This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Saturday 13 June 2015

हिन्दी जोके

एक मुक़दमे की सुनवाई होने जा रही थी दोनों तरफ के गवाह भी पहुँच चुके थे जज ने वकीलों को कार्यवाही बढ़ाने को कहा तो पहले वकील ने गवाह को पूछते हुए कहा, गवाह एक काफी बूढी औरत थी!

वकील ने उससे पूछा क्या आप मुझे जानती है?
क्यों? हाँ जानती हूँ! अच्छी तरह से मैं तो तुम्हें तब से जानती हूँ जब से तुम जवान हुए हो और एक बात सच बोलती हूँ कि तुमने मुझे बहुत निराश किया तुमने अपनी पत्नी से झूठ बोला उसे धोखा दिया लोगों को ठगा और उसकी पीठ पीछे बुराई की तुम अपने आप को बहुत बड़ा आदमी समझते हो पर तुम्हारे पास कभी भी दूसरों को देने के लिए इन दो कौड़ी के पेपरों के अलावा कुछ नहीं!

हाँ मैं तुम्हें जानती हूँ!
ये सुनकर वो वकील हैरान हो गया उसे यही पता नहीं लग रहा की वो क्या करें उसने दूसरी तरफ हाथ दिखाते हुए पूछा मैडम क्या आप मिस्टर बंता को जानती हैं, जो दूसरे पक्ष के वकील है?

वो फिर कहती हैं क्यों नहीं जानती! मैं मिस्टर बंता को बचपन से जानती हूँ ये बहुत सुस्त, हट्टी होता था पर अब तो इसको एक और समस्या भी है पीने की ये किसी के साथ भी सामान्य व्यवहार नहीं रखते और इनकी लॉ प्रैक्टिस तो इस राज्य में सबसे बुरी है कहना तो नहीं चाहिए पर इसने अपनी पत्नी के साथ और तीन महिलाओं को धोखा दिया है और उनमें से एक तुम्हारी बीवी है!

हाँ मैं इसे जानती हूँ!

दूसरे पक्ष वाले वकील की तो जैसे जमीन के नीचे से मिटटी खिसक गई वो तो लगभग मर ही गया था!

जज ने उन दोनों वकीलों को अपने पास बुलाया और चुपके से कहा कमीनों अगर तुमने इस औरत को ये कहा कि वो मुझे जानती है तो तुम दोनों को इलैक्ट्रिक चेयर पर बिठा दूंगा

'युधिष्ठिर' को अध्यक्ष बनाने पर FTII में छिड़ी 'महाभारत'

नई दिल्ली: भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के चेयरमैन पद पर अभिनेता व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्य गजेंद्र चौहान की नियुक्ति की खबर आने पर संस्थान के विद्यार्थियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के बाद चौहान ने कहा है कि उनके बारे में कोई राय बनाने से पहले वह अपनी क्षमता दिखाने का एक मौका पाने के हकदार हैं. चौहान ने छात्रों के साथ एक बैठक का आग्रह भी किया और कहा कि किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मामले पर बैठ कर बातचीत कर लेनी चाहिए.

उन्होंने कहा, "मेरी पृष्ठभूमि जाने बगैर, मुझे जाने बगैर, मेरी क्षमताओं को जाने बगैर, उन्होंने (विद्यार्थी) अपने से (विरोध करने का) निर्णय लिया है."

चौहान ने अंग्रेजी चैनल से बातचीत कहा, "मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि बातचीत की मेज पर आएं और बातचीत करें. यदि आप अब भी ऐसा ही सोचते हैं तो हम कोई दूसरा विकल्प चुनेंगे. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मेरे नाम पर निर्णय सोच-विचार कर लिया है. उन्होंने मेरी पृष्ठभूमि और मेरी क्षमताओं को हर हाल में जांचा-परखा होगा. यह सिर्फ मेरे पार्टी (बीजेपी) से जुड़े होने के कारण नहीं हुआ है, इसमें अन्य चीजें भी हैं."

