This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Thursday 23 July 2015

गंभीर फिल्‍में करना चाहते हैं अजय देवगन, मगर है ये मजबूरी

मुंबई। बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल करने वाले अभिनेता अजय देवगन इन दिनों फिल्म 'दृश्यम' की वजह से सुर्खियों में हैं। यह एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है। उनका कहना है कि वो गंभीर फिल्में करना चाहते हैं। वह ऐसा नहीं कर पाने की मजबूरी भी बताते हैं।
अजय कहते हैं, 'लोग मुझसे अक्सर पूछते हैं कि मैं 'जख्म' या 'ओंकारा' जैसी फिल्में फिर से क्यों नहीं करता हूं? समस्या यह है कि इस तरह के स्क्रिप्ट नियमित तौर पर नहीं मिलते। सात-आठ साल के बाद अच्छी कहानी (दृश्यम) मिली तो मैंने तुरंत हां कर दी।' गंभीर फिल्में करने के लिए व्यावसायिक सिनेमा को कुछ दिनों के लिए छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों तरह के सिनेमा में संतुलन रखना जरूरी है।
अजय के मुताबिक, उनके लिए अच्छी फिल्म वो है, जिसका स्क्रिप्ट बेहतरीन हो, बेहतर निर्देशक हो और भूमिका भी जानदार हो। उन्होंने बताया कि उनकी अगली फिल्म 'शिवाय' है, जो व्यावसायिक लेकिन बेहतर स्क्रिप्ट पर आधारित है। अजय इन दिनों फिल्म 'दृश्यम' के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

फ़र्ज़ी डिग्री मामला: दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को सशर्त ज़मानत

नई दिल्‍ली (23 जुलाई) : दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को कथित फर्जी डिग्री मामले में शर्तों के साथ ज़मानत दे दी है।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विमल कुमार यादव ने तोमर की जमानत अर्जी को स्वीकार करते हुए 50,000 रुपये का निजी मुचलका और इतनी ही जमानत राशि भी जमा करने को कहा। तोमर को अदालत की पूर्व अनुमति के बिना राजधानी से बाहर नहीं जाने और जब भी जरूरत हो, जांच में शामिल होने की शर्तों का पालन करने के लिए भी कहा गया।
त्रिनगर से विधायक तोमर को दिल्ली पुलिस की जांच के बाद 9 जून को गिरफ्तार किया गया था। बार काउंसिल ऑफ दिल्ली ने शिकायत की थी कि तोमर ने बिहार के एक कॉलेज से कानून की फर्जी डिग्री हासिल की थी।
अदालत ने तोमर और अभियोजन पक्ष के वकील की दलीलों को सुनने के बाद 23 जुलाई तक के लिए फैसला सुरक्षित रखा था। तोमर के वकील हर्षित जैन ने जमानत मांगते हुए कहा था कि दस्तावेजों का सत्यापन और विश्लेषण लंबी प्रक्रिया है और तोमर की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है।
विशेष सरकारी अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने इस आधार पर जमानत अर्जी का विरोध किया था कि जांच अब भी जारी है और वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।

करीना दे रही हैं अर्जुन को खास डायट टिप्स

नई दिल्ली(23 जुलाई): फूड लवर होने के बावजूद भी एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने फिगर को बखूबी तरीके से मैंटेन किया है। यही कारण है कि वो आजकल अर्जुन कपूर की डायट एक्सपर्ट बनीं हुई हैं। जिससे अर्जुन बेहद खुश हैं।
आपको बता दें, बॉलिवुड में आने से पहले अर्जुन का वजन बहुत ज्यादा था। उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान से प्रेरणा पाकर खुद को फिट बनाया। अब उन्हें करीना हेल्दी रहने के लिए डायट टिप्स दे रही हैं।
अर्जुन जो कि खुद करीना के बहुत बड़े फैन हैं, इससे बेहद उत्साहित हैं। बता दें, डायरेक्टर आर बाल्की एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस करीना कपूर खान को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं। दोनो कलाकार फिल्म में पति-पत्नी के रुप में दिख सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में करीना एक सफल वर्किंग वाइफ के किरदार में नज़र आएंगी। जबकि अर्जुन घर पर रहने वाले एक निठ्ठले पति की भूमिका अदा करेंगे।

