This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Friday 6 November 2015

हार्दिक पटेल को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, रहना होगा जेल में

अहमदाबाद (6 नवंबर):गुजरात पुलिस द्धारा दर्ज कराए गए देशद्रोह के मामले में पटेल-पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने कहा कि सूरत पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही उनकी पिटीशन पर विचार किया जाएगा।
हार्दिक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर देशद्रोह की धाराएं हटाने की मांग की थी। लेकिन शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह मांग खारिज कर दी। पुलिस को अपनी जांच डेढ़ महीने में पूरी करने और चार्जशीट दाखिल नहीं करने के ऑर्डर भी दिए गए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई अब 5 जनवरी को होगी।
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने देशद्रोह मामले के खिलाफ हार्दिक की याचिका को सुनने से ही इनकार कर दिया था। बाद में इसे दूसरी बेंच के पास भेजा गया। गुजरात हाईकोर्ट पहले ही हार्दिक की पिटीशन खारिज कर चुका है।

हार्दिक पटेल पर अारोप है कि 3 अक्टूबर को हार्दिक ने विपुल देसाई नाम के एक लड़के द्वारा सुसाइड की धमकी देने पर उससे कहा था कि दो-चार पुलिसवालों को मार देना, लेकिन खुदकुशी मत करना। इस बयान का वीडियो वायरल हो गया था जिसके बाद हार्दिक के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हो गया। हार्दिक अक्टूबर आखिर से ही सूरत की जेल में हैं।

OMG! अस्पताल में एडमिट हुई कटरीना कैफ

मुंबई (6 नवंबर): बी-टाउन एक्ट्रेस कटरीना कैफ अस्पताल में एडमिट हो गई हैं। बुधवार की रात गोवा से लौटी कटरीना बीते दिन सुबह सबअर्बन अस्पताल के बाहर स्पॉट की गई। उन्होंने अस्पताल का गाउन भी पहना हुआ था। अगर आप सोच रहे हैं कि वो सच में गोवा में बीमार पड़ गई थी तो बता दें ऐसा कुछ नहीं है।
कटरीना बिलकुल सही हैं। दरअसल ये तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म 'बार बार देखो' के एक इमोशनल सीन की है। बीते दिन फिल्म के लीड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना ने फिल्म में बीमार होने वाला सीन शूट किया और तस्वीर को देख ये कहना गलत नहीं होगा की कटरीना ने सीन के साथ पूरा न्याय किया है।
खबरों की माने तो फिल्म में सिद्धार्थ और कटरीना के बीच इंटिमेट सीन भी फिल्माए गए हैं। इसके अलावा फिल्म में दोनों के बीच अंडरवाटर सीन भी है जो अगले महीनें दिसंबर में थाईलैंड में शूट किए जाएंगे।

भज्जी ने कहा- 'शादी करना टेस्ट मैच से ज़्यादा थकाने वाला'