रिपोर्ट के अनुसार, संस्थान के विद्यार्थी यह कहते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए कि यह नियुक्ति राजनीति से प्रेरित है.

चौहान बी.आर. चोपड़ा निर्देशित 'महाभारत' में युधिष्ठिर की भूमिका के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 'तुमको ना भूल पाएंगे' और 'बागबां' जैसी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं भी निभाई है.

एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विद्यार्थियों की परिषद ने किसी दूसरे अध्यक्ष की तत्काल नियुक्ति करने की मांग की है, जो संस्थान के कामकाज के साथ न्याय करने के लिहाज से योग्य हो.

परिषद के अध्यक्ष हरिशंकर नचिमुथू से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेना है.

नचिमुथू ने कहा, "हम आपस में कुछ चर्चा कर रहे हैं. हम दरअसल रणनीति तैयार कर रहे हैं, क्योंकि संस्थान सोमवार को खुलेगा. आज के बहिष्कार की जरूरत नहीं थी, क्योंकि आज छुट्टी का दिन है."

इस बीच चौहान ने जोर देकर कहा कि वह पिछले 34 वर्षो से मनोरंजन उद्योग का हिस्सा हैं और उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि उन्हें संस्थान में काम करने दिया जाए.

पत्र सूचना कार्यालय ने मंगलवार को जारी एक रीलीज में चौहान की नियुक्ति की घोषणा की थी.

हंसते-खेलते गए थे, लाश बनकर घर लौटे 15 लोग,

हंसते-खेलते सुबह घरों से निकले थे लोग। क्या पता था, रास्ते में उनकी मौत आ जाएगी। दर्दनाक हादसे ने 15 लोगों की जिंदगी छीन ली। देखिए, हादसे का पूरा सच।हादसा, नवांशहर-जालंधर मार्ग पर कस्बा बहराम के पास बस पलटने से हुआ। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। नवांशहर सिविल अस्पताल में तो लाशों का ढेर लग गया था। लाशों की ज्यादा संख्या के कारण मोर्चरी में जगह कम पड़ गई।ओंकार बस सर्विस की बस नवांशहर से जालंधर के लिए रवाना हुई। टोल प्लाजा से पीछे मोड़ पर बस का ड्राइवर संतुलन खो बैठा। इससे बस पलट गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। बस पलटने के बाद पेड़ ने बस की छत को दबा दिया जिससे उसमें सवार सवारियां दब गईं।हादसे के बाद ढाहां कलेरां व सिविल अस्पताल में हर तरफ चीख पुकार सुनाई दे रही थी। ढाहां में करीब 36 घायलों को भर्ती कराया गया। इन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए आई एंबुलेंस कम पड़ गई। वहीं घायलों की संख्या के हिसाब से अस्पताल में बेड भी कम थे।हादसे के बाद एक-एक कर घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचते रहे। घायलों की तीमारदारी के लिए स्टाफ की कमी को देखते हुए ढाहां अस्पताल में नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को मदद के लिए बुलाया गया। हर कोई एक दूसरे को दिलासा देता नजर आ रहा था।लाशों की ज्यादा संख्या के कारण मोर्चरी में जगह कम पड़ गई, जिस मृतक के रिश्तेदार अस्पताल पहुंचते पुलिस तुरंत उसके शव का पोस्टमार्टम करवाती। हादसे की भयावहता को देखते हुए अस्पताल में रक्तदान करने वालों की लाइन लग गई।हादसे के बाद पास ही खेतों में काम करने वाले कुछ युवक तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने देर किए बिना बस में फंसे शवों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। बुरी तरह फंसे घायलों को निकालने से पहले बस की सीटों को ट्रैक्टर की मदद से उखाड़ा गया। तब जाकर घायलों व मृतकों के शवों को बाहर निकाला जा सका। हादसे की भयावहता को देखते हुए अस्पताल में रक्तदान करने वालों की लाइन लग गई। हादसे के कुछ ही घंटे बाद करीब 18 लोगों ने रक्तदान किया। कई लोगों ने ब्लड बैंक में अपना नाम दर्ज करवाया और जरूरत पड़ने पर संपर्क करने की बात कही।