जब 'बजरंगी भाईजान' देख कर रो पड़ी यह बच्ची

नई दिल्ली(23 जुलाई): सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' दर्शको को काफी पसंद आ रही है। तमाम दर्शक फिल्म में एक्टर सलमान खान के अभिनय को देखकर खासा प्रभावित हुए हैं। इसके साथ ही फिल्म में मुन्नी का किरदार निभा रही हर्षाली मल्होत्रा के किरदार ने दिल को छू लिया।
फिल्म ने लोगों को इस कदर भावुक कर दिया कि लोगों की आंखों से आंसू तक निकलने लगे। बड़े तो बड़े बच्चों को भी फिल्म काफी पसंद आ रही है। हाल ही में सोशल मी़डिया पर एक विडियो शेयर किया गया, जिसमें एक छोटी सी बच्ची फिल्म खत्म होने के बाद एक्टर सलमान खान के लिए रोती नजर आ रही है और बोल रही है, 'I Love Him'।

फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने इस विडियो को अपने टि्वटर अकाउन्ट पर शेयर किया है और लिखा है, 'मेरी फिल्म के अंत में इस छोटी सी लड़की की जो प्रतिक्रिया है सही मायने में भारी है।'

आपको बता दें कि फिल्म की कहानी एक छोटी पाकिस्तानी मूक बच्ची के इर्दगिर्द घूमती है, जो भारत में खो गई है। सलमान इस लड़की को उसके घर पाकिस्तान तक वापस ले जाने के लिए जोखिम भरी यात्रा तय करते हैं।

'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, करीना और हर्षाली मल्होत्रा अहम किरदार में हैं।

विराट ने अनुष्का की तारीफ में कहा, 'तुम नींबू... की तरह लग रही हो'

नई दिल्ली: मुंबई में आयोजित 'वोग इंडिया ब्यूटी अवॉर्ड्स 2015' के मौके पर क्रिकेटर विराट कोहली अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ पहली बार रेड कार्पेट पर पोज देते नजर आए. ये कपल इस समारोह में छाया रहा.

इस सेरेमनी के दौरान अनुष्का शर्मा को 'Beauty of the Year' का अवॉर्ड दिया गया. यहां विराट कोहली अपनी लेडी लव को सपोर्ट करने पहुंचे थे.
अनुष्का शर्मा ने यहां पर गौरी और नैनिका के लेमन आउटफिट में खूबसूरत लग रही थीं. इस आउटफिट के बारे में विराट ने उनकी क्या कहकर तारीफ की? इस सवाल पर अनुष्का ने ठहाका लगाते हुए बताया , 'विराट कोहली ने मुझसे कहा कि आज रात मैं नींबू की तरह दिख रही हूं.'

इस समारोह में साथ आने के लिए अनुष्का ने विराट को हग देते हुए थैंक्स बोला. अवार्ड शो के दौरान अनुष्का और विराट खुद को ठहाका मारने से नहीं रोक पाए.
हाल ही में अनुष्का शर्मा इस स्टार क्रिकेटर के साथ लंदन में छुट्टिया मनाने गई थी. इस बारे में बात करते हुए अनुष्का ने कहा, 'ये हॉलीवुड हम दोनों के लिए अच्छा था, आरामदायक था और दोनों के लिए बहुत जरूरी भी था.'शो की होस्ट नेहा धूपिया ने विराट से सेरेमनी के अनुभव के  बारे में भी पूछा. पूरे सेरमनी में फ्रंट रो में बैठे इस कपल पर ही सबकी निगाहें रहीं. सेरेमनी खत्म होने के बाद यह कपर बाहों में बाहे डाले की यहां से गए.यह समारोह 21  जुलाई की शाम को मुंबई में आयोजित हुआ था. समारोह में अभिनेत्री नेहा धूपिया, फवाद खान, रानी मुखर्जी और निम्रत कौर सहित कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत किया था.

सरकार के खिलाफ विपक्ष में दरार, कांग्रेस की बुलाई बैठक में नहीं पहुंचे सपा-बसपा

नई दिल्ली(23 जुलाई):आज कांग्रेस की बुलाई बैठक में समाजवादी पार्टी और बहुजन पार्टी शामिल नहीं हुए। संसद में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की एकता में दरार आती दिख रही है।
हालांकि कांग्रेस की बुलाई बैठक में एनसीपी, आप और जेएमएम ने जरूर शिरकत की। बहरहाल, इस घटनाक्रम ने बता दिया कि
केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष पूरी तरह एकजुट नहीं है। सपा सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग नहीं कर रही है। बीएसपी की भी ऐसी कोई मांग नहीं है। हालांकि दोनों दल शिवराज सिंह और वसुंधरा राजे पर जरूर कार्रवाई चाहते हैं।
संसद में आज लगातार तीसरे दिन भी हंगामा मचा रहा। इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। कांग्रेस बिना सुषमा स्वराज का इस्तीफा लिए चर्चा को तैयार नहीं है।

