटक भी लक्ष्य पूरा करने के करीब हैं।

पापा से नई कार लेने के लिए लाखों खर्च कर जलवा दी करोड़ों की फरारी

नई दिल्ली (14 अगस्त): जरूरत से बहुत ज्यादा दौलत मिलने पर दिमाग किस कदर बेकाबू हो जाता है इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला जब यूरोप के 20 साल के एक युवक ने नई कार की डिमांड के चलते अपनी करोड़ों रुपए की फरारी जला दी।
बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी ब्लैक फरारी 458 इटालिया सिर्फ इसलिए जलाई है ताकि उसके पिता उसे नई कार दिला दे। युवक चाहता था कि उसके पिता अब नई 488 जीटीबी उसे खरीद कर दें।
आपको बता दें कि इस युवक के पास फरारी के अलावा कई अन्य लग्जरी कारें भी है। इतनी सारी लग्जरी कारें होने के कारण वो अपने पिता से नई कार मांगने को लेकर कतरा रहा था और इसी के चलते उसने अपनी फरारी में आग लगा दी। कार को जलाने का काम युवक ने अकेले नहीं किया। इसके लिए उसने 15 हजार डॉलर (9.63 लाख रुपए) में तीन साथियों को कार चुराने, उसे जर्मनी बॉर्डर तक ड्राइव करने और फिर उसे जलाने के लिए रखा था।

कपिल की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' का ट्रेलर जारी

मुंबई। कपिल शर्मा की पहली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कल फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया।
पिछले दिनों कपिल ने फिल्म का पहला लुक पोस्टर रिलीज किया था।
इस कॉमेडी फिल्म में कपिल के अलावा मंजरी फडनिस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, अरबाज खान और सई लोकुर भी अहम किरदारों में हैं।
अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी ये फिल्म 25 सितंबर को रिलीज होगी।