मां से अफेयर चला रहे शख्स को 15 साल के बेटे ने उतारा मौत के घाट

15 साल के किशोर की ओर से अपने ही मां के प्रेमी की हत्या करने का मामला सामने आया है। गुजरात के शहर सूरत में पुलिस ने 15 साल के एक लड़के को हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

लड़के पर आरोप है कि उसने शहर के पूना इलाके में 40 साल के एक शख्स की हत्या कर दी है। उसने अपने कुछ साथियों को सा‌थ लेकर अपनी मां के साथ अफेयर चला रहे शख्स की हत्या कर दी।

दिनेश जाधव नामका शख्स जो लिबांयत इलाके का रहने वाला था जिसकी लाश कई घावों के साथ इलाके में पड़ी मिली थी। पुलिस का कहना है की जाधव को चाकुओं से गोदने के बाद दोनों लड़के मौके से फरार हो गए थे।टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, पुलिस ने अब आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया है जबकि दिनेश जाधव के शव को निकट के अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके प‌रिवार को अतिंम संस्कार के लिए दे दिया है।

वहीं पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस महिला के साथ जाधव का अफेयर था उसका पति कुछ साल पहले गुजर चुका था और महिला ने पति के मौत के कुछ द‌िन बाद महिला का जाधव से अफेयर हो गया था जिसके लिए उसका बेटा विरोध करता था।

लेकिन मां अपने बेटे के विरोध को अनदेखा कर जाधव संबंध रखना जारी रखा। इस पर आरोपी बेटे ने जाधव को कहा था कि वह उसकी मां से मिलना बंद करे नहीं तो उसे वह जान से मार देगा। बताते है कि जिस रात जाधव की हत्या हुई उस रात लड़की की मां अपनी बहन के पास वकीलवाडी गई थी। यहां जाधव भी उसका पीछा करते करते पहुंच गया था। इस बात का पता जब महिला के बेटे को लगी तो वह अपने चचेरे भाई को सा‌थ ले जाधव को चाकुओं से गोद डाला।

श्याओमी ने अपने पापुलर स्मार्टफोन के दाम दो हजार रुपए और घटाए

मोबाइल बनाने वाली चाइनीज कंपनी श्याओमी ने अपने 64 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले मॉडल MI-4 स्मार्टफोन के दाम फिर गिरा दिए हैं। कंपनी ने पिछले अप्रैल में ही इस फोन के दाम 2000 रुपए कम किए थे। कपंनी ने एक बार फिर से इसके दामों में 2000 रुपए की कटौती करने की घोषणा कर दी है।

अब श्याओमी का यह फोन अब आपको 19,999 रुपए में मिलेगा। फरवरी में इस फोन को 23,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। वहीं 16 जीबी के साथ यह फोन 17, 999 रुपए में उपलब्ध है।श्याओमी MI-3 के बाद आए इस फोन की खासियत यह है कि इसमें स्टेनलेस स्टील मेटल फ्रेम के साथ 5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। यही नहीं, इसमें अलग अलग प्लास्टिक कवर भी दिए हुए हैं जिसे आप जब चाहें बदल सकते हैं।

श्याओमीएमआई4 में 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 क्वाडकोर प्रोसेससर के साथ 3 जीबी रैम है। यह फोन कंपनी के नए ओएस एमआईयूआई6 पर काम करता है जो एंड्रॉएड 4.4 किटकैट पर आधारित है।

फोन के 8MP फ्रंट कैमरा और 13 एमपी पीछे के कैमरे से आप बेहतरीन तस्वीरें खींच सकते हैं। श्याओमी के मुताबिक अगर इसका साधारण तौर पर इस्तेमाल किया जाए तो इसकी बैटरी डेढ़ दिन तक चलेगी। यही नहीं, एक घंटे में इसमें 60% तक चार्जिंग हो जाएगी। फोन में 3जी, वाइफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस की सुविधा से लैस है। जब्कि 4जी की सुविधा इसमें नहीं है।