जालंधर (6 नवंबर) : स्पिनर के नाते हरभजन सिंह को क्रिकेट में लंबे लंबे स्पैल करने के बाद भी थकावट नहीं होती। लेकिन एक काम से वे बड़ी थकावट महसूस कर रहे हैं। भज्जी का कहना है कि उनके लिए वेडिंग सेरेमनी टेस्ट मैच से भी ज़्यादा थकाने वाली रही। बता दें कि हरभजन सिंह की एक्ट्रेस गीता बसरा के साथ 29 अक्टूबर को दिल्ली में शादी हुई थी। शादी से जुड़े कई समारोह हुए थे, जिनका समापन दिल्ली में 1 नवंबर को रिसेप्शन के साथ हुआ था।
एक अंग्रेज़ी अखबार को इंटरव्यू में हरभजन के साथ उनकी पत्नी गीता ने भी सवालों के जवाब दिए।
हरभजन ने कहा- "हम शादी के लिए प्लानिंग कर रहे थे। वन डे सीरीज खत्म होने के बाद हमारे पास 10 दिन का वक्त था। मैं चाहता था कि मेरे साथी क्रिकेटर इसमें शामिल हों, ताकि मौके को यादगार बनाया जा सके। पहले हम फरवरी में शादी करने का प्लान बना रहे थे। लेकिन इसे कैंसल करना पड़ा, क्योंकि मुझे मैदान में रहना था। लेकिन इस बार हमने 10 दिन के ब्रेक का फायदा उठा लिया।"
भज्जी ने कहा- 'शादी करना किसी टेस्ट मैच से भी ज्यादा थका देने वाला है। दोस्तों और और फैमिली मेंबर्स के साथ मिलकर काफी मजा किया, लेकिन थकान तो काफी हुई।'
जब हरभजन से यह पूछा गया कि उन्होंने इतने वक्त तक अपने रिश्ते को दुनिया की नजरों को छुपाने की कोशिश क्यों की, तो इस पर हरभजन ने कहा, "सब लोगों के बीच जाकर ये क्यों बताऊं कि मैं क्या करने वाला हूं? जब दुनिया पहले ही जान जाती तो फिर बताने को क्या बचता?"
गीता से पहली मुलाकात के बारे में भज्जी ने कहाकि उन्होंने ‘वो अजनबी....’ गाने में गीता को पहली बार देखा था। उस वक्त वो काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। अपने कई दोस्तों से भज्जी ने मदद मांगी और कहा कि उन्हें गीता का नंबर चाहिए और उनसे मिलना भी है।
हरभजन के मुताबिक, साउथ अफ्रीका में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद किसी ने उन्हें गीता का नंबर दिया और फिर हरभजन ने गीता को मैसेज किया। गीता ने कई दिनों बाद वर्ल्ड कप जीतने की बधाई दी और देश का नाम रोशन करने के लिए शुक्रिया भी कहा। कुछ दिनों बाद गीता ने हरभजन से आईपीएल के लिए दो टिकट मांगे। इसी दौरान मुलाकात हुई और हरभजन को गीता से पहली नजर में ही प्यार हो गया। मजे की बात यह है कि गीता को दोस्ती से ज्यादा किसी बात में दिलचस्पी नहीं थी। वह तो करियर पर फोकस करना चाहती थीं।
गीता बसरा ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'हमें गर्मी में शादी नहीं करनी थी, इसलिए अभी की। लेकिन शादी में ढेर सारी रस्में और फंक्शन थे। इसलिए वे थक बहुत गईं। हरभजन से अफेयर पर गीता का कहना है कि उनके दोस्तों को भज्जी बहुत पसंद थे। मीडिया के गॉसिप्स ने भी हमें करीब लाने में मदद की।

शराब के नशे में कपिल शर्मा ने की कई एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी

नई दिल्ली (6 नवंबर): हाल ही में जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा एक विवाद में आ गए हैं। दरअसल, उन पर एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान शराब पीकर फीमेल को-स्टोर्स के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया गया है। बता दें कि ये इंसीडेंट इंटरनेशनल मराठी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स (IMFFA) के दौरान हुआ है।
एक मशहूर अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, इस अवॉर्ड फंक्शन के दौरान कपिल ने काफी ज्यादा शराब पीली और शराब के नशे में चूर कपिल खुद पर कंट्रोल खो बैठे और मोनाली ठाकुर, तनिषा मुखर्जी और बाकी की फीमेल स्टार्स के साथ बदतमीजी करने लगे। कहा तो ये भी जा रहा है कि कपिल की इस हरकत से उनकी कथित गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस भी काफी शर्मिंदा हुई और इंवेट बीच में ही छोड़कर वहां से चली गई।
लेकिन, इस घटना को लेकर जब कपिल को संपर्क किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि वो मुंबई आकर इस बारे में सफाई देंगे। हाल ही में उनके एक ट्वीट को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये उस घटना के संबंध में ही है।