बाप ने बेटे को 25 हजार में बेचा, मां ने 10 हजार में छुड़ाया

 नोएडा पत्नी से विवाद और आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक व्यक्ति ने अपने आठ वर्षीय बेटे को 25 हजार रुपये में हिमाचल प्रदेश में बेच दिया और उसके अपहरण की अफवाह फैला दी। 

मां को जानकारी मिली तो अपने जिगर के टुकड़े को लाने कई सौ किलोमीटर दूर खुद पहुंच गई। दस हजार रुपये में बेटे को किसी तरह छुड़ा लाई। बीते मंगलवार उसके पति ने बच्चे को फिर बेचने के लिए ले जाने की कोशिश की तो महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। 

पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मेरठ के टीपी नगर निवासी सुनील कुमार पुत्र गंगाचरण इन दिनों दादरी कोतवाली स्थित मोहल्ला बादशाह नगर में परिवार के साथ रहता है। 

सुनील ट्रक चालक है और उसका लंबी दूरी पर आना जाना रहता है। करीब डेढ़ माह पहले सुनील का अपनी पत्नी शैलेंद्री से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। 

उसके बाद वह करीब एक माह पूर्व अपने बेटे मोंटी (8) को अपने साथ हिमाचल प्रदेश ले गया। यहां उसने अपने किसी परिचित से मोंटी का 25 हजार रुपये में सौदा कर लिया। 

बेटे को बेचने के बाद उसने दादरी आकर उसके अपहरण का नाटक रच दिया। बेटे को बेचने की सूचना पाकर शैलेंद्री हिमाचल पहुंची और 10 हजार रुपये देकर बेटे को किसी तरह छुड़ाकर वापस लाई।

बीते मंगलवार को सुनील दोबारा मोंटी को बेचने के लिए ले जाने लगा तो पत्नी ने हंगामा कर दिया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए। किसी ने मामले की सूचना दादरी पुलिस को दे दी। शैलेंद्री की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सुनील को हिरासत में ले लिया है।

क्या इस बार अनुपम खेर की इच्छा पूरी करेंगे पीएम मोदी

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने कहा है कि वो अब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने टॉक शो 'द अनुपम खेर शो - कुछ भी हो सकता है' में बुलाना चाहते हैं। शो का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है। बीमार हो गई हैं ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या! पिछले सीजन के दौरान इस बात को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी कि शो पर प्रधानमंत्री मेहमान बनकर आ सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अगले सीजन के लॉन्च के मौके पर अनुपम से पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी इस बार शो पर आएंगे तो उन्होंने कहा, 'मैं चाहता था कि वो मेरे शो पर आएं...वो मेरी विशलिस्ट में थे और अब भी हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे प्रधानमंत्री काफी प्रेरणादायक हैं। उनमें काफी विशेषताएं हैं। मैं उनका इंटर्व्यू करना चाहूंगा लेकिन ये पूरी तरह उनके शेड्यूल पर निर्भर करता है।अनुपम खेर ने पिछले सीजन में शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स को बुलाया था। इस बार अनिल कपूर, ऋषि कपूर, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, काजोल और प्रियंका चोपड़ा जैसे एक्टर्स के अलावा गीतकार गुलजार और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी शो पर नजर आएंगी। नया सीजन अगस्त से शुरू होगा। 

हमारी मिठाई ठुकराकर अब पाक ने मोदी के लिए भेजे आम

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव और दोनों तरफ से हो रही तीखी बयानबाजी के बीच नवाज शरीफ ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम का तोहफा दिया है।

सूत्रों के अनुसार पाक प्रधानमंत्री ने मोदी को ईद के मौके पर आधिकारिक तौर पर एक डिब्बा आम भेजा है। हालांकि पाक सैनिकों ने ईद पर बीएसएफ की मिठाई ठुकरा दी थी।

शरीफ की यह आम कूटनीति तब सामने आई है, जब सीमा पर दोनों देशों के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है। पड़ोसी देश नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। भारत ने अकारण फायरिंग और सीमा पार आतंकवाद के जवाब में पाक को प्रभावी और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

बात यहां तक बढ़ी कि हर साल ईद के मौके पर होने वाला मिठाई का आदान-प्रदान भी नहीं हुआ। पाक सेना ने न तो हमें मिठाई दी और न ही हमारी मिठाई स्वीकार की। वैसे पिछले साल भी भारत के विदेश सचिव वार्ता से हटने के बाद शरीफ ने मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आम भेजे थे।

डीएम की गाड़ी रोकने पर एसपी ने विकलांगों को जड़े थप्पड़

बिजनौर के कलक्ट्रेट गेट पर धरना देकर डीएम व अन्य अधिकारियों को रोकने की कोशिश कर रहे विकलांगों को एसपी ने थप्पड़ मारकर खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी विकलांगों से हाथापाई की।