शाहिद की शादी को लेकर सोनाक्षी की खास ख्वाहिश, ट्विटर पर बताया



शाहिद की शादी में जाने के बारे में जब सोनाक्षी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर शाहिद उनको शादी में आने का न्यौता देते हैं तो वो जरूर उनकी शादी में जाएंगी।

सोनाक्षी ने कहा कि एक कार्यक्रम के दौरान शाहिद से मिलीं थी तो उन्होने शाहिद को मंगनी के लिए मुबारकबाद भी दी थी। सोनाक्षी का कहना है कि वो शाहिद की शादी की खबर से काफी खुश है।

सोनाक्षी का मानना है कि शाहिद की शादी के लिए ये बहुत सही समय है। सोनाक्षी ने अपने ट्विटर पर शाहिद की शादी को लेकर अपनी बात कही है।शाहिद कपूर दिल्ली की मीरा राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में उनका रोका भी हो गया है। लेकिन शाहिद शादी कब करेंगे इसको लेकर वो कोई साफ जवाब नहीं दे रहे हैं।

ऐसी खबरें हैं कि वो जुलाई में शादी कर सकते हैं और सिर्फ शाहिद कपूर और मीरा के घरवाले ही शादी में रहेंगे। ऐसे में ये सवाल भी उठ रहा है कि शाहिद बॉलीवुड से किसी को बुलाना क्यों नहीं चाहते।

शाहिद के रोका में भी सिर्फ मीरा और उनके परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। शाहिद ने 23 लाख की अंगूठी मीरा को दी थी।आर राजकुमार में साथ काम कर चुके शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के बीच इस तरह की खबरें आ रही थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस पर सोनाक्षी का कहना है कि ये सब बे सिर-पैर की खबरें हैं।

सोनाक्षी का कहना हे कि वो और शाहिद सिर्फ दोस्त हैं और कुछ भी नहीं। सोनाक्षी का मानना है कि इस तरह की खबरों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। kapil goel

PGI के डॉक्टर्स के इस 'चमत्कार' को नमस्कार करेंगे आप

पीजीआई के डॉक्टर्स ने एक 'चमत्कार' करते हुए मासूम को नई जिंदगी दी। डॉक्टर्स को इस काम के बारे में जानकर आप भी उन्हें सलाम करेंगे। यह चमत्कार रोहतक पीजीआई शिशु रोग विशेषज्ञों ने किया। उन्होंने एक ऐसे बच्चे की जान बचाई, जिसकी आंतें पेट से बाहर थीं। 

डॉक्टर ने बच्चे को बिना बेहोश किए 5 मिनट में उसका सफल ऑपरेशन कर दिया। बच्चा अभी यहां नीकू में दाखिल है और उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। 

बच्चे की मौसी ऊषा ने बताया कि उसकी बहन चित्रा ने बृहस्पतिवार को पानीपत के सिविल अस्पताल में सुबह चार बजे बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के पेट से भी आंतें बाहर निकली हुई थीं। 

वहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। सुबह 8 बजे यहां लेकर आए और यहां डॉ. के. एन. रतन ने इलाज शुरू किया। जांच के बाद शुक्रवार को उसका ऑपरेशन किया गया। डॉ. रतन के मुताबिक बच्चों को ऐसी समस्या तीन माह के गर्भ के बाद गर्भवती द्वारा खाने पीने में लापरवाही बरतने से होती है। इसे गेस्ट्रोइकॉइसिस कहा जाता है। इस मामले में सारी आंतें बच्चे के पेट से बाहर आईं हुईं थी। 

ऑपरेशन में चुनौती यह थी कि बच्चे का जन्म महज एक दिन पहले हुआ है। उसका वजन भी मात्र डेढ़ किलो है। बेहोश करने में रिस्क था। इसलिए मैनुअल रिडक्शन किया गया।

इस प्रक्रिया में बच्चे को बगैर एनेस्थेसिया दिए ही उसकी आंतों को पेट के अंदर किया गया। इस ऑपरेशन में महज पांच मिनट लगे हैं।
एंड्रॉएड ऐप पर अमर उजाला पढ़ने के लिए क्लिक करें. अपने फ़ेसबुक पर अमर उजाला की ख़बरें पढ़ना हो तो यहाँ

मानसून की पहली बारिश में भीगते लोग और महकता ग़ज़ियाबाद

मानसून की पहली बारिश   में भीगते लोग और महकता ग़ज़ियाबाद  इस मॉनसून की पहली बारिश  का ग़ज़िआबाद  की जनता ने भरपूर लुत्फ़ उठाया /

लोगों के बीच जाने पर आज भी झिझक महसूस होती है: श्रद्धा कपूर

नई दिल्ली: पर्दे पर मुखर किरदारों को रंग देने वाली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि वास्तविक जीवन में वह बिल्कुल उलट हैं. वर्ष 2010 में अभिताभ बच्चन अभिनीत ‘तीन पत्ती’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली श्रद्धा कहती हैं कि वह शर्मीले स्वभाव की हैं‘तीन पत्ती’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई. इसके बाद श्रद्धा दो साल पहले ‘आशिकी 2’ में नवोदित गायिका के रूप में दर्शकों का ध्यान आकृष्ट करने में सफल रहीं. इस फिल्म में नायक आदित्य राय कपूर थे जिनके साथ श्रद्धा के रोमांस की खबरें भी आईं.

शर्मीला और संकोची स्वभाव होने का दावा करने वाली श्रद्धा को लगता है कि शोहरत उनके स्वभाव को बदल नहीं पाई और लोगों के बीच जाने पर आज भी उन्हें झिझक महसूस होती है.

श्रद्धा ने कहा ‘‘वास्तविक जीवन में मैं शर्मीले स्वभाव की हूं. मैं बहुत सोशल नहीं हूं. अपने परिवार वालों और मित्रों के साथ ही मैं खुल कर बात कर पाती हूं. वैसे मैं थोड़ा मुखर जरूर हुई हूं लेकिन दिल से आज भी संकोची हूं.’’

उन्होंने कहा ‘‘कई बार मुझे लगता है कि मुझे खुद को बदलना चाहिए और स्वयं को अच्छी तरह अभिव्यक्त करना चाहिए. लोग मुझे अक्सर ऐसा कहते हैं क्योंकि मैं एक कलाकार हूं लेकिन अगर मेरे पास कुछ कहने के लिए नहीं है तो मैं कह ही नहीं सकती. खुद को बदलने के लिए मुझे कुछ समय चाहिए.’’

‘एक विलेन’ की अदाकारा खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि फिल्म उद्योग में उनकी छोटी सी ही सही, जो पहचान बनी है वह उनके काम की वजह से बनी है. इसका सबसे अच्छा उदाहरण उनकी अमिताभ बच्चन से मुलाकात है. श्रद्धा ने बताया ‘‘बच्चन के साथ अब मैं ज्यादा बेहतर महसूस करती हूं. मैं पीकू की सफलता पर आयोजित पार्टी में उनसे मिली और वह तो बहुत गर्मजोशी के साथ मुझसे मिले. मुझे बहुत ताज्जुब हुआ. मैंने उनके साथ ‘तीन पत्ती’ की थी. उनका सामना करने से मैं झिझक रही थी.’’