सबसे शर्मनाक यह था कि घटना के समय डीएम विनोद पंवार सहित जिले के तमाम अधिकारियों ने गाड़ियों से उतरकर विकलांगों की परेशानी को सुनना भी गवारा नहीं किया।

पुलिस द्वारा विकलांगों को तितर-बितर करने के बाद अधिकारी आवासों को रवाना हो गए। विकलांगों ने डीएम व एसपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न होने तक कलक्ट्रेट गेट पर भूख हड़ताल जारी रखने का ऐलान करते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

मांगों को पूरा कराने के लिए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के बैनर तले विकलांग करीब एक बजकर 20 मिनट पर कलक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन देने आए थे। डीएम उस समय जिलास्तर के अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे। एक अधिकारी ने उन्हें इंतजार करने के लिए कह दिया।

इस पर खफा विकलांग कलक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने किसी वाहन को न तो अंदर नहीं जाने दिया। एलआईयू वालों ने भी विकलांगों को वहां से उठकर कहीं और बैठने को कहा, पर वे नहीं माने। विकलांग डीएम से मिलने की जिद पर अड़े रहे।बैठक खत्म होने के बाद अधिकारी गाड़ियों में बैठकर रवाना होने लगे। डीएम की गाड़ी सबसे आगे तथा एसपी हरिनारायण सिंह की गाड़ी पीछे थी। विकलांगों को गेट के सामने बैठा देख एसपी गाड़ी से उतरे और धरने पर बैठे जिलाध्यक्ष रामजोशी व शहजाद को थप्पड़ जड़ दिए। साथ ही अन्य विकलांगों को भी गिरेबान पकड़कर खदेड़ने लगे।

एसपी को देख कलक्ट्रेट में खड़े पुलिसकर्मियों ने भी उनसे हाथापाई की। कुछ विकलांगों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली। विकलांगों के गेट से हटने पर अधिकारी गाड़ियों से आवासों को चले गए। वहीं मारपीट से आक्रोशित विकलांगों ने कलक्ट्रेट गेट पर डीएम व एसपी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

जिलाध्यक्ष रामजोशी ने कहा जिस जगह उनसे मारपीट हुई है, उसी जगह या तो वे भूख हड़ताल कर मरेंगे या फिर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे। उन्होंने प्रदेश भर के विकलांगों को भूख हड़ताल में शामिल करने को बिजनौर बुलाने की बात कही। इस दौरान एसडीएम सहदेव मिश्रा, सीओ रामानंद कुशवाहा व शहर कोतवाल अजय गौतम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर डटे रहे। 

बिगड़ गई कई विकलांगों की हालत
घटना के दौरान कई विकलांगों की हालत बिगड़ गई। रामजोशी के मुताबिक पुलिस कार्रवाई से शहजाद बेहोश हो गया था। उसे आधे घंटे बाद होश आया है। आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं से भी मारपीट की है।

बहू ने ससुर के मुंह पर कपड़ा बांध की हत्या, प्रेमी संग फरार

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में मंगलवार को अपने ससुर की हत्या कर बहू अपने प्रेमी के फरार हो गई। परिजनों के मुताबिक, घर से लाखों रुपये और जरूरी दस्तावेज भी गायब हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार तेजपाल 63 परिवार के साथ बेगमपुर इलाके में रहते थे। परिवार में पत्नी के अलावा बेटा पवन, बहु पूजा, नातिन लावान्या थी। तेजपाल की पत्नी लंबे समय से बीमार थी।
मंगलवार शाम को उनके बेटे पवन और बेटी पूनम को पूजा ने फोन कर बताया कि उसने अपने ससुर की हत्या कर दी है। बाद में जब पूनम अपने पति के साथ घर पहुंची तो देखा कि घर के एक कमरे में उसके पिता की लाश पड़ी है।
उनके मुंह पर कपड़ा बंधा था और शरीर पर किसी तेजधार हथियार से कई वार किए गए है। वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी पूजा फरार बताई जा रही है। परिवार के लोगों ने घटना की सूचना रात 10 बजे पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर डॉ. गौरव नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। बाद में पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। आरोप है कि पूजा का संबंध डॉ. गौरव से है। पवन और पूजा की वर्ष 2011 में शादी हुई थी।
उनकी तीन साल की बेटी लावान्या है। दोनों पति-पत्नी में लंबे समय से अनबन चल रही थी। तेजपाल सीपीडब्ल्यूडी से सेवानिवृत्त थे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके घर से 10 लाख के जेवर, 1 लाख रुपये और जमीन के कागजात गायब हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।