कई कलाकार अपनी फिल्मों की प्रमोशन संबंधी गतिविधियों को लेकर शिकायत करते हैं लेकिन श्रद्धा को अपने काम से जुड़ा यह पहलू अच्छा लगता है. फिलहाल वह ‘एबीसीडी 2’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं.रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रद्धा के नायक वरूण धवन हैं. इस फिल्म को श्रद्धा अपने लिए खास मानती हैं क्योंकि पहली बार उन्होंने एक नृतकी की भूमिका निभाई है. ‘एबीसीडी 2’ वर्ष 2013 में बनी ‘एबीसीडी’ की सीक्वल है

रजिस्ट्रेशन न होने पर छात्र पहुंचा आत्महत्या करने

उर्जनी स्थित श्री राम कालेज के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को कालेज परिसर में प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों का आरोप है कि कालेज प्रबंधन ने छात्रों से कालेज फीस और रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाने के बाद भी उनका कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया। वहीं, कुछ छात्रों की फीस बकाया होने के कारण उन्हें रोल नंबर नहीं जारी किए गए, जिस कारण वे परीक्षा देने से वंचित रह गए। प्रदर्शन के दौरान बीटेक का एक छात्र जम्मू निवासी नाजिम आत्महत्या करने की बात कहकर कालेज की छत पर चढ़ गया। दूसरे छात्रों ने भाग कर उसे पकड़ा और छत से नीचे उतार लाए।नाजिम ने रोते हुए कहा कि उसका रजिस्ट्रेशन न होने के कारण वह कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान है। वह गरीब परिवार से है।उसके माता-पिता ने खुद भूखे रहकर उसके कालेज की फीस का जुगाड़ किया। उसके माता-पिता आस लगाए बैठे हैं कि वह इंजीनियर बनकर उनकी गरीबी दूर करेगा। बीटेक की पढ़ाई करने वाले दर्जनों छात्र सुबह कालेज पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि महबूब खान भंगेडी ने किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि कालेज प्रबंधन की लापरवाही से 96 छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है। छात्रों का आरोप है कि प्रबंधन ने छात्रों से कालेज फीस व रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराने के बाद भी उनका कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। 

ट्विटर छोड़ने की धमकी पर आमिर ने सलमान को दी यह सलाह

मुंबई (13 जून): बॉलिबुड के सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में माइक्रोब्लोगिंग साइट टि्वटर से हटने की बात कही थी। टि्वटर पर बाकी दो खान शाहरुख और आमिर खान के लिए इस्तेमाल हो रहे गलत शब्दों पर सलमान ने नाराज होकर अपने प्रशंसकों को यह धमकी दी थी।
सलमान ने फैन्स को टि्वटर पर लड़ाई करने से इतर बाकी बातों पर ध्यान देने की सलाह दी थी। आमिर खान से जब सलमान के इस ट्वीट के बारे में पूछा गया था तो आमिर ने सलमान को एक सलाह दे दी।
आमिर ने कहा कि सोशल मीडिया को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। हम दोनों एक अच्छे दोस्त हैं। आमिर ने आगे कहा कि तीनों खान के बीच पहले, दूसरे औऱ तीसरे स्थान की कोई लड़ाई नहीं है। आमिर ने आगे कहा कि अक्षय कुमार और अजय देवगन इतने सालों से बॉलिवुड में काम करे हैं और दर्शकों का मनोरंजन कर रहें हैं। यह देखकर अच्छा लगता है। 

दिल्ली में अचानक मौसम बदला, तेज आंधी से छाया अंधेरा

नई दिल्‍ली (13 जून):दिल्ली में अचानक मौसम बदल गया है। थोड़ी देर पहले ही दिल्ली में तेज आंधी चलने लगी है।
आंधी के कारण कई इलाकों में दिन में ही अंधेरा छा गया। सड़क किनारे लगी कई होर्डिंग्स आंधी के कारण गिर पड़ी हैं। कई जगहों पर पेड़ गिरने से यातायात पर असर पड़ा है।

जब जीना हो गया मुहाल तो सड़क पर कूड़ा उठाते दिखे पूर्व पत्रकार

दिल्ली में पिछले 12 दिन से जारी सफाई कर्मियों की हड़ताल के बाद जब देशभर की मीडिया ने आम आदमी पार्टी से लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सभी को इसके लिए दोषी बताया और गंदी राजनीति करने का दोषी माना तो अचानक दिल्‍ली के नेताओं की नींद टूटी और वो सड़क पर दिखने लगे।

अब चिप्स और कुरकुरे की होगी जांच

नई दिल्ली। मैगी नूडल्स के बाद अब कुरकुरे और चिप्स की भी जांच होगी। दिल्ली से इसकी शुरुआत होने जा रही है। राजधानी के खाद्य सुरक्षा विभाग ने इन फास्ट फूड की जांच कराने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि अगर हानिकारक तत्व मिले तो मैगी की तरह इन पर पाबंदी लगा दी जाएगी।
दिल्ली के फूड सेफ्टी कमिश्नर केके जिंदल ने एक मीडिया रिपोर्ट में बताया, हमने फूड आइटम्स की जांच के लिए विस्तृत योजना बनाई है। बीते तीन दिन में लोकप्रिय ब्रांड के चिप्स और कुरकुरों के 32 सैंपल जुटाए हैं। इन्हें जांच के लिए भेजा जा चुका है। रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
मालूम हो, मैगी के नमूने फेल होने के बाद दिल्ली समेत कई प्रदेशों में इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
मैगी को कोर्ट से राहत नहीं
इस बीच मैगी की मुश्किल जस की तस बनी हुई है। मैगी विवाद पर शुक्रवार को बांबे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। नेस्ले कंपनी के अधिवक्ता की मेहनत और दलीलें काम नहीं आई। कोर्ट की ओर से लगा मैगी पर रोक अब भी बरकरार है।
हाईकोर्ट ने मामले में अभी तक कोई अंतरिम आदेश नहीं दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने दोनों पक्ष से लिखित दलील मांगी है। सुनवाई के दौरान नेस्ले के वकील ने मैगी के मसाले के इस्तेमाल पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मैगी का मसाला नूडल के साथ ही होता है और इसे अलग करके नहीं जांचा जा सकता।

जुलाई में लॉन्च हो रही हैं ये कारें, जानिए इनकी कीमत

AudiQ3 18 जून तक भारत में लांच होगी। ये लक्जरी गाड़ी आपको 28 से 40 लाख की कीमत पर मिलेगी।  हाल ही में ऑडी ने RS5 और RS7 भारत में उतारी है। अब AudiQ3 की बारी है भारत की सड़कों पर दौड़ लगाने की।फोक्सवेगन इस साल फोक्सवेगन विंटो के साथ भारत आ रही है। इस गाड़ी के 23 जून तक बाजार में आने की संभावना है। ये लगभग 7.80 लाख से 11.05 लाख की कीमत पर मिलेगी।होंडा भी जल्द ही होंडा जैज के साथ भारत में आने वाली है। 8 जुलाई 2015 तक आपको ये मिल सकती है। ये आपको आसानी से 5 से 7 लाख के बीच मिल जाएगी।रेनाल्ट डस्टर को टक्कर देने के लिए हुंडई अपनी हुंडई क्रेटा उतार रही है। इसकी 21 जुलाई तक भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है। ये लगभग 8 से 12 लाख की कीमत पर मिलेगी।1.3 और 1.6 लीटर इंजन के साथ मारुति अपनी क्रॉस को उतारने वाली है। जुलाई के अंत तक ये भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 7.50 से 12 लाख तक होगी।

बाप ने की दरिंदगी, 11 साल के बेटे को नहर में फेंका


पूर्व विधायक का बेटा हैवानियत पर उतर आया। पत्नी से अनबन होने के बाद उसने अपने 11 साल के बेटे को नहर में फेंककर मौत के घाट उतार दिया। यह सनसनीखेज मामला हिमाचल के पांवटा का है। पांवटा हलके के पूर्व विधायक फतह सिंह के पोते हिमांशु का हत्यारा उसका पिता ही निकला। हांलाकि मामला कुछ दिन पहले का है मगर अब जाकर पुलिस इसे सुलझा पाई।

आरोपी राकेश कुमार ने 31 मई को पुलिस में दिए बयान में बेटे को जिस नहर में फेंकने की बात कही थी, उसी के समीप से शुक्रवार तड़के हिमांशु का शव बरामद किया गया। आरोपी पिता न्यायिक हिरासत में नाहन के सेंट्रल जेल में बंद है। उस पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी पांवटा योगेश रोल्टा ने इसकी पुष्टि की। हिमांशु का शव पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है।उत्तर प्रदेश पुलिस से सूचना मिलने पर डीएसपी, एसएचओ समेत पुलिस टीम यूपी के खारा प्रोजेक्ट स्थल पर गई। वहां परिजनों ने शव की पहचान की। सुबह शौच करने गए मजदूरों ने हिमांशु का शव देखा। इसके बाद डीएसपी योगेश रोल्टा, एसएचओ लायकराम सिसौदिया और मामले की जांच कर रहे एएसआई मोहर सिंह टीम सहित पहुंचे।

पूर्व विधायक के परिजनों को भी सूचित किया गया। शव उत्तर प्रदेश के खारा प्रोजेक्ट से कुछ दूरी पर नहर के पानी के साथ झाड़ियों में फंसा था। डीएसपी योगेश रोल्टा ने कहा कि आरोपी पिता राकेश कुमार पर आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए शिमला भेज दिया गया है।11 वर्षीय हिमांशु 30 मई को पहचान पत्र के लिए फोटो खिंचवाने पांवटा आया था। मां रीना देवी ने पांवटा थाने में बेटे के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। मामले में शक के आधार पर आरोपी पिता राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया था।

हिमांशु को आखिरी बार पिता के साथ देखा गया था। माता-पिता के बीच बेटे को लेकर लंबे समय से अनबन थी। आरोपी पिता अपनी पत्नी पर शक करता था। एक बार मामला तलाक तक पहुंच गया था। पिता ने 31 मई की रात बेटे को खाता नहर में धकेलने की बात पुलिस में स्वीकार की थी। इसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन हिमांशु का पता नहीं चल पाया था।

लुधियाना: अमोनिया गैस का रिसाव, 6 की मौत, 1000 प्रभावित/

लुधियाना। जीटी रोड पर स्थित शहर दोराहा में शुक्रवार मध्यरात्रि अचानक एक टैंकर से हुए अमोनिया गैस के रिसाव से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गैस रिसाव में दोराहा शहर के अलावा आसपास के गांव व अस्पताल भी चपेट में आ गए। इससे छह लोगों की मौत हो गई है वहीं हजार के करीब लोग प्रभावित हुए हैं। इनमें से कई को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत हो रही है। इसमें बच्चे सबसे अधिक प्रभावित बताए गए हैं। इन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीएम ने जताया अफसोस
राज्य के मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर अफसोस जाहिर किया है। पंजाब असेंबली के स्पीकर चरनजीत सिंह अटवाल ने इस मामले में उचित मुआवजा दिए जाने की बात की है। इसके अलावा उन्होंने पुल की ऊंचाई को बढ़ाने की भी बात कही है।
मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, खाली कराए गांव
अमोनिया गैस रिसाव की खबर मिलते ही तुरंत मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भेजा गया, जिसने वहां के आसपास के गांवों को खाली कराया। लुधियाना के एडीसी अजय सूद ने बताया है कि इस गैस से प्रभावित लोगों को अलग-अलग जगहों पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ गैस रिसाव
जानकारी के मुताबिक यह रिसाव उस वक्त हुआ जब गैस से भरा टैंकर पुल के नीचे से गुजर रहा था। पुल की ऊंचाई कम होने की वजह से यह टैंकर बीच में ही फंस गया। ड्राइवर द्वारा इसको पुल से निकालने की कोशिशों के बीच टैंकर का वाल्व हट गया जिसकी वजह से यह रिसाव हुआ।

बुलंदशहर ;रोडवेज की टक्कर से 5 लोगो जान चली गयी




बुलंदशहर ;रोडवेज ने  ट्रैक्टर टिरोली    में  टक्कर  मार कर ले ली जान निखोब् 5 लोगो जान चली गयी और कुछ  लोग घायल हो गये है